Bihar Board Class 10th विज्ञान पाठ-3( विधुत धारा ) का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव क्वेश्चन, विधुत धारा लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर, कक्षा-10 विज्ञान (भौतिकी विज्ञान) पाठ-03 विधुत धारा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023, Vidhut Dhaara Subjective Question Answer 2023, Prakash Ke Paraavartan Tatha Apvartan Question Answer Class 10th Science Matric Exam 2023, विधुत धारा वर्ग हिंदी में 10 नोट पीडीएफ, विधुत धारा सब्जेक्टिव लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर, विधुत धारा सब्जेक्टिव लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर 2023, विधुत धारा के प्रश्न उत्तर pdf, विधुत धारा वर्ग हिंदी में 10 नोट पीडीएफ, Vidhut Dhaara class 10th Subjective Laghu Uttareey Question Answer, class 10th science Subjective question pdf,  Vidhut Dhaara class 10th Laghu Uttareey Prashn uttar pdf download, Vidhut Dhaara class 12 Subjective pdf download, Vidhut Dhaara class 10th numerical,  Vidhut Dhaara by khan sir, विधुत धारा कक्षा 10 pdf, 

विधुत धारा (लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर) कक्षा-10 विज्ञान (भौतिकी विज्ञान) सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर || Vidhut Dhaara Subjective Question Answer 2023

Class 10th Science Subjective Question

दोस्तों यहां पर  बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 कक्षा 10th विज्ञान का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Class 10th Science Question Answer) दिया गया है तो अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो क्लास 10th विधुत धारा का लघु उत्तरीय प्रश्न ( Vidhut Dhaara Apvartan ka Laghu Uttareey Question Answer ) यहां पर दिया गया है जोकि आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, तथा यहां पर क्लास 10th विज्ञान का मॉडल पेपर(Class 10th Science Model Paper)  तथा यहां पर क्लास 10th विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट (Class 10th Science Online Test) भी इस वेबसाइट पर मिल जाएगा, अगर आप लोग (विधुत धारा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन) भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके इसे आप लोग पढ़ सकते हैं धन्यवाद-

Bihar Board Daily Online Test Class Xth
Whats’App Group
Click Here
Join Telegram
Click Here
  • Class 10th Science (विज्ञान) VVI Guess Paper Question Answer 2023

S.NScience (विज्ञान) 📒
1.Physics (भौतिक बिज्ञान) Guess Paper
2.Chemistry (रसायन शास्त्र) Guess Paper
3.Biology (जिव-विज्ञान) Guess Paper

Bihar Board Class 10th विज्ञान पाठ-3( विधुत धारा ) का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

विधुत धारा ( 2 अंक स्तरीय प्रश्न )

1. विधुत के स्रोत कौन-कौन से हैं ?

उत्तर ⇒ शुष्क सैल, बैटरी, डाइनमो, पानी, कोयला आदि।


2. एक मेगावाट में कितने वाट तथा किलोवाट होते हैं ?

उत्तर ⇒10,00,000 (दस लाख) वाट तथा 1000 किलोवाट।


3. फ्यूज़ किस मिश्रधातु का बना होता है ? इसकी क्या विशेषता होनी चाहिए ?

उत्तर ⇒ फ्यूज़ सीसा और टिन से बनी मिश्रधातु का बना होता है। इसका गलनांक कम होना चाहिए।


4. विधुत शक्ति किसे कहते हैं ? इसका सूत्र क्या है ?

उत्तर ⇒ किसी चालक में जिस दर से विधुत ऊर्जा खर्च होती है उसे चालक की विधुत शक्ति कहते हैं।
विधुत शक्ति (P) = विधुत शक्ति किसे कहते हैं ? इसका सूत्र क्या है ?


5. एक विधुत बल्ब का तंतु 0.4 A विधुतधारा प्राप्त कर के 3 घंटे जलता है। आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए।

उत्तर ⇒ I = 0.4A, t = 3 x 60 x 62 s

Q = I x t = 0.4 x 3 x 60 x 60 = 4320 कूलॉम


6. ओम (Ohm) के नियम की खोज सबसे पहले किसने और कब की थी ?

उत्तर ⇒ ओम के नियम की खोज सबसे पहले ओम नामक वैज्ञानिक ने 1827 में की थी।


7. कूलॉम का नियम क्या है ?

उत्तर ⇒ दो आवेशित वस्तुओं के बीच का विधुत बल उन आवेशों के परिणामों के गुणनफल का समानुपाती और उनके बीच की दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती होता है।

 कूलॉम का नियम क्या है ?

(जहाँ k स्थिरांक है)


8. एक विधुत हीटर 220 V धारा से कितना आवेश प्राप्त करेगा यदि उसका प्रतिरोध (गर्म होने पर) 50Ω हो ?

उत्तर ⇒ V = 220 V, R = 50 Ω


9. तीन चालक जिनका प्रतिरोध 25 ओम. 10 ओम और 5 ओम है, को श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है, तो कुल प्रतिरोध क्या होगा ?

उत्तर ⇒ कल प्रतिरोध (R) = 25 + 10 + 5 = 40ओम।


10. विधुत चालकों और विधुत-रोधी के चार-चार उदाहरण दीजिए।

उत्तर ⇒ (i) विधुत चालक : तांबा, चांदी, ग्रेफाइट, अम्लीय जल
(ii) विधुत-रोधी : रबड़, काँच, प्लास्टिक, पार्सीलोन।


Prakash Ke Paraavartan Tatha Apvartan Question Answer Class 10th Science Matric Exam 2023

11. विधुत परिपथ का क्या अर्थ है ?

उत्तर ⇒ जिस पथ से होकर विधुत-धारा का प्रवाह होता है, उसे विधुत परिपथ कहते हैं।


12. 20Ω प्रतिरोध की कोई विधुत इस्तरी 5 A विधुतधारा लेती है। 30 s में उत्पन्न ऊष्मा परिकलित करें।

उत्तर ⇒ R = 20Ω, I = 5A, t = 30s

H = I2Rt = (5)2 x 20 x 30 = 15000 J = 15kJ


13. विधुत लैंपों के तंतुओं के निर्माण में प्रायः एकमात्र टंग्स्टन का ही उपयोग क्यों किया जाता है ?

उत्तर ⇒ चूँकि टंगस्टन की प्रतिरोधकता तथा गलनांक काफी अधिक होता है।


14. किसी विधुत बल्ब के तंतु में से 0.5 A विधुत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। विधुत परिपथ से प्रवाहित विधुत आवेश का परिमाण ज्ञात कीजिए।

उत्तर ⇒ I = 0.5A,  t = 10 min. = 10 x 60 = 600 sec.

Q = I x t = 0.5 A x 600s = 300C


15. यह कहने का क्या तात्पर्य है कि दो बिंदुओं के बीच विभवांतर 1 V है ?

उत्तर ⇒ अगर किसी विधुत धारावाही चालक के दो बिन्दुओं के बीच एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक 1 कूलॉम का धन आवेश ले जाने में 1 जूल कार्य किया जाता है तो उन दो बिन्दुओं के बीच का विभवांतर 1 वोल्ट कहलाता है।
1 वोल्ट = 1 जूल /1 कूलॉम


16. एक कूलॉम आवेश की रचना करने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या परिकलित कीजिए।

उत्तर ⇒ माना एक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉन की संख्या = n
क कूलॉम आवेश की रचना करने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या परिकलित कीजिए।

= 6.25 1018 या 6 x 1018 इलेक्ट्रॉन


17. मान लीजिए किसी विधुत अवयव के दो सिरों के बीच विभवांतर को उसके पूर्व के विभवांतर की तुलना में घटाकर आधा कर देने पर भी उसका प्रतिरोध नियत रहता है। तब उस अवयव से प्रवाहित होने वाली विधुतधारा में क्या परिवर्तन होगा ?

उत्तर ⇒ ओम के नियम के अनुसार V ∝ I
अतः विभवांतर का उसके पूर्व के विभवांतर की अपेक्षा आधा कर देने से प्रवाहित होने वाली विधुतधारा भी आधी हो जाएगी।


18. यदि किसी विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध 1200Ω है तो यह बल्ब 220V स्रोत से कितनी विधुतधारा लेगा ?

उत्तर ⇒ V 220 volt, R = 1200Ω

यदि किसी विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध 1200Ω है तो यह बल्ब 220V स्रोत से कितनी विधुतधारा लेगा ?


19. घरेलू विधुत परिपथों में श्रेणीक्रम संयोजन का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है ?

उत्तर ⇒ क्योंकि श्रेणीक्रम में सभी विधुत उपकरणों में समान विधुतधारा प्रवाहित होती है, जिसका मान धीरे-धीरे घटता जाता है क्योंकि कुल प्रतिरोध अधिक हो जाता है। श्रेणीक्रम में उपकरण के सिरों पर विभवांतर भिन्न हो जाता है।


Vidhut Dhaara class 10th Laghu Uttareey Prashn uttar pdf download

20. 12 v विभवांतर के दो बिंदुओं के बीच 2C आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ?

उत्तर ⇒ विभवांतर V( = 12 वोल्ट) के दो बिन्दुओं के बीच प्रवाहित
आवेश का परिमाण Q(= 2 कूलॉम) है। इस प्रकार आवेश को स्थानांतरित करने में किया गया कार्य
W = V x Q =12V x 2C = 24J


21. विधुत संचारण के लिए प्रायः कॉपर तथा एल्यूमीनियम के तारों का उपयोग क्यों किया जाता है ?

उत्तर ⇒ कॉपर एवं एल्यूमीनियम के तारों का प्रतिरोध कम है। अतः ये अच्छे चालक हैं इसलिए इनका प्रयोग विधुत संचारण में किया जाता है।


22. विधुत धारा के मात्रक की परिभाषा लिखिए ? अथवा ऐम्पियर की परिभाषा लिखिए ?

उत्तर ⇒ विधुत धारा का मात्रक ऐम्पियर (A) है। यदि किसी चालक में से 1 कूलॉम आवेश प्रति सेकंड प्रवाहित हो तो विधुत धारा 1 ऐम्पियर कहलाती है।

1 ऐम्पियर =  1 कूलॉम /1 सेकेण्ड


23. किसी विधुत परिपथ का व्यवस्था आरेख खींचिए जिसमें 2V के तीन सेलों की बैटरी, एक 5Ω प्रतिरोधक, एक 8Ω प्रतिरोधक, एक 12Ω प्रतिरोधक तथा एक प्लग कुंजी सभी श्रेणीक्रम में संयोजित हों।

उत्तर ⇒ किसी विधुत परिपथ का व्यवस्था आरेख खींचिए जिसमें 2V के तीन सेलों की बैटरी, एक 5Ω प्रतिरोधक, एक 8Ω प्रतिरोधक, एक 12Ω प्रतिरोधक तथा एक प्लग कुंजी सभी श्रेणीक्रम में संयोजित हों।


24. यदि किसी विधुत हीटर की कुंडली का प्रतिरोध 100Ω है तो यह विधुत हीटर 220V स्रोत से कितनी धारा लेगा ?

उत्तर ⇒ V = 220V, R = 100Ω


25. कोई विधुत बल्ब 220 V के जनित्र से संयोजित है। यदि बल्ब से 0.50 A विधुत धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति क्या है ?

उत्तर ⇒ V = 220 volt, I = 0.50A, P = ?
P = V X I = 220 x 0.50 = 110 J/s = 110W


26. एक चालक जिसका प्रतिरोध 20 ओम है, 4 विभवांतर के सेल से जोड़ा जाता है। चालक में कितनी धारा बहेगी ?

उत्तर ⇒ चालक का प्रतिरोध (R) = 20 ओम
चालक का विभवांतर (V)= 4 वोल्ट
विधुत धारा (I) = ?


27. तीने ऐसे चालकों के नाम लिखें जिसका प्रतिरोध कम हो ?

उत्तर ⇒ चाँदी, तांबा और पीतल।


28. एक बल्ब पर 5.0 वोल्ट, 120 mA अंकित है। बल्ब की शक्ति और प्रतिरोध की गणना कीजिए।

उत्तर ⇒ V = 5.0 V, I = 100 mA = 100 10-3 A


29. ऐमिटर किसे कहते हैं? इसे विधुतपरिपथ में किस प्रकार जोड़ा जाता है ?

उत्तर ⇒ विधुतधारा को मापने के लिए जिस उपकरण का प्रयोग किया जाता है उसे ऐमिटर कहते हैं। इसे विधुत परिपथ में श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है।


Vidhut Dhaara class 10th Subjective Laghu Uttareey Question Answer

30. किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है ?

उत्तर ⇒ चालक का प्रतिरोध निम्न कारकों पर निर्भर करता है –
I. चालक की लम्बाई (I)
II. उसकी अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल (A)
III. उसके पदार्थ की प्रकृति (ρ)


31. कोई विधुत मोटर 220 V के विधुत स्रोत से 5.0 A विधुतधारा लेता है। मोटर की शक्ति निर्धारित कीजिए तथा 2 घंटे में मोटर द्वारा उपभुक्त ऊर्जा परिकलित कीजिए।

उत्तर ⇒ V = 220, I = 5.0A
शक्ति, P = VI = 220 x 5.0 = 1100W
2 घंटे में मोटर द्वारा उपर्युक्त उर्जा 
W = P x t = 1100 W x 2 hour
= 1100W x 7200s = 79,20,000 J


32. ऐसा उदाहरण दें जिनमें विधुत ऊर्जा –

I. प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित की जाती है।
II. ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित की जाती है।
III. ताप ऊर्जा में परिवर्तित की जाती है।
IV. यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित की जाती है।

उत्तर ⇒ I. विधुत बल्ब
II. रिसीवर
III. हीटर
IV. विधुत मोटर (पंखा)


33. यदि एक बल्ब 200 V तथा 100 W का है। इसका प्रतिरोध क्या होगा? यदि ऐसे बल्ब 4 घंटे जलते रहे तो कितनी विधुत ऊर्जा का उपयोग होगा ? इसका 2.50 रूपये प्रति यूनिट की दर से खर्च बताईए।

उत्तर ⇒ यदि एक बल्ब 200 V तथा 100 W का है। इसका प्रतिरोध क्या होगा? यदि ऐसे बल्ब 4 घंटे जलते रहे तो कितनी विधुत ऊर्जा का उपयोग होगा

खर्च = 2 x 2.50 = 5 रूपये 


34. एक परिपथ में लगे एमीटर का माप 0.6 ऐम्पियर है। यदि परिपथ में लगे एक चालक का प्रतिरोध 12Ω हो तो चालक के सिरों के बीच विभवांतर की गणना कीजिए।

उत्तर ⇒ विधुत धारा (I) = 0.6A
प्रतिरोध (R) = 12Ω, , विभवांतर (V) = ?
V= I x R = 0.6 x 12 = 7.2 V


Vidhut Dhaara class 12 Subjective pdf download

35. एक घंटे में 50 V विभवांतर से 96000 कूलॉम आवेश को स्थानांतरित करने में उत्पन्न ऊष्मा परिकलित कीजिए।

उत्तर ⇒ Q = 96000 कूलॉम, V = 50 वोल्ट
t=1 घंटा = 60 x 60 = 3600 सेकेण्ड
उत्पन्न ऊष्मा =QV = 96000C x 50V = 4.8×10⁶  जूल


36. श्रेणीक्रम में संयोजित करने के स्थान पर वैद्युत युक्तियों को पार्श्वक्रम में संयोजित करने के क्या लाभ हैं ?

उत्तर ⇒ श्रेणीबद्ध परिपथ में जब परिपथ का एक अवयव खराब हो जाता है तो परिपथ टूट जाता है। अत: परिपथ का अन्य कोई अवयव कार्य नहीं कर पाते। जबकि पार्श्वक्रम में सभी अवयवों के लिए पृथक परिपथ होता है। श्रेणीक्रम में तुल्य प्रतिरोध बहुत अधिक होता है। जिसमें विधुतधारा का मान घट जाता है, जबकि पार्श्वक्रम में ऐसा नहीं होता।


37. समान पदार्थ के दो तारों में यदि एक पतला तथा दूसरा मोटा हो तो इनमें से किसमें विधुत धारा आसानी से प्रवाहित होगी जबकि उन्हें समान विधुत स्रोत से संयोजित किया जाता है? क्यों?

उत्तर ⇒ किसी चालक का प्रतिरोध (R) उसकी अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल (A) के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
R ∝ 1/A
मोटे तार का अनुप्रस्थ काटा का क्षेत्रफल अधिक है। अतः मोटे तार का प्रतिरोध कम होगा। इसलिए मोटे तार में से विधुतधारा आसानी से प्रवाहित होगी।


38. विधुत टोस्टरों तथा विधुत इस्तरियों के तापन अवयव शुद्ध धातु के न बनाकर किसी मिश्रधातु के क्यों बनाए जाते हैं ?

उत्तर ⇒ मिश्र धातुओं की प्रतिरोधकता उनकी अवयवी धातुओं की अपेक्षा काफी अधिक होती है तथा इनका उच्च ताप पर उपचयन (दहन) नहीं होता। अत: इनका प्रयोग विधुत टोस्टरों तथा विधुत इस्तरियों के तापन अवयव को बनाने में किया जाता है।


39. 9V की किसी बैटरी को 0.2Ω 0.3Ω, 0.4Ω, 0.5Ω तथा 12Ω के प्रतिरोधकों के साथ श्रेणीक्रम में संयोजित किया गया है। 12Ω के प्रतिरोधक से कितनी विधुतधारा प्रवाहित होगी ?

उत्तर ⇒ सभी प्रतिरोध श्रेणीक्रम में हैं इसलिए
Rs = 0.2 + 0.3 + 0.4+ 0.5 +12 = 13.42 Ω
परिपथ में विधुतधारा, I = V/Rs = 9V/13.4Ω = 0.67A
जब प्रतिरोधक श्रेणीक्रम में संयोजित होते हैं तो परिपथ के प्रत्येक भाग में धारा एकसमान होती है। अत: 0.67 A धारा प्रवाहित होगी।


Vidhut Dhaara Subjective Question Answer 2023

40. 176Ω प्रतिरोध के कितने प्रतिरोधकों को पार्यक्रम में संयोजित करें कि 220V के विधुत स्रोत से संयोजन से 5A विधुतधारा प्रवाहित हो ?

उत्तर ⇒ I = 5A, V = 220 volt
माना, प्रतिरोधको कि संख्या = n

176Ω प्रतिरोध के कितने प्रतिरोधकों को पार्यक्रम में संयोजित करें कि 220V के विधुत स्रोत से संयोजन से 5A विधुतधारा प्रवाहित हो ?

अत: प्रतिरोधको कि संख्या = 4


41. अतिचालकता (Super Conductivity) से क्या अर्थ है ? उदाहरण देकर स्पष्ट करें।

उत्तर ⇒ अतिचालकता (Super Conductivity) : कुछ धातुओं का निम्न ताप पर प्रतिरोध लुप्त हो जाने की घटना को ‘अतिचालकता’ कहते हैं।
उदाहरण: जब पारे के तापमान को 4.12K तक कम किया जाए तो पारे का प्रतिरोध लुप्त हो जाता है। इस तापमान पर पारा अति चालक बन जाता है। आज तक 23 धातुओं में यह गुण पाया जा चुका है।

नोट : अतिचालकता का आविष्कार एक डच भौतिक शास्त्री, एच० कामरलिंग ओनेस ने किया।


42. जब कोई विधुत हीटर विधुत स्रोत से 4 A विधुत धारा लेता है तब उसके टर्मिनलों के बीच विभवांतर 60V है। उस समय विधुत हीटर कितनी विधुत धारा लेगा जब विभवांतर को 120V तक बढ़ा दिया जाएगा ?

उत्तर ⇒ V = 60 volt, I = 4A
∴  R =V/I = 60/4 = 15Ω
जब विभवांतर बढ़ाकर 120V कर दिया जाता है, तब
I = V/R = 120/15 = 8A


43. दो विधुत लैम्प जिसमें से एक का अनुमतांक 100 W, 220 V तथा दूसरे का 60 W, 220 V है, विधुत मेंस के साथ पार्श्वक्रम में संयोजित है। यदि विधुत आपूर्ति की वोल्टता 220 V है तो विधुत मेंस से कितनी धारा ली जाती है ?

उत्तर ⇒ परिपथ में कुल शक्ति की खपत = 100 + 60 = 160 W
वोल्टता (V) = 220 volt

P= VxI ⇒ I = P/V = 160/220 = 0.727A


44. फैराडै के विधुत अपघटन के नियम लिखें।

उत्तर ⇒ पहला नियम : ‘निक्षेपित’ पदार्थ का द्रव्यमान परिपथ में प्रवाहित होने वाले आवेश Q के अनुक्रमानुपाती होता है।

दूसरा नियमः ‘प्रवाहित’ आवेश की निश्चित मात्रा के लिए कैथोडों पर निक्षेपित तत्त्वों के द्रव्यमान उनके रासायनिक तुल्यांकों के अनुक्रमानुपाती होते हैं।


विधुत धारा लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर

45. दिए गए आरेख में ऐमीटर तथा वोल्टमीटर के क्या पाठयांक होंगे ?

दिए गए आरेख में ऐमीटर तथा वोल्टमीटर के क्या पाठयांक होंगे ?

उत्तर ⇒ सभी प्रतिरोध श्रेणी क्रम में है 
अत: तुल्य प्रतिरोध (R) = R1 + R2 + R3
                               = 5 + 8 + 12 =25Ω

एमिटर का पाठ्यांक 0.24A
12 Ω के प्रतिरोध के बिच विभवान्तर 
V = 1 x R = 0.24 x 12 = 2.88 V
बोल्टमीटर  का पाठ्यांक = 2.88 V


46. 100Ω का एक विधुत लैंप, 50Ωका एक विधुत टोस्टर तथा 500Ω का एक जल फिल्टर 220V के विधुत स्रोत से पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। उस विधुत इस्तरी का प्रतिरोध क्या है जिसे यदि समान स्रोत के साथ संयोजित कर दें तो वह उतनी ही विधुतधारा लेती है जितनी तीनों युक्तियाँ लेती हैं। यह भी ज्ञात कीजिए कि इस विधुत इस्तरी से कितनी विधुत धारा प्रवाहित होती है?

उत्तर ⇒

 

अत: विधुत इस्तरी द्वारा ली गयी विधुत धारा = 7.04A


47. किसी प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवांतर (V) के विभिन्न मानों के लिए उससे प्रवाहित विधुत धाराओं (I) के संगत मान आगे दिए गए हैं।

I (एम्पियर)0.51.02.03.04.0
V (वोल्ट)1.63.46.70.213.2

V तथा I के बिच ग्राफ खीचकर इस प्रतिरोधक का प्रतिरोध ज्ञात कीजिए

उत्तर ⇒


48. किसी अज्ञात प्रतिरोध के प्रतिरोधक के सिरों से 12V की बैटरी को संयोजित करने पर परिपथ में 2.5 mA विधुतधारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोधक का प्रतिरोध परिकलित कीजिए।

उत्तर ⇒ V = 12 volt, I = 2.5 mA = 2.5 x 10-3 A


49. 8Ω प्रतिरोध का कोई विधुत हीटर विधुत मेंस से 2 घंटे तक 15A विधुतधारा लेता है। हीटर में उत्पन्न ऊष्मा की दर परिकलित कीजिए।

उत्तर ⇒ R = 8Ω, I = 15A, t = 2h
उष्मा, H = I2Rt
हीटर में उत्पन ऊष्मा कि दर, शक्ति के बराबर है

8Ω प्रतिरोध का कोई विधुत हीटर विधुत मेंस से 2 घंटे तक 15A विधुतधारा लेता है। हीटर में उत्पन्न ऊष्मा की दर परिकलित कीजिए।


50. किसी धातु के 1 m लंबे तार का 20°C पर विधुत प्रतिरोध 26Ω है। यदि तार का व्यास 0.3 mm है, तो इस ताप पर धातु की विधुत प्रतिरोधकता क्या है ?

उत्तर ⇒ तार के प्रतिरोध, (R) = 26Ω
तार कि लम्बाई (l) = 1m
व्यास (d) = 0.3 mm = 3 x 10-14 m


विधुत धारा वर्ग हिंदी में 10 नोट पीडीएफ

51. 4Ω प्रतिरोध के किसी तार की मोटाई दुगुनी कर दी जाती है। तार का नया प्रतिरोध परिकलित कीजिए।

उत्तर ⇒

अत: तार का नया प्रतिरोध 1 Ω होगा।


52. किसी 4Ω प्रतिरोधक से प्रति सेकेंड 100 जुल ऊष्मा उत्पन्न हो रही है। प्रतिरोधक के सिरों पर विभवांतर ज्ञात कीजिए।

उत्तर ⇒  H = 100J, R = 4Ω, t = 1s, V = ?
प्रतिरोध से प्रवाहित विधुत धारा I,
समीकरण, H = I2Rt से, 100 = I2 x 4 x 1

प्रतिरोधक के सिरों पर विभवान्तर
V = I R = 5 x 4 = 20 volt


53. 400 W अनुमतांक का कोई विधुत रेफ्रिजरेटर 8 घंटे प्रतिदिन चलाया जाता है। 3.0 रूपये प्रति kWh की दर से इसे 30 दिन तक चलाने के लिए ऊर्जा का मूल्य क्या है ?

उत्तर ⇒ एक दिन में रेफ्रिजरेटर द्वारा उपभुक्त कुल ऊर्जा = 400 W x 8घंटे/दिन = 3200 Wh

30 दिन में रेफ्रिजरेटर द्वारा उपभुक्त कुल ऊर्जा = 30 x 3200 = 96000 Wh = 96 kWh

∴ 30 दिन तक रेफ्रिजरेटर को चलाने में उपभुक्त कुल ऊर्जा का मूल्य = 96 x 3 = 288 रूपये


54. पृथ्वी का विभव शून्य क्यों माना जाता है ?

उत्तर ⇒ पृथ्वी का विभव शून्य माना जाता है क्योंकि यह एक बहुत अच्छी सुचालक है। इसका आकार बहुत बड़ा है। यदि पृथ्वी को थोड़ा-सा आवेश दे दें या इसमें से थोड़ा-सा आवेश ले लें तो इसके विभव पर कोई अंतर नहीं पड़ता। पृथ्वी के धरातल पर सभी बिंदु एक ही विभव पर माने जाते हैं।


55. विधुतधारा किस प्रकार ऊष्मा उत्पन्न करती है ?

उत्तर ⇒ किसी धात्विक चालक में बहुत बड़ी संख्या में मुक्त इलेक्ट्रॉन यादृच्छिक गति करते हैं। जब चालक को विधुत स्रोत से जोड़ा जाता है, तो मुक्त इलेक्ट्रॉन उच्च विभव से निम्न विभव की ओर प्रवाहित होते हैं, जिससे इलेक्ट्रॉन चालक के परमाणुओं से टकराते हैं। इस टक्कर के कारण मुक्त इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा चालक के परमाणुओं में स्थानांतरित हो जाती है। परमाणुओं की गतिज ऊर्जा बढ़ती है और इस कारण चालक के ताप में वृद्धि हो जाती है और ऊष्मा उत्पन्न होती है।


56. ऐमीटर और वोल्टमीटर में क्या अंतर है? अथवा ऐमीटर और वोल्टमीटर में तुलना कीजिए ?

उत्तर ⇒ ऐमीटर
I. यह किसी विधुत-परिपथ में धारा की प्रबलता को मापता
II. यह किसी विधुत परिपथ में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है।’
III. इसका स्केल ऐम्पियर (A) में अंकित रहता है।

वोल्टमीटर :
I. यह किसी विधुत परिपथ में किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर को मापता है।
II. यह किसी विधुत परिपथ में समांतर क्रम में जोड़ा जाता है।
III. इसका स्केल वोल्ट (V) में अंकित रहता है।


57. विभव और विभवांतर में अंतर स्पष्ट करें।

उत्तर ⇒ विभव और विभवांतर में निम्नलिखित अंतर है:
विभवः
I. एकांक धन आवेश को अनंत से किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य उस बिंदु का विभव कहलाता है।
II. यह विधुत वाहक बल के बराबर नहीं होता है।
III. धन आवेश के फलस्वरूप विभव धनात्मक होता है।

विभवांतर :
I. एकांक धन आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किया गया कार्य उन दो बिंदुओं के बीच का विभवांतर कहलाता है।
II. यह विधुत वाहक बल के बराबर होता है।
III. विभवांतर विभव की प्रकृति पर निर्भर करता है।


58. विधुत विभव से आप क्या समझते हैं ? इसका S.I. मात्रक लिखें।

उत्तर ⇒ किसी इकाई धन आवेश को अनंत से विधुतीय क्षेत्र के किसी एक बिंदु तक लाने में किए गए कार्य की मात्रा को उस बिंदु पर का विधुतीय विभव कहते हैं। इसका S.I. मात्रक वोल्ट हैं ।


विधुत धारा सब्जेक्टिव लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर

59. विधुत आवेश से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर ⇒ विधुत आवेश प्रत्येक वस्तु का आंतरिक गुण होता है, जिसे घर्षण द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है। इसका S.I. मात्रक कूलॉम होता है।


60. विधुत परिपथ में उपयोग होने वाले तीन अवयवों का संकेत क्या है ?

उत्तर ⇒

अवयवों का नाम संकेत 
विधुत सेल 
प्रतिरोध 
एमिटर

61. विधुत बल्ब का नामांकित चित्र बनाइए ?

उत्तर ⇒


62. धारा नियंत्रक क्या है ?

उत्तर ⇒ किसी विधुत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोध को परिवर्तित करने के लिए प्रायः एक युक्ति का उपयोग करते हैं, जिसे धारा नियंत्रक कहते हैं।


63. किलोवाट घंटा (kWh) क्या है ?

उत्तर ⇒ यदि विधुत परिपथ में एक घंटे तक एक किलोवाट की दर से विधुत का उपभोग होता है, तो समझा जाता है कि परिपथ में एक किलोवाट घंटा (1 kWh) विधुत ऊर्जा का उपभोग हुआ। यह विधुत ऊर्जा का व्यवसायिक मात्रक है।


64. प्रतिरोधों का पार्श्वक्रम संयोजन (समांतरक्रम संयोजन) किसे कहते हैं ?

उत्तर ⇒ अनेक प्रतिरोधों को पार्यक्रम संयोजन में जुड़ा हुआ तब तब कहा जाता है, जब उन सभी प्रतिरोधों का बायाँ छोड़ एक बिंदु पर तथा दायाँ छोड़ दूसरे बिंदु पर संयोजित रहता है तथा उन सभी प्रतिरोधों से अलग-अलग धारा प्रवाहित होती है।


65. प्रतिरोधों का श्रेणीक्रम संयोजन किसे कहते हैं ?

उत्तर ⇒ अनेक प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम संयोजन में जुड़ा हुआ तब कहा जाता है जब पहले प्रतिरोध का अन्तिम छोर दूसरे प्रतिरोध के प्रथम छोर से, दूसरे प्रतिरोध का अंतिम छोर तीसरे प्रतिरोध के प्रथम छोर से इत्यादि क्रम में जुड़ा रहता है तथा उन सभी प्रतिरोधों से एक-समान विधुत धारा प्रवाहित होती है।


66. तीन प्रतिरोधक का श्रेणीक्रम एवं समांतरक्रम समूहन सचित्र दिखाएँ ?

उत्तर ⇒ श्रेणीक्रम चित्र

समांतरक्रम चित्र


class 10th science Subjective question pdf

67. 100 वाट के एक विधुत बल्ब को 250 वोल्ट के विधुत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान क्या होगा ?

उत्तर ⇒ P = 100W, V = 250V


68. दीए गए चित्र का समतुल्य प्रतिरोध क्या होगा –

100 वाट के एक विधुत बल्ब को 250 वोल्ट के विधुत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान क्या होगा ?

उत्तर ⇒ 100 वाट के एक विधुत बल्ब को 250 वोल्ट के विधुत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान क्या होगा ?


69. प्रतिरोधों का समूहीकरण क्या है? विधुत परिपथ के साथ वर्णन करें ?

उत्तर ⇒ किसी विधुत परिपथ में दो या दो से अधिक प्रतिरोधकों को एक-दूसरे के साथ जोड़ना प्रतिरोधों का समूहीकरण कहलाता है।


70. दीए गए चित्र का समतुल्य प्रतिरोध क्या होगा-

 

उत्तर ⇒

R = 5 Ω


Class 10th Science (Physics) Subjective Question 2023 ( लघु उत्तरीय प्रश्न ) 

S.N SCIENCE ( विज्ञान ) SUBJECTIVE
भौतिक विज्ञान ( PHYSICS ) लघु उत्तरीय प्रश्न
1.प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
2.मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3.विधुत धारा
4.विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
5. ऊर्जा के स्रोत

Class 10th Science (Physics) Subjective Question 2023 ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ) 

S.NClass 10th Physics (भौतिक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1.प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
2.मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
3.विधुत धारा
4.विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव
5.ऊर्जा के स्रोत
Bihar Board Daily Online Test Class Xth
Whats’App Group
Click Here
Join Telegram
Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *