दोस्तों अगर आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आप लोग पढ़ने के लिए एक अच्छे वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं तो प्रगतिशील क्लासेस बिहार बोर्ड 10th एंड 12th का सभी विषय का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर लेकर के आया है और यहां पर कक्षा 12th का बायोलॉजी का चैप्टर नंबर 4 जनन स्वास्थ्य का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 12th Biology Janan Svaasthy Objective Question) नीचे दिया गया है अगर आप लोग क्लास ट्वेल्थ का बायोलॉजी का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Class 12th Biology Janan Svaasthy Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा इंटर की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आप लोग क्लास ट्वेल्थ बायोलॉजी का ऑनलाइन टेस्ट दें तथा क्लास ट्वेल्थ बायोलॉजी का मॉडल पेपर का पीडीएफ भी इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं-
12th Class biology chapter-4 janan svasth ( जनन स्वास्थ्य) ka vvi objective 2023 ke exam ke liye
1. जनसंख्या अधिक होने से :
(A) प्रति व्यक्ति आयु कम हो जाएगी
(B) प्रति व्यक्ति आयु ज्यादा हो जाएगी
(C) जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा
(D) उपर्युक्त में से सभी
2. वर्तमान समय में भारत में गर्भनिरोध की सर्वाधिक मान्य विधि है :
(A) ट्यूबेक्टॉमी
(B) डायफ्राम्स
(C) अन्तःगर्भाशयी युक्तियाँ
(D) सर्वाइकल कैप
3. गर्भाशय में कॉपर-टी के एक प्रभावी एवं अंतः गर्भाशयी युक्ति होने का मुख्य कारण है :
(A) शुक्राणुओं की निषेचन क्षमता में कमी
(B) गर्भाशय में कॉपर आयन मोचित होने के कारण शुक्राणुओं की भक्षकाणु क्रिया में वृद्धि
(C) शुक्राणुओं की गतिशीलता में कमी
(D) उपर्युक्त में से सभी
4. भारत में प्रथम जनगणना प्रारंभ हुई :
(A) 1851 में
(B) 1891 में
(C) 1921 में
(D) 1951 में
5. उच्च मत्यु दर के कारण जनसंख्या में तीव्र ह्रास कहलाता है :
(A) जनसंख्या घनत्व
(B) जनसंख्या अवनपन
(C) जनसंख्या विस्फोट
(D) इनमें सभी
6. एम्नीओसेन्टेसिस एक प्रक्रिया है :
(A) हृदय में विकार जानने की
(B) दिमाग में कमी ज्ञात करने की
(C) भ्रूण में आनुवंशिक विकार ज्ञात करने की
(D) उपरोक्त सभी
7. सहेली’ जो कि मादा गर्भनिरोधक पुटिका (गोली) है, प्रयोग की जाती है :
(A) रोजाना
(B) साप्ताहिक
(C) तिमाही
(D) मासिक
8. कॉपर-टी का कार्य क्या है ?
(A) युग्मनज निर्माण को रोकना
(B) गर्भधारण को रोकता है
(C) निषेचन को रोकना
(D) उत्परिवर्तन का जाँच करना
9. जन्म नियंत्रण की सर्वाधिक उपयुक्त विधि है :
(A) गर्भपात
(b) मुखीय गोलियाँ
(C) वीर्यसेचन
(D) बंध्याकरण
Chapter -4 Class 12th Biology प्रजनन स्वास्थ्य vvi objective question answer 2023 Exam
10. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा कौन-सी गर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है ?
(A) माला-D
(B) संयुक्त गोली
(C) सहेली
(D) निरोध
11. किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं ?
(A) नैटेलिटी
(B) मोर्टेलिटी
(C) माइग्रेटरी
(D) इन्टेग्रिटी
12. निम्न में से कौन रिट्रोवाइरस द्वारा उत्पन्न होता है :
(A) सुजाक
(B) एड्स
(C) ट्राइकोमोनिएसिस
(D) सिफलिस
13. परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया :
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1950
(D) 1951
14. बढ़ रही मानव भ्रूण का पहला संकेत क्या है ?
(A) भ्रूण के आंदोलन
(B) स्टेथोस्कोप द्वारा हृदय ध्वनि को सुनकर
(C) अंगों का विकास
(D) इनमें से कोई नहीं
15. ‘सहेली’ क्या है ?
(A) गर्भधारण की मुखीय गोली
(B) नॉन-स्टेरॉयडल गोली
(C) मानव मादा के लिए मुखीय गर्भ निरोधक
(D) (B) तथा (C) दोनों
16. परखनली शिशु के संबंध में सत्य है :
(A) मादा के जननांग में निषेचन तथा परखनली में वृद्धि
(B) जन्मपूर्व शिशु को इन्क्यूवेटर में रखना
(C) जननांगों से बाहर निषेचन तथा गर्भाशय में परिवर्धन
(D) निषेचन तथा परिवर्धन गर्भाशय के बाहर
17. निम्न में से कौन-सी जन्म नियंत्रण युक्ति स्त्री द्वारा प्रयोग नहीं की जाती है ?
(A) डायफ्राम
(B) मुखीय गोली
(C) निरोध
(D) कॉपर-टी
18. जननांग मस्सा निम्नांकित में किसके द्वारा फैलता है ?
(A) हेपेटाइटिस-A
(B) हर्पिस विषाणु
(C) ट्राइकोमोनास
(D) पैपोलोमा विषाणु
19. परखनली शिशु एक तकनीकी है जिसमें :
(A) अण्डवाहिनी से युग्मनज लेकर संवर्धित किया जाता है, फिर इसे रोपित करते हैं
(B) अण्डाणु लेकर, फिर इसे निषेचित कराकर रोपित करते हैं
(C) शुक्राणु एवं अण्डाणु का संलयन होता है और युग्मनज का विकास परखनली में होता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
class 12th Biology Chapter 4 जनन स्वास्थ्य Objective
20. गर्भनिरोधक पुटिका में प्रोजेस्ट्रॉन :
(A) अण्डोत्सर्ग को रोकता है
(B) इस्ट्रोजन का दमन करता है
(C) युग्मनज के एण्डोमीट्रियम में व्यवस्थित होने को रोकता है
(D) उपर्युक्त सभी
21. जन्म नियंत्रण की एक विधि है :
(A) GIFT
(B) HIF
(C) IVF-T
(D) IUDS
22. कौन-सी तकनीकी पुरुषों से संबंधित है :
(A) मुखीय गोली
(B) ट्यूबेक्टोमी
(C) वासेक्टोमी
(D) इनमें से कोई नहीं
23. कॉपर-टी रोकता है :
(A) निषेचन को
(B) अण्डजनन को
(C) यूटेरस की दीवारों पर इम्ब्रियों के बनने को
(D) रिप्रोडक्टिव डक्ट में रुकावट को
24. स्तनपान अनार्तव संबंधित है :
(A) गर्भनिरोधन की अस्थाई विधि
(B) आर्तव का अभाव
(C) गर्भनिरोधन की स्थाई विधि
(D) एक यौन संचारित रोग
25. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है :
(A) केलोग्राफी
(B) नो जीवविज्ञान
(C) बायोग्राफी
(D) मोग्राफी
26. मानव जनसंख्या वद्धि है :
(A) लॉग
(B) स्थिर
(C) एक्स पोटेन्शियल
(D) इनमें से कोई नहीं
MCQ Reproductive Health In Hindi जनन स्वास्थ्य – वस्तुनिष्ठ प्रश्न
27. मानव द्वारा कौन-सी सबसे बड़ी कठिनता का सामना किया जा रहा है ?
(A) जनसंख्या विस्फोट
(B) ओजोन परत का क्षरण
(C) प्राकृतिक स्रोतों का क्षरण
(D) मृदा अपरदन
28. संतानोत्पत्ति नियंत्रण के क्या उपाय हैं ?
(A) हॉर्मोनल विधियाँ
(B) प्राकृतिक विधियाँ
(C) यांत्रिक विधियाँ
(D) इनमें सभी विधियाँ
29. प्रथम मानव जनसंख्या विस्फोट का कारण हुआ :
(A) कृषि
(B) औद्योगिकीकरण
(C) तकनीक
(D) सभ्यता में परिवर्तन
30. मादा में मुखीय गर्भनिरोधक किसे रोकती है ?
(A) अण्डोत्सर्ग
(B) निषेचन
(C) रोपर्ण
(D) योनि में शुक्राणु का प्रवेश
Inter Exam 2023 Biology Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए जिव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।
CLASS 12TH BIOLOGY OBJECTIVE QUESTION
⚫ | INTER EAXM BIOLOGY QUESTION ANSWER |
S.N | Biology ( जिव विज्ञान ) Objective in Hindi |
1. | जीवो में जनन |
2. | पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन |
3. | मानव प्रजनन |
4. | जनन स्वास्थ्य |
5. | वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत |
6. | वंशागति का आणिवक आधार |
7. | विकास |
8. | मानव स्वास्थ्य एवं रोग |
9. | खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय |
10. | मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव |
11. | जैव प्रोधोगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएं |
12. | जैव प्रोधोगिकी एवं इसके अनुप्रयोग |
13. | जीव एवं समष्टियँ |
14. | पारिस्थितिकी तंत्र |
15. | जैव विविधता एवं संरक्षण |
16. | पर्यावरणीय मुद्दे |
जनन स्वास्थ्य (Biology class 12 chapter 4) Janan Swasthya objective question answer in Hindi, Reproduction health(जनन स्वास्थ्य) vvi objective question 12th biology objective, Chapter -4 Class 12th Biology प्रजनन स्वास्थ्य vvi objective question answer 2023 Exam, Class 12th Biology Chapter 4 जनन स्वास्थ्य Objective, MCQ Reproductive Health In Hindi जनन स्वास्थ्य – वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 12th Class biology chapter-4 janan svasth ( जनन स्वास्थ्य) ka vvi objective 2023 ke exam ke liye, जनन स्वास्थ्य (Reproduction Health) 12th Biology chapter -4 vvi objective Question 2023 Board exam, जनन स्वास्थ्य Reproductive health objective questions , Janan swasthya objective Biology Class 12