Polytechnic Entrance Exam (विधुत धाराओं का उष्मीय प्रसार) Thermal Diffusion of Electric Currents Ka Quesion Paper 2022 |
1. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकण्ड उत्पन्न ऊष्मा –
(a) धारा के समानुपाती होती है।
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती होती है
(c) धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है कि भारत को
(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
2. विद्युत बल्ब के भीतर –
(a) निर्वात रहता है
(b) वायु भरी रहती है
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
(d) हाइड्रोजन भरी रहती है
3. शक्ति का S. I. मात्रक होता है –
(a) जूल
(b) किलोवाट घंटा
(c) किलोवाट
(d) वाट
4. 1 बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट (B. 0. T.) बराबर होता है
(a) 1 KWh के
(b) 2 KWh के
(c) 5 KWh के
(d) 10 kwh के
5. 100 वाट के एक विद्युत बल्ब को 250 वोल्ट के विद्युत-मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होता है –
(a) 0.1 ऐम्पियर
(b) 0.4 ऐम्पियर
(c) 2.5 ऐम्पियर
(d) 10 ऐम्पियर
6. 220 V पर किसी बल्ब से A की धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति है –
(a) 220 W
(b) 100 W
(c) 1000 W
(d) 60 W
DCECE Entrance Exam 2022 Science Question Paper Thermal Diffusion of Electric Currents
7. 2ओम प्रतिरोध से 5 ऐम्पियर की धारा 30 मिनट तक प्रवाहित करने पर अंतरित ऊर्जा होगी-
(a) 9 जूल
(b) 9 x 102 जूल
(c) 9 x 103 जूल
(d) 9 x 104 जूल
8. एक विद्युत बल्ब का मूल्यांकन (rated at) 220 V – 100 w किया गया है। बल्ब के तंतु (filament) का प्रतिरोध है –
(a) 220 Ω
(b) 100 Ω
(c) 484 Ω
(d) 2.2 Ω
9. 100 वाट का एक बल्ब प्रतिदिन 10 घंटे जलता है। 30 दिन के महीने में खर्च हुई विद्युत ऊर्जा का मान होगा –
(c) 484 Ω
(b) 300 KWh
(c) 3000 KWh
(d) 30,000 KWh
बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान
Bihar Polytechnic 2022 :- दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक 2022 की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको यहां पर Bihar Polytechnic PHYSICS, CHEMISTRY & MATH का Objective Question, Bihar Polytechnic Practice Set आपको मिल जाएगा जो आपके बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा !
S.N | Bihar Polytechnic Question Answer 2022 |
1. | PHYSICS (भौतिक विज्ञान) |
2. | CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) |
3. | MATH (गणित) |