बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 (विधुत धारा और प्रतिरोध) भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न |
1. किसी विद्युत परिपथ में एकांक धन आवेश के एक बिना बिन्दु तक ले जाने में किए गए कार्य द्वारा मापा जाता है, उन बिन्दुओ के बीच –
(a) प्रतिरोध को
(b) धारा को
(c) विभवांतर को
(d) इनमें किसी को नहीं
2. ठोस चालक पदार्थ से होकर धारा का प्रवाह होता है –
(a) प्रोटॉनों के गतिशील होने के कारण
(b) इलेक्ट्रॉनों के गतिशील होने के कारण
(c) धनायनों एवं ऋणायनों के गतिशील होने के कारण
(d) न्यूट्रॉनों के गतिशील होने के कारण
3. ओम का नियम निहित है –
(a) VR = I में
(b) V = IR में
(c) IV = R में
(d)1/r =V में
4. विभवांतर मापने का यंत्र है –
(a) वोल्टमीटर
(b) ऐमीटर
(c) गैलवेनोमीटर
(d) वोल्टमीटर और ऐमीटर दोनों
5. प्रतिरोध का मात्रक होता है –
(a) ऐम्पियर
(b) ओम
(c) अर्ग
(d) जूल
6. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?
(a) 1.6 x 1019 कूलंब
(b) 1.16 x 1019 कूलंब
(c) 16 X 1019 कूलंब
(d) 1.6 x 10-19 कूलंब
7. श्रेणीक्रम में संयोजित समान मान के चार प्रतिरोधों के समूह का तुल्य प्रतिरोध 16Ω है। प्रत्येक प्रतिरोध का मान है –
(a) 1Ω
(b) 4Ω
(c) 2Ω
(d) 3Ω
Bihar Paramedical and Paramedical Dental Entrance Exam Current and Resistance Question Paper 2022
8. A और B दो प्रतिरोध समांतर क्रम में जुड़े हैं, समतुल्य प्रतिरोध –
(a) A से अधिक होगा
(b) B से अधिक होगा
(c) दोनों के योग के बराबर होगा
(d) प्रत्येक से कम होगा
9. 2Ω,3Ω,5Ω और 6Ω प्रतिरोध की चार कुंडलियों को श्रेणीक्रम में जोड़कर 64 V की एक बैटरी से जोड़ा गया है। पहली कुंडली के सिरों पर विभवांतर है –
(a) 4V
(b) 6V
(c) 8V
(d) 12V
10. ऐमीटर A और वोल्टमीटर V चित्रानुसार जोड़े गए हैं जिनके पठन क्रमश: 2 ऐम्पियर और 6 ऐम्पियर हैं। प्रतिरोध R का मान होगा –
(a) 3Ω
(b)1/2Ω
(c) 12Ω
(d) 8Ω
11. तीन प्रतिरोध निम्नांकित चित्र के अनुसार एक त्रिभुज ABC की भुजाओं के रूप में जुड़े हैं। A और B सिरों के बीच तुल्य प्रतिरोध होगा –
(a) 50 ओम
(b) 64 ओम
(c) 32 ओम
(d) 200 ओम
12. समांतर क्रम में संयोजित दो प्रतिरोधों के समतुल्य का मान –
(a) प्रत्येक प्रतिरोध से बड़ा होता है
(b) प्रत्येक प्रतिरोध से छोटा होता है
(c) दोनों प्रतिरोधों के बीच में होता है
(d) इनमें से कोई नहीं है
14. विद्यत धारा की प्रबलता का SI मात्रक है –
(a) ऐम्पियर
(b) वोल्ट
(c) ओम
(d) जूल
15. R₁ और R₂ प्रतिरोध के दो तार आपस में जोड़े जाते हैं। श्रेणी क्रम में होने की अपेक्षा समांतर क्रम होने पर उनका समतुल्य प्रतिरोध –
(a) कम होता है
(b) अधिक होता है
(c) बराबर होता है
(d) कोई अंतर नहीं होता है
16. 4 ओम प्रतिरोध वाली 4 कुंडलियाँ दी गई आकृति के अनुसार जोड़ी गई हैं। उनका समतुल्य प्रतिरोध होगा –
(a) 16 ओम
(b) 8 ओम
(c) 4 ओम
(d) 32 ओम
बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान
Bihar Polytechnic 2022 :- दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक 2022 की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको यहां पर Bihar Polytechnic PHYSICS, CHEMISTRY & MATH का Objective Question, Bihar Polytechnic Practice Set आपको मिल जाएगा जो आपके बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा !
S.N | Bihar Polytechnic Question Answer 2022 |
1. | PHYSICS (भौतिक विज्ञान) |
2. | CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) |
3. | MATH (गणित) |