यहां पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 12th हिंदी 100 अंक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें से आपको (Class 12 Hindi 100 Marks Chapter – 2 Surdas Objective Question Answer) नीचे दिया गया है अगर आप लोग इंटर परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
दोस्तों अगर आप लोग इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 12TH हिंदी 100 मार्क्स का सूरदास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें-
Class 12th Hindi 100 Marks ( पाठ -2 सूरदास ) Objective Question 2023 |
1. हिंदी साहित्य का ‘सूर्य’ किसे कहा जाता है ?
(A) सूरदास
(B) कबीरदास
(C) तुलसीदास
(D) जायसी
2. ‘भिति गो सरिकनि में, बछरा हित घाई’ यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) उषा से
(B) गाँव का घर से
(C) सूरदास के पद से
(D) पुत्र-वियोग से
3. सत्संग में किनकी अभिरुचि थी ?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) जयशंकर प्रसाद
4. कष्ण भक्ति शाखा के कवि हैं
(A) तुलसीदास
(B) रहीम
(C) सूरदास
(D) नाभादास
5. सूरदास की कौन सी रचना है ?
(A) पुत्र वियोग
(B) कड़बक
(C) छप्पय
(D) सूरसागर
6. सूरदास किस भक्ति के कवि है ?
(A) रामभक्ति
(B) कृष्णभक्ति
(C) मातृभक्ति
(D) देशभुक्ति
7. सूरदास किस भाषा के प्रसिद्ध कवि हैं ?
(A) अवधी
(B) खड़ी बोली
(C) ब्रजभाषा
(D) मैथिली
8. वात्सल्य के विश्व में अद्वितीय कवि कौन है ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) नाभादास
9. सूरदास किस धारा के कवि है ?
(A) रामाश्रयी
(B) कृष्णाश्रयी
(C) शैव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12th hindi 100 Marks Surdas Question Answer 2023
10. कृष्ण कहाँ बैठकर भोजन कर रहे है ?
(A) नंद की गोद में
(B) यशोदा की गोद में
(C) यमुना के किनारे
(D) कदम्ब के पेड़ पर
11. प्रस्तुत प्रथम पद में कृष्ण को किसको सूचना दी जाती है ?
(A) रात्रि होने की
(B) दोपहर होने की
(C) भोर होने की
(D) इनमें किसी की नहीं
12. सूरदास हिंदी साहित्य के किस काल के कवि हैं ?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
13. कौन-सी रचना सूरदास की नहीं है ?
(A) सूरसागर
(B) साहित्यलहरी
(C) सूरसारवली
(D) सतसई
14. कौन सी रचना सूरदास की है ?
(A) सतसई
(B) दोहावली
(C) सूरसागर
(D) गीतावली
15. सूरदास किस चीज की भूख है ?
(A) कृष्ण की जूठन की
(B) प्रेम की
(C) काव्य रचना की
(D) इनमे से कोई नहीं
16. सूरदास की अनुमानित जन्म तिथि क्या है ?
(A) 1475 ई०
(B) 1478 ई०
(C) 1480 ई०
(D) 1482 ई०
17. मीरा ने अपना प्रियतम किसे माना है ?
(A) ब्रह्मा को
(B) कृष्ण को
(C) शिव को
(D) राम को
18. ‘कछुक खात कछुक धरनि गिरावत छवि निरखति नंद-रनियाँ’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) यमक
(D) अनुप्रास
19. “कवल कुसुम फूले’, ‘नर नारी’, ‘सूर-स्याम’ में कौन सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) अनुप्रास
(C) रूपक
(D) यमक
Hindi 100 Marks सूरदास OBJECTIVE BSEB 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer 2023
20. ‘साहित्य लहरी’ किनकी रचना है ?
(A) जायसी
(B) सूरदास
(C) कबीर
(D) तुलसीदास
21. सूरदास की रचनाओं की भाषा क्या है ?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ीबोली
(D) मैथिली
22. सूरदास के दीक्षा गुरु का नाम क्या था ?
(A) नरहरिदास
(B) बिट्ठलनाथ
(C) बल्लभाचार्य
(D) आनंददास
23. सूरदास किस मार्ग में दीक्षित हुए ?
(A) अष्टछाप
(B) संतमार्ग
(C) पुष्टिमार्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
24. वल्लभाचार्य से मिलने के पूर्व सूर किस भाव के पद गाते थे ?
(A) प्रेम
(B) विरक्ति
(C) दैन्य
(D) अवसाद
25. ‘सूरसागर’ किसकी रचना है ?
(A) रैदास
(B) सूरदास
(C) नंददास
(D) तुलसीदास
26. आचार्य रामचंद्र शुक्ल को ‘सूरसागर’ परिसीमित लगा, क्योंकि वह :
(A) प्रबंधकाव्य है
(B) गीतिकाव्य है
(C) कहानी संग्रह है
(D) कविता संग्रह है
Bihar Board Class 12th Hindi ( सूरदास ) Objective Question 2023 Inter Exam – 2023
27. ‘राधारसकेलि किसकी रचना है ?
(A) सूरदास
(B) जासयी
(C) नाभादास
(D) तुलसीदास
28. ‘सरसागर’ किस भाषा में रचित है ?
(A) भोजपुरी में
(B) संस्कृत में
(C) ब्रजभाषा में
(D) अवधी में
29. सूरदास के संकलित पदों में कौन रस है ?
(A) श्रृंगार रस
(B) वात्सल्य रस
(C) हास्य रस
(D) रौद्र रस
30. किसकी रचना ‘श्रीमद्भागवत’ की पद्धति पर द्वादश स्कंधों में हुई
(A) ‘राधारसकेलि’ की
(B) ‘सूरसागर’ की
(C) ‘सूरसारावली की
(D) ‘साहित्यलहरी’ की
31. भगवान श्रीकृष्ण किस कवि के पूज्य थे ?
(A) तुलसीदास के
(B) जायसी के
(C) कबीरदास के
(D) सूरदास के
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |
➤ इंटर का हिंदी { पध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |