भू-संसाधन तथा कृषि Objective Question Answer 2023, Bihar board class 12th Geography objective question answer 2023geography class 12th objective question, geography of 12th class in hindi, 12th class geography objective, 12th class geography important question, nios 12th class geography important questions
Class 12th Geography Objective Question

भू-संसाधन तथा कृषि Objective Question Answer 2023 || Bihar board class 12th Geography objective question answer 2023

Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I

भू-संसाधन तथा कृषि Objective Question Answer 2023


1. वल्लामकानी (नौका दौड़) सम्बन्धित है ?

(a) केरल से
(b) बिहार से
(c) गुजरात से
(d) असम से

(a) केरल से


2. ज्वार उत्पादन में अग्रणी राज्य है :

(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) गोआ
(d) मेघालय

(a) महाराष्ट्र


3. हरित क्रांति में किस फसल का सर्वाधिक उत्पादन था ?

(a) सोयाबीन
(b) रूस
(c) गेहूँ
(d) कपास

(c) गेहूँ


4. भारत में चाय की खेती कहाँ से आरंभ हुई ?

(a) ब्रह्मपुत्र घाटी
(b) नीलगिरी
(c) डालमा हिल
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) ब्रह्मपुत्र घाटी


5. ‘अरेबिका’ सम्बन्धित है –

(a) चाय से
(b) कॉफी से
(c) गन्ना से
(d) धान् से

(b) कॉफी से


6. निम्न में से कौन जूट उत्पादक राज्य है ?

(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) पंजाब

(c) असम


7. उत्तर भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत कौन है ?

(a) नहर
(b) नलकूप
(c) तालाब
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) नहर


8. सिंचित क्षेत्रों में मृदा निम्नीकरण का प्रमुख कारण है –

(a) अवनालिका अपरदन
(b) मृदा लवणता
(c) वायु अपरदन
(d) सिल्ट का जमाव

(b) मृदा लवणता


nios 12th class geography important questions

9. भारत में गेहूँ उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?

(a) मध्यप्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश


10. निम्न में से कौन सबसे महत्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है ?

(a) कृष्णा डेल्टा
(b) गंगा डेल्टा
(c) नर्मदा डेल्टा
(d) कावेरी डेल्टा

(b) गंगा डेल्टा


11. फल एवं सब्जी प्रदेश का विस्तार भारत के किस देश में है ?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) दक्कन प्रदेश
(c) मरुस्थलीय प्रदेश
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) हिमाचल प्रदेश


12. निम्न में से कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है ?

(a) परती भूमि
(b) सीमांत भूमि
(c) निवल बोया क्षेत्र
(d) कृषि-योग्य व्यर्थ भमि

(b) सीमांत भूमि


13. बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है ?

(a) बिहार में
(b) पंजाब में
(c) मेघालय में
(d) केरल में

(c) मेघालय में


14. निम्नलिखित में से कौन भारत में नीली क्रांति से संबंधित है ?

(a) बागवानी
(b) पुष्प कृषि
(c) रेशम उत्पादन
(d) मत्स्य पालन

(d) मत्स्य पालन


15. निम्नलिखित में कौन भारतीय कृषि की समस्या है ?

(a) निम्न उत्पादकता
(b) विखंडित
(c) अनियमित मानसून
(d) उपरोक्त सभी

(a) निम्न उत्पादकता


geography class 12th objective question

16. निम्न में से कौन एक भूमि उपयोग संवर्ग में नहीं हैं ?

(a) मैदानी भूमि
(b) कृषि भूमि
(c) परती भूमि
(d) वन भूमि

(a) मैदानी भूमि


17. किस फसल को ‘उजला सोना’ कहा जाता है ?

(a) जूट
(b) कपास
(c) गेहूँ
(d) गन्ना

(b) कपास


18. निम्नलिखित में से कौन-सा मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?

(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) बिहार
(d) राजस्थान

(b) गुजरात


19. उत्तर-पूर्वी भारत में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को ……. कहते हैं।

(a) लादांग
(b) मिल्पा
(c) रोका
(d) झूम

(d) झूम


Bihar board class 12th Geography objective question answer 2023

20. नीलगिरी पहाड़ी कहाँ अवस्थित है ?

(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

(d) तमिलनाडु


21. निम्नलिखित में से कौन-सा रबी फसल नहीं है ?

(a) गेहूं
(b) चावल
(c) चना
(d) जो

(b) चावल


22. ‘बीटल’ नामक कीड़ा किस फसल के बगान में लगता है ?

(a) रबड़
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) कहवा

(d) कहवा


23. भारत की निम्नलिखित मिट्टियों में से कपास की खेती के लिए कौन सर्वाधिक उपयुक्त है ?

