कक्षा 10वीं संस्कृत कर्मवीरकथा (Karamveer Katha) Subjective Question Answer 2023, Class 10th Sanskrit Karamveer Katha ka VVI Subjective Question Answer 2023, कर्मवीरकथा कक्षा 10 संस्कृत क्वेश्चन आंसर पीडीएफ डाउनलोड,कर्मवीरकथा कक्षा 10 एनसीईआरटी सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर ,कक्षा 10 संस्कृत कर्मवीरकथा प्रश्न उत्तर ,क्लास 10th कर्मवीरकथा का महत्वपूर्ण सवालो का जबाब ,Karamveer Katha Path Sanskrit ka Questions and Answers 2023,Karamveer Katha Questions and Answers Pdf Class 10 Sanskrit MCQ,NCERT Class 10th Sanskrit पाठ 8 कर्मवीरकथा क्वेश्चन आंसर ,कक्षा 10 वी संस्कृत कर्मवीरकथा (Karamveer Katha ) Subjective Question Paper,पाठ 8 कर्मवीरकथा पाठ का लघु उतरिय प्रश्न उत्तर,Karamveer Katha ( कर्मवीरकथा ) 10th Sanskrit Short Answer Type Question 2023,10th Sanskrit Chapter 8 कर्मवीरकथा Long Question Answer,कर्मवीरकथा (Karamveer Katha) VVI Subjective Question,कक्षा 10 वी संस्कृत कर्मवीरकथा (Karamveer Katha) Most Important Question Answer 2023,Class 10th Sanskrit Karamveer Katha Question Paper For Matric Exam Bihar Board,Karamveer Katha VVI Subjective Question Paper Pdf Download, Pragatishil Classes
Class 10th Sanskrit Subjective Question

कक्षा 10वीं संस्कृत कर्मवीरकथा (Karamveer Katha) Subjective Question Answer 2023 | Class 10th Sanskrit Karamveer Katha ka VVI Subjective Question Answer 2023

Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(Class 10th Sanskrit Objective & Subjective Question Answer 2023) : दोस्तों अगर आप लोग इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं और संस्कृत में अच्छे अंको से पास होना चाहते हैं तो यहां पर संस्कृत के सभी प्रश्नों का जवाब चैप्टर वाइज चैप्टर इस वेबसाइट पर दिया गया है तथा कक्षा 10th संस्कृत का कर्मवीरकथा पाठ का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Class 10th Sanskrit Chapter-8 Karamveer Katha Path Ka Most Important Subjective Question Paper) नीचे दिया गया है अगर आप लोग क्लास 10th कर्मवीरकथा पाठ का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 10th Sanskrit Chapter-8 Karamveer Katha Path Ka VVI Objective Question Answer 2023) पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं तथा बिहार बोर्ड संस्कृत का ऑफिशियल मॉडल पेपर (Class 10th Sanskrit Official Model Paper Download) तथा संस्कृत का ऑनलाइन टेस्ट (Class 10 Sanskrit mcq Online Test) भी इस वेबसाइट से दे सकते हैं

पाठ – 8 कर्मवीरकथा (Karamveer Katha)

Karamveer Katha (कर्मवीरकथा) 10th Sanskrit Short & Long Type Question Answer 2023


1. रामप्रवेश राम के जीवन से क्या शिक्षा मिलती है ?
अथवा, कर्मवीर कौन था एवं उसके जीवन से हमें क्या शिक्षा मिलती है ।
अथवा, ‘कर्मवीरकथा’ से क्या शिक्षा मिलती है ?
अथवा, कर्मवीरकथा से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?

उत्तर ⇒ कर्मवीर रामप्रवेश राम था। कर्मवीर शब्द से ही आभास होने लगता है कि निश्चय ही कोई ऐसा कर्मवीर है जो अपनी निष्ठा, उद्यम, सेवाभाव आदि के द्वारा उत्तम पद को प्राप्त किये हुए है। प्रस्तुत पाठ में एक ऐसे ही कर्मवीर की चर्चा है जो अभावग्रस्त जीवन-यापन करते हुए भी स्नेहिल शिक्षक का सान्निध्य पाकर विविध बाधाओं से लड़ता हुआ एक दिन शीर्ष पद का प्राप्त कर लेता है। मनुष्य की जीवटता, निष्ठा, सच्चरित्रता आदि गुण उसे निश्चय ही सफलता की सीढियों पर अग्रसारित करते हैं। अतः हमें भी जीवटता, निष्ठा आदि को आधार बनाकर सत्कर्म पर बने रहना चाहिए।


2. रामप्रवेश राम किससे प्रभावित होकर अध्ययन में निरत हो गया ?

उत्तर ⇒ रामप्रवेश राम गुरु से प्रभावित होकर अध्ययन में निरत हो गया।


3. रामप्रवेश राम का घर कहाँ था और कैसा था ?

उत्तर ⇒ रामप्रवेश का घर भीखनटोला था। इनका घर बाँस और फूस से बना हुआ झोपड़ी था।


4. साक्षात्कार के समय. समिति सदस्य रामप्रवेश पर क्यों प्रसन्न हुए?

उत्तर ⇒ साक्षात्कार में समिति के सदस्यों ने रामप्रवेश के व्यापक ज्ञान से और वह भी उस प्रकार के पारिवारिक परिवेश में उसके श्रम और अभ्यास से बहुत प्रसन्न हुए।


5. महाविद्यालय में प्रवेश के बाद रामप्रवेश किस प्रकार स्वाध्याय में लीन हो गया ?

उत्तर ⇒ महाविद्यालय में प्रवेश के बाद रामप्रवेश बहुत ही मन लगाकर पढ़ने लगा। वह दलित मगर लगनशील और परिश्रमी था। धन के अभाव में भी अध्ययनरत रहा। महाविद्यालय की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया।

Class 10th Sanskrit Karamveer Katha ka VVI Subjective Question Answer 2023


6. रामप्रवेश की प्रतिष्ठा कहाँ-कहाँ देखी जा रही है ?

उत्तर ⇒ रामप्रवेश की प्रतिष्ठा अपने गाँव, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, अपने राज्य और केन्द्रीय-प्रशासन में देखी जा रही है।


7. “शिक्षा कर्म जीवनस्य परमागतिः’ रामप्रवेश राम पर उपरोक्त कथन कैसे घटित होता है ?

उत्तर ⇒ बालक रामप्रवेश राम शिक्षक के सानिध्य में निरन्तर विद्या प्राप्ति के लिए स्वाध्याय में संलग्न हो गया । अर्थाभाव के बावजूद स्वाध्याय व जिनाम प्रवृत्ति के बल पर अनवरत सफलता प्राप्त करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा में भी उन्नत स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार ‘शिक्षा कर्म जीवनस्य परमागतिः’ की उक्ति रामप्रवेश राम पर अक्षरशः घटित हुई प्रतीत होती है।


8. रामप्रवेश राम की चारित्रिक विशेषताएँ क्या थी ?

उत्तर ⇒ कर्मवीर कथा का प्रमुख पात्र रामप्रवेश राम है । रामप्रवेश राम दलित परन्तु लगनशील और परिश्रमी बालक है । गुरु का सान्निध्य पाकर, विद्याध्ययन में लग गया। गुरु का आशीर्वाद और मेहनत से सफलतारूपी सीढ़ी चढ़ने लगा। धन के अभाव में भी अध्ययनरत रहा । विद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया । केन्द्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत किया। उसकी प्रशासनिक क्षमता और संकटकाल में निर्णय लेने की कुशलता सबों का ध्यानाकर्ष करता है ।


9. रामप्रवेश राम का जन्म कहाँ हुआ था ? उन्होंने देश की सेवा से कैसे यश अर्जित की ?

उत्तर ⇒ रामप्रवेश राम का जन्म भीखनटोला नाम के गाँव में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रशासन क्षमता तथा संकट के समय निर्णय लेने की सामर्थ्य से देश की सेवा कर यश अर्जित किया।


10. कर्मवीर कौन था ? उनकी सफलता की कहानी पाँच वाक्यों में लिखें।
अथवा, रामप्रवेश राम की जीवनी पर प्रकाश डालें।
अथवा, रामप्रवेश राम का चरित्र-चित्रण करें।

उत्तर ⇒ रामप्रवेश राम ‘कर्मवीरकथा’ का प्रमुख पात्र हैं। इनका जन्म बिहार राज्य अंतर्गत भीखनटोला में हुआ है। कभी खेलों में संलग्न रहनेवाले रामप्रवेशराम अध्यापक का सान्निध्य पाकर विद्याध्ययन में जुट गए । गुरु का आशीर्वाद और मेहनत उनकी सफलता की सीढ़ी बनते गये। धनाभाव के बीच भी उन्होंने अपना अध्ययन जारी रखा। विद्यालय स्तर से लेकर प्रतियोगिता , परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते गए। केन्द्रीय लोक सेवा आयोग परीक्षा में उत्तीर्ण होकर उन्होंने समाज के समक्ष अपना आदर्श प्रस्तुत कर दिया । उनकी प्रशासन क्षमता और संकट काल में निर्णायक सामर्थ्य सभी को आकर्षित करते हैं।

NCERT Class 10th Sanskrit पाठ 8 कर्मवीरकथा क्वेश्चन आंसर


11. रामप्रवेश राम किस प्रकार केंद्रीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफल हुआ ?

उत्तर ⇒ रामप्रवेश राम एक कर्मवीर एवं निर्धन छात्र था। वह कष्टकारक जीवन जीते हुए अध्ययनशील था। वह पुस्तकालयों में अध्ययन किया करता था। वह अपने से नीचे वर्ग के छात्रों को ट्यूशन पढ़ाकर जीवनयापन करता था। : परिणामस्वरूप केंद्रीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।


12. कर्मवीरकथा पाठ का पाँच वाक्यों में परिचय दें।
अथवा, कर्मवीरकथा का सारांश लिखें।

उत्तर ⇒ इस पाठ में एक पुरुषार्थी की कथा है, वह निर्धन एवं दलित जाति में जन्म जैसे विपरीत परिवेश में रहकर भी प्रबल इच्छाशक्ति तथा उन्नति की उत्कट कामना के कारण उच्च पद पर पहुँचता है। यह कथा किशोरों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान उत्पन्न करती है, विजय के पथ को प्रशस्त करती है। ऐसे कर्मवीर हमारे आदर्श हैं।


13. रामप्रवेश राम की प्रारंभिक शिक्षा के विषय में आप क्या जानते हैं ?

उत्तर ⇒ रामप्रवेशराम भीखनटोला गाँव का रहनेवाला एक दलित बालक था । उस बालक को एक शिक्षक ने अपने विद्यालय में लाकर शिक्षा देना प्रारंभ किया । बालक रामप्रवेश राम शिक्षक की शिक्षणशैली से आकृष्ट हुआ और शिक्षा को जीवन का परम गति माना । विद्या अध्ययन में रात-दिन लग गया और अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने लगा।


SANSKRIT ( संस्कृत ) SUBJECTIVE

S.N Class 10th Sanskrit Subjective Question Answer 
1. मङ्गलम्
2. पाटलिपुत्रवैभवम
3. अलसकथा
4. संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
5. भारतमहिमा
6. भारतीयसंस्काराः
7. नीतिश्लोकाः
8. कर्मवीरकथा
9. स्वामी दयानन्दः
10. मन्दाकिनीवर्णनम्
11. व्याघ्रपथिककथा
12. कर्णस्य दानवीरता
13. विश्वशांति:
14. शास्त्रकाराः

Class 10th Sanskrit Subjective Question Answer  : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए संस्कृत का सब्जेक्टिव प्रश्न 10th class sanskrit subjective question answer सभी चैप्टर का ऊपर दिया गया है जिस पर आप क्लिक करके कक्षा 10वीं संस्कृत का लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर को पढ़ सकते हैं और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में अच्छे अंक ला सकते हैं ।

Indrajeet Kumar
मैं इंद्रजीत कुमार हूं. मैं Pragatishilclasses.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव है जिसमें सरकारी नौकरियों के अपडेट, नवीनतम समाचार अपडेट, खेल, सरकारी योजनाएं, गेमिंग, राजनीति, तकनीकी रुझान, वित्त, सरकारी नीतियां आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाएं शामिल हैं।
https://pragatishilclasses.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *