Bihar polytechnic objective question answer 2022 : दोस्तों अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक Entrance Exam 2022 की तैयारी अगर आप करना चाहते हैं तो आपको यहां पर भौतिक विज्ञान का Chapter-4 ( बल आघूर्ण ) का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न 【 Bihar polytechnic Physics Objective Objective Question 】 उत्तर आपको नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को एक बार शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि यह सभी प्रश्न आपके परीक्षा में पूछा गया प्रश्न है तो इसे ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें । Bihar polytechnic Physics objective question paper 2022
BCECE Entrance Exam 2022 Physics Chapter – 4 बल आघूर्ण Moment of Force V.V.I Objective Question Paper 2022
1. यांत्रिक लाभ सदैव 1 से अधिक होता है –
【A】 प्रथम वर्ग के उत्तोलक में
【B】 द्वितीय वर्ग का उत्तोलक में
【C】 तृतीये वर्ग के उत्तोलक में
【D】 इनमे से कोई नहीं
2. मीटर लम्बे समदण्ड का भार 40किग्रा है और यह 40 सेमी दूर स्थित खुटिओं पर रखा है उसके एक सिरे पर 10 किग्रा का भार लटकाकर छड.को उल्टाया जा सकता है केंद्र से खूटी की दूरी है-
【A】 10 सेमी
【B】 20 सेमी
【C】 30 सेमी
【D】 5 सेमी
3. एक समान धरन, जिसका भार 120 किग्रा तथा 16 मी लम्बी है, दो व्यक्तियों द्वारा उठाकर ले जाई जाती है, जबकि दुर्बल व्यक्ति एक सिरे पर भार लेता है । वह स्थिति जिस पर ताकतवर व्यक्ति को धरन पर टेक लगाना चाहिए ताकि वह 80 किग्रा का भार उठा सके, है-
【A】 दूसरे सिरे से 4 मी पर
【B】 दूसरे सिरे से
【C】 दूसरे सिरे से
【D】 इनमें से कोई नहीं
4. एक 6 मी लम्बे तख्ते का मध्य बिन्दु
मी ऊँचे धातु के पाइप पर आधारित है। 40 किग्रा तथा 20 किग्रा के दो बालक तख्ते के सिरों पर बैठे हैं । 30 किग्रा के एक तीसरे बालक को तख्ते के मध्य से कितनी दूर बैठना चाहिए कि तख्ता क्षैतिज रहे-
【A】 1 मी
【B】 3 मी.
【C】 2 मी
【D】 3.5 मी
bihar polytechnic previous year question
5. एक समदण्ड 2 मी लम्बा है । जब एक सिरे पर 40 किग्रा का भार लटकाया जाता है, तो वह उस सिरे से 20 सेमी दूर बिन्दु पर सन्तुलित होता है । दण्ड का भार है –
【A】 5 किग्रा
【B】 10 किग्रा
【C】 15 किग्रा
【D】 20 किग्रा
6. एक त्रुटिपूर्ण तराजू के पलड़ों में एक पिण्ड को क्रमागत रूप से रखने पर उसका भार 6.4 ग्राम तथा 10 ग्राम प्रतीत हुआ। पिण्ड का सही भार है-
【A】 10 ग्राम
【B】 14 ग्राम
【C】 8.2 ग्राम
【D】 8 ग्राम
7. 1.5 मी लम्बे एक खम्भे के एक सिरे से 60 सेमी दूरी पर 150 किग्रा का भार लटकाया गया है। खम्भे के दोनों सिरे दो आदमियों के कंधों पर टिके हैं। दोनों आदमियों द्वारा उठाया गया भार होगा –
【A】 60 तथा 90 किग्रा
【B】 30 तथा 120 किग्रा
【C】 100 तथा 50 किग्रा
【D】 75 किग्रा प्रत्येक
8. 2 मी लम्बी छड़ AB, सिरे A से 120 सेमी दूर चाकू की धार पर सन्तुलित होती है तथा उसी सिरे A पर 100 ग्राम का भार रखने पर छड़ के केन्द्र पर सन्तुलित हो जाती है। छड़ का भार है-
【A】 300 किग्रा.
【B】 200 किग्रा
【C】 500 किग्रा
【D】 100 किग्रा
9. संलग्न चित्र प्रदर्शित करता है –
【A】 प्रथम श्रेणी का उत्तोलक
【B】 द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक
【C】 तृतीये श्रेणी का उत्तोलक
【D】 कोई नहीं उत्तोलक नहीं
10. निम्न चित्र में प्रदर्शित बलयुग्म का आघूर्ण है –
【A】 60 न्यूटन मी
【B】 20 न्यूटन मी
【C】 80 न्यूटन मी
【D】 40 न्यूटन मी
bihar polytechnic previous year question pdf download
11. निम्न चित्र में धरन AB के सिरे B पर लटकी टेक पर प्रतिक्रिया होगी –
【A】 1T
【B】 4T
【C】 3T
【D】 5T
12. बल आघूर्ण τ बल F तथा दूरी d में सम्बन्ध होता है –
【A】 τ = F + d
【B】 τ = F/d
【C】 τ = F – d
【D】 τ = F x d
बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान
Bihar Polytechnic 2022 :- दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक 2022 की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको यहां पर Bihar Polytechnic PHYSICS, CHEMISTRY & MATH का Objective Question, Bihar Polytechnic Practice Set आपको मिल जाएगा जो आपके बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा !
S.N | Bihar Polytechnic Question Answer 2022 |
1. | PHYSICS (भौतिक विज्ञान) |
2. | CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) |
3. | MATH (गणित) |