Hamari vitteey Sansthaen : दोस्तों आपको इस पेज में मैट्रिक परीक्षा 2024 सामाजिक विज्ञान (Social Science) राजनीतिक शास्त्र (Economics) का ऑब्जेक्टिव दिया गया है अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर तथा आपको इस वेबसाइट पर अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास का मॉडल पेपर भी मिल जाएगा जिसे आप लोग आसानी से पढ़ सके अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर | Hamari vitteey Sansthaen ka Ithaas Subjective Question Answer
- Class 10 Social Science All Chapter VVI Guess Question Paper 2024
S.N | Social Science (सामाजिक विज्ञान) 📒 |
1. | History (इतिहास) Guess Paper |
2. | Geography (भूगोल) Guess Paper |
3. | Economics (अर्थ-शास्त्र) Guess Paper |
4. | Political Science (राजनितिक विज्ञानं) Guess Paper |
5. | Disaster Management (आपदा प्रबंधन) Guess Paper |
class 10th Hamari vitteey Sansthaen ka objective question 2024
1. अल्पकालीन ऋण चुकाने की अवधि ………तक होती है ।
(A) 3 महीने से 6 महीने
(B) 6 महीने से 15 महीने
(C) 12 महीने से 15 महीने
(D) 15 महीने से 20 महीने
Ans ⇒ (B) 6 महीने से 15 महीने
2. बिहार के वित्त का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण संस्थागत समूह कौन है ?
(A) सहकारी बैंक
(B) व्यावसायिक बैंक
(C) राष्ट्रीय संस्थाएँ
(D) राजकीय संस्थाएँ
Ans ⇒ (B) व्यावसायिक बैंक
3. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) पटना
(D) बंगलोर
Ans ⇒ (B) मुम्बई
4. केन्द्रीय बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
Ans ⇒ (C) मुम्बई
5. बैंक का कार्य नहीं है –
(A) लॉकर सुविधा
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) नगद साख
(D) स्वयं सहायता समूह बनाना
Ans ⇒ (D) स्वयं सहायता समूह बनाना
6. भारत में सूक्ष्म वित्त की शुरुआत किस दशक के बीच हुई ?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1990
(D) 2000
Ans ⇒ (C) 1990
7. वित्तीय संस्थाओं के प्रकार हैं –
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) दो
Ans ⇒ (D) दो
8. निम्न में से कौन संस्थागत वित्तीय संस्थाओं के उदाहरण हैं ?
(A) महाजन
(B) व्यापारी
(C) रिश्तेदार
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/व्यावसायिक बैंक
Ans ⇒ (D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/व्यावसायिक बैंक
9. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी साख समितियाँ
(C) बीमा कम्पनियाँ
(D) इनमें सभी
Ans ⇒ (D) इनमें सभी
10. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है –
(A) देशी बैंकर
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक
Ans ⇒ (B) महाजन
Class 10th Soicial Science (Economics) Objective Question Bihar Board Matric Exam 2024
11. स्वयं-सहायता समूह में सदस्यों की संख्या सामान्यतः होती है –
(A) 100-200
(B) हजारों
(C) 15-20
(D) अनगिनत
Ans ⇒ (C) 15-20
12. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है ?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (B) भूमि विकास बैंक
13. ओवर ड्राफ्ट किस खाता पर दिया जाता है ?
(A) बचत खाता
(B) चालू खाता
(C) मियादी खाता
(D) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (B) चालू खाता
14. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27
Ans ⇒ (A) 14
15. सहकारी बैंक किसे ऋण प्रदान करता है ?
(A) उद्योपति को
(B) उपभोक्ता को
(C) कृषक को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (D) इनमें से कोई नहीं
Hamari vitteey Sansthaen Objective Question Answer 2024
16. ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?
(A) 2 अक्टूबर, 1975
(B) 5 अक्टूबर, 1975
(C) 30 जून, 1975
(D) 1 अप्रैल, 1975
Ans ⇒ (A) 2 अक्टूबर, 1975
17. व्यावसायिक बैंक कितने प्रकार की जमाराशि स्वीकार करते हैं ?
(A) स्थायी जमा
(B) आवर्ती जमा
(C) संचयी जमा
(D) इनमें से सभी
Ans ⇒ (D) इनमें से सभी
18. सूक्ष्म वित्त योजना साख या ऋण की सुविधा किन्हें उपलब्ध कराता है ?
(A) मध्यम वर्ग
(B) व्यावसायिक वर्ग
(C) गरीब वर्ग
(D) कृषक वर्ग
Ans ⇒ (C) गरीब वर्ग
19. बिहार में संस्थागत वित्तीय संस्थाएँ कितने प्रकार के हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans ⇒ (D) चार
20. निम्न में से कौन व्यावसायिक बैंक के कार्य नहीं हैं ?
(A) जमा राशि को स्वीकार करना
(B) ऋण देना
(C) मौद्रिक नीति तय करना
(D) एजेन्सी संबंधी कार्य
Ans ⇒ (C) मौद्रिक नीति तय करना
हमारी वित्तीय संस्थाएँ का इतिहास Economics Objective 2024
21. व्यावसायिक बैंकों द्वारा स्वीकार किए गए जमा में शामिल नहीं है –
(A) स्थायी जमा
(B) चालू जमा
(C) आवर्ति जमा
(D) वस्तु, जमा
Ans ⇒ (D) वस्तु, जमा
22. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1 अप्रैल, 1935
(B) 1 जनवरी, 1949
(C) 31 जनवरी, 1935
(D) 30 जून, 1949
Ans ⇒ (B) 1 जनवरी, 1949
23. इनमें से कौन-सा संस्थागत वित्त का साधन है ?
(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) व्यावसायिक बैंक
24. गैर संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला सबसे लोकप्रिय साधन है ?
(A) सहकारी बैंक
(B) देशी बैंकर
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) देशी बैंकर
25. भारत में वित्तीय संस्थाओं के मुख्य रूप होते है ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) पाँच
Ans ⇒ (A) दो
अर्थशास्त्र क्लास 10th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
26. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना मुख्यतः किनक लिए की गई है ?
(A) छोट एवं सीमांत किसान
(B) व्यावसायी वर्ग
(C) स्वयं सहायता समूह
(D) सहकारिता
Ans ⇒ (A) छोट एवं सीमांत किसान
27. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हई थी ?
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1948
(D) 1951
Ans ⇒ (B) 1935
28. बिहार में क्षेत्रीय बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980
Ans ⇒ (C) 1975
29. कृषि एवं ग्रामीण साख की पूर्ति के लिए किस संस्था को स्थापना की गई है ?
(A) बिस्कोमान
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) नाबार्ड
Ans ⇒ (D) नाबार्ड
30. सहकारिता के विकास पर किस पंचवर्षीय योजना में बल दिया गया ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans ⇒ (A) प्रथम
हमारी वित्तीय संस्थाएँ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
31. इनमें कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?
(A) मुंबई
(B) कानपुर
(C) पटना
(D) दिल्ली
Ans ⇒ (A) मुंबई
32. देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है –
(A) 190
(B) 192
(C) 199
(D) 196
Ans ⇒ (D) 196
33. नाबार्ड की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1980
(B) 1982
(C) 2005
(D) 1990
Ans ⇒ (B) 1982
34. राज्य में कार्यरत केंद्रीय सहकारी बैंकों की संख्या कितनी है ?
(A) 50
(B) 75
(C) 35
(D) 25
Ans ⇒ (D) 25
35. बैंक लिंकेज कार्यक्रम की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1990
(B) 1992
(C) 1994
(D) 1995
Ans ⇒ (B) 1992
हमारी वित्तीय संस्थाएँ का मॉडल पेपर 2024
36. किसी गाँव में कम-से-कम कितने व्यक्ति मिलकर एक प्राथमिक साख समिति का निर्माण कर सकते हैं ?
(A) 15
(B) 10
(C) 12
(D) 20
Ans ⇒ (B) 10
37. सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?
(A) आर० जी० सरैया
(B) मेक्लेगन
(C) होरेश
(D) चम्सफोर्ड
Ans ⇒ (A) आर० जी० सरैया
38. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(A) 1904 ई०
(B) 1905 ई०
(C) 1907 ई०
(D) 1920 ई०
Ans ⇒ (A) 1904 ई०
39. सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी ?
(A) 1929 ई०
(B) 1919 ई०
(C) 1918 ई०
(D) 1914 ई०
Ans ⇒ (B) 1919 ई०
40. प्राथमिक कृषि साख समिति कृषक को किस तरह का ऋण प्रदान करती है ?
(A) मध्यकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) अल्पकालीन
(D) अतिअल्पकालीन
Ans ⇒ (C) अतिअल्पकालीन
सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन PDF download
41. शेयर बाजार की नियामक संस्था है –
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
Ans ⇒ (D) STOCK EXCHANGE