यहां पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 12th हिंदी 100 अंक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें से आपको (Class 12 Hindi 100 Marks Chapter – 8 Usha Objective Question Answer) नीचे दिया गया है अगर आप लोग इंटर परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
दोस्तों अगर आप लोग इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 12TH हिंदी 100 मार्क्स का उषा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें-
Class 12th Hindi 100 Marks ( पाठ – 8 उषा ) Objective Question |
1. ‘इतने पास अपने’ शीर्षक संकलन किस कवि के द्वारा लिखा गया है ?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) ज्ञानेंद्रपति
(C) अशोक वाजपेयी
(D) शमशेर बहादुर सिंह
2. शमशेर बहादुर सिंह ने कौन सी कविता लिखी है ?
(A) पुत्र वियोग
(B) उषा
(C) हार-जीत
(D) अधिनायक
3. शमशेर बहादुर सिंह को हिंदी साहित्य में क्या कहा जाता है ?
(A) कवि शिरोमणि
(B) कवि रत्न
(C) कवियों के कवि
(D) इनमें से कोई नहीं
4. ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है ?
(A) रघुवीर सहाय को
(B) जयशंकर प्रसाद को
(C) मुक्तिबोध को
(D) शमशेर बहादुर सिंह को
5. शमशेर बहादुर सिंह की प्रतिनिधि कविताएँ’ नामक काव्य कृति का सम्पादन किसने किया है ?
(A) डॉ० काशीनाथ सिंह
(B) डॉ० दूधनाथ सिंह
(C) डॉ. नामवर सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
6. उषा का जादू कब टूट जाता है ?
(A) सूर्योदय होने पर
(B) दोपहर होने पर
(C) अंधेरा होने पर
(D) इनमें से कोई नहीं
7. शमशेर बहादुर सिंह ने किस कोश का सम्पादन किया ?
(A) हिंदी-अंग्रेजी कोश
(B) उर्दू-अंग्रेजी कोश
(C)उर्दू-हिंदी कोश
(D) इनमें से कोई नहीं
8. शमशेर बहादुर सिंह किस साहित्यकार के समकालीन थे ?
(A) प्रेमचन्द
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) कबीरदास
(D) नागार्जन
9. शमशेर बहादुर सिंह की रचना किस सप्तक में आनी शुरू हुई ?
(A) पहला सप्तक
(B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12th Hindi 100 Marks ( पद्य खण्ड ) उषा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2023
10. शमशेर बहादुर सिंह ने सोवियत रूस की यात्रा कब की ?
(A) 1975 ई. में
(B) 1978 ई. में
(C) 1960 ई० मे
(D) 1976 ई. में
11. शमशेर बहादुर सिंह की कौन-सी रचना है ?
(A) इन्द्रजाल
(B) मुकुल
(C) उदिता
(D) इनमें से कोई नहीं
12. शमशेर बहादुर सिंह ने 1978 में किस देश की यात्रा की ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सोवियत रूस
(C) फ्रांस
(D) नेपाल
13. शमशेर बहादुर सिंह ने किस स्थान से बी०ए० किया ?
(A) इलाहाबाद
(B) दिल्ली
(C) बनारस
(D) कानपुर
14. शमशेर बहादुर सिंह का संबंध किस विश्वविद्यालय से रहा है ?
(A) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(B) गढ़वाल विश्वविद्यालय, उतराखंड
(C) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
(D) इनमें से कोई नहीं
15. ‘उवा’ कविता में प्रातः काल को किसके समान बताया गया है ?
(A) लाल कमल के समान
(B) नीले शंख के समान
(C) नीली चादर के समान
(D) नीले सागर के समान
16. प्रकृति वर्णन से सम्बन्धित कविता है
(A) गाँव का घर
(B) उषा
(C) साकेत
(D) हार-जीत
17.“दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है
(A) 1950 ई०
(B) 1957 ई०
(C) 1952 ई०
(D) 1954 ई०
18. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कब हुआ था ?
(A) 13 जनवरी, 1911 को
(B) 23 फरवरी, 1911 को
(C) 13 मार्च, 1911 को
(D) 22 अप्रैल, 1911 को
19. शमशेर बहादुर सिंह की पत्नी का नाम क्या है ?
(A) कर्म देवी
(B) धर्म देवी
(C) रीता देवी
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12th Hindi 100 Marks Usha ka objective question
20. कौन-सी कृति शमशेर बहादुर सिंह की है ?
(A) गुलामी का नशा
(B) मुकुल
(C) काल तुझसे होड़ है मेरी
(D) विशाख
21. “नील जल में या किसी की गौर झिलमिल देह जैसे हिल रही हो”-यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) पुत्र-वियोग
(B) उषा
(C) कवित्त
(D) गाँव का घर
22. शमशेर बहादुर सिंह की रचना निम्न में कौन है ?
(A) सतह से उठता आदमी
(B) लोग भूल गए हैं
(C) खिलेगा तो देखेंगे
(D) टूटी हुई बिखरी हुई
23. प्रभातकालीन आकाश कैसा है ?
(A) कमल के रंग जैसा
(B) नीले शंख जैसा
(C) काली सिल के जैसा
(D) उजली सीप के जैसा
24. किसका जादू टूटता है ?
(A) उषा का
(B) संध्या का
(C) रजनी का
(D) नायिका के सौन्दर्य का
25. ‘उवा’ शीर्षक कविता के कवि हैं
(A) पंत
(B) निराला
(C) ज्ञानेंद्रपति
(D) शमशेर बहादुर सिंह
Bihar Board Class 12th Hindi ( उषा ) Objective Question 2023 Inter Exam – 2023
26. ‘चुका भी नहीं हूँ मैं’ के रचयिता कौन हैं ?
(A) त्रिलोचन
(B) नागार्जुन
(C) शमशेर बहादुर सिंह
(D) मुक्तिबोध
27. ‘सकन की तलाश’ किसकी रचना है ?
(A) दुष्यंत कुमार की
(B) गालिब की
(C) इकबाल की
(D) शमशेर बहादुर सिंह की
28. शमशेर बहादुर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) देहरादून में
(B) पटना में
(C) लखनऊ में
(D) दिल्ली में
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |
➤ इंटर का हिंदी { पध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |