[Class 12th Art's (Sociology)] भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ Objective Question Answer 2023 , Chapter-9 Bharatey Lokatantr ke Kahaniyan VVI Important Question For Inter Exam 2023, Class 12th Art's NCERT Solution For Bihar Board, Class 12th Art's Sociology Question Answer, Class 12th Art's NCERT Solution For Bihar Board, Class 12th Art's All Subject Model Paper 2023 Pdf Download, Class 12th Sociology Chapter-9 Question Answer  भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ MCQ , भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ कक्षा 12 समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , कक्षा 12 पाठ 9 भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ के नोट्स , भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ के प्रश्न उत्तर , कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण सवाल , sociology class 12 chapter 9 questions and answers in hindi, sociology class 12 chapter 9 questions and answers in english, sociology class 12 chapter 9 pdf in hindi, sociology class 12 notes pdf in hindi medium
Class 12th Sociology Objective Question

[Class 12th Art’s (Sociology)] भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ Objective Question Answer 2023 || Chapter-9 Bharatey Lokatantr ke Kahaniyan VVI Important Question For Inter Exam 2023, Class 12th Art’s NCERT Solution For Bihar Board

Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Class 12th Art’s NCERT Solution For Bihar Board

दोस्तों यहां पर (Class 12th Art’s Sociology Question Answer) कक्षा ट्वेल्थ आर्ट्स का समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण चैप्टर वाइज चैप्टर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है तथा जितने भी विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो क्लास ट्वेल्थ Art’s का सभी विषयों की तैयारी इस वेबसाइट पर करवाई जाती है तथा क्लास ट्वेल्थ आर्ट्स का सभी विषय का मॉडल पेपर का पीडीएफ (Class 12th Art’s All Subject Model Paper 2023 Pdf Download) भी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं,  भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ MCQ | भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ कक्षा 12 समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | कक्षा 12 पाठ 9 भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ के नोट्स | भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ के प्रश्न उत्तर | कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण सवाल 

Class 12th Sociology Chapter-9 Question Answer


1. 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993 महिलाओं का सशक्तिकरण किस स्तर पर करता है ?

(a) राष्ट्रीय स्तर पर
(b) पंचायत स्तर पर
(c) राज्य स्तर पर
(d) (b) और (c) के स्तर पर

(b) पंचायत स्तर पर


2. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकारों का उल्लेख किया ?

(a) पाणिक्कर
(b) मजुमदार
(c) एस.सी. दूबे
(d) अमर्त्य सेन

(d) अमर्त्य सेन


3. महिलाओं के लिए समान पारिश्रमिक अधिनिमयच कब पारित हुआ था ?

(a) 1972
(b) 1974
(c) 1976
(d) 1978

(c) 1976


4. “लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण (POSCO) की अधिनिमय’ किस वर्ष पारित हुआ ?

(a) 1998
(b) 2012
(c) 2014
(d) 2019

(b) 2012


5. ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ का गठन किस वर्ष हुआ ?

(a) 2005
(b) 1947
(c) 1975
(d) 1992

(d) 1992


6. निम्न में कौन-सा भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ?

(a) तोता
(b) मोर
(c) कौआ
(d) मैना

(b) मोर


7. ‘स्वर्ण जयन्ती स्वरोजगार योजना’ किस वर्ष लागू हुआ ?

(a) 1997
(b) 1998
(c) 1999
(d) 2000

(c) 1999


8. ग्रामीण-नगर सातत्य की अवधारणा किसने दी ?

(a) रेडफील्ड
(b) ए.आर. देसाई
(c) सोरोकिन
(d) सुरजीत सिंहा

(a) रेडफील्ड

 

Class 12th Art’s All Subject Model Paper 2023 Pdf Download


9. ग्राम पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए मातदाता की कम से कम क्या आयु होनी चाहिए ?

(a) 18 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 21 वर्ष

(a) 18 वर्ष


10. बिहार में कौन-सी संस्था ग्रामीण विवादों का निपटारा करती है ?

(a) न्याय पंचायत
(b) पंचायत कचहरी
(c) ग्राम कचहरी
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) ग्राम कचहरी


11. बिहार में किस वर्ष ग्राम पंचायत की स्थापना हुई ?

(a) 1946
(b) 1947
(c) 1949
(d) 1950

(b) 1947


12. ‘दलित वर्ग कल्याण लीग’ की स्थापना किसने की थी ?

(a) महात्मा गाँधी
(b) राम विलास पासवान
(c) जगजीवन राम
(d) बी०आर०अम्बेदकर

(d) बी०आर०अम्बेदकर


13. अस्पृश्यों के लिए ‘अनुसूचित जाति’ शब्द का प्रयोग भारत सरकार के अधिनियम के अंतर्गत गया सन् –

(a) 1935 में
(b) 1945 में
(c) 1955 में
(d) 1951 में

(a) 1935 में


14. “बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना’ किस मुख्यमंत्री ने आरम्भ किया?

(a) नीतिश कुमार
(b) लालू प्रसाद
(c) जीतन राम मांझी
(d) जगन्नाथ मिश्रा

(a) नीतिश कुमार


15. एक ग्राम पंचायत में सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या होती है ?

(a) नव
(b) दस
(c) बारह
(d) चौदह

(a) नव


16. बिहार पंचायती राज अधिनियम, 1993 में ग्राम पंचायत के कुल कितने कार्यों का उल्लेख किया गया है ?

(a) 20
(b) 25
(c) 29
(d) 30

(c) 29

 

Class 12th Art’s NCERT Solution For Bihar Board


17. पंचायतों को बल प्रदान करने वाला विधेयक संविधान के किस संशोधन द्वारा लाया गया ?

(a) 71वाँ
(b) 73वाँ
(c) 75वाँ
(d) 69वाँ

(b) 73वाँ


18. एक ग्राम पंचायत में कौन न्यायाधीश की भूमिका अदा करता है ?

(a) मुखिया
(b) सरपंच
(c) पंच
(d) ग्राम सेवक

(b) सरपंच


19. राज्य का क्या अर्थ है ?

(a) जान-माल की रक्षा
(b) कल्याण
(c) न्याय
(d) इनमें सभी

(d) इनमें सभी


20. ‘सीटू’ का संबंध किस राजनीतिक दल से है ?

(a) काँग्रेस (आई)
(b) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(b) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी


21. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है ?

(a) पूँजीवादी
(b) मिश्रित
(c) समाजवादी
(d) साम्यवादी

(b) मिश्रित


22. किस विद्वान ने सर्वप्रथम ‘दबाव समूह’ शब्द का प्रयोग किया है ?

(a) मैक्स वेबर
(b) पीटर ऑडीगार्ड
(c) समनर
(d) टी.के. उम्मन

(b) पीटर ऑडीगार्ड


23. पंचायती राज में सबसे प्रमुख इकाई कौन है?

(a) मुखिया
(b) सरपंच
(c) ग्राम सभा
(d) ग्राम सेवक

(c) ग्राम सभा


24. निम्न में से किसने ग्रामीण नगरीय सातत्य की अवधारणा के विकास में योगदान दिया ?

(a) एस०सी० दूबे
(b) सारोकिन
(c) रेडफील्ड
(d) कॉम्ट

(c) रेडफील्ड

Class 12th Art’s Sociology Question Answer


25. भारत में राजनीतिक दल को कौन मान्यता देता है ?

(a) राष्ट्रपति
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) संसद
(d) चुनाव आयोग

(d) चुनाव आयोग


26. पंचायती राज व्यवस्था कितने स्तर की है ?

(a) दो स्तरीय
(b) तीन स्तरीय
(c) चार स्तरीय
(d) पाँच स्तरीय

(b) तीन स्तरीय


27. पंचायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?

(a) सी०ओ०
(b) प्रमुख
(c) मुखिया
(d) बी०डी०ओ०

(b) प्रमुख


28. प्रजातंत्र की विशेषता है ?

(a) सार्वभौमिक मताधिकार
(b) कानून की दृष्टि में समानता
(c) प्रेस की स्वतंत्रता
(d) इनमें सभी

(d) इनमें सभी


29. 73वें संविधान संशोधन कब किया गया ?

(a) 1980 ई० में
(b) 1990 ई० में
(c) 1985 ई० में
(d) 1992 ई० में

(d) 1992 ई० में


30. किस समाजशास्त्री ने प्रजातंत्र का विरोध किया एवं फासीवाद का समर्थन किया ?

(a) पैरेटो
(b) कॉम्टे
(c) मार्क्स
(d) वेबर

(a) पैरेटो


31. संविधान के कौन-से संशोधन के द्वारा स्थानीय स्वशासन निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश की गई है?

(a) 51वाँ एवं 52वाँ
(b) 73वाँ एवं 74वाँ
(c) 81वाँ एवं 82वाँ
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 51वाँ एवं 52वाँ


32. पंचायती राज्य के गाँव के विकास के लिए कितनी संस्थाएँ कार्य करती हैं ?

(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच

(c) तीन

Class 12th Sociology Chapter-9 Question Answer  भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ MCQ


33. बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों को लागू करने वाला पहला राज्य था ?

(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

(c) राजस्थान


34. कितने वर्ष के अंतर्गत के बच्चों को किसी खतरनाक कार्य में लगाना दंडनीय अपराध माना गया है ?

(a) 14 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 20 वर्ष

(a) 14 वर्ष


35. पंचायती राज संस्थाओं में निम्नलिखित में कौन निम्नतम इकाई है ?

(a) ग्राम पंचायती
(b) पंचायत समिति
(c) जिला परिषद्
(d) पंचायत सेवक

[/bg_collapse]


(a) ग्राम पंचायती


36. रानाडे व भण्डारकर ने सन् 1867 में किस संस्था की स्थापना की –

(a) प्रार्थना समाज
(b) आर्य समाज
(c) ब्रह्म समाज
(d) पारसी समाज

(a) प्रार्थना समाज


37. सिस्टर निवेदिता किसकी शिष्य थीं ?

(a) महर्षि दयानन्द सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) गोकुल चन्द नारंग
(d) डॉ० मानिक चन्द्र

(b) स्वामी विवेकानन्द


38. आर्य समाज ने गुजराँवाला में गुरुकुल की स्थापना किस वर्ष की थी?

(a) 1900 में
(b) 1901 में
(c) 1903 में
(d) 1904 में

(a) 1900 में


39. Indian Miror’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(a) केशवचन्द्र सेन
(b) देवेन्द्र नाथ ठाकुर
(c) राजा राममोहन राय
(d) स्वामी विवेकानन्द

(a) केशवचन्द्र सेन


40. “प्रजातंत्र जनता के लिए, जनता के द्वारा, जनता की सरकार है” प्रजातंत्र की यह परिभाषा किसने दी है ?

(a) बाराक ओबामा
(b) महात्मा गाँधी
(c) अब्राहम लिंकन
(d) जवाहरलाल नेहरू

(c) अब्राहम लिंकन

sociology class 12 chapter 9 pdf in hindi


41. स्वतंत्र भारत में सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में उद्योग पर जोर दिया गया ?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना


42. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का काल क्या है ?

(a) 2002-2007
(b) 2007-2009
(c) 2007-2012
(d) 2008-2013

(c) 2007-2012


43. ‘सत्य शोधक समाज’ के संस्थापक कौन थे ?

(a) आचार्य रामानुज
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) स्वामी दयानन्द
(d) ज्योतिबा फुले

(d) ज्योतिबा फुले


44. “गाँव एक लघु गणराज्य है” किसने कहा ?

(a) मेटकॉफ
(b) ए०आर० देसाई
(c) कार्ल मार्क्स
(d) महात्मा गाँधी

(a) ज्योतिबा फुले


45. बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस साल लागू हुआ ?

(a) 1929
(b) 1939
(c) 1910
(d) 1925

(a) 1929


46. राज्य द्वारा पारित किए गये वे कानून जो सामाजिक कुरीतियों को दर करने, सामाजिक विघटन को रोकने तथा समाज सुधार के अनुकूल परिस्थितियाँ उत्पन्न करने के उद्देश्य से बनाये जाते हैं, उन्हें कहते हैं –

(a) सामाजिक विधान
(b) प्रार्थना समाज
(c) आर्य समाज
(d) भारत सेवक समाज

(a) सामाजिक विधान


47. बिहार में पंचायती राज के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

(a) पाँच वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) सात वर्ष
(d) चार वर्ष

(a) पाँच वर्ष


48. ‘अस्पृश्यता अधिनियम’ कब पारित हुआ?

(a) 1950
(b) 1955
(c) 1957
(d) 1959

(b) 1955

sociology class 12 chapter 9 questions and answers in english


49. ‘नागरिक अधिकार संरक्षण कानून’ किस सन् में बना?

(a) 1971
(b) 1972
(c) 1975
(d) 1976

(d) 1976


50. ‘हिंदू गोद लेना भरण-पोषण अधिनियम’ के अनुसार गोद लेने वाले व्यक्ति में निम्न में से कौन-सी विशेषताएँ होनी चाहिए ?

(a) उनका मन स्वस्थ हो
(b) उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष की हो
(c) यदि उसकी पत्नी जीवित है तो गोद लेने के लिए उसकी सहमति भी आवश्यक है
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी


51. निम्नलिखित में से राजनीतिक दल का प्रकार है ?

(a) एक दलीय व्यवस्था
(b) द्विदलीय व्यवस्था
(c) बहुदलीय व्यवस्था
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी


52. ‘पॅलिटिकल साइंस’ नामक पुस्तक के रचयिता हैं –

(a) लीकॉक
(b) गैटिल
(c) मैकाइवर
(d) गिलक्राइस्ट

(b) गैटिल


53. “राजनीतिक दल एक ऐसा समुदाय है, जो किसी ऐसे सिद्धांत अथवा ऐसी नीति के समर्थन के लिए संगठित हुए हो, जिससे वह वैधानिक . साधनों से सरकार का आधार बनाना चाहता हो।” यह परिभाषा दी है ?

(a) मैकाइवर
(b) रूसो
(c) स्पेंसर
(d) गैटिल

(a) मैकाइवर


54. निम्न में से राजनीतिक दल का कार्य है –

(a) जनता और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना
(b) जनमत तैयार करना
(c) जनता में राजनैतिक जागरूकता पैदा करना
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी


55. “दबाव समूह व्यक्तियों का वह समूह है, जो शासकीय विषयों के माध्यम से अथवा उनके बिना ही राजनीतिक परिवर्तन लाने का प्रयत्न करता है। ऐसे दबाव समूहों को विधानमण्डल में राजनीतिक दलों के रूप में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता।” उक्त परिभाषा संबंधित है ?

(a) पी० ओडीगार्ड
(b) लीकॉक
(c) फ्रांसिस कैसेल्स
(d) एच० जेगलर

(c) फ्रांसिस कैसे


56. निम्न में से दबाव समूह का साधन है ?

(a) घेराव एवं प्रदर्शन
(b) जनसंचार के साधनों का प्रयोग
(c) हड़ताल
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी

sociology class 12 notes pdf in hindi medium


57. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली पायी जाती है ?

(a) संसदीय शासन प्रणाली
(b) अध्यक्षीय शासन प्रणाली
(c) (a) और (b) दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) संसदीय शासन प्रणाली


58. पीटर मार्कल ने दबाव समूह को कितने भागों में वर्गीकृत किया है ?

(a) तीन
(b) चार
(c) छः
(d) आठ

(c) छः


59. भारतीय संसद दो सदनों में विभाजित है- प्रथम सदन को लोकसभा कहा जाता है और द्वितीय सदन का नाम है ?

(a) विधान सभा
(b) विधान परिषद्
(c) राज्य सभा
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) राज्य सभा


60. निम्नलिखित में से ‘संविधान प्रारूप समिति’ के अध्यक्ष थे ?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) भीमराव अम्बेडकर
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरदार पटेल

(b) भीमराव अम्बेडकर


61. भारतीय संविधान कब लागू किया गया?

(a) 25 जनवरी, 1948
(b) 20 दिसम्बर, 1949
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 26 जनवरी, 1949

(c) 26 जनवरी, 1950


62. भारतीय संविधान में निम्न में से कौन से मूल्य निहित हैं ?

(a) धर्मनिरपेक्षता
(b) स्वतंत्रता
(c) समानता
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


63. ‘दलित वर्ग कल्याण लीग’ की स्थापना किसने की थी ?

(a) महात्मा गाँधी
(b) राम विलास पासवान
(c) जगजीवन राम
(d) बी०आर०अम्बेदकर

(d) बी०आर०अम्बेदकर


64. संविधान के किस अनुच्छेद में वृद्धों, असहायों एवं बालकों को संरक्षण प्रदान किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 17
(b) अनुच्छेद 39 (b) और (c)
(c) अनुच्छेद 15 एवं 16
(d) अनुच्छेद 39 (a) एवं 41

(d) अनुच्छेद 39 (a) एवं 41

कक्षा 12 पाठ 9 भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ के नोट्स


65. संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्गों को लोकसभा एवं राज्य विधान सभाओं में प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 330 एवं 332
(b) अनुच्छेद 14 एवं 14 (b)
(c) अनुच्छेद 23 एवं 24
(d) इनें से कोई नहीं

(a) अनुच्छेद 330 एवं 332


66. योजना आयोग के स्थान पर नवीन आयोग का गठन किया गया है, उसे किस नाम से जाना जाता है ?

(a) लोक सेवा आयोग
(b) जन-सेवा आयोग
(c) नीति आयोग
(d) कल्याण आयोग

(c) नीति आयोग


67. निम्न में से किसे मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है ?

(a) शिक्षा का अधिकार
(b) सम्पति का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) स्वतंत्रता का अधिकार

(b) सम्पति का अधिकार


68. निम्न में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?

(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) हिंसा का अधिकार

(d) हिंसा का अधिकार


69. डॉ० भीमराव अम्बेडकर का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था ?

(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश

(c) महाराष्ट्र


70. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल
(b) धनिक लाल मंडल
(c) मंगनी लाल मंडल
(d) चन्दौश्वरी लाल मंडल

(a) बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल


71. निम्नलिखित में से किसे शारदा एक्ट कहा जाता है ?

(a) विशेष विवाह एक्ट
(b) सहमति आयु बिल
(c) बाल विवाह एक्ट
(d) हिंदू विवाह एक्ट

(c) बाल विवाह एक्ट


72. कितने वर्ष के अंतर्गत के बच्चों को किसी खतरनाक कार्य में लगाना दंडनीय अपराध माना गया है ?

(a) 14
(b) 18
(c) 10
(d) 20

(a) 14

कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण सवाल


73. भारत में पंचायतीराज एक्ट कब पारित हुआ ?

(a) 1951 ई० में
(b) 1947 ई० में
(c) 1952 ई० में
(d) 1959 ई० में

(d) 1959 ई० में


74. पंचायतीराज व्यवस्था सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया ?

(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान

(d) राजस्थान


75. बलवंत राय मेहता समिति किससे संबंधित है ?

(a) भूमि सुधार से
(b) हरित क्रांति से
(c) पंचायती राज से
(d) नक्सल आदोलन से

(c) पंचायती राज से


Inter Exam 2023 Sociology Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए समाज शास्त्र  का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं । 

CLASS 12TH SOCIOLOGY OBJECTIVE QUESTION

INTER EAXM SOCIOLOGY QUESTION ANSWER
S.N Sociology ( समाज शास्त्र ) Objective in Hindi 
1. भारतीय समाज एक परिचय
2. भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचन
3. सामाजिक संस्थाएँ निरंतरता एवं परिवर्तन
4. बाजार एक सामाजिक संस्था के रूप में
5. सामाजिक विषमता एवं बहिष्कार का स्वरूप
6. सांस्कृतिक विविधता की चुनौतियाँ
7. संरचनात्मक परिवर्तन
8. सांस्कृतिक परिवर्तन
9. भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ
10. ग्रामीण समाज में विकास एवं परिवर्तन
11. औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास
12. भूमंडलीय और सामाजिक परिवर्तन
13. जनसम्पर्क साधन और जनसंचार
14. सामाजिक आंदोलन