[ कक्षा -10 ] [ रासायन विज्ञान ] :- दोस्तों यहां पर रसायन विज्ञान अम्ल क्षार और लवण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिया गया है। अम्ल क्षार और लवण के प्रश्न उत्तर 2023, Aml Char Awam Lawan ka Objective Question & science objective question class 10th, Class 10th Objective Question 2023- कक्षा -10 रासायन विज्ञान पाठ-2 अम्ल क्षार और लवण, Class 10th Chemistry objective question answer 2023
Bihar Board Daily Online Test Class Xth | |
Click Here | |
Click Here |
Class 10th Science (विज्ञान) VVI Guess Paper Question Answer 2023
S.N | Science (विज्ञान) 📒 |
1. | Physics (भौतिक बिज्ञान) Guess Paper |
2. | Chemistry (रसायन शास्त्र) Guess Paper |
3. | Biology (जिव-विज्ञान) Guess Paper |
कक्षा 10 विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
1. अम्ल और भस्म आपस में अभिक्रिया कर बनाते हैं –
【A】 क्षार
【B】 लवण
【C】 प्रबल क्षार
【D】 प्रबल अम्ल
2. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
【A】 CH3COOH
【B】 C6H12O6
【C】 C12H22O11
【D】 CH3CHO
3. pH किसी घोल में किसकी शक्ति को व्यक्त करता है ?
【A】 हाइड्रोजन आयन
【B】 हाइड्रॉक्सी आयन
【C】 क्लोरीन आयन
【D】 इनमें से कोई नहीं
4. यदि किसी हाइड्रोजन आयन का सांद्रण 10−× मोल/लीटर है तो उस घोल का pH होगा-
【A】 -x
【B】 x
【C】 1/x
【D】 इनमें से कोई नहीं
5. pH एक ऐसी संख्या है जो किसी जलीय घोल की क्या दर्शाती है ?
【A】 अम्लीयता
【B】 क्षारीयता
【C】 ‘A’ और ‘B’ दोनों
【D】 इनमें से कोई नहीं
6. PH स्केल में शून्य से 14 तक के मान होते हैं। शून्य का मान क्या दर्शाता है ?
【A】 सामान्य अम्ल
【B】 प्रबल अम्ल
【C】 दुर्बल, अम्ल
【D】 इनमें से कोई नहीं
7. pH स्केल में 14 क्या दर्शाता है ?
【A】 प्रबल क्षार
【B】 दुर्बल क्षार
【C】 सामान्य क्षार
【D】 इनमें से कोई नहीं
【C】 सामान्य क्षार
8. pH स्केल में सात से शून्य तक घटता हुआ मान घोल की किस अम्लता को बतलाता है ?
【A】 बढ़ती
【B】 घटती
【C】 ‘A’ और ‘B’ दोनों
【D】 इनमें से कोई नहीं
9. निम्नांकित में कौन अम्लीय लवण है ?
【A】 Mg(OH)Cl
【B】 NaNO3
【C】 Na HSO4
【D】 Ca(OCI) CI
10. निम्नांकित में कौन भस्मीय लवण है ?
【A】 Zn(OHCl)
【B】 KHCO3
【C】 NaCl
【D】 कोई नहीं
[ रासायन विज्ञान ] अम्ल क्षार और लवण का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 2023
11. निम्नांकित में कौन सामान्य लवण है ?
【A】 [Pb(OH)NO3]
【B】 Na2SO4
【C】 KHCO3
【D】 इनमें से कोई नहीं
12. कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
【A】 अम्ल
【B】 क्षार
【C】 लवण
【D】 इनमें से कोई नहीं
13. निम्न में कौन-सी धातु अम्ल और क्षार दोनों से अभिक्रिया करती है ?
【A】 Cu
【B】 Ag
【C】 Fe
【D】 Zn
14. निम्न में कौन भस्म नहीं है ?
【A】 Cao
【B】 NaOH
【C】 NaCl
【D】 Na2CO3
15. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा क्षारक विलयन का मान देता हैं ?
【A】 2
【B】 7
【C】 6
【D】 13
16. निम्न में कौन प्रबल भस्म है ?
【A】 NH4OH
【B】 KOH
【C】 Fe(OH)2
【D】 Cu(OH)2
17. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ?
【A】 क्षार
【B】 क्षारक
【C】 क्षरण
【D】 संक्षारण
18. वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टे होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है-
【A】 भस्म
【B】 लवण
【C】 अम्ल
【D】 क्षारक
19. क्या सभी क्षारक क्षार हो सकते हैं, तो बतायें की कौन-सा क्षारक क्षार होगा ?
【A】 जल में अघुलनशील क्षारक
【B】 जल में घुलनशील क्षारक
【C】 अम्ल में घुलनशील क्षारक
【D】 कार्बन डायसल्फाइड में घुलनशील क्षारक
20: सोडियम जिंकेट का रासायनिक सूत्र क्या है ?
【A】 NaZnO
【B】 Na2ZnO
【C】 NaZnO2
【D】 Na2ZnO2
Rasayanik Abhikriya Avam Samikaran ka Objective Question Answer 2023
21. कोई विलयन अंड के पिस हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देता है। इस विलयन में क्या है ?
【A】 NaCl
【B】 HCL
【C】 LiCI
【D】 KCI
22. अपच की स्थिति में उदर अत्यधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में दर्द एवं ज़लन उत्पन्न होता है। इसका उपचार किस दुर्बल क्षारक से किया जाता है ?
【A】 NaOH से
【B】 KOH से
【C】 Mg(OH)2 से
【D】 Ca(OH)2 से
23. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग –
【A】 11 है
【B】 12 है
【C】 13 है
【D】 14 है
24. जठर रस का pH मान लगभग-
【A】 1.2 है
【B】 7 है
【C】 14 है
【D】 10 है
25. एक विलयन pH पेपर को लाल बना देता है। विलयन का pH निम्न में कौन हो सकता है ?
【A】 1-2
【B】 5-7
【C】 8-10
【D】 12-14
26. इनमें से कौन दुर्बल अम्ल है ?
【A】 HCL
【B】 H2SO4
【C】 ऑक्जेलिक अम्ल
【D】 HNO3
27. इनमें से कौन अम्लीय पदार्थ है ?
【A】 नारंगी का रस
【B】 धोने का सोडा
【C】 साबुन
【D】 बेकिंग सोडा
28. ताजे दूध का pH = 6 होता है। दही बन जाने पर इसके pH में क्या परिवर्तन होगा ?
【A】 घटेगा
【B】 बढ़ेगा
【C】 अपरिवर्तित रहेगा
【D】 बहुत ज्यादा बढ़ जायेगा
29. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?
【A】 चूना पत्थर
【B】 खड़िया
【C】 संगमरमर
【D】 प्लास्टर ऑफ पेरिस
30. इनमें से कौन संश्लेषित सूचक है ?
【A】 मेथिल औरेंज
【B】 हल्दी
【C】 लिटमस पत्र
【D】 लाल पत्ता गोभी
अम्ल क्षार और लवण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
31. लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है जो निकाला जाता है-
【A】 गुलाब के पौधे से
【B】 लाइकन के पौधे से
【C】 मेंहदी के पौधे से
【D】 घास के पौधे से
32. अम्ल वे पदार्थ हैं जो जल में घलकर देते हैं।
【A】 हाइड्रोजन आयन ( H+ )
【B】 हाइड्रोक्सिल आयन (OH‾)
【C】 क्लोरीन आयन (CT‾)
【D】 ऑक्सीजन आयन (O‾)
33. नींबू में किस प्रकार के अम्ल पाए जाते हैं ?
【A】 सिट्रिक अम्ल
【B】 एस्कार्भिक अम्ल
【C】 कार्बनिक अम्ल
【D】 इनमें से कोई नहीं
34. निम्न में से कौन अकार्बनिक अम्ल है ?
【A】 H2SO4
【B】 HCI
【C】 HNO3
【D】 इनमें से सभी
35.टार्टरिक अम्ल किस प्रकार का अम्ल है ?
【A】 कार्बनिक अम्ल
【B】 अकार्बनिक अम्ल
【C】 ‘A’ और ‘B’ दोनों
【D】 इनमें से कोई नहीं
36. जिस अम्ल के जलीय विलयन में पर्याप्त हाइड्रोनियम आयन (H2O) होते हैं वे कहलाते हैं-
【A】 दुर्बल अम्ल
【B】 प्रबल अम्ल
【C】 सामान्य अम्ल
【D】 इनमें से कोई नहीं
37. जल में अम्ल मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है ?
【A】 बढ़ती है
【B】 घटती है
【C】 स्थिर रहती है
【D】 इनमें से कोई नहीं
38. जल में अम्लीय या क्षारकीय विलयन चालन करते है ?
【A】 आयन का
【B】 इलेक्ट्रॉन का
【C】 विद्युत का
【D】 इनमें से कोई नहीं
39. अम्ल या क्षारक की प्रबलता की जाँच की जाती है-
【A】 pH स्केल से
【B】 लिटमस पेपर से
【C】 गंधीय सूचक से
【D】 इनमें से कोई नहीं
40. सान्द्र अम्ल या क्षारक को जल के साथ मिश्रित करना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
【A】 ऊष्माशोषी
【B】 ऊष्माक्षेपी
【C】 अवक्षेपण
【D】 अपचयन
Class 10th Chemistry objective question answer 2023
41. किसी अम्ल की धातु के साथ अभिक्रिया के फलस्वरूप कौन-सी गैस बनती है ?
【A】 नाइट्रोजन गैस
【B】 कार्बन डाइऑक्साइड
【C】 हाइड्रोजन गैस
【D】 क्लोरीन गैस
42. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
【A】 लैक्टिक अम्ल
【B】 मेथेनॉइक अम्ल
【C】 साइट्रिक अम्ल
【D】 एसीटीक अम्ल
43. अम्ल और क्षारक के बीच की अभिक्रिया को किस प्रकार की अभिक्रिया कही जाती है ?
【A】 उदासीनीकरण अभिक्रिया
【B】 द्विविस्थापन अभिक्रिया
【C】 संयाजन अभिक्रिया
【D】 अवक्षेपण अभिक्रिया
44. लवण के एक सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओं की संख्या को कहते हैं-
【A】 क्रिस्टलन जल
【B】 सामान्य जल
【C】 आसुत जल
【D】 इनमें से कोई नहीं
45. प्रबल क्षारक और दुर्बल अम्ल से बने लवण का pH मान क्या है ?
【A】 7 से अधिक
【B】 7 से कम
【C】 10 से 12 के बीच
【D】 12 से 14 के बीच
46. H2SO4 एक प्रबल अम्ल है क्योंकि जलीय घोल में यह-
【A】 पूर्णत: आयनित होता है
【B】 अंशतः आयनित होता है
【C】 आयनित नहीं होता
【D】 दो चरणों में आयनित होता है
47. जब अम्लीय जल नदी में प्रवाहित होते हैं तो इस जल का pH मान घट जाता है जिससे जल में रहने वाले जीवधारियों का जीना
【A】 आसान होता है
【B】 कठिन होता है
【C】 जल में कोई परिवर्तन नहीं होता है
【D】 सभी उत्तर सत्य हैं
48. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है-
【A】 ऑक्सीजन
【B】 हाइड्रोजन
【C】 नाइट्रोजन
【D】 अमोनिया
49. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है-
【A】 Ca(OH)2
【B】 CaoCl2
【C】 CaCO3
【D】 Ca(HCO3)2
50. निम्न में कौन अम्ल नहीं है ?
【A】 HCL
【B】 HNO3
【C】 H2SO4
【D】 KOH
Bihar board class 10th science objective question answer 2023
51. धातुओं के ऑक्साइड पर अम्ल के प्रभाव से कौन-सा यौगिक उत्सर्जित होता है ?
【A】 ऑक्सीजन
【B】 नाइट्रोजन
【C】 धातु लवण
【D】 अमोनिया
52. प्रबल अम्ल और प्रबल क्षारक से बने लवण के pH क्या होते हैं ?
【A】 7
【B】 14
【C】 6
【D】 10
53. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
【A】 साइट्रिक अम्ल
【B】 ऑक्जेलिक अम्ल
【C】 लैक्टिक अम्ल
【D】 मेथनॉइक अम्ल
54. निम्न में कौन अम्लीय है ?
【A】 शुष्क HCL गैस
【B】 HCl का अम्लीय घोल
【C】 शुष्क अमोनिया गैस
【D】 अमोनिया का जलीय घोल
55. निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है ?
【A】 HCL
【B】 HNO3
【C】 H2SO4
【D】 CH3COOH
56. कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम में बदल जाते हैं। ऐसे पदार्थों को किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है ?
【A】 प्राकृतिक सूचक
【B】 गंधीय सूचक
【C】 संश्लेषित सूचक
【D】 सामान्य सूचक
57. धातुओं के कार्बोनेट और बाइकार्बोनेट पर अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
【A】 हाइड्रोजन गैस
【B】 कार्बन डाइऑक्साइड गैस
【C】 ऑक्सीजन गैस
【D】 जल गैस
58. निम्नलिखित में से कौन-सा बुझा हुआ चूना है ?
【A】 CaO
【B】 Ca(OH)2
【C】 CaCO3
【D】 Ca
59. एक छात्र जाँच परखनली में लिये गये सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूंद मिलाता है, तो निम्नलिखित में, कौन-सा रंग दिखेगा ?
【A】 नीला
【B】 हस
【C】 नारंगी
【D】 पीला
60. इनमें से कौन क्षारीय पदार्थ है ?
【A】 चीनी
【B】 दूध
【C】 चूना
【D】 दही
Class 10th Char Awam Lawan ka objective question answer
61. वैसे लवण जो भस्म के अपूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं ?
【A】 भस्मीय लवण
【B】 सामान्य लवण
【C】 अम्लीय लवण
【D】 इनमें से कोई नहीं
62. वे सभी पदार्थ भस्म कहे जाते हैं जो जल में घुलकर किस प्रकार के आयन देते हैं ?
【A】 हाइड्राक्सिल आयन ( OH‾ )
【B】 हाइड्रोजन आयन ( H+ )
【C】 हाइड्रोनियम आयन ( H3O+ )
【D】 इनमें से कोई नहीं
63. भस्म के स्वाद होते हैं –
【A】 खट्टा
【B】 कड़वा
【C】 मीठा
【D】 नमकीन
64. जिस भस्म के अणु जल में पूर्णत: आयनित होकर हाइड्रोक्साइड आयन देते हैं वे कहे जाते हैं –
【A】 दुर्बल भस्म
【B】 सामान्य भस्म
【C】 प्रबल. भस्म
【D】 इनमें से कोई नहीं
65. इनमें से कौन प्रबल क्षार है ?
【A】 NaOH
【B】 Mg(OH)2
【C】 NH4OH
【D】 इनमें से कोई नहीं
66. लवण, बनाने में कौन-सा मूलक सहायक है ?
【A】 भस्मीय मूलक
【B】 अम्लीय मूलक
【C】 ‘A’ और. ‘B’ दोनों
【D】 इनमें से कोई नहीं
67. वैसे लवण जो अम्ल और भस्म के पूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहे जाते हैं-
【A】 सामान्य लवण
【B】 अम्लीय. लवण
【C】 भस्मीय लवण
【D】 इनमें से कोई नहीं
68. वैसे लवण जो अम्ल के अपूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहा जाता है-
【A】 सामान्य लवण
【B】 मिश्रित लवण
【C】 अम्लीय लवण
【D】 भस्मीय लवण
69. अम्ल और भस्म पदार्थ हैं-
【A】 विपरीत गुण वाले
【B】 समान गुण वाले
【C】 ‘A’ और ‘B’ दोनों
【D】 इनमें से कोई नहीं
70. लवण Na2CO3 का जलीय विलयन का pH है—
【A】 7
【B】 7 से अधिक
【C】 7 से कम
【D】 इनमें से कोई नहीं
अम्ल क्षार और लवण v.v.i Objective Question Answer
71. शुद्ध जल का pH मान होता है—
【A】 6
【B】 7
【C】 8
【D】 9
72. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है ?
【A】 4.0 से 4.8
【B】 5.0 से 5.8
【C】 6.0 से 6.8
【D】 7.0 से 7.8
73. विलयन में H+ आयन के निर्माण से पदार्थ की प्रकृति होती है-
【A】 अम्लीय
【B】 क्षारीय
【C】 उदासीन
【D】 कोई नहीं
74. सार्वत्रिक सूचक शुद्ध जल में कौन-सा रंग देता है ?
【A】 लाल
【B】 हरा
【C】 नीला
【D】 बैंगनी
75. कठोर जल को मृदु बनाने के लिए सोडियम के किस यौगिक का उपयोग किया जाता है ?
【A】 सोडियम क्लोराइड
【B】 सोडियम कार्बोनेट
【C】 सोडियम हाइड्रॉक्साइड
【D】 सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
76. ताँबे के बरतन में खट्टे खाद्य पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए ?
【A】 ताँबा खाद्य पदार्थों को दूषित कर देता है
【B】 खट्टे पदार्थों में अम्ल होते हैं जो ताँबे से अभिक्रिया कर पदार्थ को दूषित कर देते है
【C】 ताँबा जीवाणुओं को नष्ट कर देता है
【D】 इनमें से कोई नहीं
77. खाने का सोडा और वाशिंग सोडा किस विधि से बनाया जाता है ?
【A】 क्लोर अल्कली विधि
【B】 अमोनियम सोड़ा विधि
【C】 ‘A’ और ‘B’ दोनों
【D】 इनमें से कोई नहीं.
78. NaOH Ca(OH)2 विलयन से विद्युत-धारा के प्रवाह से कौन-सी आयन मुक्त होती है ?
【A】 (OH)‾
【B】 Na+
【C】 Ca+
【D】 (Na2O)
79. क्या जल की अनुपस्थिति में HCl, H+(aq.) उत्पन्न कर सकता है ?
【A】 हाँ
【B】 नहीं
【C】 हाँ और नहीं दोनों
【D】 सभी उत्तर सत्य हैं
80. दाँत का मसूरा (इनैमल, दंतबल्क) किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
【A】 कैल्सियम फॉस्फेट
【B】 कॉपर क्लोराइड
【C】 कैल्सियम कार्बोनेट
【D】 कैल्सियम कार्बाइड
कक्षा 10 विज्ञान 2023 के लिए महत्वपूर्ण सवाल
81. चूना जल में CO2 प्रवाहित करने पर श्वेत अवक्षेप बनता है। यह श्वेत अवक्षेप है –
【A】 Ca(HCO3)2 का
【B】 CO2 का
【C】 CaCO3 का
【D】 CaO का
82. नेटल एक शाकीय पादप पदार्थ है, इसके छू जाने पर डंक जैसा दर्द महसूस होता है। इस दर्द का उपचार किस पौधे की पत्ती डंक वाले स्थान पर रगड़ कर किया जाता है ?
【A】 लहसुन की पत्ती
【B】 गेंदा फूल की पत्ती
【C】 डॉक पौधे की पत्ती
【D】 नीम की पत्ती
83. अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से किस औषधि का उपयोग होता है ?
【A】 एंटीबायोटिक
【B】 एनालजेसिक
【C】 ऐन्टैसिड
【D】 एंटीसेप्टिक
84. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या हैं ?
【A】 CaSO4 · 2H2O
【B】 CaSO4·H2O
【C】 CaSO4 .1/2H2O
【D】 CaSO4· 5H2O
85. किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिए एक स्केल विकसित किया गया है जिसे-
【A】 सामान्य स्केल कहते हैं
【B】 pH स्केल कहते हैं
【C】 सेन्टीमीटर स्केल कहते हैं
【D】 मीटर स्केल कहते हैं
86. निम्न में कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला बना देता है ?
【A】 शुष्क HCL गैस
【B】 अमोनिया का घोल
【C】 नाइट्रिक अम्ल
【D】 सोडावाटर
87. अगर चूना जल में अत्यधिक CO2 गैस प्रवाहित की जाती है तो दुधिया रंग किस रंग में परिवर्तित हो जाती है ?
【A】 श्वेत
【B】 पीला
【C】 नीला
【D】 हरा
88. PH स्केल का शन्य –
【A】 अधिक क्षारीयता को प्रदर्शित करता है
【B】 अधिक अम्लीयता को प्रदर्शित करता है
【C】 कम अम्लीयता को प्रदर्शित करता है
【D】 उदासीनता को प्रदर्शित करता है
89. अम्ल शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द एसिड्स से हुई है जिसका अर्थ है-
【A】 मीठा
【B】 कसैला
【C】 खट्टा
【D】 इनमें से कोई नहीं
90. हाइड्रोजन आयन स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकते हैं, ये जल से संयोग कर बनाते हैं –
【A】 अमोनियम आयन
【B】 जल
【C】 अम्ल
【D】 हाइड्रोनियम आयन (H2O+ )
अम्ल क्षार और लवण क्वेश्चन आंसर
91. हल्दी का रस घरेलू सूचक है जिसका रंग पीला होता है। इस सूचक से किस विलयन की पहचान की जा सकती है ?
【A】 अम्लीय
【B】 उदासीन
【C】 क्षारीय
【D】 इसमें से कोई नहीं
92. चुकन्दर का रस बैंगनी रंग का घरेलू सूचक है। क्षारीय विलयन में इसका रंग कैसा होता है ?
【A】 लाल
【B】 पीला
【C】 नारंगी
【D】 नीला
93. इनमें से कौन उदासीन पदार्थ है ?
【A】 चीनी
【B】 टूथ पेस्ट
【C】 सिरका
【D】 टमाटर का रस
94. इनमें से कौन गंधीय सूचक है ?
【A】 प्याज
【B】 लौंग का तेल
【C】 वैनिला
【D】 इनमें से सभी
95. किसी विलयन में हाइड्रोजन में आयन के विभिन्न सांद्रता विभिन्न रंगों में प्रदर्शित करने के लिए एक सूचक की आवश्यकता होती है, उसे कहते हैं-
【A】 सार्वभौम सूचक
【B】 लिटमसपत्र सूचक
【C】 मेथिल औरेंज सूचक चक
【D】 फिनौल्फथलीन सूचक
96. दाँतों को साफ करने के लिए दंत-मंजन प्रायः होता है-
【A】 क्षारीय
【B】 अम्लीय
【C】 लवणयुक्त
【D】 इनमें से कोई नहीं
97 अम्लीय वर्षा के लिए pH मान क्या है ?
【A】 5.6 से कम
【B】 12 से कम
【C】 14 से कम
【D】 11.5 से कम
98. जल में क्षार मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है ?
【A】 बढ़ती है
【B】 घटती है
【C】 स्थिर रहती है
【D】 इनमें से कोई नहीं
99. pH स्केल में 7 से 14 तक बढ़ता हुआ मान घोल की किस क्षारीयता को बतलाता है ?
【A】 घटती
【B】 बढ़ती
【C】 ‘A’और ‘B’दोनों
【D】 इनमें से कोई नहीं
100. एक विलयन जिसका pH शून्य से सात के बीच है वह है-
【A】 उदासीन
【B】 क्षारीय
【C】 अम्लीय
【D】 कोई नहीं
Char Awam Lawan ka Objective Question
101. वह विलयन जिसका pH7 से 14 तक है वह है-
【A】 क्षारीय
【B】 अम्लीय
【C】 उदासीन
【D】 कोई नहीं
102. दो विलयनों A और B के pH क्रमशः 2 और 5 हैं तो ज्यादा अम्लीय कौन है ?
【A】 B
【B】 A
【C】 B > A
【D】 A = B
103. कॉस्टिक सोडा का उपयोग होता है ।
【A】 पेट्रोलियम के शोधन में
【B】 कपड़ा साफ करने में
【C】 जल का अस्थायी खारापन दूर करने में
【D】 इनमें से कोई नहीं
104. धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार का ऑक्साइड कहा जाता है ?
【A】 अम्लीय ऑक्साइड
【B】 उभयधर्मी ऑक्साइड
【C】 परॉक्साइड
【D】 क्षारकीय ऑक्साइड
105. अधात्विक ऑक्साइड को कहते हैं ।
【A】 उभयधर्मी ऑक्साइड
【B】 परॉक्साइड
【C】 अम्लीय ऑक्साइड
【D】 क्षारकीय ऑक्साइड
106. निम्न में सही कथन को चुनें।
【A】 अम्ल जल में H+ आयन देते हैं, क्षार OH‾ आयन देते हैं।
【B】 अम्ल जल में H3O+ आयन देते हैं, क्षार OH+ आयन देते हैं।
【C】 अम्ल जल में OH‾ आयन देते हैं, क्षार H+ आयन देते हैं।
【D】 अम्ल जल में H3O+ आयन देते हैं, क्षार OH‾ आयन देते हैं।
107. कुछ फूलों की रंगीन पंखुरियाँ किसी विलयन में अम्ल एवं क्षारक की उपस्थिति को सूचित करते हैं, इन्हें किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है ?
【A】 लवण सूचक
【B】 अम्ल सूचक
【C】 अम्ल क्षारक सूचक
【D】 क्षारक सूचक
108. कॉपर ऑक्साइड पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालकर बीकर को धीरे-धीरे हिलाया जाता है। कॉपर ऑक्साइड नीले-हरित रंग का हो जाता है। यह किस यौगिक लवण के बनने से हुआ ?
【A】 CuO
【B】 CuCl2
【C】 CuCl3
【D】 Cu(OH)2
109. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत-धारा, प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तो इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
【A】 विद्युत विच्छेदन प्रक्रिया
【B】 विघटन प्रक्रिया
【C】 द्विविस्थापन प्रक्रिया
【D】 क्लोर-क्षार प्रक्रिया
110. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकाला जाता है ।
【A】 लाइकेन
【B】 लाल पत्ता गोभी
【C】 हल्दी
【D】 पेटुनिया फूल
Bihar Board Class 10th अम्ल क्षार और लवण Objective Question 2023
111. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन-सा पदार्थ बनता है ?
【A】 विरंजक चूर्ण
【B】 कैल्सियम क्लोराइड
【C】 हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
【D】 जल
112. नींबू के रस का pH मान लगभग-
【A】 10 है
【B】 2.2 है
【C】 12 है
【D】 14 है
113. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है ?
【A】 बेकिंग सोडा
【B】 प्लास्टर ऑफ पेरिस
【C】 सोडियम कार्बोनेट
【D】 सोडियम क्लोराइड
114. धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र है –
【A】 NaHCO3
【B】 Na2CO.10H2O
【C】 Ca(OH)2
【D】 इनमें से कोई नहीं
115. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथायल औरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ?
【A】 पीला
【B】 लाल
【C】 हरा
【D】 नीला
Class 10th Science ( विज्ञान ) Objective Question 2023
Science Objective Question | |
S.N | Class 10th Physics (भौतिक) Question 2023 |
1. | प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन |
2. | मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार |
3. | विधुत धारा |
4. | विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव |
5. | ऊर्जा के स्रोत |
S.N | Class 10th Chemistry (रसायनशास्त्र) Question 2023 |
1. | रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण |
2. | अम्ल क्षार एवं लवण |
3. | धातु एवं अधातु |
4. | कार्बन और उसके यौगिक |
5. | तत्वों का वर्गीकरण |
S.N | Class 10th Biology (जीव विज्ञान) Question 2023 |
1. | जैव प्रक्रम |
2. | नियंत्रण एवं समन्वय |
3. | जीव जनन कैसे करते हैं |
4. | अनुवांशिकता एवं जैव विकास |
5. | हमारा पर्यावरण |
6. | प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन |
Bihar Board Daily Online Test Class Xth | |
Click Here | |
Click Here |