How to Join Merchant Navy
दोस्तों,
अगर आपको यात्रा करना अच्छा लगता है,और खास करके समुद्री यात्रा करना तो मर्चेंट नेवी ( Merchant navy ) का कैरियर आपके लिए है। दोस्तों काफी लोगों का पसंदीदा कैरियर है, और आज हम इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक को बताने वाले हैं। सबसे पहले जानेंगे कि
1. मर्चेंट नेवी क्या है।
2. मर्चेंट नेवी में जॉब कैसे पाए ।
3. योग्यता क्या चाहिए ।
4. आवश्यकता कोर्सेस और फीस ।
5. जॉब प्रोफाइल और सुविधाएं ।
6. फिजिकल योग्यता और सैलरी । इस सारी बातें हम बताने वाले हैं।
* सबसे पहले मर्चेंट नेवी और इसके कार्य के बारे में जान लेते हैं
Basicly ये Commercial shipping companies, commercial ship के माध्यम से लोगों को या फिर सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाती हैं। अगर आप मर्चेंट नेवी में जाते हैं तब बहुत सारी पोस्ट होते हैं जिसमें आपको काम करने का अवसर मिलता है।
- आप मर्चेंट नेवी में जाना चाहते हैं, तो दो रास्ते हैं –
- ⇒ 12th with Science : सबसे पहला रास्ता है आप 12th के पढ़ाई कीजिए with physics chemistry math यानी science के साथ आप जा सकते हैं और दूसरा रास्ता है,
- ⇒ Graduation : Graduation के बाद आप इसमें प्रवेश ले सकते हैं।
- मर्चेंट नेवी में जाने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है। with 60% मार्क्स । और ये सभी ध्यान रखना है कि 12th में physics chemistry math का combination हो। यानी इसमें जाने के लिए mathematics होना जरूरी है।
- Passed graduation with 50%
आप ग्रेजुएशन करने के बाद भी इस में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क आपका होना चाहिए। - Unmarried
आपकी शादी नहीं होना चाहिए यानी कि आप unmarried हो तो आप इसमें प्रवेश कर सकते हैं। - Boys & Girls both eligible
इसमें Boys & Girls दोनों allow है। - Age – 17 to 28 years
NOTE : आप 12th के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 17 से 25 के बीच होना चाहिए, अगर ग्रेजुएशन के माध्यम से जाना चाहते हैं, तो कम से कम 28 वर्ष तक मर्चेंट नेवी में प्रवेश कर सकते हैं।
Physical & medical criteria. |
अब हम बात कर लेते हैं Physical & medical criteria के बारे में –
1. Vision -6/6 & 6/9
आपका यहां vision है तो बिना glass के 6/6 अगर आप glass का इस्तेमाल करते हैं, तो कम से कम 6/9 है, तो आप इसमें प्रवेश कर सकते हैं।
2. Weight more then 42 kg (male)
अगर यहां पर वजन की बात करें तो कम से कम 42 kg बजन होना चाहिए पुरुष के लिए।
3. Hight more then 150 cm (male)
लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए पुरुष के लिए।
4. Chest expansion – 5 cm
छाती आपका जितना भी है उससे 5 सेंटीमीटर का फ़ुलाव होना चाहिए। ये तो basic criteria हो गई पुरुष के लिए, अगर आम महिलाओं की बात करें तो
5. Female – hight (-5 cm), weight (-3 kg)
महिलाओं के ऊंचाई के लिए (-5 cm) काम कर दी जाए यानी कि यहां पर 145 सेंटीमीटर ऊंचाई है। तो आप इसमें जा सकते हैं। अगर वजन की बात करें तो 42 kg में से (-3 kg) घटा दिया जाए तो, 39 kg कम से कम वजन रहना चाहिए। अगर इससे कम हुआ तो आप को निकाल दिया जा सकता है।
6. No Health issues
इसके साथ आपके शरीर में health issues नहीं होना चाहिए।
ADMISSION PROCESS |
आप यहां पर एडमिशन लेने के लिए आपके पास 4 लेवल के टेस्ट देने पड़ते हैं। यह जो एडमिशन की बात कर रहा हूं ये मर्चेंट नेवी में जाने के लिए कोर्स होते हैं उनमें एडमिशन की बात हो रही है।
1. Screening test
2. Main written exam
3. Interview
4. Medical test
ऊंचा टेस्ट के बाद आपका ऑन कोर्स में एडमिशन हो पाता है।
Related Degrae Courses |
आप जैसे ही कोर्सेज के बाद आता है तो यहां पर कोर्सेज दिए हुए हैं कुछ डिग्री कोर्सज हैं, जिन्हें आप करके मर्चेंट नेवी में जा सकते हैं।
1. B.Sc nautical science
2. B.E. in marine engineering
3. B.E. Petroleum engineering
4. B.E. ocean engineering
5. B.E. Naval architecture & off shore engineering
6. B.Sc marin catering
Etc…
इसके अलावा और कुछ डिग्री कोर्सेज होते हैं।
इसके अलावा हम कुछ डिप्लोमा कोर्सेज की बात करें तो यह सब भी आ जाता है ।
1. Diploma in marine engineering (DME)
2. Diploma in marical science (DND)
3. Higher National Diploma ( marine engineering )
इसके अलावा और कुछ डिप्लोमा कोर्सेज है जो कि आपको मर्चेंट नेवी तक पहुंचा देते हैं।
एक कुछ बेसिक कोर्सेज हुए चीज के मदद से आप मर्चेंट नेवी में प्रवेश कर सकते हैं।
Top Industries.
अब बात आती है Top Industries कहां से आप कर सकते हैं । सबसे पहला है Industries हैं।
1. To lani Maritime Industries ( TMI ) भी इसे से बोलते हैं।
इसके अलावा हैं
2. Samundra Institute of Maritime Studies जो मुंबई में हैं।
3. International Maritime Institute जिसे ( lMI ) के नाम से जानते हैं जो दिल्ली में हैं।
4. Vels academy of maritime studies जो चेन्नई में है।
5. Maharashtra academy of naval education and training ( MANET ) जो कि पुणे में है।
तो यहां पर कुछ अच्छे institute है। इसके अलावा और बहुत से अच्छे Institute हैं। जिनसे आप इस कोर्सज कर सकते हैं।
तो आप दाखिला लेने से पहले आप self assessment these institutes तो उसके बाद आप दाखिला ले। आप एक बार इंक्वायरी जरूर कर ले।
Jop profile |
अब बात आती है जॉब प्रोफाइल की, तो आप जब इन कोर्सेज की मदद से आगे जाएंगे तब आपका सलेक्शन हो जाएगा मर्चेंट नेवी में आपकी डेक ऑफिस का जॉब मिल जाएगा।
इसे Navigation officers के नाम से भी जानते हैं। इसके अलावा electro technical officer (ETO) का भी पोस्ट मिलता है। इंजीनियरिंग आप बन जाते हैं, या तो ratings का पोस्ट मिल जाता है। इसके अलावा catering & hospitolity में आपको यहां पोस्ट मिल जाता है
ये सब जॉब प्रोफाइल हुई।
Fee for courses |
इसके बाद बात आती है। Fee कि जब आप ये कोर्सेज करोगे तो आपको कितनी फीस देनी पड़ेगी ।
दोस्तों यहां पर कोर्सेज को करने के लिए काफी ज्यादा Fee जमा करनी पड़ेगी। अगर आपका admission government इंस्टिट्यूट में हो जाता है। तो आपको लगभग दो लाख से तीन लाख एक वर्ष के पे करनी पड़ेगी। लेकिन अगर आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट में है, तो लगभग तीन से पांच लाख एक वर्ष के पे करने पड़ेंगे। वहीं अगर डिप्लोमा कोर्सेज की बात करें तो डिप्लोमा कोर्सेज जो कि लगभग 1 वर्ष का होता है उसमें भी लगभग 1.5 लाख से 3 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं। ये fee पूरे डिपेंड करती है, institute by institute यानी आप किस institute से कर रहे हैं, और उसकी क्या Fee profile है। उसके हिसाब से Fee आपको देना पड़ सकता है।
Salary in annum |
आप बात आती है, भाई आप कोर्सेज या आपकी joining हो गई। तो आपको salary कितना मिलेगा। तो दोस्तों आपको वार्षिक salary मिलेगी वह लगभग 2 लाख से 10 लाख के बीच में मिलेगी, और जो सैलरी है वह पोस्ट के हिसाब से मिलती है। अगर आपका सबसे सीनियर पोस्ट रहेगा, तो आपको 10 लाख वार्षिक के हिसाब से मिल सकती है। वही आपका जूनियर लेवल का पोस्ट है, और आप डिप्लोमा करके गए हैं, और जिस जॉब प्रोफाइल पर है, उसी हिसाब से सैलरी आपको मिलती है। लेकिन हम कह सकते हैं, कि यहां सैलरी काफी attracting होती है। Other profession के हिसाब से।
दोस्तों हमने सारी topic बता दी है। आप बताइए पोस्ट कैसी लगी।
धन्यवाद।
READ MORE……
1. 1947 से पहले भारत कैसा था, आजादी के पहले भारत कैसा था (India in 1947)- PRAGATISHIL CLASSES
2. भारत के 10 आई टी कंपनियां {10 Best It Companies In India} – PRAGATISHIL CLASSES
3. TOP 10 BEST TOURIST PLACES TO VISIT IN BIHAR | बिहार घूमने के 10 प्रमुख स्थान
4. IPL 2022 – All 8 IPL Teams Final Retained List For Mega Auction
5. Merchant Navy क्या है ? | How to Join Merchant Navy | Career in Merchant Navy