दोस्तों अगर आप भी इंटर परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और कक्षा -12th हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और यहां पर क्लास ट्वेल्थ हिंदी बातचीत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन {Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question} आंसर दिया गया है और बातचीत का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-
पाठ -1 बातचीत Objective Question : दोस्तों अगर आप भी बातचीत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं और इंटर परीक्षा की तैयारी में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे बातचीत का सभी VVI Objective Question नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
{ कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( पाठ -1 बातचीत) Objective Question 2023 }
1. जे0 कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है ?
(A) जद कृष्णमरि
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जिद्द कृष्णमूर्ति
(D) सज्जद कृष्णमूर्ति
2. “जहाँ भय है, वहाँ मेधा नहीं हो सकती।” किस पठित पाठ की उक्ति है ?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) ओ सदानीरा
(C) सिपाही की माँ
(D) शिक्षा
3. लीडबेटर की नजर में जे0 कृष्णमूर्ति क्या थे ?
(A) राज्य शिक्षक
(B) देश शिक्षक
(C) विश्व शिक्षक
(D) गाँव शिक्षक
4. जे0 कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन सी रचना है ?
(A) रोज
(B) बातचीत
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा
5. जे0 कृष्णमूर्ति का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) उत्तरप्रदेश में
(B) आन्ध्रप्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) कनाटक में
6. माँ की मृत्यु के समय जे0 कृष्णमूर्ति कितने वर्ष के थे ?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
7. जे0 कृष्णमूर्ति की ‘शिक्षा’ कृति क्या है?
(A) संभाषण
(B) निबंध
(C) संस्मरण
(D) एकांकी
8. मेधा कहाँ नहीं हो सकती है ?
(A) जहाँ स्वतंत्रता हो
(B) जहाँ भय हो
(C) जहाँ अनुशासनहीनता हो
(D) इनमें से कोई नहीं
9. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है ?
(A) जीवन में उन्नति करना
(B) जीवन खशी पूर्वक व्यतीत करना
(C) जीवन को समझना
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12th Hindi 100 Marks पाठ -13 Siksha Objective Question PDF Download 2023
10. लेखक के अनुसार सच्ची शिक्षा हमें क्या देती है ?
(A) रोजगार
(B) प्रसिद्धि
(C) व्यापकता
(D) इनमें कोई नहीं
11. बचपन में किस वातावरण में रहना आवश्यक है ?
(A) स्वतंत्र
(B) अनुशासित
(C) दायित्वपूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
12. ‘शिक्षा’ शीर्षक पाठ के अनुसार, सत्य की खोज तभी संभव है,
(A) स्वतंत्रता हो
(B) चिंतन हो
(C) मनन हो
(D) विचार हो
13. जे0 कृष्णमूर्ति के अनुसार मानव के विचारों को, उसके संबंधों तथा उसके प्रेम को कौन नष्ट कर देता है ?
(A) उत्साह
(B) नाराजगी
(C) खुशी
(D) भय
14. जे0 कृष्णमूर्ति के अनुसार, सम्पूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर है ?
(A) विकास की ओर
(B) नाश की ओर
(C) प्रतिस्पर्धा की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
15. ‘द फार्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है ?
(A) मलयज की
(B) मोहन राकेश की
(C) जे० कृष्णमूर्ति की
(D) अब्दुल कलाम आजाद की
16. साम्यवादी किससे लड़ रहा है ?
(A) समाजवादी से
(B) पूँजीपति से
(C) सत्तावादी से
(D) इनमें से कोई नहीं
17. जे0 कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था ?
(A) 12 मई 1895 को
(B) 18 जून 1892 को
(C) 23 मई 1898 को
(D) 15 अगस्त 1902 को
18. जे0 कृष्णमूर्ति का पूरा नाम था
(A) जयंत कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जीवंत कृष्णमूर्ति
(D) जनेश कृष्णमूर्ति
19. ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है ?
(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) जाबिर हुसैन
Siksha 100 marks hindi objective questions
20. जे0 कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है ?
(A) वे प्रायः लिखते थे
(B) वे उपन्यासकार थे
(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे
(D) वे प्रायः बोलते थे, संभाषण करते थे
21. ‘शिक्षा’ पाठ के रचयिता कौन है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोबा भावे
(C) जगदीशचंद्र माथुर
(D) जे० कृष्णमूर्ति
22. जे०० कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हआ था ?
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में राजस्थान में
(c)राजस्तान में
(D) उड़ीसा में
23. लोडबेटर किनमें “विश्व शिक्षक’ के रूप देखते थे ?
(A) राधाकृष्णन में
(B) राजेन्द्र प्रसाद में
(C) गाँधी में
(D) जे० कृष्णमूर्ति में
24. जे0 कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन-सी रचना है ?
(A) रोज .
(B) संपूर्ण क्रान्ति
(C) बातचीत
(D) शिक्षा
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |
➤ इंटर का हिंदी { गध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |