यहां पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 12th हिंदी 100 अंक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें से आपको (Class 12 Hindi 100 Marks Chapter – 6 Tumul Kolahal Kalah Objective Question Answer) नीचे दिया गया है अगर आप लोग इंटर परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
दोस्तों अगर आप लोग इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 12TH हिंदी 100 मार्क्स का तुमुल कोलाहल कलह में का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें-
Table Of Contents
Hide
Class 12th Hindi 100 Marks ( पाठ -6 तुमुल कोलाहल कलह में ) Objective Question 2023 |
1. जयशंकर प्रसाद का महाकाव्य है
(A) कामायनी
(B) साकेत
(C) उर्वशी
(D) मुकुल
2. ‘कंकाल’ उपन्यास किस कवि की रचना है ?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) रघुवीर सहाय
3. ‘चिर-विषाद विलीन मन की ‘- किस कविता की पंक्ति है ?
(A) पुत्र-वियोग
(B) गाँव का घर
(C) तुमुल कोलाहल कलह में
(D) हार-जीत
4. ‘शेर सिंह का शस्त्र समर्पण’ नामक आख्यानक काव्य किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) तुलसीदास
(D) रामधारी सिंह दिनकर
Join For Latest Government Job & Latest News
5. ‘आँसू’ किसकी रचना है ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुमित्रानन्दन पंत
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
6. जयशंकर प्रसाद ने कौन-सी कविता लिखी है ?
(A) पुत्र वियोग
(B) तुमुल कोलाहल कलह में
(C) उषा
(D) हार जीत
7. जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1980 में
(B) 1985 में
(C) 1989 में
(D) 1990 में
8. जयशंकर प्रसाद के पितामह कौन थे ?
(A) शिवरत्न साहु
(B) शिवजतन साहु
(C) शिवपरसन साहु
(D) इनमें से कोई नहीं
9. जयशंकर प्रसाद कितनी वर्ष की अवस्था में पितृविहीन हए ?
(A) 8 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Hindi 100 Marks तुमुल कोलाहल कलह में OBJECTIVE BSEB 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer 2023
10. जयशंकर प्रसाद हिंदी साहित्य के किस काल के कवि थे ?
(A) रीतिकाल
(B) आदिकाल
(C) आधुनिक काल
(D) भक्तिकाल
11. प्रसाद जी की किस कृति में आधुनिक मानव सभ्यता की मार्मिक समीक्षा की गयी है ?
(A) विशाख
(B) स्कंदगुप्त
(C) इन्द्रजाल
(D) कामायनी
12. कामायनी प्रसाद जी की किस प्रकार की कति है ?
(A) खण्ड काव्य
(B) प्रबन्ध काव्य
(C) गद्य काव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
13. ‘झरना’ शीर्षक काव्य संकलन किस कवि की रचना है ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) अशोक वाजपेयी
(D) जयशंकर प्रसाद
14. ‘तितली’ उपन्यास किनकी रचना है ?
(A) रघुवीर सहाय
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) अशोक वाजपेयी
15. जयशंकर प्रसाद के ज्येष्ठ भ्राता का क्या नाम था ?
(A) शिवशंकर प्रसाद
(B) विजयशंकर प्रसाद
(C) रविशंकर प्रसाद
(D) शंभु रतन
15. कौन-सी रचना जयशंकर प्रसाद की है ?
(A) पद्मावत
(B) जानकी मंगल
(C) कंकाल
(D) शिवराज भूषण
16. मनुष्य का शरीर क्यों थक जाता है ?
(A) मन की चंचलता से
(B) अधिक निद्रा से
(C) अधिक काम से
(D) इनमें से कोई नहीं
17. तुमुल कोलाहल कलह में’ प्रसाद जी की किस रचना से ली गयी थी ?
(A) इंद्रजाल
(B) झरना
(C) कामायनी
(D) ध्रुवस्वामिनी
18. ‘सजल जलपात’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) यमक
(C) उपमा
(D) श्लेष
19. मैं उषा की ज्याति’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) श्ले ष
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) यमक
Class 12th Hindi 100 Marks ( तुमुल कोलाहल कलह में ) Objective
20. चातकी किसके लिए तरसती है ?
(A) चालक के लिए
(B) प्रसाद जी की कविता के लिए
(C) स्वाति नक्षत्र की पहली बूंद के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
21. जयशंकर प्रसाद ने किस भाषा में काव्य रचना की है ?
(A) अवधी
(B) खड़ी बोली
(C) ब्रज
(D) इनमें से कोई नहीं
22. इनमें से कौन-सी पुस्तक प्रसादजी की है ?
(A) झरना
(B) विपथगा
(C) सूरजमुखी अंधेरे के
(D) चितकोबरा
23. जयशंकर प्रसाद की कौन-सी कृति अपूर्ण है ?
(A) तितली
(B) लहर
(C) इरावती
(D) ध्रुवस्वामिनी
24. ‘प्रसाद’ रचित महाकाव्य का नाम है
(A) साकेत
(B) कामायनी
(C) प्रियप्रवास
(D) अरुण रामायण
25. जयशंकर प्रसाद की सफलतम नाट्यकृति है-
(A) स्कंदगुप्त
(B) एक घुट
(C) ध्रुवस्वामिनी
(D) विशाख
26. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे ?
(A) छायावाद
(B) प्रगतिवाद
(C) प्रयोगवाद
(D) अतियथार्थवाद
27. प्रसादजी के पिता का नाम था
(A) रविरत्न प्रसाद साहु
(B) देवी प्रसाद साहु
(C) कालिका प्रसाद साहु
(D) चंडिका प्रसाद साहु
28. प्रसादजी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) इलाहाबाद में
(B) पटना में
(C) वाराणसी में
(D) लखनऊ में
कक्षा 12 तुमुल कोलाहल कलह में हिंदी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पीडीएफ डाउनलोड Bihar Board
30. ‘कंकाल’ क्या है ?
(A) महाकाव्य
(B) कहानी
(C) उपन्यास
(D) प्रबंधकाव्य
31. ‘धुवस्वामिनी’ कैसी कृति है ?
(A) महाकाव्य
(B) गीतिनाट्य
(C) गीतिकाव्य
(D) नाटक
32. देवी प्रसाद साह जयशंकर प्रसाद के कौन थे ?
(A) पितामह
(B) प्रपितामह
(C) पिता
(D) इनमें से कोई नहीं
33. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन है ?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) पंत
34. ‘कामायनी’ के रचयिता कौन है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |
➤ इंटर का हिंदी { पध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |