दोस्तों अगर आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आप लोग पढ़ने के लिए एक अच्छे वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं तो प्रगतिशील क्लासेस बिहार बोर्ड 10th एंड 12th का सभी विषय का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर लेकर के आया है और यहां पर कक्षा 12th का बायोलॉजी का चैप्टर नंबर 13 जीव एवं समष्टियां का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 12th Biology Jeev Evan Samashtiyaan Objective Question) नीचे दिया गया है अगर आप लोग क्लास ट्वेल्थ का बायोलॉजी का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Class 12th Biology Jeev Evan Samashtiyaan Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा इंटर की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आप लोग क्लास ट्वेल्थ बायोलॉजी का ऑनलाइन टेस्ट दें तथा क्लास ट्वेल्थ बायोलॉजी का मॉडल पेपर का पीडीएफ भी इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं-
Class 12th biology VVI objective questionClass 12th biology creatures and populations
1. प्रतिजैविकी प्रतिरोधी जीवाणु का प्रादुर्भाव इनमें से किसका उदाहरण –
(A) अनुकूली विकिरण
(B) ट्रांसडक्शन
(C) किसी समुदाय में पूर्वस्थित विभिन्नता
(D) अपसारी क्रम विकास
2. मरुस्थलीय अनुकूलन का उदाहरण है :
(A) अगेव
(B) नागफनी
(C) A और B दोनों
(D) ट्रापा
3. निम्न में से अकार्बनिक पदार्थों का प्रयोग करते हैं :
(A) स्वपोषी
(B) अपघटक
(C) मृतोपजीवी
(D) विषमपोषी
4. शैलक्रमक होता है :
(A) जीवरहित
(B) नग्न चट्टानीय प्रदेश
(C) A और B दोनों
(D) शैवालीय
5. मिमिक्रि की उपयोगिता है :
(A) संरक्षण के लिए
(B) छिपने के लिए
(C) प्रीडेशन के लिए
(D) A और C दोनों
Join For Latest Government Job & Latest News
6. चरम समुदाय किस क्षेत्र में पाया जाता है ?
(A) संतुलित क्षेत्र में
(B) संक्रमण क्षेत्र में
(C) नग्न भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
7. किसी जाति के कार्य क्षेत्र वाला आवास इसका बनाता है :
(A) स्थलाकृति
(B) पोषण स्तर
(C) बाउण्डरी
(D) पर्यावरणीय निके
8. अधिकतम वृद्धि दर पाई जाती है :
(A) लेग अवस्था में
(B) एक्सपोनेन्शियल अवस्था में
(C) स्थिर अवस्था में
(D) सेनीसेन्ट अवस्था में
9. निम्न में से किस आवास में मृदा सतह का दैनिक तापमान अत्यधिक बदलता है :
(A) झाड़ी स्थल
(B) वन
(C) रेगिस्तान
(D) ग्रास स्थल
10. विज्ञान जो आनुवंशिकी को पर्यावरण से जोड़ती है :
(A) पारिस्थितिकी
(B) पारिकार्यिकी
(C) जीइकोलॉजी
(D) आनुवंशिकी
जीव एवं समष्टियॉ objective question 12th biology vvi objective question 2023
11. सर्दियों के दौरान जन्तु अक्रिय हो जाते हैं यह कहलाता है :
(A) वातानुकूलन
(B) शीतनिष्क्रियता
(C) ग्रीष्म निष्क्रियता
(D) अनुकूलन
12. पारस्परिक आश्रय होता है :
(A) ई.कोलाई तथा मनुष्य के बीच
(B) तितलियों तथा फूलों के बीच
(C) जुक्लोरेली तथा हाइड्रा के बीच
(D) हर्मिट क्रैब तथा समुद्री ऐनीमोन के बीच
13. कवक मूल उदाहरण है :
(A) अपघटक
(B) अन्तःपरजीविता
(C) सहजीवी संबंध
(D) बाह्य परजीविता
14. अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं :
(A) मरुद्भिदी
(B) लवणोद्भिदी
(C) शैलोभिदी
(D) जलोभिदी
15. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं, है :
(A) हाइड्रीला
(B) ट्रापा
(C) नीलंबो
(D) बबूल
Jeev Evan Samashtiyaan Objective Question
16. कौन-सा पौधा मैंग्रोव क्षेत्र में पाया जाता है?
(A) राइजोफोरा
(B) बबूल
(C) चीड़
(D) टेक्टोना
17. वायु द्वारा स्थानान्तरित मृदा होती है :
(A) ऐलुवियल
(B) ग्लैसियव
(C) कोलुवियल
(D) इयोलिन
18. जैव व्यवस्था में सबसे सुस्पष्ट इकाई को क्या कहते हैं ?
(A) कोशिका
(B) ऊतक
(C) अंक
(D) जीव
19. किन कारणों से आबादी सदा परिवर्तनशील होते हैं ?
(A) भौतिक
(B) जैविक
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
20. आबादी के अध्ययन में किन कारकों का ध्यान जरूरी है ?
(A) सदस्यों की संख्या तथा प्रकार
(B) निश्चित क्षेत्र का प्रकार
(C) निश्चित समय
(D) उपर्युक्त सभी
Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 जैव विविधता एवं संरक्षण Objective Class 12 Biology
21. हवा के वेग को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है?
(A) एनोमोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) फोटोमीटर
22. 11 जुलाई को मनाया जाता है :
(A) विश्व जनसंख्या दिवस
(B) तम्बाकू निषेध दिवस
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस
23. मरुदभिदी अनुकूलन का उदाहरण कौन-सा है? ।
(A) मॉस
(B) जिनिया
(C) गुलाब
(D) नागफनी
24. मानव जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है :
(A) साइकोलॉजी
(B) डेमोग्राफी
(C) बायोग्राफी
(D) कैलोग्राफी
25. पौधे जो चट्टानों पर उगते हैं, कहलाते हैं :
(A) ऑक्सेलोफाइट
(B) लिथोफाइट
(C) ऐरियोफाइट
(D) हेलोफाइट
26. मॉस का पौधा शुष्क वातावरण में अपना जीवन-चक्र पूर्ण नहीं कर सकता है, क्योंकि :
(A) पानी की कमी के कारण
(B) बाह्य निषेचन के कारण
(C) पानी की अधिकता के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
27. छिपे हुए रन्ध्र किसमें होते हैं ?
(A) जलोद्भिद्
(B) स्थालोदि्भिद्
(C) सामेद्भिद्
(D) ओपोसेनोफाइट्स
28. आयु रचना की रैखीय प्रदर्शन किसका लक्षण है ?
(A) भूमि अपरदन
(B) पारिस्थितिकी
(C) जैव समुदाय
(D) जनसंख्या
29. टिड्डा क्या है ?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12th Biology Chapter 13 जीव एवं समष्टीयां VVI Objective Question
30. जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है ?
(A) आय में कमी
(B) जमीन में कमी
(C) खनिज पदार्थ की कमी
(D) इनमें से सभी
Inter Exam 2023 Biology Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए जिव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।
CLASS 12TH BIOLOGY OBJECTIVE QUESTION
⚫ | INTER EAXM BIOLOGY QUESTION ANSWER ![]() |
S.N | Biology ( जिव विज्ञान ) Objective in Hindi |
1. | जीवो में जनन |
2. | पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन |
3. | मानव प्रजनन |
4. | जनन स्वास्थ्य |
5. | वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत |
6. | वंशागति का आणिवक आधार |
7. | विकास |
8. | मानव स्वास्थ्य एवं रोग |
9. | खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय |
10. | मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव |
11. | जैव प्रोधोगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएं |
12. | जैव प्रोधोगिकी एवं इसके अनुप्रयोग |
13. | जीव एवं समष्टियँ |
14. | पारिस्थितिकी तंत्र |
15. | जैव विविधता एवं संरक्षण |
16. | पर्यावरणीय मुद्दे |
Class 12th Biology Chapter 13 जीव एवं समष्टियां Objective, 12th Biology Creatures and populations, Class 12th biology VVI objective questionClass 12th biology creatures and populations, जीव एवं समष्टियॉ objective question 12th biology vvi objective question 2023, Class 12th जीव विज्ञान Chapter 15 जैव विविधता एवं संरक्षण Objective Class 12 Biology, Class 12th Biology Chapter 13 जीव एवं समष्टीयां VVI Objective Question,Jeev Evan Samashtiyaan Objective Question