बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I
जल संसाधन Objective Question Answer 2023
1. पायकारा जलविद्युत परियोजना है।
(a) तमिलनाडु में
(b) पंजाब में
(c) असम में
(d) मणिपुर में
2. नीरू-मीरू सम्बन्धित है –
(a) जल संभरे प्रबंधन से
(b) सिंचाई प्रबंधन से
(c) प्रदूषण प्रबंधन से
(d) पर्यावरण प्रबंधन से
3. लूनी नदी के प्रवाह की दिशा है :
(a) पूवी
(b) पश्चिमी
(c) दक्षिणी
(d) इनमें से कोई नहीं
4. भारत के जल संसाधान से जुड़ी समस्या है :
(a) वितरण
(b) उपलब्धता
(c) संरक्षण
(d) इनमें से सभी
5. निम्नलिखित में सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन है ?
(a) रावी
(b) गोदावरी
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) यमुना
6. निम्नलिखित में कौन पश्चिमी भारत की नदी बेसिन है ?
(a) माही बेसिन
(b) कोसी बेसिन
(c) गंगा बेसिन
(d) सोन बेसिन
7. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?
(a) नर्मदा नदी
(b) गंगा नदी
(c) कोसी नदी
(d) दामोदर नदी
8. निम्नलिखित में से किस नदी की जल उपयोगिता सबसे अधिक है ?
(a) कृष्णा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) गोदावरी
9. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से सबसे महत्वपूर्ण कारक है ?
(a) कृषि विकास
(b) परिवहन विकास
(c) पारितंत्र विकास
(d) भूमि सुधार
10. भारत की सबसे लंबी नदी कौन है ?
(a) गंगा
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ब्रह्मपुत्र
11. निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) अजैव संसाधन
(b) अनवीकरणीय संसाधन
(c) जैव संसाधन
(d) चक्रीय संसाधन
12. निम्नलिखित नदियों में से देश में किस नदी से सबसे ज्यादा पुनः पर्तियोग्य भौम जल संसाधन है ?
(a) सिंधु
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) गोदावरी
13. निम्नलिखित में से किस राज्य में उसके कृषि क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत नहर सिंचाई के अंतर्गत आता है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) उत्तराखण्ड
14. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर है ?
(a) कृष्णा
(b) महानदी
(c) कोसी
(d) कावेरी
Class 12th Geography Bihar Board
15. निम्नलिखित राज्यों में किसमें हीराकुंड परियोजना अवस्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्यप्रदेश
(d) महाराष्ट्र
16. इंदिरा गाँधी नहर क्षेत्र है –
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
17. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम जल उपयोग (% में) इसके कुल भोम जल सम्भाव्य से ज्यादा है ?
(a) तमिलनाडु
(b) क़र्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
18. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है ?
(a) सिंचाई
(b) उद्योग
(c) घरेलू उपयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
19. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना है ?
(a) सिंधु
(b) महानदी
(c) सुवर्ण रेखा
(d) कोसी
20. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की सबसे कम मिट्टी ढ़ोने वाली नदी है ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) गोदावरी
(d) सतलज
21. इनमें से कौन सूखा-संभावी क्षेत्र है ?
(a) प० बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तराखण्ड
22. भारत में कितनी नदियाँ एवं सहायक नदियाँ हैं ?
(a) 1869
(b) 10360
(c) 690
(d) 1690
23. निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती हैं ?
(a) वैतरणी
(b) स्वर्णरेखा
(c) तापी
(d) कृष्णा
24. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है ?
(a) नर्मदा बेसिन
(b) गोदावरी बेसिन
(c) माही बेसिन
(d) तापी बेसिन
25. निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है ?
(a) कृष्णा बेसिन
(b) गोदावरी बेसिन
(c) तापी बेसिन
(d) नर्मदा बेसिन
Inter Exam 2023 Geography Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।
CLASS 12TH GEOGRAPHY OBJECTIVE QUESTION
⚫ | INTER EAXM GEOGRAPHY QUESTION ANSWER |
भाग- A | मानव भूगोल के मूल सिद्धांत |
UNIT- I | मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र |
UNIT- II | विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि |
UNIT- III | जनसंख्या संघटन |
UNIT- IV | मानव विकास |
UNIT- V | प्राथमिक क्रियाएँ |
UNIT- VI | द्वितीयक क्रियाएँ |
UNIT- VII | तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप |
UNIT- VIII | परिवहन एवं संचार |
UNIT- IX | अंतर्राष्ट्रीय व्यापार |
UNIT- X | मानव बस्ती |
भाग – B | भारत लोग और अर्थव्यवस्था |
UNIT- I | जनसंख्या : वितरण, पनत्व, वृद्धि …. |
UNIT- II | प्रवासः प्रकार, कारण और परिणाम |
UNIT- III | मानव विकास |
UNIT- IV | मानव बस्तियाँ |
UNIT- V | भू-संसाधन तथा कृषि |
UNIT- VI | जल संसाधन |
UNIT- VII | खनिज तथा ऊर्जा संसाधन |
UNIT- VIII | निर्माण उद्योग |
UNIT- IX | भारत के संदर्भ में नियोजन और … |
UNIT- X | परिवहन तथा संचार |
UNIT- XI | अंतर्राष्ट्रीय व्यापार |
UNIT- XII | भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित ….. |
Class 12th Geography Bihar Board, geography class 12th chapter 1, geography class 12th chapter 2, geography class 12th chapter 3, geography class 12th chapter 5, geography class 12th chapter 4, geography class 12th chapter 1 in hindi, geography class 12th chapter 1st, geography 12th class, geography class 12 part 1, manav bhugol geography 12th class, geography book 12th class in hindi, geography 12th class bihar board,geography 12th class exam paper