बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I
मानव बस्तियाँ Objective Question Answer 2023
1. धारावी मलिन बस्ती कहाँ है ?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
2. बुंदेलखण्ड प्रदेश में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती हैं ?
(a) पल्ली बस्तियाँ
(b) गुच्छित बस्तियाँ
(c) प्रविकीर्ण बस्तियाँ
(d) इनमें से सभी
3. निम्न में उत्तर भारत में अवस्थित नगर है :
(a) पुणे
(b) चेन्नई
(c) कोच्चि
(d) आगरा
4. गाजियाबाद एक उदाहरण है :
(a) प्राचीन नगर का
(b) सेटेलाइट (अनुषंगी) नगर का
(c) मध्यकालीन नगर का
(d) आधनिक नगर का
5. मेरठ महानगरीय शहर किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
6. निम्न में से कौन प्राचीन राजधानी नगर है?
(a) भोपाल
(b) गंगानगर
(c) पटना
(d) जमशेदपुर
7. किस पर्वत पर ऊँटी पर्यटक केद्र अवस्थित है ?
(a) अरावली
(b) नीलगिरि
(c) सतपुड़ा
(d) विंध्य .
bihar board exam objective question in Hindi geography
8. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है ?
(a) कानपुर
(b) दुर्ग
(c) चंडीगढ़
(d) बोधगया
9. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है ?
(a) पटना
(b) आगरा
(c) भोपाल
(d) कोलकाता
10. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
11. कौन-सा शहर ‘तमिलनाडु का मैनचेस्टर’ कहलाता है ?
(a) कोयंबटूर
(b) चेन्नई
(c) सलेम
(d) इनमें से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है ?
(a) जेरूसलम
(b) मैनचेस्टर
(c) ओसाका
(d) फ्रेंकफर्ट
13. निम्न में से कौन एक उत्तर-पूर्वी भारत के दक्षिणतम राज्य है ?
(a) तमिलनाडु
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) असम
14. भारत में केंद्र-शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है ?
(a) 7
(b) 9
(c) 28
(d) 10
Bihar board class 12th Geography objective question answer 2023
15. मिकिर पहाड़ी अवस्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) मेघालय
16. निम्नलिखित में से कौन सागर तट पर अवस्थित है?
(a) आगरा
(b) पटना
(c) भोपाल
(d) मुम्बई
17. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नगर की परिभाषा का अंग नहीं है ?
(a) जनगणना घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(b) नगरपालिका, निगम का होना
(c) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक खण्ड में संलग्न होना
(d) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्ति से अधिक
18. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण में परिक्षिप्त ग्रामीण बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है ?
(a) गंगा का जलोढ़ मैदान
(b) राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क प्रदेश
(c) हिमाचल की निचली घाटियाँ
(d) उत्तर-पूर्व के वन और पहाड़ियाँ
19. निम्नलिखित में से नगरों का कौन-सा वर्ग अपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध हैं ?
(a) वृहत मुंबई, बंगलौर, कोलकाता, चेन्नई
(b) दिल्ली, वृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता
(c) कोलकाता, बृहत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता
(d) बृहत मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई
20. पास-पास बने घरों वाली ग्रामीण बस्ती को क्या कहते हैं ?
(a) गुच्छित
(b) अर्धगुच्छित
(c) पुरखे
(d) संहत
21. 500 से कम जनसंख्या के आकार के गाँव में ग्रामीण जनसंख्या का प्रशित कितना है ?
(a) 17%
(b) 16.8%
(c) 7.8%
(d) 29.8%
22. माउण्ट आबू निम्न में किस प्रकार का नगर है ?
(a) पर्यटन नगर
(b) प्रतिरक्षा नगर
(c) पत्तन नगर
(d) शैक्षिक नगर
bihar board model paper hindi model paper 2023
23. हैदराबाद तथा सिकंदराबाद शहर को कहते हैं ?
(a) जुड़वाँ
(b) डार्क
(c) स्लम
(d) इनमें से कोई नहीं
24. पिलानी नगर का संबंध है ?
(a) खनन नगर
(b) धार्मिक नगर
(c) औद्योगिक नगर
(d) शैक्षिक नगर
25. वे स्थान जहाँ नगरपालिका या नगर निगम था कैंटूनमेंट बोर्ड या नोटीफाइड टाउन एरिया कमेटी है, क्या कहलाते हैं ?
(a) संवैधानिक नगर
(b) जनगणना नगर
(c) नगर
(d) महानगर
26. नदियों के डेल्टाओं के सहारे अधिवास किस प्रतिरूप के होते हैं ?
(a) अरीय प्रतिरूप
(b) तारा प्रतिरूप
(c) पंखा प्रतिरूप
(d) अनियमित प्रतिरूप
27. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में कितने गाँव हैं ?
(a) 5.93 लाख
(b) 5.12 लाख
(c) 4.93 लाख
(d) 3.93 लाख
28. भारत में सर्वाधिक गाँव किस जनसंख्या वर्ग में हैं ?
(a) 1000 से कम
(b) 1000 से 1999
(c) 2000 से 4999
(d) 5000 से 9999
29. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है ?
(a) मेसोपोटामियाः
(b) ह्वाँग हो घाटी
(c) नील घाटी
(d) सिंधु घाटी
30. भिलाई किस वर्ग का नगर है ?
(a) औद्योगिक नगर
(b) व्यापारिक नगर
(c) खनन नगर
(d) परिवहन नगर
31. उदयपुर नगर किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात में
(b) पंजाब में
(c) हरियाणा में
(d) राजस्थान में
32. बाबाबूदन पहाड़ी कहाँ है ?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) झारखण्ड
(d) ओडिशा
Inter Exam 2023 Geography Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।
CLASS 12TH GEOGRAPHY OBJECTIVE QUESTION
⚫ | INTER EAXM GEOGRAPHY QUESTION ANSWER ![]() |
भाग- A | मानव भूगोल के मूल सिद्धांत |
UNIT- I | मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र |
UNIT- II | विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि |
UNIT- III | जनसंख्या संघटन |
UNIT- IV | मानव विकास |
UNIT- V | प्राथमिक क्रियाएँ |
UNIT- VI | द्वितीयक क्रियाएँ |
UNIT- VII | तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप |
UNIT- VIII | परिवहन एवं संचार |
UNIT- IX | अंतर्राष्ट्रीय व्यापार |
UNIT- X | मानव बस्ती |
भाग – B | भारत लोग और अर्थव्यवस्था |
UNIT- I | जनसंख्या : वितरण, पनत्व, वृद्धि …. |
UNIT- II | प्रवासः प्रकार, कारण और परिणाम |
UNIT- III | मानव विकास |
UNIT- IV | मानव बस्तियाँ |
UNIT- V | भू-संसाधन तथा कृषि |
UNIT- VI | जल संसाधन |
UNIT- VII | खनिज तथा ऊर्जा संसाधन |
UNIT- VIII | निर्माण उद्योग |
UNIT- IX | भारत के संदर्भ में नियोजन और … |
UNIT- X | परिवहन तथा संचार |
UNIT- XI | अंतर्राष्ट्रीय व्यापार |
UNIT- XII | भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित ….. |
Bihar board class 12th Geography objective question answer 2023, Bihar board exam objective question in Hindi geography,class 12 geography model paper 2023,model set 12th bihar board 2023,bihar board model paper hindi model paper 2023,history model paper 2023, GEOGRAPHY model paper 2023