Class 10th Hindi Model Paper

कक्षा 10 हिन्दी मॉडल पेपर 2023 | Class 10th Hindi Model Set 2023 Pdf Download

Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों यहां पर कक्षा 10 हिंदी का ऑफिशियल मॉडल पेपर दिया हुआ है अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो क्लास 10th हिंदी का मॉडल पेपर पढ़ना चाहते हैं या Class 10th हिंदी का मॉडल पेपर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

Bihar Board All Subject Pdf Download Class Xth
Whats’App Group Click Here
Join Telegram Click Here

Class 10th Hindi Model Set 2023 Pdf Download


1. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिमी बंगाल में
(C) महाराष्ट्र में
(D) डुमराँव, बिहार में

(D) डुमराँव, बिहार में


2. रसूलनबाई थी।

(A) नर्तकी
(B) गायिका
(C) कवयित्री
(D) लेखिका

(B) गायिका


3. भारतीय संस्कृति किसकी प्रतीक है ?

(A) एकता की
(B) विविधता की
(C) मानवता की
(D) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की

(D) भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की


4. गाँधीजी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है।

(A) शरीर के विकास में
(B) बद्धि के विकास में
(C) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में
(D) आत्मा के विकास में

(C) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में


5. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1540 में
(B) 1560 में
(C) 1539 में
(D) 1565 में

(C) 1539 में


6. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक हैं

(A) रामविलास शर्मा
(B) भीमराव अंबेडकर
(C) गुणाकर मुले
(D) महात्मा गाँधी

(B) भीमराव अंबेडकर


7. ‘विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अनेक अंतर्विरोधों को उजागर करता है?

(A) मध्य वर्ग
(B) उच्च वर्ग
(C) निम्न वर्ग
(D) दलित वर्ग

(A) मध्य वर्ग


8. मैक्समूलर ने सर्वविद् सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण किस देश को माना है ?

(A) जापान
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) कनाडा

(C) भारत


9. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं। इनमें से गद्य की कौन-सी विधा है ?

(A) कहानी
(B) कविता
(C) भाषण
(D) ललित निबंध

(D) ललित निबंध


कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर 2023

10. हिन्दी भाषा की लिपि है

(A) ब्राह्मी लिपि
(B) रोमन लिपि
(C) देवनागरी लिपि
(D) गुरुमुखी लिपि

(C) देवनागरी लिपि


11. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं किया है ?

(A) आलोचना
(B) उपन्यास
(C) कहानी
(D) निबंध

(C) कहानी


12. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं

(A) गुणाकर मुले
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) डॉ. भोलानाथ तिवारी
(D) बाबूराम सक्सेना

(A) गुणाकर मुले


13. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है ?

(A) अक्षरों की कहानी
(B) भारतीय लिपियों की कहानी
(C) अक्षर कथा
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) भारतीय लिपियों की कहानी


14. उत्तर भारत की विशेष स्थापत्य शैली को क्या कहते हैं ?

(A) ललित शैली
(B) अभिनागर शैली
(C) विभ्राट शैली
(D) नागर शैली

(D) नागर शैली


15. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार है

(A) अमरकांत
(B) राजेन्द्र, यादव
(C) कमलेश्वर
(D) ज्ञान रंजन

(A) अमरकांत


16. कौन हल्ला कर बाढ़ से सबको सचेत कर रहे थे ?

(A) चंदरा
(B) गुणनिधि, अच्युत
(C) शंकर, मकरा
(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी


17. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है

(A) धर्म के ज्ञान से
(B) साहित्य की परंपरा के ज्ञान से
(C) कला के ज्ञान से
(D) इतिहास के ज्ञान से

(B) साहित्य की परंपरा के ज्ञान से


18. ‘सिक्ख धर्म’ का प्रवर्तन किसने किया ?

(A) गुरु नानक
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु अर्जुन देव

(A) गुरु नानक


19. “इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये’ किस कवि के लिए कहा गया है ?

(A) कबीरदास
(B) मालक मुहम्मद जायसा
(C) रहीम
(D) रसखान

(D) रसखान


20. “धनआनँद जीवनदायक हौ कछु मेरियौ पीर हिएँ परसौ’ में किस कवि का नाम आया है ?

(A) प्रेमधन
(B) घनानंद
(C) घनश्याम
(D) बिहारी लाल

(B) घनानंद


कक्षा 10 के मॉडल पेपर 2022

21. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?

(A) प्रेम-फुलवारी
(B) प्रेम वाटिका
(C) अष्टयाम
(D) सुजान रसखान

(A) प्रेम-फुलवारी

25. मंगम्मा क्या बेचती थी ?

(A) दूध
(B) दही
(C) मक्खन
(D) घी

(B) दही


22. “ढहते विश्वास’ कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उड़ीसा
(D) केरल

(C) उड़ीसा


23. ‘मंगु’ किस कहानी की पात्र है ?

(A) दही वाली मंगम्मा
(B) नगर
(C) ढहते विश्वास
(D) माँ

(D) माँ


24. पाप्याति किस रोग से ग्रसित थी ?

(A) मलेरिया
(B) मेनिनजाइटिस
(C) कैंसर
(D) डेंगु

(B) मेनिनजाइटिस


25. सीता को अपने ही घर में कैसा महसूस होता है ?

(A) घुटन
(B) आनंद
(C) खुशी
(D) सुख

(A) घुटन


26. ‘नौबतखाना’ का अर्थ है

(A) खाना खाने का स्थान
(B) स्नान करने का स्थान
(C) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान
(D) विचार-विमर्श करने का स्थान

(C) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान


27. लेखक के घर में मछली कौन खाता था ?

(A) लेखक
(B) पिता
(C) माँ
(D) बहन

(B) पिता


28. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?

(A) पैसे चुराने का
(B) गहने चुराने का
(C) अंगूठी चुराने का
(D) मोती चुराने का

(A) पैसे चुराने का


29. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ पाठ के लेखक हैं

(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अशोक वाजपेयी
(C) वीरेन डंगवाल
(D) रैनर मारिया रिल्के

(D) रैनर मारिया रिल्के


हिंदी का मॉडल पेपर 2022

30. भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है

(A) जाति प्रथा
(B) दहेज प्रथा
(C) अशिक्षा
(D) भ्रष्टाचार

(A) जाति प्रथा


31. घनानंद कवि हैं

(A) रीतिमुक्त
(B) रीतिबद्ध
(C) रीतिसिद्ध
(D) छायावादी

(A) रीतिमुक्त


32. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी में “किशोर कौन था ?

(A) लेखक का पुत्र
(B) लेखक के साले का पुत्र
(C) लेखक के भाई का पुत्र
(D) लेखक का चचेरा भाई

(A) लेखक का पुत्र


33. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया ?

(A) पिता ने
(B) माँ ने
(C) भाई ने
(D) बहन ने

(B) माँ ने


34. बिरजू महाराज को तालीम किससे मिली ?

(A) दादा से
(B) बाबूजी से
(C) नाना से
(D) चाचा से

(B) बाबूजी से


35. बाबा साहेव भीमराव अंबेदकर का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बंगाल

(A) मध्य प्रदेश


36. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में कौन है ?

(A) मछली
(B) अक्षरों की कहानी
(C) विष के दाँत
(D) भारतीय लिपियों की कहानी

(C) विष के दाँत


37. स्वर की सहायता से बोला जाने वाला वर्ण कहलाता है

(A) स्वर वर्ण
(B) व्यंजन वर्ण
(C) संयुक्त वर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) व्यंजन वर्ण


38. निम्नलिखित में कौन सरल वाक्य है ?

(A) इस प्रकार हमने देखा कि श्रम-विभाजन की दृष्टि से भी जाति-प्रथा – गंभीर दोषों से युक्त है
(B) अब मैं समस्या के रचनात्मक पहलू को लेता हूँ
(C) वह आया और, में चला गया
(D) अच्छा हुआ कि आप आ गए

(B) अब मैं समस्या के रचनात्मक पहलू को लेता हूँ


39.“किसी भी आदमी को भेज दो’ के लिए शुद्ध वाक्य होगा कि

(A) कोई भी आदमी को भेज दो
(B) कहीं भी आदमी को भेज दो
(C) किसी आदमी को भेज दो
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) किसी आदमी को भेज दो


क्लास 10th मॉडल पेपर 2022

40. रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं ?

(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3

(D) 3


41. कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

(A) होश
(B) इज्जत
(C) नायक
(D) फूल

(B) इज्जत


42. “कली’ शब्द का सही बहुवचन रूप क्या है ?

(A) कली
(B) कलि
(C) कलियाँ
(D) कलियों

(C) कलियाँ


43. ‘अंधों में काना राजा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है ।

(A) अंधों की भीड़
(B) मूर्यों में कम योग्यता वाला आदरणीय
(C) एक आँख वाले राजा
(D) अनपढ़ आदमी से किताब पढ़वाना

(B) मूर्यों में कम योग्यता वाला आदरणीय


44. ‘निर्बल और सबल मेरे मित्र हैं।’ यहाँ निर्बल’ का विलोम है

(A) निर्मल
(B) मित्र
(C) सजल
(D) सबल

(D) सबल


45.“त्व’ प्रत्यय से बना शब्द है

(A) वास्वत
(B) पशुत्व
(C) जान्तव
(D) स्त्व

(B) पशुत्व


46. ‘मैंने आम खाया है’ वाक्य उदाहरण है

(A) सामान्य वर्तमान
(B) पूर्ण वर्तमान
(C) आसन्न
(D) अपूर्ण भूत

(D) अपूर्ण भूत


47.“वाह-वाह !’ अव्यय है

(A) आश्चर्य बोधक
(B) शोक बोधक
(C) स्वीकार बोधक
(D) हर्ष बोधक

(D) हर्ष बोधक


48. मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1823 ई. में
(B) 1824 ई० में
(C) 1825 ई० में
(D) 1826 ई० में

(A) 1823 ई. में


49. सर विलियम जोन्स समुद्री यात्रा करते हुए भारत कब पहुँचे. ?

(A) 1857 ई० में
(B) 1765 ई० में
(C) 1600 ई० में
(D) 1783 ई० में

(D) 1783 ई० में


50: ‘अनामदास का पोथा’ उपन्यास किस लेखक की कृति है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अमरकांत
(D) महात्मा गाँधी

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी


51. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने “निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है ?

(A) डकैत को
(B) चोर को
(C) हत्यारे को
(D) नाखून को

(D) नाखून को


52.दही वाली मंगम्मा’ किस भाषा से अनूदित कहानी है ?

(A) कन्नड़
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) उड़िया

(A) कन्नड़


क्लास 10th मॉडल पेपर 2023 हिंदी

53. ‘नदी के द्वीप’ किस कवि की रचना है ?

(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) कुँवर नारायण
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’


54.“काला पानी’ किसका लोकप्रिय उपन्यास है ?

(A) सातकोड़ी होता
(B) सुजाता
(C) साँवर दइया
(D) ईश्वर पेटलीकर

(D) ईश्वर पेटलीकर


55. ‘अंदर किसी को देखने का नियम नहीं है’ यह किसने कहा ?

(A) मेट्रन ने
(B) मजिस्ट्रेट ने
(C) परिचारिका ने
(D) डॉक्टर ने

(A) मेट्रन ने


56. मंगु को भर्ती करने के लिए माँ ने किसे पत्र लिखकर बुलवाया ?

(A) बड़े पुत्र को
(B) छोटे पुत्र को
(C) बड़ी बहू को
(D) छोटी बहू को

(A) बड़े पुत्र को


57. लक्ष्मी के बड़े लड़के का नाम क्या था ?

(A) आदित्य
(B) अमित
(C) अमर
(D) अच्युत

(D) अच्युत


58: स्वेच्छासेवक दल’ का गठन किसने किया ?

(A) गुणनिधि ने
(B) लक्ष्मी ने
(C) सरपंच ने
(D) केशव ने

(A) गुणनिधि ने


59. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था ?

(A) बम्बई में
(B) मद्रास में
(C) कलकत्ता में
(D) दिल्ली में

(C) कलकत्ता में


60.मंगु की बड़ी बहन का नाम क्या था ?

(A) मनु
(B) कुसुम
(C) मिनी
(D) कमु

(D) कमु


61. किस दिन सीता को लगा कि ‘लायसी’ बिलकुल फीकी है ?

(A) नाहरसिंहजी वाले दिन
(B) दुर्गा पूजा वाले दिन
(C) दीपावली बाले दिन
(D) होली वाले दिन

(A) नाहरसिंहजी वाले दिन


62. एस. रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है ?

(A) सुजाता
(B) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) ईश्वर पेटलीकर

(A) सुजाता


63. ‘अमीरुद्दीन’ नाम किसका था ?

(A) मिट्ठन मियाँ का
(B) बिस्मिल्ला खाँ का
(C) अलीबख्श का
(D) जमाल शेख का

(B) बिस्मिल्ला खाँ का


64. महात्मा गाँधी के पिता का नाम क्या था ?

(A) करमचंद गाँधी
(B) धरमचंद गाँधी
(C) जयशंकर गाँधी
(D) विद्याशंकर गाँधी

(A) करमचंद गाँधी


65.प्रेम-अयनि श्री राधिका’ शीर्षक कविता में कवि ने माली-मालिन किसे कहा है ?

(A) राम-सीता को
(B) शंकर-पार्वती को
(C) राधा-कृष्ण को
(D) गणेश-लक्ष्मी को

(C) राधा-कृष्ण को


66. गुरु नानक किस मार्ग के कवि हैं ?

(A) सूफी मार्ग के
(B) निर्गुण भक्ति मार्ग के
(C) कृष्ण भक्ति मार्ग के
(D) राम भक्ति मार्ग के

(B) निर्गुण भक्ति मार्ग के


67.“इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये।” किसने कहा था ?

(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने
(B) रसखान ने
(C) भूषण ने
(D) घनानंद ने

(B) रसखान ने


68. ‘व्यंजना’ क्या है ?

(A) शब्द शक्ति
(B) काव्यगुण
(C) अलंकार
(D) छंद

(A) शब्द शक्ति


69. “दुष्टों से मित्रता नहीं करनी चाहिए।’ इस वाक्य में जातिवाचक संज्ञा है

(A) मित्रता
(B) करनी
(C) दुष्ट
(D) चाहिए

(C) दुष्ट


70. “मिस्टर’ कैसा शब्द है ?

(A) तत्सम
(B) विदेशज
(C) तद्भव
(D) देशज

(B) विदेशज


71. “र’ तथा ‘ऋ’ का उच्चारण स्थान है ।

(A) मूर्धा
(B) तालु
(C) कंठ
(D) दंतोष्ठ

(A) मूर्धा


72. ‘सुरेन्द्र’ में सही संधि हुई है

(A) सुर + इन्द्र
(B) सुर + ईन्द्र
(C) सरेश +इन्द्र
(D) सुरा + इन्द्र

(A) सुर + इन्द्र


73.“फरमाइश’ लिंग है

(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) नपुंसक लिंग
(D) विधि लिंग

(A) स्त्रीलिंग


74.“सामग्री का बहुवचन है

(A) सामग्रियों
(B) सामग्रियाँ
(C) सामग्रे
(D) सामग्री

(B) सामग्रियाँ


75. ‘कोशिश’ का पर्यायवाची शब्द है

(A) मजबूरी
(B) कुछ करना
(C) लगातार
(D) प्रयास

(D) प्रयास


76.“करम’ का मानक आधुनिक रूप है।

(A) कर्म
(B) कारण
(C) भाग्य
(D) कला

(A) कर्म


77. तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है

(A) राजपुत्र
(B) पवनपुत्र
(C) वनवास
(D) चौराहा

(D) चौराहा


78. अव्ययीभाव समास में………… पद प्रधान होता है।

(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दोनों
(D) सभी

(A) पूर्व


79. शुद्ध शब्द हैं

(A) अभिलाषा
(B) अभीलाषा
(C) अभिलासा
(D) अभीलासा

(A) अभिलाषा


80. ‘रक्षा’ शब्द का विलोम है।

(A) भक्षक
(B) वीक्षा
(C) विनाश
(D) वियोग

(C) विनाश


81. ‘वास्तविक’ शब्द में प्रत्यय है,

(A) विक
(B) इक
(C) ईक
(D) तविक

(B) इक


82. ‘नि:’ उपसर्ग के योग से बना ‘शब्द है

(A) नियम
(B) निजी
(C) नीति
(D) निःशुल्क

(D) निःशुल्क


83. निम्न में ‘नरक’ शब्द का विशेषण कौन है ?

(A) नरकी
(B) नारकीय
(C) नरकत
(D) नरकुय

(B) नारकीय


84. निम्न में ‘आँख’ शब्द का पर्यायवाची कौन है ?

(A) शुमा
(B) लोचन
(C) अतन
(D) देवारि

(B) लोचन


85. ‘बंधन’ शब्द का विलोम होगा

(A) मुक्ति
(B) छूट
(C) बाँधना
(D) छोड़ना

(A) मुक्ति


86.“कम खाने वाला के लिए एक शब्द है

(A) अलक्ष्य
(B) अखाद्य
(C) अल्पाहारी
(D) अल्पज्ञ

(C) अल्पाहारी


87. ‘छात्र’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) छात्री
(B) छात्रियं
(C) छात्रानी
(D) छात्रां

(D) छात्रां


88. ‘ण’ का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) कंठ
(B) मूर्द्धा
(C) तालु
(D) दंत

(B) मूर्द्धा


89. ‘गुदडी का लाल’ मुहावरे का अर्थ है –

(A) लाल रंग की गुदड़ी
(B) गरीब के घर में गुणवान का उत्पन्न होना
(C) गुदड़ी में बालक को सुलाना
(D) लाल गुदड़ी बनाना ।

(B) गरीब के घर में गुणवान का उत्पन्न होना


90. ‘गणेश’ शब्द का पर्यायवाची है –

(A) लंबोदर
(B) मघवा
(C) यातुधान
(D) सैंधव

(A) लंबोदर


91. ‘प्रतिदिन’ शब्द कौन समास है ?

(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्विगु समास
(D) अव्ययीभाव समास

(D) अव्ययीभाव समास


92. ‘यशोधरा’ शब्द का संधि-विच्छेद है –

(A) यशः + धरा
(B) यशो + धरा
(C) य + शोधरा
(D) यशोध + रा

(A) यशः + धरा


93. इनमें शुद्ध वाक्य कौन है ?

(A) शब्द तो केवल संकेत मात्र हैं।
(B) शब्द तो केवल संकेत हैं।
(C) शब्द तो केवल संकेत मात्र ही हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं


94. कवि घनानंद किस बादशाह के यहाँ मीरमुंशी का काम करते थे ?

(A) हुमायूँ
(B) मोहम्मद शाह रंगीले
(C) बाबर
(D) अकबर

(B) मोहम्मद शाह रंगीले


95. ‘अकेला दम’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) चाल चलना
(B) याचना करना
(C) धोखा देना
(D) अकेला

(D) अकेला


96. ‘देवालय’ शब्द कौन समास है ?

(A) तत्पुरुश
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) बहुव्रीहि

(A) तत्पुरुश


97. “मोर’ शब्द है

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज

(B) तद्भव


98. ‘अधिकार’ शब्द में उपसर्ग है

(A) अ
(B) अध
(C) अधि
(D) अधी

(C) अधि


99. “तूफान’ शब्द कौन संज्ञा है ?

(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) समूहवाचक

(A) व्यक्तिवाचक


100. ‘अबल’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) अबली
(B) अबला
(C) अबलाइन
(D) अबलिन

(B) अबला


Class 10th Hindi Model Paper 2023 Bihar Board  Pdf Download 

 S.N Hindi Model Paper 2023
1. Hindi  Model Paper – 1
2. Hindi  Model Paper – 2
3. Hindi  Model Paper – 3
4. Hindi  Model Paper – 4
5. Hindi  Model Paper – 5
6. Hindi  Model Paper – 6
7. Hindi  Model Paper – 7
8. Hindi  Model Paper – 8
9. Hindi  Model Paper – 9
10. Hindi  Model Paper – 10
11. Hindi  Model Paper – 11
12. Hindi  Model Paper – 12
13. Hindi  Model Paper – 13
14. Hindi  Model Paper – 14
15. Hindi  Model Paper – 15
Bihar Board All Subject Pdf Download Class Xth
Whats’App Group Click Here
Join Telegram Click Here
Indrajeet Kumar
मैं इंद्रजीत कुमार हूं. मैं Pragatishilclasses.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव है जिसमें सरकारी नौकरियों के अपडेट, नवीनतम समाचार अपडेट, खेल, सरकारी योजनाएं, गेमिंग, राजनीति, तकनीकी रुझान, वित्त, सरकारी नीतियां आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाएं शामिल हैं।
https://pragatishilclasses.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *