Women's Premier League (WPL) : आज का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंटस के बिच लाइव मैच यहाँ से देखें , women's premier league cricket teams,women's premier league india,women's premier league table,women's premier league live score,women premier league ipl,women's premier league 2020 21,women premier league cricket,women's premier league schedule

Women’s Premier League (WPL) : आज का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंटस के बिच लाइव मैच यहाँ से देखें

Women’s Premier League (WPL) 

आप सभी जानते हैं कि ऐतिहासिक विमेंस प्रीमीयर लीग WPL का पहला सीजन आज से शुरू हो रहा है। शाम 7:30 बजे से ,  के बीच मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा उससे पहले शाम 5:30 बजे से डीवाय पाटील स्टेडियम में ही ओपनिंग सेरेमनी भी शुरू होगी

आप सभी को बता दें कि वह अपने सेरिमनी में कई बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे आगे स्टोरी में हम ओपनिंग सेरिमनी के बारे में जानेंगे साथ इन गुजरात और टीम की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन स्पीच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन भी देखेंगे आप सब अंत तक पढ़े।

कृति सेनन और कियारा आडवानी करेगी परफॉर्मेंस

WPL का यह पहला ही सीजन है सीजन के पहले मैच से पहले करीब 1 से डेढ़ घंटे की ओपनिंग सेरेमनी होगी सेरेमनी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में शाम 5:30 बजे से शुरू होगी इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और कियारा आडवानी फेमस करते नजर आएगी हिप हॉप सिंगर एपी ढिल्लो परफॉर्मेंस करेंगे।

7 बजे होगा टॉस

मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायटस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा शाम 7:00 बजे टॉप के आधे घंटे बाद 7:30 बजे मैच की पहली बॉल फेंकी जाएगी मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेगी तो ही बेथ मुनि गुजरात की कप्तान है।

पिच रिपोर्ट

आप सभी को बता दें कि डीवाय पाटिल स्टेडियम में अब तक दो वूमेन T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। एक बार पहले बैटिंग और एक बार बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने मैच जीती थी यहां पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर 187 रन ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने ही 173 रन का सबसे बड़ा स्कोर चेंज भी किया है ऐसे में पिच पर रन बनते खूब नजर आते हैं।

आज का मौसम

मौसम के बाद करे तो आज मुंबई में शनिवार को 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच टेंपरेचर रहेगा बारिश नहीं होगी और रात का तापमान 29 से 30 डिग्री के बीच रहेगा रात 9:00 बजे के बाद हल्की ओस गिरने की संभावना है ऐसे में बाद में बॉलिंग करने वाली टीमों को गेंद पकड़ने में मुश्किल आएगी।

मुम्बई में हरमनप्रीत कौर जैसी प्लेयर

मुंबई में हरमनप्रीत कौर के अलावा क्लो ट्रयान केर नेटली सीवर और पूजा वस्त्रकर जैसे बड़े नाम शामिल है टीम में अच्छी विदेशी प्लेयर तो है। लेकिन घरेलू खिलाड़ी की कमी के कारण संतुलित प्लेइंग इलेवन बनाने में दिक्कते नजर आ रही है। जो कि आप लिस्ट देख सकते हैं।

गुजरात में एथले गार्डनर मौजूद

वूमेन T20 कब की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एथले गार्डनर और प्लेयर ऑफ द फाइनल बेथ मुनि गुजरात में है। मुनि ही टीम की कप्तान बनी है और टीम में जार्जिया वियरहेम, स्नेहा राना , एनाबेल सदरलैंड किम ग्रॉथ, मानसी जोशी और हरलीन देओल जैसी टॉप क्लास ऑलराउंडर भी शामिल है गुजरात में।

यहां देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

मुंबई इंडियंस :

  1. हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  2. यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
  3. हेली मैथ्यूज/क्लो ट्रयॉन
  4. अमीलिया केर
  5. हीथर ग्राहम
  6. नेटली सीवर ब्रंट
  7. पूजा वस्त्राकर
  8. अमनजोत कौर
  9. साइका इशाका
  10. नीलम बिष्ट
  11. सोनम यादव।

गुजरात जायंट्स:

  1. बेथ मूनी (कप्तान)
  2. सोफिया डंकली
  3. किम गार्थ/एनाबेल सदरलैंड
  4. हरलीन देओल
  5. एश्ले गार्डनर
  6. सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर)
  7. तनुजा कंवर
  8. स्नेह राणा
  9. मानसी जोशी
  10. मोनिका पटेल और
  11. दयालन हेमलता।

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड…

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रयॉन, अमीलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट, सोनम यादव, प्रियंका बाला, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, हुमायरा काजी, जींतिमनी कलिता और नीलम बिष्ट।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, दयालन हेमलता, पारुणिका सिसोदिया, शबनम शकील, जॉर्जिया वेयरहेम, अश्वनी कुमारी, सब्बिनेनी मेघना और हर्ले गाला।


यह भी पढ़े : 

https://pragatishilclasses.com/gold-silver-price-in-india/gold-silver-rate-today/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *