दोस्तों अगर आप भी इंटर परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और कक्षा -12th हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और यहां पर क्लास ट्वेल्थ हिंदी तिरिछ का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन {Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question} आंसर दिया गया है और तिरिछ का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-
पाठ -12 तिरिछ Objective Question : दोस्तों अगर आप भी तिरिछ का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं और इंटर परीक्षा की तैयारी में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे तिरिछ का सभी VVI Objective Question नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
{ कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( पाठ -12 तिरिछ) Objective Question 2023 }
1. “तिरिछ’ किस प्रकार की रचना है ?
(A) आधुनिक त्रासदी
(B) सुखान्त की
(C) हँसी लाने वाली
(D) आधुनिक कामेडी
2. उदय प्रकाश की कहानी कौन सी है ?
(A) जीवन
(B) तिरिछ
(C) रोज
(D) घुसपैठिए
3. उदय प्रकाश ने किस विश्वविद्यालय से एम०ए० किया ?
(A) जोधपुर विश्वविद्यालय, राजस्थान
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश
(C) सागर विश्वविद्यालय, सागर
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
4. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के सम्पादन विभाग में काम किया ?
(A) दिनमान
(B) इंडिया डाग
(C) प्रदीप
(D) धर्मयुग
5. उदय प्रकाश जी ने किस अंग्रेजी पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) इंडिया टुडे
(B) ब्लिज
(C) एमिनेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
6. उदय प्रकाश जी किस पत्रिका के सहायक सम्पादक थे ?
(A) न्यूज स्टार
(B) संडेमेल (नई दिल्ली)
(C) इंडिया टुडे
(D) इनमें से कोई नहीं
7. लेखक को किसने बताया कि तिरिछ में काले नाग से सौ गुना ज्यादा जहर होता है ?
(A) थानू
(B) पंडित राम औतार
(C) नंदलाल
(D) रामकिशोर
8. उदय प्रकाश के अनुसार, दशहरे के दिन किस चिड़िया को जरूर देखना चाहिए ?
(A) कौआ
(B) तोता
(C) नीलकंठ
(D) कबूतर
9. लेखक को किसने तीन-तीन सौ के तीन नोट दिए ?
(A) राम औतार ने
(B) डॉक्टर पंत ने
(C) कैशियर अग्निहोत्री ने
(D) सरदार सतनाम सिंह ने
10. लेखक के दुःस्वज के सबसे खतरनाक पात्र कौन थे ?
(A) सांप तथा विच्छू
(B) शेर तथा तिरिछ
(C) हाथी तथा तिरिछ
(D) तिरिछ तथा बाघ
12th hindi objective questions and answers in hindi pdf download
11. लेखक को सपने में क्या करने की आदत थी ?
(A) चलने की
(B) रोने की
(C) हँसने की
(D) बोलने और चीखने की
12. लेखक के पिताजी ट्रैक्टर से कहाँ उतरे थे ?
(A) स्टेट बैंक के पास
(B) मिनर्वा टाकीज के पास
(C) थाने के पास
(D) ढाबे के पास
13. खतरनाक सपनों में लेखक का सबसे बड़ा अस्त्र क्या था ?
(A) बंदूक
(B) तलवार
(C) आवाज
(D) खाँसना
14. लेखक के पिताजी शहर क्यों गए थे ?
(A) इलाज करवाने के लिए
(B) सामान खरीदने के लिए
(C) किसी से मिलने के लिए
(D) अदालत में पेशी के लिए
15. कौन-सी कहानी उदय प्रकाश जी की नहीं है ?
(A) वारिस
(B) दरियाई घोड़ा
(C) पीली छतरीवाली लड़की
(D) मेंगोसिल
16. लेखक के पिताजी को बचपन में किस रोग की शिकायत थी ?
(A) पीलिया
(B) एपेंडिसाइटिस
(C) एनीमिया
(D) क्षयरोग
17. ‘तिरिछ’ कहानी के ‘पिताजी’ का नाम क्या है ?
(A) रामनिहाल प्रसाद
(B) रामस्वारथ प्रसाद
(C) रामकिशोर प्रसाद
(D) रामबली प्रसाद
18. “तिरिछ’ शीर्षक पाठ में लेखक के पिताजी कितने साल के हैं ?
(A) छप्पन साल के
(B) बावन साल के
(C) पचपन साल के
(D) सत्तावन साल के
19. पंडित राम औतार क्या थे ?
(A) ज्योतिषी
(B) वैद्य
(C) राजनेता
(D) ज्योतिषी और वैद्य
Class 12th Hindi 100 Marks पाठ -12 Tirichh Objective Question PDF Download 2023
20. “तिरिछ’ कहानी के कहानीकार है
(A) उदय प्रकाश
(B) बाल कृष्ण भट्ट
(C) चंद्रधर शर्मा गलेरी
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
21. कौन-सी कृति उदय प्रकाश की नहीं है ?
(A) पीली छत्तरीवाली लड़की
(B) पॉल गोमरा का स्कूटर
(C) टूटा हुआ पुल
(D) और अंत में प्रार्थना
22. “तिरिछ’ कैसी कहानी है ?
(A) मिथकीय
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) सांस्कृतिक
(D) प्रतीकात्मक
23. ‘पिताजी’ की मृत्य कैसे होती है ?
(A) तिरिछ के काटने से
(B) धतूरे के जहर से
(C) दुर्घटना से
(D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से
24. उदय प्रकाश का जन्म हुआ था
(A) 1 जनवरी 1952 को
(B) 20 फरवरी 1948 से
(C) 18 जून 1944 को
(D) 12 जुलाई 1944 को
25. कौन-सी कृति उदय प्रकाश की है ?
(A) रीछ
(B) दरियाई घोड़ा
(C) लिहाफ
(D) नीली झील
26.’तिरिछ’ के लेखक हैं
(A) मलयज
(C) मोहन राकेश
(C) उदय प्रकाश
(D) भगत सिंह
कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( गद्य खंड ) तिरिछ का Objective Question 2023
27. “तिरिछ’ क्या होता है ?
(A) जंगली साँप
(B) दरियाई घोड़ा
(C) भड़िया
(D) विषखापर (जहरीला लिजार्ड)
28. ‘अरेबा-परेवा’ उदय प्रकाश की कैसी कृति है ?
(A) उपन्यास
(B) कहानी-संग्रह
(C) कविता-संग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं
29. कहानीकार को सपने में बोलने और चीखने की आदत है-यह किसने बतलाया ?
(A) कहानीकार के पिता ने
(B) कहानीकार की माँ ने
(C) कहानीकार के भैया ने
(D) कहानीकार के चाचा ने
30. ‘तिरिछ’ को कैसी कहानी माना जाता है ?
(A) आदर्शवादी कहानी
(B) आदर्शोन्मुख कहानी
(C) ‘जादुई यथार्थ’ की कहानी
(D) बिंबात्मक कहानी
31. ‘तिरिछ’ कहानी की केंद्रीय घटना का संबंध किससे है ?
(A) कहानीकार से
(B) कहानीकार की माँ से
(C) कहानीकार के पिता से
(D) कहानीकार के मित्र से
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |
➤ इंटर का हिंदी { गध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |