Polytechnic Pravesh Pariksha 2022 (प्राकाशीय यन्त्र) Optical Instruments important question physics |
1. सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन-क्षमता अधिक होती है, यदि –
(a) लेंस की फोकस दूरी कम हो
(b) लेंस की फोकस दूरी अधिक हो
(c) लेंस की फोकस दूरी शून्य हो
(d) लेंस पतला हो
2. आवर्धक लेंस के रूप में निम्न में किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) अवतल लेंस का
(b) बेलनाकार लेंस का
(c) उत्तल लेंस का
(d) उत्तलावतल लेंस का
3. यदि संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में अभिदृश्यक और नेत्रिका की आवर्धन-क्षमता क्रमश: mo और me है तो संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन-क्षमता है –
(a) mo + me
(b) Mo/me
(c) mo – me
(d) mo x me
4. संयुक्त (यौगिक) सूक्ष्मदर्शी में अभिदृश्यक द्वारा बना प्रतिबिंब –
(a) काल्पनिक और बड़ा होता है
(b) वास्तविक और बड़ा होता है
(c) काल्पनिक और छोटा होता है
(d) वास्तविक और छोटा होता है
5. खगोलीय दूरबीन में बना अंतिम प्रतिबिंब वस्तु की अपेक्षा हमेशा होता –
(a) वास्तविक और आवर्धित
(b) काल्पनिक और वस्तु के साइज का
(c) काल्पनिक और उल्टा
(d) काल्पनिक और सीधा
6. 5 cm और 20 cm फोकस दूरी के दो उत्तल लेंस से एक खगोलीय दूरबीन बनाई गई है। अनंत पर प्रतिबिंब बनने की स्थिति में दरबीन की आवर्धन-क्षमता होगी –
(a) 0.25
(b) 4
(c) 2
(d) 0.50
7. 5 cm और 20 cm फोकस दूरी के दो उत्तल लेंस खगोलीय दूरबीन बनाने के लिए काम में लाए गए हैं। यदि वस्तु और प्रतिबिंब दोनों अनंत पर हों तो लेंसों के बीच की दूरी होगी –
(a) 22.5 cm
(b) 15 cm
(c) 25 cm
(d) 20 cm
8. गैलीलियो दूरबीन की लंबाई होती है –
(a) ƒo/ƒe
(b) ƒo x ƒe
(c) ƒo + ƒe
(d) ƒo – ƒe
[ जहाँ fo एवं fe क्रमशः अभिदृश्यक और नेत्रिका की फोकस दूरियाँ है।]
9.0.10 cm तथा 0.20 cm फोकस दूरी के दो उत्तल लेंस तथा 0.15 m फोकस दूरी का एक अवतल लेंस दिए गए हैं। इनमें दो की सहायता से एक खगोलीय दूरबीन बनाई गई है। दूरबीन की अधिकतम लंबाई क्या होगी ?
(a) 0.35 m
(b) 0.25 m
(c) 0.10 m
(d) 0.30 m
बिहार पॉलिटेक्निक भौतिक विज्ञान
Bihar Polytechnic 2022 :- दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक 2022 की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Polytechnic Entrance Exam 2022 में भाग लेना चाहते हैं। तो आपको यहां पर Bihar Polytechnic PHYSICS, CHEMISTRY & MATH का Objective Question, Bihar Polytechnic Practice Set आपको मिल जाएगा जो आपके बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा !
S.N | Bihar Polytechnic Question Answer 2022 |
1. | PHYSICS (भौतिक विज्ञान) |
2. | CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) |
3. | MATH (गणित) |