वर्णिका भाग-2 पाठ -3 माँ – कहानी SUBJECTIVE QUESTION, माँ – कहानी सब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, Maa Subjective Question Answer, Class 10th Hindi Varnika Bhag-2 Subjective Question Bihar Board Matric Exam 2023, BSEB Class 10th हिंदी वर्णिका भाग-2 ( माँ – कहानी ) Subjective Question 2023, माँ – कहानी का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव क्वेश्चन, class 10th Hindi Varnika bhag 2 ka Subjective, Class 10th Hindi model paper and question bank 2023, Pragatishil Classes, Class 10th Hindi Maa Subjective Question Answer, माँ – कहानी सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर class 10, माँ – कहानी सब्जेक्टिव क्वेश्चन, कक्षा 10 वी हिंदी माँ – कहानी सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2023,class 10th माँ – कहानी ka Subjective question answer 2023, माँ – कहानी ka Subjective question answer class 10 2023, कक्षा 10 माँ – कहानी का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर, Maa Subjective question answer 2023

कक्षा 10 हिंदी (वर्णिका भाग 2 ) पाठ -3 माँ – कहानी Subjective Question 2023 || Maa Subjective Question Answer 2023

Class 10th Hindi Subjective Question

कक्षा 10 हिंदी वर्णिका भाग 2 Subjective Question : माँ – कहानी (Maa – Kahani Objective Question Answer) For Board Exam 2022 :- दोस्तों यहां पर Bihar Board Class 10th  हिंदी वर्णिका भाग 2 पाठ -3 माँ – कहानी का महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है तथा दिए गए प्रश्नों को अच्छी तरह से एक बार शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें ।

Bihar Board All Subject Pdf Download Class Xth
Whats’App Group
Click Here
Join Telegram
Click Here

मेरे बिना तुम प्रभु Subjective Question Answer 2023

1. मंगु के प्रति माँ और परिवार के अन्य सदस्यों के व्यवहार में जो फर्क है-उसे अपने शब्दों में लिखें।

उत्तर ⇒ मंगु के प्रति माँ का व्यवहार ममता से पूर्ण है। वह मंगु को बोझ नहीं समझती है। पागलों के अस्पताल में वह इसलिए भर्ती नहीं करवाती है कि वहाँ उसकी सही से देखभाल नहीं हो सकती है। रात में उठकर बिस्तर और कपड़े बदलती है ताकि उसे गीले में न सोना पड़े। उसे सदैव मंगु की चिंता रहती है। मंगु से दूर होने की वजह से वह स्वयं पागल हो जाती है। दूसरी ओर घरवाले मंगु को बोझ समझते हैं। वे चाहते हैं कि वह मर जाए या अस्पताल में भर्ती हो जाए। जिससे परिवार वालों को मुक्ति मिल जाए। इस तरह मंगु के प्रति माँ और दूसरे परिवार वालों के व्यवहार बहुत अंतर है।

2. माँ मंगु को अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराना चाहती ? विचार करें।

उत्तर ⇒ माँ समझती है कि अस्पताल में मंगु की सही से देखभाल नहीं हो सकती है। माँ अस्पताल को गोशाला की उपमा देती है। माँ को लगता है कि मंगु नित्य-क्रियाएँ स्वयं नहीं कर सकती है। अस्पताल के लोग इसका ख्याल नहीं रख सकते हैं। इसलिए माँ मंगु को अस्पताल में भर्ती नहीं करना चाहती थी।

Class 10th Hindi Maa Subjective Question Answer

3. कुसुम के पागलपन में सुधार देख मंगु के प्रति माँ, परिवार और समाज की प्रतिक्रिया को अपने शब्दों में लिखें।

उत्तर ⇒ कुसुम के पागलपन में सुधार देखकर परिवार और पड़ोसी सभी माँ को मंगु को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह देने लगे। माँ ने फिर भी विश्वास नहीं किया। माँ ने पहले अच्छे से तसल्ली की। एक दिन स्वयं कुसुम से मिली। कुसुम ने बताया कि अस्पताल में बहुत अच्छे से रखा जाता है। कुसुम की बात से अस्पताल के विषय में माँ के विचार बदल गया। कुसुम के बताने के बाद ही माँ को अस्पताल के प्रति श्रद्धा जागी। अब माँ स्वयं मंगु को लेकर अस्पताल जाना चाहती थी।

4. कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर विचार करें।

उत्तर ⇒ प्रस्तुत कहानी में मंगु की माँ केन्द्रीय भूमिका में है। माँ सिर्फ मंगु की माँ ही नहीं है बल्कि वह सभी माताओं का प्रतिनिधित्व करती है। इसके साथ ही यह कहानी वात्सल्य भाव पर आधारित है। मंगु के प्रति माँ का अगाध, अटूट और अमिट प्रेम को यह कहानी व्यक्त करती है। इस आधार पर ही लेखक ने इसका नाम रखा है। इससे अच्छा और उपयुक्त नाम कोई और नहीं हो सकता है। अतः इस कहानी का शीर्षक सार्थक है।

5. मंगु जिस अस्पताल में भर्ती की जाती है, उस अस्पताल के कर्मचारी व्यवहारकुशल हैं या संवेदनशील ?

उत्तर ⇒ मंग जिस अस्पताल में भर्ती की जाती है, उस अस्पताल के लोग संवेदनशील हैं। मंग जब वार्ड में जाती है तो माँ, व्याकुलता से बेटा कहती है और स्वर फूट पड़ता है। माँ की बेटी के प्रति ममता को देखकर सारा अस्पताल शोक में डूब गया। सारे कर्मचारियों का हृदय भर गया। दीवारें आद्र हो उठी। इतना स्नेह किसी पागल के लिए अस्पताल वालों ने नहीं देखा। माँ की ममता को देखकर मेट्रन की शक्ति लुप्त हो गई। इससे साबित होता है कि अस्पताल के कर्मचारी सवंदेनशील थे।

कक्षा 10 वी हिंदी माँ – कहानी सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2023

6. कहानी का सारांश प्रस्तुत करें।

उत्तर ⇒ मांगू को पागल के अस्पताल में भर्ती करने की सलाह लोग जब उसकी माँ को देतेब  तो वह एक ही जवाब देती -माँ होकर सेवा नहीं कर सकती तो अस्पताल वाले क्या करेंगे ?
जन्मा पागल और गूंगी मांगू को जिस तरह पालती -पोस्ती ,सेवा करती उसे देखकर सभी माँ की प्रसंशा करते | मंगू के अलावा माँ के तीन संताने थी दो पुत्र एक पुत्री | बेटी ससुराल चली गई थी और पुत्र पढ़ -लिखकर शहरी हो गए थे | उनके बाल -बच्चे थे | जब सभी गाँव आते तो माँ उनको भी प्यार करती किन्तु बहुओं को संतोष न होता | वे कसमसाने लगती | कहती —मंगू को झूठा प्यार-दुलार कर माँ ने ही अधिक पागल बना दिया है | आदत डाली होती तो पाखाना पेशाब का तो ख्याल रखती | डाँट से तो पशु भी सिख लेते है | बेटी भी ऐसी ही बातें सुनती | पुत्र माँ के भाव को समझते थे ,इसलिए कुछ नहीं कहते थे |


Class 10th Hindi Subjective Question 2023

S.Nवर्णिका भाग 2 Subjective Question Answer
1.दही वाली मंगम्मा
2.ढहते विश्वास
3.माँ – कहानी
4.नगर कहानी
5.धरती कब तक घूमेगी
Bihar Board All Subject Pdf Download Class Xth
Whats’App Group
Click Here
Join Telegram
Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *