[ Class 12th Political Science ] कक्षा 12 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , Chapter - 10 Raashtr Nirmaan Kee Chunautiyaan Objective Question Answer 2023, NCERT Book Solution For Class 12,कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 9 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न , Class 12th राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Political Science Objective Question , राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 12th , राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Political Science Objective Question Answer Class 12th , Political Science Class 12th राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Objective Question Answer 2023 , राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ कक्षा 12 , राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ प्रश्न-उत्तर ncert , राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न , कक्षा 12 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ नोट्स , शीत युद्ध के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर , राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ नोट्स PDF , Class 12th Political Science Chapter 9 ( राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ ) MCQ , Political Science Objective questions and answers pdf in Hindi 2023
Class 12th Polytical Science Objective Question

[ Class 12th Political Science ] कक्षा 12 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || Chapter – 10 Raashtr Nirmaan Kee Chunautiyaan Objective Question Answer 2023, NCERT Book Solution For Class 12

Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Class 12th Political Science NCERT Book Solution For Bihar Board

{ Class 12th Political Science Objective Question }  : दोस्तों अगर आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और इंटर का Art’s का सभी विषयों का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर ( Class 12th All Subject Objective & Subjective Question ) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा | कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 10 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न | Class 12th राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Political Science Objective Question | राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 12th | राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Political Science Objective Question Answer Class 12th | Political Science Class 12th राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Objective Question Answer 2023 | राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ कक्षा 12 | राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ प्रश्न-उत्तर ncert | राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न | कक्षा 12 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ नोट्स | शीत युद्ध के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर | राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ नोट्स PDF | Class 12th Political Science Chapter 10 ( राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ ) MCQ | Political Science Objective questions and answers pdf in Hindi 2023

कक्षा 12 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. भारत में पहले नगर निगम की स्थापना कब की गई थी ?

(a) 1687 ई. में
(b) 1688 ई. में
(c) 1857 ई. में
(d) 1950 ई. में

(b) 1688 ई. में


2. बिहार में कितने नगर निगम हैं ?

(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15

(c) 12


3. भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था का विचार कहाँ से ग्रहण किया गया था ?

(a) बॉम्बे प्लान से
(b) गाँधी दर्शन से
(c) सोवियत संघ से
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) गाँधी दर्शन से


4. निम्न में से किसे सबसे पहले भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) एस. राधाकृष्णन
(d) पंडित नेहरू

(a) सी. राजगोपालाचारी


5. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों की चर्चा की गई है ?

(a) भाग-I
(b) भाग-II
(c) भाग-III
(d) भाग-IV

(c) भाग-III


6. राज्यसभा के कितने सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है ?

(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 15

(b) 12


7. भारत के प्रथम विदेशमंत्री थे –

(a) कृष्ण मेनन
(b) सरदार पटेल
(c) पंडित नेहरू
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) पंडित नेहरू


8. राज्यसभा का सभापति होता है

(a) राष्ट्रपति
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश

(b) उप-राष्ट्रपति


9. प्रधानमंत्री को कौन नियुक्त करता है ?

(a) लोकसभा के अध्यक्ष
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्रपति
(d) सामांय जनता

(c) राष्ट्रपति


10. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है ?

(a) निर्वाचक मंडल द्वारा
(b) लोकसभा द्वारा
(c) राज्यसभा द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) निर्वाचक मंडल द्वारा

[ Class 12th Political Science ] कक्षा 12 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर


11. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है :

(a) लोकसभा के प्रति
(b) राष्ट्रपति के प्रति
(c) संसद के प्रति
(d) न्यायपालिका के प्रति

(a) लोकसभा के प्रति


12. भारत की समस्त कार्यकारी शक्तियाँ निहित है :

(a) संसद में
(b) जनता में
(c) प्रधानमंत्री में
(d) राष्ट्रपति में

(d) राष्ट्रपति में


13. वित्त विधेयक को राज्य सभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?

(a) 7 दिन
(b) 10 दिन
(c) 14 दिन
(d) 20 दिन

(c) 14 दिन


14. भारत में पंचायती राज व्यवस्था किस विचारधारा पर आधारित है ?

(a) गाँधी दर्शन
(b) समाजवाद
(c) पूँजीवाद
(d) इनमें से सभी

(a) गाँधी दर्शन


15. भारत के प्रथम नियंत्रक एवम् महालेखा परीक्षक कौन थे ?

(a) ए०के० चन्द्रा
(b) ए०के० राय
(c) एस. रंगनाथन
(d) वी. नरहरि राव

(d) वी. नरहरि राव


16. 1975 की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषण के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(a) राजीव गाँधी
(b) इंदिरा गाँधी
(c) मोरारजी देसाई
(d) चौधरी चरण सिंह

(b) इंदिरा गाँधी


17. ‘पूर्व की ओर देखो नीति’ किस प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई थी ?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) इन्द्र कुमार गुजराल
(c) पी०वी० नरसिम्हा राव
(d) मनमोहन सिंह

(c) पी०वी० नरसिम्हा राव


18. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद ‘जीवन के अधिकार’ से संबंधित है ?

(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 18
(d) अनुच्छेद 21

(d) अनुच्छेद 21


19. भारत के संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्वों को किस देश से लिया गया है ?

(a) इंग्लैंड
(b) कनाडा
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) आयरलैंड

(d) आयरलैंड


20. बिहार विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल क्या है ?

(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 7 वर्ष

(a) 6 वर्ष

Chapter – 10 Raashtr Nirmaan Kee Chunautiyaan Objective Question Answer 2023


21. अखिल भारतीय किसान काँग्रेस की स्थापना किसने की ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सहजानंद सरस्वती
(c) सरदार पटेल
(d) चौधरी चरण सिंह

(b) सहजानंद सरस्वती


22. राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल क्या है ?

(a) 6 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 2 वर्ष

(a) 6 वर्ष


23. दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

(a) राष्ट्रपति
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री

(c) लोकसभा के अध्यक्ष


24. नई अखिल भारतीय सेवाएँ स्थापित करने की दृष्टि से विशेष महत्व किसका है ?

(a) राज्य सभा के प्रस्ताव का
(b) संसद के प्रस्ताव का
(c) लोक सभा के प्रस्ताव क
(d) विधान सभाओं के प्रस्ताव का

(a) राज्य सभा के प्रस्ताव का


25. प्राक्कलन समिति के सदस्य कौन होते हैं ?

(a) संसद के दोनों सदनों में से चुने जाते हैं
(b) लोकसभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं
(c) राज्य सभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं
(d) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं .

(b) लोकसभा के सदस्यों में से चुने जाते हैं


26. विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए होता है ?

(a) 3 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 7 वर्ष

(b) 6 वर्ष


27. निम्न में से कौन संघ सूची का एक विषय है ?

(a) पुलिस
(b) रक्षा
(c) न्याय
(d) फौजदारी विधि और प्रक्रिया

(b) रक्षा


28. 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में कौन से विषय जोड़े गए ?

(a) जनसंख्या नियंत्रण
(b) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(c) जेल
(d) फौजदारी विधि

(a) जनसंख्या नियंत्रण


29. प्राकृतिक न्याय का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस तत्व पर बल देता है ?

(a) विवेक
(b) आस्था या अंध विश्वास
(c) पुरानी परंपरा
(d) कानूनी दृष्टांत

(a) विवेक


30. न्याय व्यवस्था को सुरक्षित रखने में किस तत्व की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है ?

(a) दल प्रणाली
(b) स्वतन्त्र प्रेस व मीडिया
(c) प्रभावी विधिक व न्यायिक व्यवस्था
(d) लिखित संविधान

(c) प्रभावी विधिक व न्यायिक व्यवस्था

कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 9 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न


31. निम्नलिखित में कौन-सा अधिकार अन्तःकरण की स्वतंत्रता पर बल देता है ?

(a) सामाजिक अधिकार
(b) राजनीतिक अधिकार
(c) आर्थिक अधिकार
(d) नैतिक अधिकार

(d) नैतिक अधिकार


32. परंपरागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व हैं ?

(a) शक्ति संतुलन
(b) गठबंधन की राजनीति
(c) सामूहिक सुरक्षा
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


33. किसने कहा, “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ ?

(a) सरदार पटेल
(b) भगत सिंह
(c) तिलक
(d) चन्द्रशेखर आजाद

(c) तिलक


34. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा बंदी व्यक्तियों को संवैधानिक अधिकार दिये गये हैं ?

(a) अनुच्छेद 22 द्वारा
(b) अनुच्छेद 23 द्वारा
(c) अनुच्छेद 33 द्वारा
(d) अनुच्छेद 32 द्वारा

(a) अनुच्छेद 22 द्वारा


35. भारत में किस तरह की कार्यपालिका है ?

(a) नाममात्र की कार्यपालिका
(b) वास्तविक कार्यपालिका
(c) बहुल कार्यपालिका
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


36. भारतीय संसद के उच्च अथवा द्वितीय सदन का क्या नाम है ?

(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) विधान परिषद्
(d) सर्वोच्च न्यायालय

(b) राज्य सभा


37. लोक सभा में बिहार के सांसदों की कितनी संख्या है ?

(a) 40
(b) 85
(c) 13
(d) 25

(a) 40


38. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति दो आंग्ल-भारतीयों को लोक सभा में मनोनीत कर सकता है ?

(a) अनुच्छेद 361
(b) अनुच्छेद 313
(c) अनुच्छेद 331
(d) अनुच्छेद 133

(c) अनुच्छेद 331


39. विधान परिषद् के अध्यक्ष को क्या कहा जाता है ?

(a) सभापति
(b) अध्यक्ष
(c) प्रधान
(d) मुखिया

(a) सभापति


40. राज्य विधान मंडल में विधान परिषद् को जाना जाता है –

(a) उच्च सदन
(b) निम्न सदन
(c) बड़ा सदन
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) उच्च सदन

Class 12th राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Political Science Objective Question


41. बिहार विधान परिषद् में सदस्यों की कितनी संख्या होती है ?

(a) 287
(b) 95
(c) 243
(d) 75

(d) 75


42. विधान सभा की बैठक में गणपूर्ति के लिए कम से कम कितने सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है ?

(a) 1k10 सदस्यों की या 10 सदस्यों की
(b) 50 सदस्यों की
(c) 22 सदस्यों की
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 1k10 सदस्यों की या 10 सदस्यों की


43. एक साल में विधान सभा के कितने अधिवेशन आवश्यक हैं ?

(a) 2 अधिवेशन
(b) 4 अधिवेशन
(c) 5 अधिवेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 2 अधिवेशन


44. मौलिक अधिकार का अभिरक्षक कौन है ?

(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) महाधिवक्ता
(d) प्रधानमंत्री

(b) सर्वोच्च न्यायालय


45. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है ?

(a) 60 वर्ष
(b) 61 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 67 वर्ष

(c) 62 वर्ष


46. भारतीय न्यायपालिका का शीर्ष न्यायालय कौन है ?

(a) उच्च न्यायालय
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) जिला न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) सर्वोच्च न्यायालय


47. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को ‘राज्यों का संघ’ घोषित किया गया है ?

(a) प्रथम अनुच्छेद
(b) दसवाँ अनुच्छेद
(c) ग्यारहवाँ अनुच्छेद
(d) पचासवाँ अनुच्छेद

(a) प्रथम अनुच्छेद


48. ‘कैबिनेट के मेहराब की आधारशिला’ किसे कहा गया है ?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(d) राज्यपाल

(b) प्रधानमंत्री


49. भारत में पहला नगर निगम स्थापित किया गया था ?

(a) पटना
(b) मुंबई
(c) मद्रास
(d) कोलकाता

(c) मद्रास


50. केंद्र-राज्य संबंधों में प्रमुख अड़चनें क्या रही हैं ?

(a) राज्यपाल की भूमिका
(b) अनुच्छेद 356
(c) राज्यों की केंद्र पर निर्भरता
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 12th


51. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन संबंधित है ?

(a) ग्राम पंचायत से
(b) पंचायती राज से
(c) नगरपालिका से
(d) नगर निगम से

(b) पंचायती राज से


52. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

(a) प्रधानमंत्री
(b) मंत्रिमंडल
(c) राष्ट्रपति
(d) उप-राष्ट्रपति

(c) राष्ट्रपति


53. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद के संयुक्त अधिवेशन की अनुमति देता है ?

(a) अनुच्छेद-105
(b) अनुच्छेद-108
(c) अनुच्छेद-111
(d) अनुच्छेद-113

(b) अनुच्छेद-108


54. भारतीय संविधान के किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है ?

(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) निर्देशक सिद्धांत
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) प्रस्तावना


55. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) डॉ० अम्बेडकर
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ० राधा कृष्णन
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद


56. संविधान द्वारा किस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है ?

(a) अंग्रेजी
(b) उर्दू
(c) हिन्दी
(d) हिंदुस्तानी

(c) हिन्दी


57. संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्र और राज्य के बीच विधायी संबंधों का उल्लेख है ?

(a) अनुच्छेद-245-255
(b) अनुच्छेद-240-250
(c) अनुच्छेद-352-360
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) अनुच्छेद-245-255


58. मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यपाल
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) राज्यपाल


59. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं ?

(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11

(d) 11


60. राज्यों के संवैधानिक प्रमुख कौन है ?

(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) उप-मुख्यमंत्री
(d) विधान सभा के अध्यक्ष

(a) राज्यपाल

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Political Science Objective Question Answer Class 12th


61. कौन संविधान संशोधन शहरी स्थानीय शासन से जुड़ा है ?

(a) 75वाँ
(b) 74वाँ
(c) 73वाँ
(d) 72वाँ

(b) 74वाँ


62. किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ?
(a) यू०एस०ए०
(b) रूस
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) भारत

(d) भारत


63. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति-निर्देशक तत्व निहित है ?

(a) भाग-II
(b) भाग-III
(c) भाग-IV
(d) भाग-V

(c) भाग-IV


64. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है ?

(a) सरपंच
(b) मुखिया
(c) वार्ड सदस्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) सरपंच


65. भारत ने लम्बे संघर्ष के बाद स्वतन्त्रता पायी –

(a) 15 अगस्त, 1947 में
(b) 26 जनवरी, 1950 में
(c) 15 अगस्त, 1948 में
(d) 26 जनवरी, 1951 में

(a) 15 अगस्त, 1947 में


66. मस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1905 ई० में
(b) 1906 ई० में
(c) 1907 ई० में
(d) 1908 ई० में

(b) 1906 ई० में


67. राज्यों के शासन में किसे केंद्र का अभिकर्ता कहा जाता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री
(d) राज्यपाल

(d) राज्यपाल


68. भारत में कुल कितने राज्य हैं ?

(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29

(c) 28

69. भारत में चुनाव आयोग का गठन कब हुआ ?

(a) जनवरी, 1950
(b) फरवरी 1950
(c) जून 1950
(d) अगस्त 1950

(a) जनवरी, 1950


70. भारत में लौह पुरुष की संज्ञा किसे दी गई है ?

(a) महात्मा गाँधी को
(b) पं० जवाहरलाल नेहरु को
(c) बल्लभभाई पटेल को
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) बल्लभभाई पटेल को

Political Science Class 12th राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ Objective Question Answer 2023


71. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?

(a) मायावती
(b) बी०आर० अम्बेडकर
(c) पंडित नेहरू
(d) कांशी राम

(b) बी०आर० अम्बेडकर


12. भारत में वर्तमान में कुल कितने संघ-शासित प्रदेश हैं ?

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

(c) 8


73. भारत का संविधान किस वर्ष अंगीकृत किया गया ?

(a) वर्ष 1948
(b) वर्ष 1949
(c) वर्ष 1950
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) वर्ष 1949


74. भारत में ‘विविधता में एकता’ की विशेषता किसने बतायी ?

(a) महात्मा गाँधी
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहर लाल नेहरू

(d) जवाहर लाल नेहरू


75. संविधान की प्रस्तावना में बन्धुता का आदर्श क्यों रखा गया ?

(a) सामाजिक विकास हेतु
(b) सामाजिक न्याय हेतु
(c) स्वतन्त्रता हेतु
(d) राष्ट्रीय एकता हेतु

(d) राष्ट्रीय एकता हेतु


76. कश्मीर के भारत में विलय पत्र पर किसने हस्ताक्षर किए ?

(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) राजा हरी सिंह

(d) राजा हरी सिंह


77. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) पं० नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) डॉ० राधाकृष्णन्
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद


78. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ?

(a) सी० राजगोपालाचारी
(b) सी०आर० दास
(c) लॉर्ड माउण्टबेटन
(d) राजेन्द्र प्रसाद

(a) सी० राजगोपालाचारी


79. देश के विभाजन से कौन-कौन-से राज्य प्रभावित हुए थे ?

(a) बम्बई व मद्रास
(b) बिहार व उडीसा
(c) पंजाब व बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) पंजाब व बंगाल


80. किसने “द्विराष्ट्र सिद्धांत ‘ का प्रतिपादन किया ?

(a) गाँधी ने
(b) नेहरू ने
(c) जिन्ना ने
(d) पटेल ने

(c) जिन्ना ने

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ प्रश्न-उत्तर ncert


81. भारतीय संविधान को कब लाग किया गया था?

(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 जनवरी 1951
(c) 26 जनवरी 1952
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 26 जनवरी 1950


82. भारत में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काटकर पहला राज्य कौन बना ?

(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा

(a) नागालैंड


83. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में क्या वर्णित है ?

(a) भाषाओं की सूची
(b) आरक्षण की सूची
(c) पंचायती राज के कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) भाषाओं की सूची


84. भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) वी०वी० गिरि
(b) डॉ० एस० राधाकृष्णन
(c) डॉ० जाकिर हुसैन
(d) डॉ० शंकर दयाल शर्मा

(b) डॉ० एस० राधाकृष्णन


85. भारतीय नागरिकता अधिनियम कब पारित किया गया ?

(a) 1950 में
(b) 1952 में
(c) 1955 में
(d) 1958 में

(c) 1955 में


86. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है ?

(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(d) सम्पत्ति का अधिकार

(d) सम्पत्ति का अधिकार


87. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देता है ?

(a) अनुच्छेद-115
(b) अनुच्छेद-183
(c) अनुच्छेद-221
(d) अनुच्छेद-249

(d) अनुच्छेद-249


88. भारत की संविधान सभा का गठन किस योजना के आधार पर हुआ है ?

(a) क्रिप्स मिशनं
(b) माउण्टबेट्न योजना
(c) वेवेल योजना
(d) कैबिनेट मिशन योजना

(d) कैबिनेट मिशन योजना


89. लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया –

(a) राज मन्नार समिति ने
(b) बलवन्त राय मेहता समिति ने
(c) अशोक मेहता समिति ने
(d) चन्दा समिति ने

(b) बलवन्त राय मेहता समिति ने


90. किसी भी राज्य की विधानसभा की अधिकतम अनुज्ञेय सदस्य संख्या की सीमा है ?

(a) 400 सदस्य
(b) 425 सदस्य
(c) 500 सदस्य
(d) 545 सदस्य

(c) 500 सदस्य

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न


91. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?

(a) अनुच्छेद-356
(b) अनुच्छेद-75
(c) अनुच्छेद-76
(d) अनुच्छेद-61

(d) अनुच्छेद-61


92. संविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है –

(a) अनुच्छेद-370 में
(b) अनुच्छेद-368 में
(c) अनुच्छेद-356 में
(d) अनुच्छेद-352 में

(b) अनुच्छेद-368 में


93. संघात्मक ढाँचे के लिए अपरिहार्य लक्षण है ?

(a) संविधान की सर्वोच्चता
(b) स्वतंत्र न्यायपालिका
(c) शक्तियों का विभाजन
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


94. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है ?

(a) भू-भाग
(b) जनसंख्या
(c) संप्रभुता
(d) राजनीतिक दल

(d) राजनीतिक दल


95. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है ?

(a) अमरीकी राष्ट्रपति
(b) कनाडा के गवर्नर-जनरल
(c) ब्रिटिश महारानी
(d) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति

(c) ब्रिटिश महारानी


96. संविधान निर्मात्री सभा के प्रारूप समिति’ के अध्यक्ष कौन चुने गए ?

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) मौलाना आजाद
(c) बी०एन०राव
(d) डॉ० अम्बेडकर

(d) डॉ० अम्बेडकर


97. लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या

(a) 552 हो सकती है
(b) 545 हो सकती है
(c) 525 हो सकती है
(d) 550 हो सकती है

(a) 552 हो सकती है


98. सांविधानिक विषय पर निर्णय देने के लिए कम-से-कम सर्वोच्च न्यायालय के कितने न्यायाधीशों की बेंच होनी चाहिए ?

(a) 3
(b) 1
(c) 4
(d) 5 या अधिक

(d) 5 या अधिक


99. समवर्ती सूची में कितने विषय हैं ?

(a) 97
(b) 52
(c) 61
(d) 67

(b) 52


100. “भारत मुख्यत: एकात्मक राज्य है’-इस विचार का प्रतिपादक हैं ?

(a) डी०डी० बसु
(b) जी०एन० जोशी
(c) मॉरिस जोन्स
(d) के०सी० व्हीयर

(d) के०सी० व्हीयर

कक्षा 12 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ नोट्स


101. “कानून का समान संरक्षण’ शब्दावली कहाँ से लिया गया है ?

(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) कनाडा
(d) आस्ट्रेलिया

(a) अमेरिका


102. लोक लेखा समिति में होते है –

(a) केवल लोकसभा के सदस्य
(b) केवल राज्यसभा के सदस्य
(c) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से
(d) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से

(c) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से


103. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने विषय सौंपे गए हैं ?

(a) 97
(b) 66
(c) 47
(d) 29

(d) 29


104. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया ?

(a) द्वि-स्तरीय
(b) एक-स्तरीय
(c) त्रि-स्तरीय
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) त्रि-स्तरीय


105. विधानपरिषद् का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 30 वर्ष

(d) 30 वर्ष


106. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) विधि मंत्री

(a) राष्ट्रपति


107. अवशिष्ट विषयों पर कानून बनाने का अधिकार है –

(a) राज्यों के पास
(b) केंद्र एवं राज्यों के पास
(c) केंद्र के पास
(d) किसी के पास नहीं

(c) केंद्र के पास


108. भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है ?

(a) 7
(b) 5
(c) 6
(d) 8

(c) 6


109. भारत में वयस्क मताधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु क्या है ?

(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 35 वर्ष

(a) 18 वर्ष


110. निम्नलिखित में से कौन एक न्याय का प्रकार है ?

(a) कानूनी न्याय
(b) राजनीतिक न्याय
(c) आर्थिक न्याय
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ नोट्स PDF


111. प्रतिनिधि लोकतंत्र का आधार है –

(a) स्वतंत्र न्यायपालिका
(b) सशक्त कार्यपालिका
(c) लोक सभा
(d) वयस्क मताधिकार

(c) लोक सभा


112. भारत में किस आधार पर नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?

(a) निश्चित निवास
(b) विवाह
(c) सरकारी सेवा
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) निश्चित निवास


113. भारत के प्रधानमंत्री –

(a) नियुक्त होते है
(b) निर्वाचित होते हैं
(c) मनोनीत होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) नियुक्त होते है


114. किसी नगर निगम के मेयर का चुनाव कौन करता है ?

(a) वार्ड काउन्सिलर
(b) स्थायी समिति
(c) जनता
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) वार्ड काउन्सिलर


115. संविधान निर्मात्री सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) भीमराव अम्बेदकर
(d) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(a) जवाहरलाल नेहरू


116. राज्यसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 35 वर्ष

(b) 30 वर्ष


117. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई ?

(a) अमेरिका
(b) स्विट्जरलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) सोवियत संघ

(c) आस्ट्रेलिया


118. भारत के संविधान में पहला संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ ?

(a) 1951 ई. में
(b) 1952 ई. में
(c) 1953 ई. में
(d) 1954 ई. में

(a) 1951 ई. में


119. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(a) 1985 ई. में
(b) 1885 ई. में
(c) 1886 ई. में
(d) 1906 ई. में

(b) 1885 ई. में


120. शिमला समझौता किस वर्ष हस्ताक्षारित हुआ ?

(a) 1970
(b) 1971
(c) 1972
(d) 1973

(c) 1972

Class 12th Political Science Chapter 10 ( राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ ) MCQ


121. राज्यसभा का उप-सभापति निर्वाचित होता है –

(a) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(b) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(c) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(d) संसद के सभी सदस्यों द्वारा

(b) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा


122. विकेंद्रीकरण किस शासन की विशेषता है ?

(a) एकात्मक शासन
(b) संघात्मक शासन
(c) सैनिक शासन
(d) राजतंत्र

(b) संघात्मक शासन


123. नगर निगम स्थापित होने के लिए कम से कम कितनी जनसंख्या आवश्यक है ?

(a) 3 लाख से अधिक
(b) 4 लाख से अधिक
(c) 5 लाख से अधिक
(d) 7 लाख से अधिक

(a) 3 लाख से अधिक


124. भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1986 के अनुसार जो व्यक्ति पंजीकरण के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अब भारत में कम से कम कितने वर्ष तक निवास करना होगा ?

(a) 6 माह
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष

(b) 5 वर्ष


125. भारत के वर्तमान राष्ट्रपति का नाम क्या है ?

(a) रामनाथ कोविंद
(b) मनमोहन सिंह
(c) सोनिया गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) रामनाथ कोविंद


126. बलवन्तराय मेहता समिति ने निम्नलिखित में से किस अंग को अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया ?

(a) ग्राम पंचायत
(b) पंचायत
(c) पंचायत समिति
(d) जिला परिषद्

(a) ग्राम पंचायत


127. 73 वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई है ?

(a) 9 वीं अनुसूची
(b) 10 वीं अनुसूची
(c) 11 वीं अनुसूची
(d) 12 वीं अनुसूची

(c) 11 वीं अनुसूची

Political Science Objective questions and answers pdf in Hindi 2023


128. संविधान के किस संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया ?

(a) 1951 का पहला संविधान संशोधन
(b) 1971 का 24वाँ संविधान संशोधन
(c) 1976 का 42वाँ संविधान संशोधन
(d) 1978 का 44वाँ संविधान संशोधन

(c) 1976 का 42वाँ संविधान संशोधन


129. देश की रक्षा करने का कर्तव्य किस कोटि में आता है ?

(a) मौलिक अधिकार
(b) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(c) मौलिक कर्त्तव्य
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) मौलिक कर्त्तव्य


130. चुनाव अंक (कोटा) निकाल कर मतों की गणना किस प्रणाली के अंतर्गत की जाती है ?

(a) साधारण बहुमत प्रतिनिधित्व प्रणाली
(b) स्पष्ट बहुमत प्रतिनिधित्व प्रणाली
(c) संचयी मत प्रणाली
(d) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली

(d) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली


Inter Exam 2023 Political Science Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए राजनितिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं । 

CLASS 12TH POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE QUESTION

INTER EAXM POLITICAL SCIENCE QUESTION ANSWER
S.N Political Science ( राजनितिक विज्ञान ) Objective in Hindi 
1. शीत युद्ध का दौर
2. दो ध्रुवीयता
3. समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व
4. सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
5. समकालीन दक्षिण एशिया
6. अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
7. समकालीन विश्व में सुरक्षा
8. पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन
9. वैश्वीकरण
10. राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ
11. एक दल का प्रभुत्व का दौर
12. नियोजित विकास की राजनीति
13. भारत के विदेशी संबंध
14. काँग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना
15. लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट
16. जन आंदोलन का उदय
17. क्षेत्रीय, आकांक्षाएँ
18. भारतीय राजनीति एक बदलाव

Class 12th Objective Question Answer in Hindi 2023 Board Exam. कक्षा 12वीं राजनितिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में इंटर परीक्षा 2023 के लिए। class 12 Political Science question answer. class 12 Political Science question paper 2023 solved pdf For Bihar Board. 12th Political Science objective question, 12th Political Science objective questions and answers in hindi 2023, 12th Political Science objective questions and answers in hindi, 12th Political Science objective questions and answers in hindi 2023

Indrajeet Kumar
मैं इंद्रजीत कुमार हूं. मैं Pragatishilclasses.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव है जिसमें सरकारी नौकरियों के अपडेट, नवीनतम समाचार अपडेट, खेल, सरकारी योजनाएं, गेमिंग, राजनीति, तकनीकी रुझान, वित्त, सरकारी नीतियां आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाएं शामिल हैं।
https://pragatishilclasses.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *