Bihar ITI Entrance Exam Physics Domestic and Industrial Power Supply and Circuits VVI Objective Question 2022 |
1. घरेलू (डोमेस्टिक) परिपथ में फ्यूज तार लगाए जाते हैं –
(a) श्रेणी क्रम में
(b) समांतर क्रम में
(c) उदासीन तार में
(d) कहीं भी
2. घरेलू (डोमेस्टिक) वायरिंग में तीन तार होते हैं-गर्म (जीवित), ठंडा (उदासीन) और अर्थ (भूयोजित) । इन तारों के रंग होते हैं क्रमश: –
(a) हरा, काला तथा लाल
(b) काला, हरा तथा लाल
(c) लाल, काला तथा हरा
(d) काला, लाल तथा हरा
3. स्विच लगाए जाते हैं –
(a) ठंडे तार में
(b) गर्म तार में
(c) अर्थ तार में
(d) कभी ठंडे तार में तो कभी अर्थ तार में
4. डोमेस्टिक लाइन तथा पॉवर लाइन जुड़े रहते हैं –
(a) श्रेणी क्रम में
(b) समांतर क्रम में
(c) श्रेणी और समांतर के मिश्रित क्रम में
(d) इनमें से कोई नहीं
5. मानव शरीर का प्रतिरोध होता है लगभग- माती –
(a) 30 ओम
(b) 300 ओम
(c) 3000 ओम
(d) 30,000 ओम
Bihar Polytechnic Entrance Exam physics Question Paper Domestic and Industrial Power Supply and Circuits
Join For Latest Government Job & Latest News
6. घरेलू परिपथ की पावर लाइन की विद्युत् धारा का मान होता है –
(a) 2 एम्पियर की
(b) 5 एम्पियर को
(c) 15 एम्पियर
(d) इनमें से कोई नहीं
7. घरेलू परिपथ की डोमेस्टिक लाइन की विद्युत् धारा का मान होता है –
(a) 5 एम्पियर
(b) 15 एम्पियर बजार
(c) 4.0 एम्पियर
(d) इनमें से कोई नहीं
8. घरेलू विद्युत वितरण के लिए किस वोल्टता की विद्युत उपलब्ध कराई जाती है ?
(a) 1000 वोल्ट
(b) 440 वोल्ट
(C) 220 वोल्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान
Bihar Polytechnic 2022 :- दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक 2022 की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको यहां पर Bihar Polytechnic PHYSICS, CHEMISTRY & MATH का Objective Question, Bihar Polytechnic Practice Set आपको मिल जाएगा जो आपके बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा !
S.N | Bihar Polytechnic Question Answer 2022 |
1. | PHYSICS (भौतिक विज्ञान) ![]() |
2. | CHEMISTRY (रसायन विज्ञान)![]() |
3. | MATH (गणित)![]() |