(a) रेगुर मिट्टी
(b) लैटेराइट मिट्टी
(c) जलोढ मिट्टी
(d) लाला मिट्टी

(a) रेगुर मिट्टी


24. निम्न में से कौन-सा सिंचित क्षेत्रों में भू-निम्नीकरण का मुख्य प्रकार

(a) अवनालिका अपरदन
(b) वायु अपरदन
(c) मृदा लवणता
(d) भूमि पर सिल्ट का जमाव

(c) मृदा लवणता


25. भारत का जावा किस क्षेत्र को कहा जाता है?

(a) रूड़की
(b) गोरखपुर
(c) शाहजहाँपुर
(d) बेरली

(b) गोरखपुर


26. कपास उत्पादन का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है ?

(a) दक्कन क्षेत्र
(b) उत्तरी क्षेत्र
(c) उत्तर-पर्व क्षेत्र
(d) पूर्वी क्षेत्र

(a) दक्कन क्षेत्र


27. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती ?

(a) रागी
(b) ज्वार
(c) मूंगफली
(d) गन्ना

(b) ज्वार


28. निम्नलिखित राज्यों में कौन कपास उत्पादक नहीं है ?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) हरियाणा
(d) छत्तीसगढ़

(d) छत्तीसगढ़


29. निम्नलिखित में कौन रोपण फसल है ?

(a) गेहूँ
(b) कोको/चाय
(c) मक्का
(d) राई

(b) कोको/चाय


30. निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पादन नहीं है ?

(a) चीनी
(b) नमक
(c) कॉफी
(d) चाय

(b) नमक


31. झूमिंग कृषि की जाती है ?

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) पंजाब में
(c) बिहार में
(d) असोम में

(d) पंजाब में


32. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र धान का कटोरा कहलाता है ?

(a) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
(b) गंगा-सिंधु मैदानी क्षेत्र
(c) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(d) केरल तथा तमिलनाडु

(a) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र


Bihar board class 12th Geography objective question answer 2023

33. भारत में सुनहरी क्रांति किससे सम्बन्धित है ?

(a) ऊन उत्पादन
(b) तिलहन उत्पादन
(c) बागवानी कृषि
(d) पर्यटन विकास

(c) बागवानी कृषि


34. निम्नांकित में नगदी फसल है

(a) कपास
(b) जूट
(c) चाय
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


35. निम्नलिखित में से न्यूनतम सस्य गहनता कितनी है ?

(a) 0%
(b) 99%
(c) 100%
(d) 300%

(c)100%


36. निम्नलिखित में कौन एक व्यापारिक फसल नहीं है ?

(a) चाय
(b) जूट
(c) गेहूँ
(d) कपास

(c) गेहूँ


37. भारत में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आन्ध्र प्रदेश

(c) पश्चिम बंगाल


38. निम्न में से कौन फसल एक पेय फसल है ?

(a) गन्ना
(b) चाय
(c) गेहूँ
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) पश्चिम बंगाल


39. हरित क्रांति सम्बन्धित है –

(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) चाय उत्पादन से
(c) दुध उत्पादन से
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) खाद्यान्न उत्पादन से


40. दक्षिण भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है ?

(a) नहर
(b) नलकूप
(c) तालाब
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) तालाब


41. भारत में हरितक्रांति की शुरुआत कब हुई थी ?

(a) 1950 के दशक
(b) 1960 के दशक
(c) 1970 के दशक
(d) 1980 के दशक

(b) 1960 के दशक


Inter Exam 2023 Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं । 

CLASS 12TH GEOGRAPHY OBJECTIVE QUESTION

INTER EAXM GEOGRAPHY QUESTION ANSWER
भाग- A  मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
UNIT- I मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
UNIT- II विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
UNIT- III जनसंख्या संघटन
UNIT- IV मानव विकास
UNIT- V प्राथमिक क्रियाएँ
UNIT- VI द्वितीय क्रियाएँ
UNIT- VII तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
UNIT- VIII परिवहन एवं संचार
UNIT- IX अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- X मानव बस्ती
भाग – B भारत लोग और अर्थव्यवस्था
UNIT- I जनसंख्या : वितरण, पनत्व, वृद्धि ….
UNIT- II प्रवासः प्रकार, कारण और परिणाम
UNIT- III मानव विकास
UNIT- IV मानव बस्तियाँ
UNIT- V भू-संसाधन तथा कृषि
UNIT- VI जल संसाधन
UNIT- VII खनिज तथा ऊर्जा संसाधन
UNIT- VIII निर्माण उद्योग
UNIT- IX भारत के संदर्भ में नियोजन और …
UNIT- X परिवहन तथा संचार
UNIT- XI अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- XII भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित …..

Bihar board class 12th Geography objective question answer 2023geography class 12th objective question, geography of 12th class in hindi, 12th class geography objective, 12th class geography important question, nios 12th class geography important questions