दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं और बिहार पॉलिटेक्निक (Polytechnic Entrance Exam) का तीनों विषय का क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic Math Objective Question) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे बिहार पॉलिटेक्निक मैथ का लघुतम समापवर्त्य का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic L.C.M Question Answer in Hindi Pdf Download) नीचे दिया गया है नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें क्योंकि बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है Bihar Polytechnic Math Question Paper
Bihar Polytechnic Math L.C.M [ लघुत्तम समापवर्त्य ] Objective Question Paper 2022
1. 12, 16, 18, 27 और 36 का ल. स. होगा –
(a) 2⁴ x 3³
(b) 2⁶ x 3²
(c) 2⁵ x 3⁰
(d) इनमें से कोई नहीं
2. 36, 60, 84 तथा 90 का ल. स. होगा –
(a) 1360
(b) 1260
(c) 1160
(d) इनमें से कोई नहीं
3. 6 अंकों की सबसे छोटी संख्या निकालें जो 12, 15 और 18 से पूर्ण विभाज्य हो –
(a) 100080
(b) 100060
(c) 100050
(d) इनमें से कोई नहीं
4. किसी कॉलेज के दो सेक्शन A और B में क्रमश: 24 और 32 विद्यार्थी है। एक टोकरी में कम-से-कम कितने सेब हों कि किसी भी सेक्शन के विद्यार्थियों में सेबों को समान रूप से पूरा-पूरा बाँटा जा सके ?
(a) 96
(b) 196
(c) 850
(d) इनमें से कोई नहीं
5. गुणनफल (6¹⁰ x 7¹⁷ x 11²⁷) में अभाज्य गुणनखण्डों की संख्या कितनी है ?
(a) 64
(b) 4
(c) 54
(d) इनमें से कोई नहीं
6. 22, 54, 108, 105 198 का ल. स. क्या है ?
(a) 11880
(b) 41580
(c) 330
(d) 1980
7. 3³,2²,2⁴ तथा 3 का ल. स. क्या है ?
(a) 2⁴x3
(b) 3³ x 2⁴
(c) 1
(d) इनमें से कोई नहीं
Join For Latest Government Job & Latest News
8. तीन पहिए एक मिनट में 60, 36 तथा 24 चक्कर लगाते है। ये तीनों अपनी परिधि के किसी खास बिन्दु से एक साथ चक्कर लगाना शुरू करते है। ये बिन्दु फिर कितनी देर बाद एक जगह आएँगे-
(a) 6 सेकण्ड
(b) 5 सेकण्ड
(c) 9 सेकण्ड
(d) 14 सेकण्ड
9. वह सबसे छोटी वर्ग संख्या मालूम कीजिए जो 4, 5, 6, 15 तथा 18 से पूर्णत: भाज्य हो –
(a) 800
(b) 600
(c) 700
(d) 900
10. पाँच साईकिल चालक क्रमश: 4, 5, 7, 8 और 10 सेकण्ड के अंतराल पर चलना प्रारम्भ करता है तथा किसी समय एक साथ रूकने के कितनी देर बाद वे फिर साथ-साथ चलना शुरू करेंगे ?
(a) 5 मिनट 50 सेकण्ड
(b) 4 मिनट 40 सेकण्ड
(c) 3 मिनट 30 सेकण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
lcm questions for competitive exams
11. चार अंकों की सबसे छोटी संख्या जो 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से पूरी तरह भाज्य हो और हर बार शेष 1 रहता है –
(a) 1230
(b) 1260
(c) 1350
(d) 1261
12. चार अंकों की सबसे छोटी संख्या मालूम कीजिए जो 12, 13, 14, 15, 16 और 17 से पूर्णतया भाज्य हो –
(a) 1360
(b) 1260
(c) 1261
(d) इनमें से कोई नहीं
13. वह सबसे छोटी संख्या जिसे 35 से भाग दिया जाए तो शेष 20 रहे, 45 .. से भाग दिया जाए तो शेष 30 रहे और 55 से भाग दिया जाए तो शेष 40 रहे –
(a) 3450
(b) 2450
(c) 1450
(d) 450
14. वह सबसे छोटी संख्या जिसमें तीन बढ़ा दिया जाए तो 21, 25, 27, और 35 से पूर्णत: विभाजित हो जाए –
(a) 5722
(b) 4722
(c) 3722
(d) 2722
15. वह सबसे छोटी संख्या जिसे 9, 12, 16 और 30 से भाग दिया जाए तो हर बार शेष 3 रहे –
(a) 723
(b) 1123
(c) 450
(d) 591
16. वह छोटी-से-छोटी संख्या ज्ञात करें जिसे 35, 45 तथा 55 से भाग देने पर क्रमश: 18, 28 तथा 38 शेष बचे।
(a) 5448
(b) 3448
(c) 3401
(d) इनमें से कोई नहीं
l.c.m and hcf problems with solutions pdf download in hindi
17. नापने की तीन छड़ें क्रमश: 64 सेमी 80 सेमी. तथा 96 सेमी. लम्बी हैं। इनमें से कोई भी छड़ प्रयोग करके कम-से-कम किस लम्बाई का कपड़ा पूर्णतः नापा जा सकता है ?
(a) 96 मीटर
(b) 9.60 मीटर
(c) 0.96 मीटर
(d) 9.20 मीटर
18. पटना, राँची तथा धनबाद के चौराहों पर यातायात की बत्तियाँ क्रमश: 48 सेकण्ड, 72 सेकण्ड तथा 108 सेकण्ड के बाद बदलती रहती है। यदि ये 8 : 20 : 00 पर जलें तो पुन: एक साथ कितने बजे जलेंगी ?
(a) 8 : 27 : 28 बजे
(b) 8 : 27 : 12 बजे
(c) 8 : 27 : 24 बजे
(d) इनमें से कोई नहीं
गणित ( Math ) | |
➤ अंकगणित (Arithmetic) | |
✧ | संख्या पद्धति (Number system) |
✧ | लघुत्तम समापवर्त्य (L.C.M.) |
✧ | महत्तम समापवर्तक (H.C.F) |
✧ | वर्गमूल और घनमूल |
✧ | सरलीकरण (Simplification) |
✧ | औसत (Average) |
✧ | अनुपात तथा समानुपात |
Bihar Polytechnic Math L.C.M objective question, Bihar Polytechnic L.C.M Question Answer in Hindi Pdf Download, बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर, लघुतम समापवर्त्य का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर,lcm questions, lcm questions for class 6, lcm questions for class 8, lcm questions for class 7, lcm questions for class 4, lcm questions for competitive exams, lcm question paper, lcm questions for class 10, lcm questions with answers, lcm questions and answers pdf, l.c.m and hcf problems with solutions pdf download in hindi