यहां पर बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए कक्षा 12th हिंदी 100 अंक का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें से आपको (Class 12 Hindi 100 Marks Chapter – 12 Haar-jeet Objective Question Answer) नीचे दिया गया है अगर आप लोग इंटर परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
दोस्तों अगर आप लोग इंटर में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यहां पर क्लास 12TH हिंदी 100 मार्क्स का कड़वक का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें-
Class 12th Hindi 100 Marks ( पाठ – 12 हार-जीत ) Objective Question |
1. ‘अशोक वाजपेयी’ का मूल निवास स्थान कहाँ है ?
(A) सागर, मध्य प्रदेश
(B) महासागर, मद्रास
(C) हिन्द, हिन्द महासागर
(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
2. ‘किसकी विजय हुई सेना की, कि नागरिकों की?’ पंक्ति किस पाठ से ली गई है ?
(A) हार-जीत
(B) अधिनायक
(C) गाँव का घर
(D) जन-जन का चेहरा एक
3. ‘कहीं नहीं वहीं’ कविता संग्रह किसके द्वारा रचित है ?
(A) भूषण
(B) अशोक वाजपेयी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रघुवीर सहाय
4. अशोक वाजपेयी ने कौन-सी कविता लिखी है ?
(A) गाँव का घर
(B) हार-जीत
(C) अधिनायक
(D) पुत्र वियोग
5. अशोक वाजपेयी की माँ का नाम क्या था ?
(A) विमला देवी
(B) श्यामला देवी
(C) निर्मला देवी
(D) इनमें से कोई नहीं
6. अशोक वाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) सतना मध्य प्रदेश
(B) दुर्ग छत्तीसगढ़
(C) सागर, मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कहीं नहीं
7. ‘हार-जीत’ कविता वाजपेयी के लिए कविता संकलन से ली गयी
(A) कहीं नहीं वहीं
(B) बहुरि अकेला
(C) घास में दुबका आकाश
(D) अभी कुछ और
8. अशोक वाजपेयी ने किस विश्वविद्यालय से बी०ए० किया ?
(A) पटना विश्वविद्यालय
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली विश्वविद्यालय
(D) सागर विश्वविद्यालय
9. अशोक वाजपेयी ने किस कॉलेज से एम०ए० किया ?
(A) रामजस कॉलेज, दिल्ली
(B) सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
(C) दौलतराम कॉलेज, दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12th Hindi 100 Marks ( पद्य खण्ड ) हार-जीत ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2023
10. ‘हार-जीत’ शीर्षक कविता किस प्रकार की रचना है ?
(A) गद्य कविता
(B) शोक गीत
(C) हर्ष गीत
(D) पद्य गीत
Bihar Board Inter Hindi 100 Marks Haar-jeet VVI Objective Question Answer 2023
11. अशोक वाजपेयी किस विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं ?
(A) सरदार पटेल विश्वविद्यालय
(B) महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
(C) इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय
(D) सरदार पटेल विश्वविद्यालय
12. ‘हार-जीत’ कविता में उत्सव कौन मना रहे हैं ?
(A) आम जनता
(B) विपक्षी दल
(C) शासक दल
(D) इनमें से कोई नहीं
13. ‘हार-जीत’ कैसी कविता है ?
(A) व्यंग्य कविता
(B) गद्य कविता
(C) अकविता
(D) इनमें से कोई नहीं
14. ‘हार-जीत’ कविता में किसका प्रश्न उठाया गया है ?
(A) जीत का
(B) हार का
(C) हार और जीत का
(D) इनमें से कोई नहीं
15. अशोक वाजपेयी जी ने कहाँ रहकर स्वतंत्र लेखन किया था ?
(A) बंगाल में रहकर
(B) दिल्ली में रहकर
(C) हरियाणा में रहकर
(D) बिहार में रहकर
16. कौन-सी रचना अशोक वाजपेयी की है ?
(A) टुटी हुई बिखरी हुई
(B) उम्मीद का दूसरा नाम
(C) मुकुल
(D) त्रिधारा
17. ‘एक पतंग अनंत में’ किसकी रचना है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) रघुवीर सहाय
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) मुक्ति बोध
18. कौन-सा काव्य संग्रह अशोक वाजपेयी द्वारा रचित नहीं है ?
(A) अगर इतने में
(B) शहर अब भी सम्भावना है
(C) गंगातट
(D) समय के पास समय
19. ‘तत्पुरुष’ किसकी रचना है ?
(A) ज्ञानेंद्रपति
(B) कैलास वाजपेयी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) अशोक वाजपेयी
100 Marks Hindi Ka Objective Question 2023 Bihar Board
20. ‘इबारत से गिरी मात्राएँ’ शीर्षक कविता-संग्रह किसकी रचना है ?
(A) रघुवीर सहाय
(B) अशोक वाजपेयी
(C) ज्ञानेंद्रपति
(D) शमशेर बहादुर सिंह
21. ‘वे उत्सव मना रहे है।’ इसमें ‘वे’ किसके लिए आया है ?
(A) किसान
(B) मजदूर
(C) घर के सदस्य
(D) नागरिक
22. मशकवाला क्या कर रहा है ?
(A) सड़क सींच रहा है
(B) पानी भर रहा है
(C) रोशनी कर रहा है
(D) गीत गा रहा है
23. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 16 जनवरी, 1941 को
(B) 20 जनवरी, 1942 को
(C) 12 जुलाई, 1944 को
(D) 25 फरवरी, 1944 को
24. अशोक वाजपेयी के पिता का नाम क्या था ?
(A) दयानंद वाजपेयी
(B) परमानंद वाजपेयी
(C) शिवानंद वाजपेयी
(D) राधानंद वाजपेयी
25. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की नहीं है ?
(A) एक पतंग अनंत में
(B) कहीं नहीं वहीं
(C) कोणार्क
(D) घास में दुबका आकाश
Hindi 100 Marks हार-जीत OBJECTIVE BSEB 12th Hindi 100 Marks Objective Question Answer 2023
26. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की है ?
(A) शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बनी है
(B) संशयात्मा
(C) चक्रवात
(D) कवि कह गया है
27. ‘हार-जीत’ कविता के रचयिता हैं
(A) अशोक बाजपेयी
(B) मलयज
(C) लीलाधर जगूड़ी
(D) मदन कश्यप
28. अशोक बाजपेयी ने किस पत्रिका का संपादन किया ?
(A) राष्ट्रवाणी’ का
(B) ‘हंकार’ का
(C) ‘युगधर्म’ का
(D) ‘पूर्वग्रह’ का
29. ‘घास में दुबका आकाश’ किसकी कृति है ?
(A) विनोद कुमार शुक्ल की
(B) प्रयाग शुक्ल की
(C) नचिकेता की
(D) अशोक वाजपेयी की
30. अशोक वाजपेयी किस काल के कवि है ?
(A) भक्तिकाल के
(B) छायावाद काल के
(C) रीतिकाल के
(D) आधुनिक काल के
➤ Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए हिंदी का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 दिया हुआ जो क्लास 12th हिंदी ( Class 12th Hindi Objective Question pdf ) के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।
CLASS 12TH HINDI 100 MARKS OBJECTIVE
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { पद्य खण्ड } |
1. | कड़बक |
2. | सूरदास |
3. | तुलसीदास |
4. | छप्पय |
5. | कवित्त |
6. | तुमुल कोलाहल कलह में |
7. | पुत्र वियोग |
8. | उषा |
9. | जन -जन का चेहरा एक |
10. | अधिनायक |
11. | प्यारे नन्हें बेटे को |
12. | हार-जीत |
13. | गाँव का घर |
➤ इंटर का हिंदी { पध खण्ड } का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
⚫ | Hindi 100 Marks Class 12th Objective |
S.N | हिंदी HINDI – 100 Marks { गध खण्ड } |
1. | बातचीत |
2. | उसने कहा था |
3. | संपूर्ण क्रांति |
4. | अर्धनारीश्वर |
5. | रोज |
6. | एक लेख और एक पत्र |
7. | ओ सदानीरा |
8. | सिपाही की माँ |
9. | प्रगीत और समाज |
10. | जूठन |
11. | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
12. | तिरिछ |
13. | शिक्षा |