Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
Bihar Polytechnic Physics Question

Polytechnic Entrance Exam (विधुत धाराओं का उष्मीय प्रसार) Thermal Diffusion of Electric Currents Ka Quesion Paper 2022 || DCECE Entrance Exam 2022 Science Question Paper Thermal Diffusion of Electric Currents

Polytechnic Entrance Exam (विधुत धाराओं का उष्मीय प्रसार) Thermal Diffusion of Electric Currents Ka Quesion Paper 2022

1. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकण्ड उत्पन्न ऊष्मा –

(a) धारा के समानुपाती होती है।
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती होती है
(c) धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है कि भारत को
(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है

(b) धारा के वर्ग के समानुपाती होती है

2. विद्युत बल्ब के भीतर –

(a) निर्वात रहता है
(b) वायु भरी रहती है
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
(d) हाइड्रोजन भरी रहती है

(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है

3. शक्ति का S. I. मात्रक होता है –
(a) जूल
(b) किलोवाट घंटा
(c) किलोवाट
(d) वाट

(d) वाट

4. 1 बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट (B. 0. T.) बराबर होता है

(a) 1 KWh के
(b) 2 KWh के
(c) 5 KWh के
(d) 10 kwh के

(a) 1 KWh के

5. 100 वाट के एक विद्युत बल्ब को 250 वोल्ट के विद्युत-मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होता है –

(a) 0.1 ऐम्पियर
(b) 0.4 ऐम्पियर
(c) 2.5 ऐम्पियर
(d) 10 ऐम्पियर

(b) 0.4 ऐम्पियर

6. 220 V पर किसी बल्ब से A की धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति है –

(a) 220 W
(b) 100 W
(c) 1000 W
(d) 60 W

(b) 100 W

DCECE Entrance Exam 2022 Science Question Paper Thermal Diffusion of Electric Currents

7. 2ओम प्रतिरोध से 5 ऐम्पियर की धारा 30 मिनट तक प्रवाहित करने पर अंतरित ऊर्जा होगी-

(a) 9 जूल
(b) 9 x 102 जूल
(c) 9 x 103 जूल
(d) 9 x 104 जूल

(d) 9 x 104 जूल

8. एक विद्युत बल्ब का मूल्यांकन (rated at) 220 V – 100 w किया गया है। बल्ब के तंतु (filament) का प्रतिरोध है –

(a) 220 Ω
(b) 100 Ω
(c) 484 Ω
(d) 2.2 Ω

(c) 484 Ω

9. 100 वाट का एक बल्ब प्रतिदिन 10 घंटे जलता है। 30 दिन के महीने में खर्च हुई विद्युत ऊर्जा का मान होगा –

(c) 484 Ω
(b) 300 KWh
(c) 3000 KWh
(d) 30,000 KWh

(c) 484 Ω


बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान

भौतिक विज्ञान ( PHYSICS )
         ➤      गति, बल और उर्जा 
मापन मात्रक एवं गति 
गति के नियम और घर्षण 
प्लवन (Floation)
बल अघूर्ण  ( Moment of Force )
गुरुत्वाकर्षण ( Gravitation )
सरल लोलक और प्रत्यानयन बल 
कार्य और उर्जा
पदार्थ का अनुगति सिद्धांत
         ➤     तरंग ( Wave )
तरंग गति ( Wave Motion )
तरंगो के परावर्तन और अपवर्तन
         ➤     ऊष्मा ( Heat )
उष्मा और गति ( Heat & Motion )
ताप ( Temperature )
उष्मीय प्रसार (Thermal Expansion )
विशिष्ट ऊष्मा ( Specific Heat )
अवस्था परिवर्तन और गुप्त ऊष्मा 
ऊष्मा इंजन ( Heat Engine )
ऊष्मा का संचरण 
         ➤     प्रकाश (Light )
गोलीय दर्पण में परावर्तन 
गोलीय लेंस से परावर्तन 
मानव नेत्र और दृष्टी-दोष 
श्वेत प्रकाश एवं वर्णपट्ट

प्रकाशीये यन्त्र ( Optical Instruments )
         ➤     विधुत और चुम्बकत्व
विधुत धारा और प्रतिरोध
सरल सेल तथा शुष्क सेल 
विधुत धाराओं का उष्मीय प्रसार 
विधुत धाराओं का चुम्बकीय प्रभाव
विधुत चुम्बकीय प्रेरण औ अर्धचालक डायोड
घरेलु और औधोगिक विधुत आपूर्ति एवं परिपथ 
         ➤     नाभिकीये उर्जा और ब्रह्माण्ड
नाभिकीये उर्जा ( Nuclear Energy )

ब्रह्माण्ड ( Universe )

Bihar Polytechnic 2022 :-  दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक 2022 की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको यहां पर Bihar Polytechnic PHYSICS, CHEMISTRY & MATH का Objective Question, Bihar Polytechnic Practice Set आपको मिल जाएगा जो आपके बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा !

S.N  Bihar Polytechnic Question Answer 2022 
1. PHYSICS (भौतिक विज्ञान)
2. CHEMISTRY (रसायन विज्ञान)
3. MATH (गणित)
Indrajeet Kumar
मैं इंद्रजीत कुमार हूं. मैं Pragatishilclasses.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव है जिसमें सरकारी नौकरियों के अपडेट, नवीनतम समाचार अपडेट, खेल, सरकारी योजनाएं, गेमिंग, राजनीति, तकनीकी रुझान, वित्त, सरकारी नीतियां आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाएं शामिल हैं।
https://pragatishilclasses.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *