यहां पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 12th हिंदी 100 अंक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें से आपको (Class 12 Hindi 100 Marks Chapter – 1 Kadbak Objective Question Answer) नीचे दिया गया है अगर आप लोग इंटर परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
दोस्तों अगर आप लोग इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 12TH हिंदी 100 मार्क्स का कड़वक का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें-
Table Of Contents
Hide
Class 12th Hindi 100 Marks ( कड़बक ) Objective Question Answer |
1. “चित्ररेखा’ किस कवि की रचना है ?
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रघुवीर सहाय
2. जायसी का जन्म-स्थान है
(A) दिल्ली
(B) इलाहाबाद
(C) जायस, कब्र अमेठी
(D) भागलपुर
3. मलिक मुहम्मद जायसी की मृत्यु कब हुई ?
(A) लगभग 1548 ई०
(B) लगभग 1540 ई०
(C) लगभग 1549 ई०
(D) लगभग 1550 ई०
4. मलिक मुहम्मद जायसी कवि हैं
(A) दुःख के पीर के
(B) कृष्ण प्रेम के
(C) अष्टछाप के
(D) प्रेम की पीर के
5. ‘कड़बक’ के कवि कौन है ?
(A) कबीर दास
(B) सूरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) नाभादास
Join For Latest Government Job & Latest News
6. मलिक मुहम्मद जायसी की कविता कौन सी है ?
(A) पुत्र वियोग
(B) कड़बक
(C) उषा
(D) हार-जीत
7. मलिक मुहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1450 ई० में
(B) 1485 ई० में
(C) 1492 ई० में
(D) 1496 ई० में
8. जायसी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
9. जायसी किस तरह के कवि है ?
(A) भक्त कवि
(B) सूफी कवि
(C) श्रृंगारिक कवि
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12th Hindi 100 Marks ( पद्य खण्ड ) कड़बक ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2023
10. जायसी के पिता का नाम क्या था ?
(A) शेख मुहम्मद
(B) शेख यमरेख
(C) शेख परवेज
(D) इनमें से कोई नहीं
11. जायसी थे
(A) धनवान
(B) पहलवान
(C) फकीर
(D) इनमें से कोई नहीं
12. जायसी हिंदी साहित्य की किस काव्य धारा से जुड़े थे ?
(A) ज्ञानमार्गी शाखा
(B) प्रेममार्गी शाखा
(C) कृष्णमार्गी शाखा
(D) सगुण भक्ति काव्य
13. जायसी की काव्य की भाषा कौन-सी थी ?
(A) खड़ी बोली
(B) ब्रज
(C) अवधी
(D) अरबी
14. जायसी के काव्य का मुख्य रस क्या है ?
(A) वात्सल्य रस
(B) श्रृंगार रस
(C) वीर रस
(D) इनमें से कोई नहीं
15. जायसी ने रत्नसेन तथा पद्मावती की कथा को किस प्रकार जोड़ा है ?
(A) प्रेम द्वारा
(B) भक्ति द्वारा
(C) रक्त रूप लेई द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
16. जायसी ने रत्नसेन एवं पद्मावती की कथा को किसके द्वारा सींचा ?
(A) अपने आँसुओं से
(B) गंगाजल से
(C) जल से
(D) इनमें से किसी से नहीं
17. निम्न में कौन कृति जायसी की नहीं है ?
(A) पद्मावत
(B) अखरावट
(C) चित्ररेखा
(D) भक्तमाल
18. जायसी का काव्य किस प्रकार गम्भीर एवं व्यापक है ?
(A) सरोवर की भाँति
(B) कुएँ की भाँति
(C) समुद्र की भाँति
(D) नदी की भाँति
19. इनमें से ‘प्रेम के पीर’ के कवि हैं ?
(A) जायसी
(B) नाभादास
(C) सूरदास
(D) कबीरदास
Hindi 100 Marks कड़बक OBJECTIVE BSEB 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer 2023
20. ‘कड़बक‘ कहाँ से लिया गया है ?
(A) आखिरी कलाम
(B) अखरावट
(C) मधुमालती
(D) पद्मावत
21. कड़बक के रचयिता है
(A) सूरदार
(B) कबीरदास
(C) जायसी
(D) तुलसीदास
22. जायसी रचित ‘पद्मावत’ की भाषा क्या है ?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) खडीबोली
(D) मैथिली
23. मलिक मुहम्मद जायसी किस परंपरा के कवि है ?
(A) सगुण कृष्णभक्ति परंपरा
(B) सगुण रामभक्ति परंपरा
(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा
(D) संस्कृत काव्य-परंपरा
24. जायसी ने अपनी आँख की उपमा किससे की है ?
(A) कमल
(B) कुमुद
(C) सरोवर
(D) दर्पण
25. मलिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि है ?
(A) प्रेममार्गी शाखा के
(B) ज्ञानमार्गी शाखा के
(C) राममार्गी शाखा के
(D) कृष्णमार्गी शाखा के
Bihar Board Class 12th Hindi ( कड़बक ) Objective Question 2023 Inter Exam – 2023
26. कौन-सी कृति जायसी की नहीं है ?
(A) ‘पद्मावत’
(B) ‘अखरावट’
(C) ‘आखिरी कलाम’
(D) ‘मृगावती’
27. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है
(A) मुल्ला दाउद की
(B) कुतुबन की
(C) जायसी की
(D) मंडन की
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |
➤ इंटर का हिंदी { पध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |