Intelligence Bureau (IB)
IB officer आप कैसे बन सकते हैं ?
IB में आप join करना चाहते हैं। IB में आप join करना चाहते हैं। IB में आप job लेना चाहते हैं, तो आप किस तरह से job ले सकते हैं।
IB officer का collection processors क्या रहता है। Exam pattern क्या रहता है। Age limit क्या रहती है।
- IB का full form ⇒ Intelligence Bureau
IB का full form होता है intelligence bureau. India मैं तीन तरह के खुफिया एजेंसी है।
1. RAW
2. CBI
3. IB
यह तीन तरह की खुफिया एजेंसी है। तो आज हम IB के बारे में जानेंगे।
आप इन मे join होना चाहते हैं या अगर आप job लेना चाहते हैं। तो इसमें क्या क्या रहेगा।
1. Work
IB officer का जो work रहता है। वह देश के सुरक्षा से related गुप्त जानकारी रहती है। वह उनको इकट्ठा करती है। देश की सुरक्षा के लिए इनका work है गुप्त जानकारी। जिससे हमारे देश का खतरा है। उसके लिए गुप्त जानकारियां इकट्ठा करती है।
IB officer की job जो रहती है वह बहुत जिम्मेदार वाले रहते है। क्योंकि यह जो job है वह सीधे-सीधे देश की सुरक्षा से जुड़े हुए होती है। यहां तक की IB officer के जो family member रहते हैं उनको भी पता नहीं रहता है कि कहां पर posting है या work कहां है या कहां पर work कर रहते है। ये जो job है बहुत ही जिम्मेदार वाला रहता है। IB मैं कई पदों पर भर्ती की जाती है। गृह मंत्रालय द्वारा intelligence bureau मैं भारतीय के जाते हैं। तो आप इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। vacancy निकलती है। इसमें अगर जो आवेदन करते हैं उसके लिए अगर हम qualification देखे तो, जो candidate आता है वो 10th pass, 12th pass, graduation. जो vacancy आती है वो 10th pass candidate के लिए भी आती है। 12th के लिए भी और graduation में भी vacancy निकालती है।
अगर आप 10th के बाद IB join करना चाहते हैं। IB में job लेना चाहते हैं तो आप भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। vacancy आती है 10th pass के लिए 12th pass के लिए और graduation के लिए भी आती है।
2. Age Limit
Age limit कि अगर हम बात करें तो IB officer है। उनके लिए जो Age limit b रखी गई है वह 18 साल से 27 साल तक रखी गई है। ये general category के candidate के लिए है। और जो Reserve candidate से belong करते हैं। उनको relax section general वो 3 साल, 5 साल का दिया जाता है।
अगर आप reserved category का है तो आपका 30 से 32 साल तक job ले सकते हैं।
3. Post
अगर हम देखें post के according जैसा मैंने बताया था 10th pass, 12th pass, and graduation में vacancy आती है।
जैसे – junior intelligence officer के लिए graduation डालेंगे। Assistant security officer के लिए 10th, 12 के पद पर apply कर सकते हैं। 12th के पद पर assistant Central intelligence officer and multiplying tasking. इसके अलावा कई और vacancy निकलती है। जो आप आवेदन कर सकते हैं। अपने qualification के according.
ये थे eligibility qualification आपके post के according vacancy आती है। आप अपने qualification के अनुसार आप आवेदन कर सकते हैं। age limit आपका 18 से 27 साल तक general category के लिए है और reserved category को relaxation दे दिया जाएगा। जो post है वह हमने सब बता दिए हैं। इसके अलावा भी कुछ post है। जिन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं notification published किया जाता है। तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आप update check करते रहिएगा। हर 2 साल में vacancy आती है। ये जो junior intelligence officer के लिए है।
4. Selection procedure
Selection procedure क्या रहेगा ?
तो three steps मे selection है। Three steps में रहेगा
(1) Pre exam
(2) Main exam
(3) interview
Pre exam clear करने के बाद जो Pre exam होगा वह ज्यादा hard नहीं होता है जैसे competition के exam मैं रहता है। Pre exam आपका clear होता है उसके बाद main exam देना होगा। Main exam के बाद आपका interview के लिए call किया जाएगा।
Pre exam, Main exam मे आपका जो syllabus रहेगा वह है General awareness, Quantitative aptitude logical जैसे reasoning, English language 100 questions. यह 100 questions रहेंगे जो 2 घंटे की आपको समय दिया जाएगा।
Main exam में निबंध के जैसे लिखा जाता है। इसका थोड़ा hard रहता है लेकिन वही 10th, 12th और graduation का ही रहेगा। आप जिस भी post के लिए आवेदन कर रहे होंगे उसी level का आपका exam लिया जाएगा।
Pre exam and mains exam clear कर लेने के बाद interview के लिए आपको call किया जाएगा। Interview के लिए आपको बुलाया जाएगा। Interview clear करने के बाद आपका posting कर दिया जाएगा।
ये इसका selection producer है। और आप किस-किस topic पर किस-किस subject पर आपको तैयार रहना है। आपको strong होना पड़ेगा यह सब हमने बता दिया है
5. Salary
IB officer की salary क्या होती है ?
Starting मैं 9300 रूपये से लेकर के 34800 रूपये रहती है। और यहां पर जो security (सुरक्षा) के जो allowances रहते हैं वह काफी ज्यादा दिया जाता है। तो salary यहां पर अच्छा खासा रहता हैं। ये मैं आपको average बता रहा हूं। जो allowances रहते हैं वह काफी दिए जाते हैं। अच्छा allowances रहता है।
Read More…
- IB officer kaise bane full information in Hindi || IB officer आप कैसे बन सकते हैं ?
- IFS कैसे बनें ? (How to Become an IFS ) Full Information in Hindi
- भारत के 10 आई टी कंपनियां {10 Best It Companies In India}
- What is BPSC Exam? || BPSC Crack कैसे करें? Full Information
- CSAT kya hota hai full information in Hindi | what is upsc CSAT | syllabus | qualifying marks