दोस्तों अगर आप भी इंटर परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और कक्षा -12th हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और यहां पर क्लास ट्वेल्थ हिंदी हँसते हुए मेरा अकेलापन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन {Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question} आंसर दिया गया है और हँसते हुए मेरा अकेलापन का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-
पाठ -11 हँसते हुए मेरा अकेलापन Objective Question : दोस्तों अगर आप भी हँसते हुए मेरा अकेलापन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं और इंटर परीक्षा की तैयारी में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे हँसते हुए मेरा अकेलापन का सभी VVI Objective Question नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
{ कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( पाठ -11 हँसते हुए मेरा अकेलापन) Objective Question 2023 }
1. ‘यथार्थ के इस लेन-देन का नाम ही संसार है।’ यह पंक्ति किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(A) भगत सिंह
(B) मलयज
(C) नामवर सिंह
(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
2. मलयज की रचना नहीं है
(A) न आने वाला कल
(B) सदियों का संताप
(C) बकलम खुद
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ के लेखक कौन हैं ?
(A) उदय प्रकाश
(B) मलयज
(C) मोहन राकेश
(D) जगदीशचन्द्र माथुर
4. मलयज की कौन सी रचना है ?
(A) तिरिछ
(B) जूठन
(C) सिपाही की माँ
(D) हँसते हुए मेरा अकेलापन
5. मलयज का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) छतीसगढ़
(B) अलीगढ़
(C) आजमगढ
(D) रामगढ़
6. मलयज ने किस मंत्रालय में नौकरी की ?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) रेल मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
7. मलयज के पिता का क्या नाम था ?
(A) रामनाथ वर्मा
(B) त्रिलोकी नाथ वर्मा
(C) दीनानाथ वर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
8. मलयज के अनुसार, किस कर्म के बिना मानवीयता अधूरी है ?
(A) रचनात्मक कर्म
(B) आत्मपरक कर्म
(C) श्रेयकर्म
(D) इनमें कोई नहीं
hindi 100 marks 12th objective pdf download
9. मलयज छात्र जीवन में किस रोग से ग्रसित थे ?
(A) मधुमेह
(B) कैंसर
(C) क्षयरोग
(D) हैजा
10. सेब बेचने वाली लड़की की आयु कितनी थी ?
(A) सात-आठ साल
(B) दस-बारह साल
(C) पन्द्रह-सोलह साल
(D) इक्कीस-बाइस साल
11. सूचना केंद्र में लेखक को आकर्षित करनेवाला अधेड़ व्यक्ति कान था ?
(A) बलभद्र मिश्रा
(B) बलभद्र ठाकुर
(C) बलभद्र शर्मा
(D) बलभद्र वर्मा
12. निम्नलिखित में से कौन-सी मलयज की आलोचना है ?
(A) भाषा विज्ञान
(B) रससिद्धांत
(C) कविता से साक्षात्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
13. पेड़ किसलिए काटे जा रहे है ?
(A) बेचने के लिए
(B) ईंधन के लिए
(C) घर बनाने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
14. कौन-सी रचना मलयज की है ?
(A) रसातल यात्रा
(B) हुंकार
(C) जख्म पर फूल
(D) सदियों का संताप
15. मलयज ने ‘जख्म पर फूल’ नामक कविता कब लिखी ?
(A) 1970 ई० में
(B) 1971 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1973 ई० में
16. मलयज की माँ का नाम क्या था ?
(A) प्रभावती
(B) कलावती
(C) हीरावती
(D) इनमें से कोई नहीं
17. मलयज ने एम0ए0 किस विश्वविद्यालय से किया ?
(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(B) जोधपुर विश्वविद्यालय
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(D) पटना विश्वविद्यालय
हँसते हुए मेरा अकेलापन कहानी का प्रश्न उत्तर pdf
18. सरक्षा कहाँ हो सकती है ?
(A) घर के भीतर
(B) अँधेरे में
(C) पलायन में
(D) चुनौती को झेलने में
19. रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है ?
(A) द्वंद्वात्मक
(B) सहयोगात्मक
(C) नकारात्मक
(D) निषेधात्मक
20. हँसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक है
(A) मोहन राकेश
(B) मलयज
(C) उदय प्रकाश
(D) अज्ञेय
21. मलयज का जन्म हुआ था
(A) 1935 ई० में
(B) 1942 ई० में
(C) 1944 ई० में
(D) 1936 ई० में
22. मलयज का मूल नाम था
(A) रमेश श्रीवास्तव
(B) भरत जी श्रीवास्तव
(C) सुधाकर श्रीवास्तव
(D) रामेश्वर श्रीवास्तव
23. ‘जख्म पर धूल’ शीर्षक कविता किसकी रचना है ?
(A) नामवर सिंह
(B) मलयज
(C) भगत सिंह
(D) उदय प्रकाश
Haste hue Mera Akelapan 100 marks hindi objective questions
24. 1995 ई. में ‘परिवेश सम्मान’ किसे प्राप्त हुआ ?
(A) बालकृष्ण भट्ट को
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी को
(C) मोहन राकेश को
(D) ओमप्रकाश वाल्मीकि को
25. ‘जूठन’ शीर्षक पाठ में, “किसने झाड़ छीनकर दूर फें दी ?”
(A) लेखक के पिताजी ने
(B) लेखक ने
(C) लेखक के भाई ने
(D) लेखक की माँ ने
26. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा में लिखित है ?
(A) पत्र विधा में
(B) डायरी विधा में
(C) कथा विधा में
(D) जीवनी विधा में
27. हर आदमी उस संसार को रचता है जिसमें वह जीता है और भोगता है।” यह कथन किसका है ?
(A) जयशंकर प्रसाद का
(B) ‘अज्ञेय’ का
(C) मलयज का
(D) प्रेमचंद का
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |
➤ इंटर का हिंदी { गध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective ![]() |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |