Polytechnic Entrance Exam (मानव नेत्र और दृष्टि-दोष) Human eye and Vision Impairment Physics Important Question 2022 |
1. मानव नेत्र में –
(a) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता है
(b) अवतल लेंस होता है
(c) उत्तल लेंस होता है
(d) उत्तल दर्पण होता है
2. सामान्य आँख के रेटिना (दृष्टिपटल) पर बनने वाला प्रतिबिंब –
(a) आभासी और सीधा होता है
(b) वास्तविक और सीधा होता है
(c) वास्तविक और उल्टा होता है
(d) आभासी और उल्टा होता है
3. विभिन्न दरियों पर स्थित वस्तुओं के प्रतिबिंब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस दूरी निम्नलिखित में किसके द्वारा परिवर्तित होती है ?
(a) पुतली
(b) सिलियरी माँसपेशियाँ
(c) दृष्टिं पटल
(d) अंध बिन्दु
4. मनुष्य की आँखें वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में किस भाग पर बनाती हैं ?
(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) रेटिना
5. नेत्र के उस गुण को जो भिन्न-भिन्न दूरी पर स्थित वस्तुओं को फोकस करने में मदद करता है, कहा जाता है –
(a) दीर्घ दृष्टि
(b) निकट दृष्टि
(c) समंजन-क्षमता
(d) इनमें से कोई नहीं
Human eye and Vision Impairment Question Paper BCECE & DCECE Entrance Exam 2022
6. मानव नेत्र में रेटिना पर बने प्रतिबिंब की सूचना मस्तिष्क को संचारित की जाती है –
(a) सिलियरी पेशियों द्वारा
(b) पीत बिन्दु द्वारा
(c) कॉर्निया द्वारा
(d) इनमें किसी द्वारा नहीं
7. निकट दृष्टि वाले मनुष्य के चश्मे में होता है –
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) बेलनाकार लेंस
(d) समतलोत्तल लेंस
8. दूर दृष्टि वाली आँख साफ-साफ देख सकती है –
(a) दूर की वस्तुओं को
(b) निकट की वस्तुओं को
(c) बड़ी वस्तुओं को
(d) केवल छोटी वस्तुओं को ही
9. दूर दृष्टि-दोष दूर करने के लिए चश्मे में प्रयोग किया जाता है –
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेंस
(c) समतल दर्पण
(d) अवतल लेंस
10. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है –
(a) 10 cm
(b) 15 cm
(c) 20 cm
(d) 25 cm
बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान
Bihar Polytechnic 2022 :- दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक 2022 की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको यहां पर Bihar Polytechnic PHYSICS, CHEMISTRY & MATH का Objective Question, Bihar Polytechnic Practice Set आपको मिल जाएगा जो आपके बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा !
S.N | Bihar Polytechnic Question Answer 2022 |
1. | PHYSICS (भौतिक विज्ञान) |
2. | CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) |
3. | MATH (गणित) |