Polytechnic Entrance Exam (नाभकीय उर्जा) Nuclear Energy Important Question 2022 |
1. किसी परमाणु की द्रव्यमान संख्या होती है –
(a) नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या के बराबर
(b) नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या के बराबर
(c) नाभिक में प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की कुल संख्या के बराबर
(d) विभिन्न कक्षाओं में परिक्रमा कर रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या के बराबर
2. U-238 और U-235 में न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: होती है –
(a) 146 और 143
(b) 143 और 146
(c) 92 और 146
(d) 92 और 143
4. सौर ऊर्जा का स्रोत है सूर्य के अंदर –
(a) नाभिकीय विखंडन
(b) नाभिकीय संलयन
(c) नाभिकीय विखंडन और संलयन दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. नाभिक के कणों के बीच लगने वाले आकर्षण बल को कहते हैं –
(A)नाभिकीय विखंडन
(b) कूलॉम बल
(c) स्थिर-विद्युत बल
(d) दीर्घ परास बल
6. नाभिकीय विखंडन में –
(a) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन निर्मुक्त होते हैं –
(b) प्रोटॉन निर्मुक्त होते हैं
(c) न्यूट्रॉन निर्मुक्त होते हैं
(d) इनमें से कोई
Join For Latest Government Job & Latest News
7. कण निर्मुक्त नहीं होता है यूरेनियम-235 के एक नाभिक के विखंडन से विमोचित ऊर्जा की मात्रा होती है लगभग –
(a) 3.3 MeV
(b) 200 MeV
(c) 200 J
(d) 3.3 J
8. U-235 का विखंडन होता है जब उसके नाभिक से –
(a) मंदगति न्यूट्रॉन टकराता है
(b) मंदगति प्रोटॉन टकराता है
(c) अल्फा-कण टकराता है
(d) इलेक्ट्रॉन टकराता है
9. नाभिकीय रिऐक्टर में विमंदन का कार्य विखंडन से उत्पन्न न्यूट्रॉनों –
(a) की गति को बढ़ाना होता है
(b) की गति को घटाना होता है
(c) की गति को घटाना और उन्हें विखंडनीय पदार्थ में वापस लौटा देना होता है
(d) का अवशोषण करना होता है
10. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है –
(a) सौर ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) कोयला और तेल से प्राप्त ऊर्जा
(d) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
11. हाइड्रोजन के संलयन हेतु नाभिकों को टकराना आवश्यक है –
(a) सूर्य से
(b) हीलियम परमाणु से
(c) निम्न वेग से
(d) उच्च वेग से
12. सूर्य से जो प्रकाश ऊर्जा विकरित होती है उस ऊर्जा का स्रोत है –
(a) हाइड्रोजन नाभि का विखण्डन
(b) हीलियम नाभि का विखण्डन
(c) हाइड्रोजन नाभिकों का संलयन
(d) हीलियम नाभिकों का संलयन
13. GU235 की एक नाभिक में प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमशः होती है –
(a) 92, 235
(b) 235, 92
(c) 92, 143
(d) 143, 92
BCECE & DCECE Entrance Exam VVI Objective Question 2022
14. C12 परमाणु के द्रव्यमान का 12वाँ भाग एकीकृत परमाणु द्रव्यमान मात्रक कहलाता है जिसका मान होता है –
(a) 1.6 x 10-26 Kg
(b) 9.1 x 10-31 Kg
(c) 1.6 x 10-19 Kg
(d) इनमें से कोई नहीं
15. नाभिकीय श्रृंखला अभिक्रिया को क्रांतिक बनाने के लिए नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र का कोड में सही स्थान तक घुसाने जाने वाले छड़ हो सकते हैं –
(a) कैडमियम या बोरॉन
(b) लोहा या चाँदी
(c) ताँबा या प्लेटिनम
(d) इनमें से कोई नहीं
16. वह ऊर्जा जो नाभिकीय कणों को आपस में बाँधे रहती है कहलाती है –
(a) रासायनिक ऊर्जा
(b) बंधन ऊर्जा
(c) गतिज ऊर्जा की जाती
(d) स्थितिज ऊर्जा की जाती
17. Y-किरण की आवृति x-किरण की आवृत्ति-
(a) के बराबर होती है
(b) से कम होती है
(c) से अधिक होती है
(d) के साथ कोई संबंध नहीं रखता है
18. सूर्य की ऊर्जा का आधार नाभिकीय संलयन है जिसमें हाइड्रोजन बदलती है –
(a) नाइट्रोजन में
(b) ऑक्सीजन में
(c) हीलियम में
(d) इनमें से कोई नहीं
19. हल्के नाभिकों को मिलाकर उनसे भारी नाभिक बनाने की क्रिया कहलाती है –
(a) संलयन
(b) विखंडन
(c) विलियन
(d) इनमें से कोई नहीं
बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान
Bihar Polytechnic 2022 :- दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक 2022 की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको यहां पर Bihar Polytechnic PHYSICS, CHEMISTRY & MATH का Objective Question, Bihar Polytechnic Practice Set आपको मिल जाएगा जो आपके बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा !
S.N | Bihar Polytechnic Question Answer 2022 |
1. | PHYSICS (भौतिक विज्ञान) ![]() |
2. | CHEMISTRY (रसायन विज्ञान)![]() |
3. | MATH (गणित)![]() |