दोस्तों अगर आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आप लोग पढ़ने के लिए एक अच्छे वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं तो प्रगतिशील क्लासेस बिहार बोर्ड 10th एंड 12th का सभी विषय का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर लेकर के आया है और यहां पर कक्षा 12th का बायोलॉजी का चैप्टर नंबर 11 जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 12th Biology Jaiv-Praudyogikee Ke Siddhaant Evan Prakriyaen Objective Question) नीचे दिया गया है अगर आप लोग क्लास ट्वेल्थ का बायोलॉजी का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Class 12th Biology Jaiv-Praudyogikee Ke Siddhaant Evan Prakriyaen Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा इंटर की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आप लोग क्लास ट्वेल्थ बायोलॉजी का ऑनलाइन टेस्ट दें तथा क्लास ट्वेल्थ बायोलॉजी का मॉडल पेपर का पीडीएफ भी इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं-
1. प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लियेज डी.एन.ए. के विशिष्ट शाख अनुक्रम को पहचानते हैं :
(A) पैलिन्ड्रामिक न्यूक्लिोटाइड अणुओं
(B) वी. एन. टी. आर.
(C) मिनी सेटेलाइट
(D) उपर्युक्त में से सभी
2. AATTC किस प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लिएज का अभिज्ञान स्थान है ?
(A) हिन्द III
(B) इको आर I
(C) बैम I
(D) ही III
3. आण्विक तकनीक जिसमें किसकी भी इच्छित जीन की अनेक प्रति इनविट्रो संश्लेषित की जा सकती है, कहलाती है :
(A) एलीसा
(B) पी. सी. आर.
(C) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
(D) फ्लो साइटोमेट्री
4. जीवाणु की कोशिका भित्ति को तोड़कर उसके डी.एन.ए. एवं अन्य वृहद् जैव अणुओं को मुक्त करने हेतु इनमें से कौन एंजाइम प्रयुक्त – होता है ?
(A) लाइसोजाइम
(B) सेलुलोज
(C) काइटिनेज
(D) कोलैजिनेज
5. मानव जीनोम प्रोजेक्ट की खोज की थी :
(A) फ्रांसिस कोलिन्स तथा रोडेरिक ने
(B) वॉटसन तथा क्रिक ने
(C) वीडल तथा टेटम ने
(D) पाल वर्ग तथा वॉल्मानड ने
Join For Latest Government Job & Latest News
6. पोषक DNA से सम्बद्ध विषाणु जीनोम कहलाता है :
(A) प्रोफेज
(B) प्रोफाज
(C) बैक्टीरियोफेज
(D) इनमें से कोई नहीं
7. आण्विक जीन अभियांत्रिकी में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) टमाटर
(B) तम्बाकू
(C) गाजर
(D) एरेब्डोप्सिस
8. परजीवी पौधे विकसित किए जाते हैं :
(A) विदेशी जीन के प्रवेशन से
(B) क्लोन एवं आनुवंशिकतः रूपान्तरित जीन द्वारा .
(C) आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा
(D) परिशुद्ध जीन्स द्वारा
9. निम्न में से कौन-से सूक्ष्मजीवी जैनेटिक इंजीनियरिंग में काफी उपयोग
(A) ईश्चेरिचिया कोलाई एवं एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमी फेशियन्स
(B) विबिओ कॉलरी एवं पुच्छयुक्त बैक्टीरियोफिज
(C) डिप्लोकोक्कस एसपी. एवं स्यूडोमोनास एसपी
(D) इनमें से कोई नहीं
10. प्रतिबंध एन्जाइम की खोज की :
(A) स्मिथ एवं नाथन्स ने
(B) बरगर ने
(C) वाक्समेन ने
(D) फ्लेमिंग ने
11. डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के लिए डी.एन.ए. प्राप्त किया जाता है ?
(A) श्वेत रुधिर कणिकाओं से
(B) बाल जड़ कोशिकाओं से
(C) देह स्राव से
(D) इनमें से सभी
12. रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम जाने जाते हैं :
(A) जैविक बन्दूक के रूप में
(B) आणविक कैंची के रूप में
(C) प्लाज्मिड के रूप में
(D) माइक्रो पिपेट के रूप में
13. प्लाज्मिड है एक :
(A) कवक
(B) प्लाज्मिड
(C) प्लाज्माकला का एक भाग
(D) जीवाणु कोशिका में अतिरिक्त गुणसूत्रीय डी. एन. ए.
14. पुनर्योगज डीएनए टीके क्या है?
(A) इम्यूनोजेनिक लिपिड
(B) इम्यूनोजेनिक अम्ल
(C) इम्यूनोजेनिक प्रोटीन
(D) एक्सोजेनिक प्रोटीन
15. कौन सा अंग ‘एरिथ्रोसाइट्स की जलाशय’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) वृक्क
(B) हृदय
(C) स्प्लीन
(D) इनमें से सभी
16. पुनर्योगज प्रोटीन ‘हीरुडीन’ का क्या इस्तेमाल है ?
(A) ऐंटीबेनम
(B) एंटीक्वोयगुलैट
(C) एंटीबायोटिक्स
(D) इनमें से सभी
17. विषाणु जीनोम का होस्ट DNA में से संयुक्त होना कहलाता है :
(A) प्रोफैज
(B) प्रोटोफैज
(C) बैक्टीरियोफेज
(D) इनमें से कोई नहीं
18. डी.एन.ए. तत्व जिसमें स्थिति परिवर्तन की योग्यता होती है ।
(A) सिस्ट्रोन
(B) ट्रांसयोजोन
(C) इंट्रान
(D) रीकान
19. पौधों में आनुवंशिक अभियांत्रिक के लिए निम्न में से सर्वाधिक प्रयाग होता है :
(A) ऐग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशियन्स
(B) जेन्थोमोनॉस सिट्राई
(C) बैसिलस कॉग्यूलेन्स
(D) क्लॉस्ट्रीडियम सेप्टीकम
20. DNA खण्ड को जोड़ा जाता है :
(A) इण्डोन्यूक्लिएज एन्जाइम द्वारा
(B) लाइगेज एन्जाइम द्वारा
(C) हेलिकेज द्वारा
(D) प्रतिबंधन एन्जाइम द्वारा
21. किस तकनीक के द्वारा रूपांतरित प्रतिजैविकों का उत्पादन होता है :
(A) अतिसूक्ष्म निष्पादन
(B) द्रूत अपकेंद्रण
(C) आनुवंशिक अभियांत्रिकी
(D) सूक्ष्म प्रतिक्षेपणं
22. दिल्ली स्थित जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र का नाम है :
(A) पं. जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी केन्द्र
(B) इन्दिरा गाँधी जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र
(C) लाल बहादुर जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. DNA को देखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है :
(A) इथीडियम ब्रोमाइड
(B) एनीलीन ब्लू
(C) सेक्रेनीन
(D) इनमें से कोई नहीं
24. टैक DNA पॉलीमरेज एन्जाइम प्राप्त किए जाते हैं :
(A) थर्मस एक्वेटिकस से
(B) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएस से
(C) ई. कोलाई से
(D) साल्मोनेला टाइफाड से
25. किसी भी जनसंख्या में उपस्थित समस्त जीन एवं उसके अलील कहलाते हैं :
(A) जीन कोष
(B) जीन बैंक
(C) जीन प्रवाह
(D) अनुवांशिक अपवहन
26. पुनर्योगज डी एन ए प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित प्रथम मानव हार्मोन इनमें से कौन है ?
(A) एस्ट्रोजिन
(B) थाइरॉक्सीन
(C) प्रोजेस्टेरॉन
(D) इन्सुलिन
27. जीन गन इनमें से किसके लिए उपयुक्त है ?
(A) पादप कोशिकाओं का रूपान्तरण
(B) डी एन ए अंगुलीछाप प्रक्रिया
(C) अहानिकारक रोगजनक संवाहक
(D) संवहकों के साथ जुड़कर पुनर्योजन डी एन ए का निर्माण
28. रेस्ट्रीक्शन एंजाईम है :
(A) Eco RI
(B) Bam HI
(C) Hind III
(D) इनमें सभी
29. निम्नांकित में से कौन-सा प्रतिबंधन एंजाइम ब्लन्ट सिरा उत्पादित – करता है ?
(A) Sal I
(B) Eco RV
(C) Hind III
(D) Xho I
30. कौन-सा संवाहक डीएनए के छोटे खण्ड का क्लोनिंग कर सकता है ?
(A) कॉस्मिड
(B) BAC
(C) प्लाज्मिड
(D) YAC
31. टैक पॉलीमेरेज एंजाइम प्राप्त होता है :
(A) थर्मस अक्वाटिकस से
(B) एग्रोबैक्टेरियम टयूमीफेसियंस से
(C) ट्राइकोउर्मा अक्वाटिका से
(D) A और C दोनों
32. शरीर में एडीए उत्पादन का स्थल है :
(A) ब्लड प्लाज्मा
(B) लिम्फोसाइट्स
(C) ऑस्टिओसाइट्स
(D) इरिथ्रोसाइट्स
33. निम्नांकित में कौन RDT का साधन नहीं है ?
(A) संवाहक
(B) इन्ट्रॉन्स
(C) प्रतिबंधन एंजाइम
(D) पॉलीमरेज एंजाइम
34. पॉलीमेरेज श्रृंखला अभिक्रिया के लिए आवश्यक एंजाइम है :
(A) एंडोन्यूक्लिएज
(B) आरएनए पॉलीमेरेज
(C) राइबोन्यूक्लिएज
(D) टैक पॉलीमरेज
35. डीएनए पुनर्योगज तकनीक उपयोग करता है :
(A) क्लोनिंग संवाहक का
(B) प्रतिबंधन एंडोन्यूक्लिएज तथा डीएनए लाइगेज का
(C) जेल वैद्युत कण संचलन का
(D) इनमें से सभी का
Inter Exam 2023 Biology Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए जिव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।
CLASS 12TH BIOLOGY OBJECTIVE QUESTION
⚫ | INTER EAXM BIOLOGY QUESTION ANSWER ![]() |
S.N | Biology ( जिव विज्ञान ) Objective in Hindi |
1. | जीवो में जनन |
2. | पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन |
3. | मानव प्रजनन |
4. | जनन स्वास्थ्य |
5. | वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत |
6. | वंशागति का आणिवक आधार |
7. | विकास |
8. | मानव स्वास्थ्य एवं रोग |
9. | खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय |
10. | मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव |
11. | जैव प्रोधोगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएं |
12. | जैव प्रोधोगिकी एवं इसके अनुप्रयोग |
13. | जीव एवं समष्टियँ |
14. | पारिस्थितिकी तंत्र |
15. | जैव विविधता एवं संरक्षण |
16. | पर्यावरणीय मुद्दे |
Class 12th Biology Chapter 11 जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएं 12th biology objective, जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रम vvi objective question 2023 12th biology, Biotechnology and principles and processes(जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रम ) vvi objective question 2022 12th biology , जैव प्रौद्योगिकी सिद्धांत व प्रक्रम 12th Biology vvi objective 2023, 12th biology vvi objective 2023, 12th chapter 11 important question 2023, 12th biology chapter 11 vvi objective 2023, जैव प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण प्रश्न JET /ICAR /BHU/NEET/REET, जैव प्रौद्योगिकी सिद्धांत एवं प्रक्रम neet 2022 important quiz biology questions in hindi, Jaiv Praudyogikee – Siddhaant evm Prakram objective question, जैव प्रौद्योगिकी चैप्टर का OBJECTIVE CLASS-12th