दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं और बिहार पॉलिटेक्निक (Polytechnic Entrance Exam) का तीनों विषय का क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic Math Objective Question) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे बिहार पॉलिटेक्निक मैथ का संख्या पद्धति का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic Number System Question Answer in Hindi Pdf Download) नीचे दिया गया है नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें क्योंकि बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है Bihar Polytechnic Math Question Paper
Bihar Polytechnic Number System ( संख्या पद्धति ) Question Answer in Hindi Pdf Download
1. किसी संख्या के 3/5 एक तिहाई का 1/4, 145 है, तो संख्या का 13% क्या होगा ?
(a) 737
(b) 477
(c) 277
(d) 377
2. 530 अमरूदों का मूल्य 344.50 रुपये है 245 अमरूदों का आसन्नतः मूल्य क्या होगा ?
(a) 170 रु:
(b) 160 रु.
(c) 155 रु.
(d) 150 रु.
3. यदि 2.0251 x 10a = 202510 हो, तो a का मान क्या होगा ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
4. सीमा अपनी सम्पत्ति का 1/2 भाग बेच देती है। शेष का 1/2 भाग अपने एक भाई नीरज को देती है व अन्तिम शेष का 1/3 भाग अपनी बहन जुली को देती है। यदि जुली को कुल 12,500 रुपये की सम्पत्ति मिलती है, तो कुल सम्पत्ति का मूल्य क्या है ?
(a) 1,50,000 रु
(b) 1,40,000 रु
(c) 1,26,2000 रु
(d) 1,04,600 रु
5.
का मान क्या है ?
(a) 17/56
(b) 1/56
(c) 56/17
(d) 7/12
6. बच्चों के दल में 1250 आम बाँटे गए। प्रत्येक बच्चे को दल में कुल बच्चों की संख्या का दुगुना आम दिया गया। दल में कुल कितने बच्चे थे ?
(a) 25
(b) 625
(c) 45
(d) 50
7. ऐसे तीन क्रमागत धन पूर्णांक क्या होंगे जिनके कुल योग का वर्ग उनके वर्गों के योग से 214 अधिक हो ?
(a) 9, 10, 11
(b) 0, 1, 2
(c) 5, 6, 7
(d) 7, 8, 9
8. ³√3375 + √5625 x ⁴√625 ÷ √1225 का मान क्या होगा ?
(a) 108/7
(b) 185
(c) 180/7
(d) 7 /180
Join For Latest Government Job & Latest News
9.
का मान क्या होगा ?
(a)
(b)
(c) 1
(d) 0
बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर
10. यदि x² + 1/x² = 18 हो, तो x – 1/x का मान क्या होगा ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 8
11. यदि x² + ax + b और x² + cx + d का समापवर्तक x + A है, तो A का मान क्या होगा ?
(a) b+d /a+c
(b) b-d /a-c
(c) a-c /b-d
(d) a+b /c+d
12. संख्या 37052 में अंक 7 के स्थानीय मान और अंकित मान का अंतर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा –
(a) 7045
(b) 6993
(c) 693
(d) 63
13. संख्या 3465 में 4 के स्थानीय मान तथा संख्या 71245 में 7 के स्थानीय मान का योगफल होगा –
(a) 7040
(b) 70040
(c) 70400
(d) इनमें से कोई नहीं
14. संख्या 913945 में 9 के दोनों स्थानीय मानों का अंतर बतावें –
(a) 899100
(b) 799100
(c) 10990
(d) इनमें से कोई नहीं
15. यदि 1 * 3 * 6, 11 से पूर्णत: विभाजित हो जाती है, तो * के स्थान पर कौन-सा अंक होगा ?
(a) 6
(b) 5
(c) 2
(d) 1
16. पाँच अंकों 0, 1, 4, 3, 5 से बननेवाली पाँच अंकों की बड़ी-से-बड़ी तथा छोटी-से-छोटी संख्याओं का अन्तर क्या है ?
(a) 43965
(b) 3965
(c) 34965
(d) 43065
17. वह संख्या कौन-सी है जिसे स्वयं से गुणा करने पर 365 से 4 कम आये ?
(a) 17
(b) 21
(c) 19
(d) 18
18. श्रेणी – 4, 2, 8 ….. का 19वाँ पद क्या होगा ?
(a) -112
(b) –40
(c) 104
(d) 112
19. यदि 1/3.718 = 0.2689 हो, तो 1/0.0003718 का मान होगा –
(a) 2689
(b) 3689
(c) 4689
(d) 5689
संख्या पद्धति का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर
20.
का मान है –
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
21. (92)² – (85)² किस संख्या से पूर्णतः विभाजित है ?
(a) 13
(b) 11
(c) 59
(d) 10
22. आलोक को 2⁵. 9² लिखने को कहा गया, किन्तु उसने 2592 लिखा, 2⁵. 9² तथा 2592 के मानों का अन्तर है ?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 0
गणित ( Math ) | |
➤ अंकगणित (Arithmetic) | |
✧ | संख्या पद्धति (Number system) |
✧ | लघुत्तम समापवर्त्य (L.C.M.) |
✧ | महत्तम समापवर्तक (H.C.F) |
✧ | वर्गमूल और घनमूल |
✧ | सरलीकरण (Simplification) |
✧ | औसत (Average) |
✧ | अनुपात तथा समानुपात |