यहां पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 12th हिंदी 100 अंक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें से आपको (Class 12 Hindi 100 Marks Chapter – 3 Tulsidas Objective Question Answer) नीचे दिया गया है अगर आप लोग इंटर परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
दोस्तों अगर आप लोग इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 12TH हिंदी 100 मार्क्स का तुलसीदास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें-
Class 12th Hindi 100 Marks ( पद्य खण्ड ) तुलसीदास ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर |
1. ‘बरवै रामायण’ किनकी रचना है ?
(A) नंददास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
2. काशी में कितने वर्ष रहकर तुलसीदास विद्याप्ययन किए ?
(A) 10 वर्षों तक
(B) 15 वर्षों तक
(C) 18 वर्षों तक
(D) 20 वर्षों तक
3. तुलसीदास ने अपने युग की किन दो साहित्यिक भाषाओं को अपनाया ?
(A) उर्दू और फारसी
(B) संस्कृत और हिंदी
(C) अवधी और ब्रज
(D) अपभ्रंश और प्राकृत
4. तुलसीदास के दीक्षा गुरु थे-
(A) अग्रदास
(B) नरहरिदास
(C) सूरदास
(D) महादास
5. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) विभावरी
(B) रत्नावली
(C) प्रभावली
(D) गीतावली
6. ‘तुलसीदास’ की माता का क्या नाम था ?
(A) मुनिया
(B) चुनिया
(C) हुलसी
(D) फूलो
7. तुलसीदास का जन्म कब हुआ ?
(A) 1540 ई० में
(B) 1543 ई० में
(C) 1545 ई० में
(D) 1550 ई० में
8. तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
9. ‘रामचरितमानस’ किसकी रचना है ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) नाभादास
Bihar Board Class 12th Hindi ( तुलसीदास ) Objective Question 2023 Inter Exam – 2023
10. तुलसीदास किस शाखा के कवि है ?
(A) राममागी
(B) कृष्णमागी
(C) प्रेममार्गी
(D) ज्ञानमार्गी
11. ‘गीतावली’ किसकी रचना है ?
(A) सूरदास
(B) नाभादास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) तुलसीदास
12. तुलसीदास को किस चीज की भूख है ?
(A) यश की
(B) भक्ति की
(C) धन की
(D) इनमें से कोई नहीं
13. गोस्वामी तुलसीदास हिंदी के कैसे महाकवि है ?
(A) जातीय महाकवि
(B) स्वच्छन्द महाकवि
(C) अन्तर्जातीय महाकवि
(D) रूढ़िवादी महाकवि
14. तुलसीदास ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है ?
(A) गणेश जी की
(B) भगवान शिव की
(C) सीता जी की
(D) इनमें से कोई नहीं
15. तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई है ?
(A) वात्सल्य रस
(B) भक्ति रस
(C) रौद्र रस
(D) शृंगार रस
16 . तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस बप में दिया है ?
(A) रामभक्त के रूप में
(B) महाकवि के रूप में
(C) दीन के दुखिया के रूप में
(D) सीता के दास के रूप में
17. ‘कबटुंक अंब अवसर पाई’ में ‘अंब’ सम्बोधन किसके लिए है ?
(A) सीता के लिए
(B) राधा के लिए
(C) अंजनी के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
18. निम्न में कौन रचना तुलसीदास की है ?
(A) शिवा बावनी
(B) मसलानामा
(C) लहर
(D) दोहावली
19. कौन-सी रचना तुलसी दास की है ?
(A) सूरसागर
(B) विनय पत्रिका
(C) प्रायश्चित
(D) पद्मावत
20. कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है ?
(A) पार्वती मंगल
(B) बैराग्य संदीपनी
(C) आखिरी कलल
(D) कवितावली
कक्षा 12 तुलसीदास हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीएफ डाउनलोड Bihar Board
21. “कवितावली’ के रचनाकार हैं
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) सूरदास
22. ‘हनुमानबाहुक’ को तुलसीदास की किस कृति का एक अंग माना जाता है ?
(A) जानकीमंगल
(B) कवितावली
(C) गीतावली
(D) श्रीकृष्ण गीतावली
23. रामचरितमानस का प्रधान रस है
(A) वीररस
(B) श्रृंगाररस
(C) करुणरस
(D) भक्तिरस
24. निम्नलिखित में ‘रामचरितमानस’ क्या है ?
(A) गीतिकाव्य
(B) गाथा
(C) महाकाव्य
(D) खंडकाव्य
25. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की नहीं है ?
(A) कवितावली
(B) बरवैरामायण
(C) गीतावली
(D) राधा-स्तुति
26. ‘मानस’ (‘रामचरितमानस’) का रचना समय क्या है ?
(A) संवत 1631
(B) संवत 1622
(C) संवत 1480
(D) संवत 1632
27. ‘रामचरितमानस’ की भाषा है
(A) मैथिली
(B) संस्कृत
(C) अवधी
(D) ब्रजभाषा
28. ‘विनयपत्रिका’ की भाषा है
(A) अवधी
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
(C) मैथिली
(D) अंगिका
29. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) राजापुर (बाँदा, उ०प्र०)
(B) अयोध्या में
(C) हाजीपुर में
(D) प्रयाग में
Bihar Board class 12 Hindi Tulsidas objective question 2023
30. तुलसीदास का मूल नाम क्या था ?
(A) बमभोला
(B) रामबोला
(C) हरिबोला
(D) इनमें से कोई नहीं
31. तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे
(A) नरहरिदास
(B) रविदास
(C) शेष सनातन
(D) मधुसूदन सरस्वती
32. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है ?
(A) लग्नपत्रिका
(B) प्रणयपत्रिका
(C) सीता स्वयंवर
(D) विनयपत्रिका
33. कौन-सी कृति तुलसी रचित है ?
(A) ‘उत्तररामचरितम
(B) ‘रामायण
(C) ‘रामचरितमानस
(D) ‘खंजननयन
34. कौन-सी कृति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है ?
(A) ‘वैराग्य संदीपिनी
(B) ‘पंचवटी’
(C) ‘बरवैरामायण’
(D) ‘जानकी मंगल’
Bihar board class 12th Hindi objective question PDF
35. पाठयपुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए है ?
(A) ‘दोहावली’ से
(B) ‘रामलला नहछू’ से
(C) ‘कवितावली’ से
(D) ‘विनय के पद’ से
36. तुलसीदास किस काल के कवि थे ?
(A) आदिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) आधुनिक काल के
(D) भक्तिकाल के
37. ‘हनुमान बाहुक’ रचना कितने छंदों की है ?
(A) 44
(B) 45
(C) 46
(D) 47
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |
➤ इंटर का हिंदी { पध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |