Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( गद्य खंड ) एक लेख और एक पत्र का Objective Question 2023, Class 12th Hindi 100 Marks पाठ -6 Ek Lekh aur ek Patr Objective Question PDF Download 2023, इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2023 pdf, 12 क्लास का हिंदी का ऑब्जेक्टिव PDF, इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2023 pdf, 12th hindi objective pdf download, hindi 100 marks 12th objective 2023, hindi 100 marks 12th objective pdf download, 12th hindi objective questions and answers in hindi pdf download, pragatishil classes, एक लेख और एक पत्र कहानी का प्रश्न उत्तर pdf, एक लेख और एक पत्र कहानी का प्रश्न उत्तर, एक लेख और एक पत्र कहानी का प्रश्न उत्तर pdf, ek lekh aur ek patr 100 marks hindi objective questions
Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question

कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( गद्य खंड ) एक लेख और एक पत्र का Objective Question 2023 || Class 12th Hindi 100 Marks पाठ -6 Ek Lekh aur ek Patr Objective Question PDF Download 2023

दोस्तों अगर आप भी इंटर परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और कक्षा -12th हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और यहां पर क्लास ट्वेल्थ हिंदी एक लेख और एक पत्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन {Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question} आंसर दिया गया है और एक लेख और एक पत्र का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-

Join Telegram

पाठ -6 एक लेख और एक पत्र Objective Question : दोस्तों अगर आप भी एक लेख और एक पत्र का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं और इंटर परीक्षा की तैयारी में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे एक लेख और एक पत्र का सभी VVI Objective Question नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-

{ कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( पाठ – 6 एक लेख और एक पत्र) Objective Question 2023 }


1. ‘एक लेख और एक पत्र’ में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था ?

(A) सुखदेव
(B) राजगुरु
(C) बिस्मिल
(D) अशफाक खाँ

(A) सुखदेव


2. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है ?

(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को
(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को
(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को
(D) किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु को

(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को


3. ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या’ किस लेखक की रचना है ?

(A) भगत सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) जे०कृष्णमूर्ति

(A) भगत सिंह


4. ‘एक लेख और एक पत्र’ के रचनाकार कौन है ?

(A) नामवर सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) भगत सिंह
(D) रामधारी सिंह दिनकर

(C) भगत सिंह


5. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा चाचा अजीत सिंह किसके सहयोगी थे ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) इनमें किसी के नहीं

Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

(B) लाला लाजपत राय


6. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में ‘नौजवान भारत सभा’ का गठन कब किया ?

(A) 1923 ई० में
(B) 1924 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1926 ई० में

(D) 1926 ई० में


7. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद’ के साथ मिलकर किस संघ का गठन किया ?

(A) स्वराज्य पार्टी
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी


8. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हए ?

(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष

(B) 12 वर्ष


9. भगत सिंह को काँग्रेस तथा महात्मा गाँधी से मोहभंग कब हुआ ?

(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1923 ई० में

(B) 1921 ई० में


10. 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हुए ?

(A) नेशनल पार्टी
(B) राष्ट्रवादी पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) गदर पार्टी

(D) गदर पार्टी


इंटर का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2023 pdf

11. चौरीचौरा कांड कब हुआ ?

(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई. में
(D) 1924 ई० में

(C) 1922 ई. में


12. भगत सिंह की शहादत कब हुई थी ?

(A) 23 मार्च 1931 को
(B) 23 मार्च 1933 को
(C) 23 मार्च 1932 को
(D) 24 मार्च 1934 को

(A) 23 मार्च 1931 को


13. भगत सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा निकाली जानेवाली किस पत्रिका से जुड़े ?

(A) प्रताप
(B) दिनमान
(C) संघर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) प्रताप


14. भगत सिंह के पिता का क्या नाम था ?

(A) सरदार विशुन सिंह
(B) सरदार किशन सिंह
(C) सरदार पीरत सिंह
(D) सरदार कीरत सिंह

(B) सरदार किशन सिंह


15. “एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ क्या है ?

(A)ऐतिहासिक पत्र
(B) संस्मरण
(C) कहानी
(D) कविता

(A)ऐतिहासिक पत्र


16. सन् 1926 में भगत सिंह ने किस दल का गठन किया ?

(A) नवयुवक संघ
(B) नौजवान भारत सभा
(C) नवयुवक भारत सभा :
(D) नौजवान दल

(B) नौजवान भारत सभा


17 भगत सिंह को अपने लिए सजा के संबंध में क्या विश्वास था ?

(A) क्षमा का
(B) नम्र व्यवहार का
(C) मृत्युदण्ड का
(D) आजीवन कारावास का

(C)


18. प्रिंस क्रोपोटकिन कौन था ?

(A) अर्थशास्त्र का विद्वान
(B) राजनीतिशास्त्र का विद्वान
(C) समाजशास्त्र का विद्वान
(D) इतिहास का विद्वान

(A) अर्थशास्त्र का विद्वान


19. भगत सिंह को फाँसी दी गई ।

(A) 23 मार्च 1931 को
(B) 24 मार्च 1931 को
(C) 25 मार्च 1932 को
(D) 22 मार्च 1931 को

(A) 23 मार्च 1931 को


ek lekh aur ek patr 100 marks hindi objective questions

20. भगत सिंह का संपूर्ण परिवार क्या था ?

(A) व्यापारी
(B) नौकरी पेशा
(C) स्वाधीनता सेनानी
(D) वैज्ञानिक

(C) स्वाधीनता सेनानी


21. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केंद्रीय असेंबली में बम कब फेंका था ?

(A) 10 अप्रैल, 1929 को
(B) 8 अप्रैल, 1929 को
(C) 16 अप्रैल, 1929 को
(D) 18 अप्रैल, 1930 को

(B) 8 अप्रैल, 1929 को


22. ‘प्रताप’ के संस्थापक संपादक कौन थे ?

(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) माखनलाल चतर्वेदी
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भारतेंदु हरिश्चन्द्र

(A) गणेश शंकर विद्यार्थी


23. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था ?

(A) 28 सितंबर 1907 को
(B) 22 अक्टूबर 1908 को
(C) 23 मार्च 1910 को
(D) 27 सितंबर 1909 को

(A) 28 सितंबर 1907 को


24. भगत सिंह के चाचा का नाम था

(A) सुप्रीत सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) गुरप्रीत सिंह
(D) रणजीत सिंह

(B) अजीत सिंह


25. ‘विद्यार्थी और राजनीति’ शीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है ?

(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) गुलाब राय
(C) भगत सिंह
(D) दिनकर

(C) भगत सिंह


26. ‘मतवाला’ पत्रिका कहाँ से निकलती थी ?

(A) कानपुर
(B) पटना
(C) वाराणसी
(D) कलकत्ता (कोलकाता)

(D) कलकत्ता (कोलकाता)


27. ‘आत्महत्या एक घृणित अपराध है, यह पूर्णतः कायरता का कार्य है।’ यह कथन किसका है ?

(A) शमशेर बहादुर सिंह का
(B) अशोक वाजपेयी का
(C) रघुवीर सहाय का
(D) भगत सिंह

(D) भगत सिंह


Class 12th Hindi 100 Marks पाठ -6 Ek Lekh aur ek Patr Objective Question PDF Download 2023

28. “मैं नास्तिक क्यों हूँ’ यह किसका लेख है ?

(A) भगत सिंह का
(B) चंद्रशेखर आजाद का
(C) सुखदेव का
(D) खुदीराम बोस का

(A) भगत सिंह का


29. ‘बंदी जीवन’ किसकी कृति है ?

(A) रवींद्रनाथ ठाकुर की
(B) माइकेल मधुसूदन की
(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की
(D) शचींद्रनाथ सान्याल की

(D) शचींद्रनाथ सान्याल की


30. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे ?

(A) चाचा
(B) मामा
(C) भाई
(D) भतीजा

(C) भाई


31. गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे ?

(A) मर्यादा
(B) ब्राह्मण
(C) कर्मवीर
(D) प्रताप

(D) प्रताप


32. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केंद्रीय असेंबली में बम कब फेंका था ?

(A) 10 अप्रैल, 1929 को
(B) 8 अप्रैल, 1929 को
(C) 16 अप्रैल, 1929 को
(D) 18 अप्रैल, 1930 को

(B) 8 अप्रैल, 1929 को


Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।

CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE

Hindi 100 Marks Class 12th Objective
S.N हिंदी  HINDI – 100 Marks { गध खण्ड }
1. बातचीत
2. उसने कहा था
3. संपूर्ण क्रांति
4. अर्धनारीश्वर
5. रोज
6. एक लेख और एक पत्र
7. ओ सदानीरा
8. सिपाही की माँ 
9. प्रगीत और समाज
10. जूठन
11. हँसते हुए मेरा अकेलापन
12. तिरिछ
13. शिक्षा

➤  इंटर का हिंदी { गध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

Hindi 100 Marks Class 12th Objective
S.N हिंदी  HINDI – 100 Marks { पद्य  खण्ड }
1. कड़बक
2. सूरदास
3. तुलसीदास
4. छप्पय
5. कवित्त
6. तुमुल कोलाहल कलह में
7. पुत्र वियोग
8. उषा
9. जन -जन का चेहरा एक
10. अधिनायक
11. प्यारे नन्हें बेटे को
12. हार-जीत
13. गाँव का घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *