Hello everyone कैसे हो आप सब तो आईपीएल 2022 के Mega Auction से पहले सभी Retained Players के लिस्ट का हम सभी लोग इंतजार कर रहे थे और अब Finnely सभी टीमों के Retained List हमारे सामने निकलकर आ चुकी है जिसमें कुछ बहुत बड़े Surprises हमें कुछ टीमों से देखने को मिले है । बहुत सारे ऐसे प्लेयर्स हैं जो कि हमें Retain होते हुए नजर नहीं आए हैं जिनकी हमें रिटेन होने की बहुत ज्यादा उम्मीद थी। तो कौन सी टीमों को तगड़ा झटका लगा है इसके साथ ही कौन सी आईपीएल टीम कौन सी प्लेयर्स पर कितने रुपए में रिटेन किया है यह सब बातें आज आप लोगों को इस आर्टिकल में बताने वाला हूं ।
Mumbai Indians |
सबसे पहले बात कर लेते हैं मुंबई इंडियंस की तो यह बात पहले से ही क्लियर था कि मुंबई इंडियंस अपने 4 प्लेयर्स को रिटेन करेगी और ऐसा ही हमें देखने को मिला क्योंकि मुंबई इंडियन जिन चार प्लेयर्स को रिटेन किया है उसका नाम निकल कर आता है मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का उसके साथ ही जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड और चौथे प्लेयर के तौर पर काफी ज्यादा कंफ्यूजन था सूर्यकुमार यादव और इशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच तो मुंबई इंडियंस की टीम फाइनली यहां पर गई है सूर्यकुमार यादव के साथ तो मुंबई इंडियंस चौथे प्लेयर्स के रूप में सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया गया है और इशान किशन और हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया है।
Chennai Super Kings |
दुसरे नंबर पर बात कर लेते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के तो सीएसके के रिटेंशन के तौर पर सबसे पहले नंबर पर रविंद्र जडेजा दूसरे नंबर पर नाम निकल कर आ रहा है महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर मोइन अली और चौथे नंबर पर नाम निकल कर आता है ऋतुराज गायकवाड का यहां पर हैरानी की बात यह है की रविंद्र जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी से ऊपर रखा गया है यानी कि इसका मतलब रविंद्र जडेजा का जो प्राइस है वह 16 करोड़ रुपया रखा गया है महेंद्र सिंह धोनी का 12 करोड़ रुपया रखा गया है।
Royal Challenger Bangalore |
तीसरे नंबर पर अगर बात की जाए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की तो ये जिन प्लेयर को रिटेन किया है का सबसे नंबर पर नाम निकल कर आता है विराट कोहली का दूसरे नंबर पर नाम निकल कर आता है ग्लेन मैक्सवेल और तीसरे नंबर पर नाम निकल कर आता है मोहम्मद सिराज का हैरानी की बात इसमें यह है कि युजवेंद्र चहल को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने रिलीज कर दिया है। आरसीबी और यूज़वेंद्र चहल के बीच में हो सकता है पैसों को लेकर जो उनकी डील हुई है वह बहुत ज्यादा सेट्सफैक्टेड ना रही हो ।
Kolkata Knight Riders |
चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो केकेआर की टीम ने जिन प्लेयर्स को रिटेन किया है उनका नाम आता है आंद्रे रसैल उनके साथ ही सुनील नारायण उनके साथ ही वेंकटेश आयर और उनके साथ हैं वरुण चक्रवर्ती यानी कि अपने कैप्टन मोरगन और सुभमन गिल को केकेआर की टीम ने रिलीज कर दिया है।
Punjab Kings |
पांचवे नंबर पर अगर बात की जाए पंजाब किंग्स की तो पंजाब किंग्स ने जिन प्लेयर को रिटेन किया है उनका नाम निकल कर आता है मयंक अग्रवाल का और उनके साथ हैं और अर्शदीप सिंह का तो इसके साथ ही Kl Rahul का जो पंजाब किंग्स के टीम के साथ सफर था वह हमें यहीं तक देखने को मिला के एल राहुल भी पंजाब के टीम से रिलीज हो चुके हैं और मोहम्मद शमी को भी पंजाब की टीम ने अपने टीम से Relese कर दिया है ।
Delhi Capitals |
छठी नंबर पर अगर बात की जाए दिल्ली कैपिटल्स की ओडीसी की टीम ने ऑलरेडी अपने रिटेंशन प्लेयर को पहले ही फाइनलाइज कर दी थी जिसमें नाम निकल कर आता है ऋषभ पंत का उनके साथ ही नाम निकल कर आता है अक्षर पटेल का और तीसरे नंबर पर पृथ्वी शा और चौथे नंबर पर एनरिक नोरख्या आप तो यहां पर हमें कोई भी चेंज देखने को नहीं मिला और दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में इन्हीं प्लेयर्स को Retain किया है।
Sunrisers Hydrabad |
अब अगर बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद की तो एसआरएच ने की टीम ने तो सबसे बड़ा सर प्राइस दे ही दिया जो सरप्राइस के बारे में हम लोग लगातार बात कर रहे थे यहां पर अपने पहले रिटेंशन के रूप में केन विलियमसन को रखा है और उसके बाद के 2 प्लेयर अब्दुल समद और उमरान मलिक को इन्होंने रिटेन किया इसका मतलब है ना सिर्फ डेविड वॉर्नर ना सिर्फ जॉनी बेयरस्टो बल्कि उनके साथ हैं उन्होंने अपनी टीम से राशिद खान को भी बाहर कर दिया जो की बहुत बड़ी रिलीज है ऐसा बताया जा रहा है कि राशिद खान चाहते थे कि इनको 16 करोड़ में Retain किया जाए लेकिन एसआरएच की टीम ने केन विलियमसन को 16 करोड़ में Retain किया जिसकी वजह से एसआरएस के मैनेजमेंट और राशिद खान के बीच में जो तालमेल था वह नहीं बन पाया और राशिद खान रिलीज हो गए
Rajasthan Royals |
आखिरी नंबर पर बात की राजस्थान रॉयल्स की तो आरआर की टीम ने जिन प्लेयर को रिटेन किया है उनका नाम निकल कर आता है संजू सैमसन का उनके साथ हैं दूसरे प्लेयर के तौर पर जॉस बटलर और तीसरे प्लेयर के तौर पर यशस्वी जयसवाल इन तीन प्लेयर्स को RR की टीम ने रिटेन किया है ।
READ MORE……
1. 1947 से पहले भारत कैसा था, आजादी के पहले भारत कैसा था (India in 1947)- PRAGATISHIL CLASSES
2. भारत के 10 आई टी कंपनियां {10 Best It Companies In India} – PRAGATISHIL CLASSES
3. TOP 10 BEST TOURIST PLACES TO VISIT IN BIHAR | बिहार घूमने के 10 प्रमुख स्थान
4. IPL 2022 – All 8 IPL Teams Final Retained List For Mega Auction
5. Merchant Navy क्या है ? | How to Join Merchant Navy | Career in Merchant Navy