Gold Silver Price Today |
सोने—चांदी की कीमतों में दो दिन से आ रही तेजी आज थम गई है। आज दोनों के भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के भाव 61 हजार रुपये और चांदी के भाव 73 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सोना 2000 डॉलर का स्तर पार करने के बाद आज इस स्तर से नीचे आ गया। अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरी तरह से विजिट करें।
सोने के वायदा भाव सुस्त
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 66 रुपये की गिरावट के साथ 61,159 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 121 रुपये की गिरावट के साथ 61,104 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 61,159 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,070 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी की वायदा कीमतों में भी नरमी
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी आज गिरावट के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 155 रुपये की गिरावट के साथ 73,149 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 186 रुपये की नरमी के साथ 73,118 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 73,150 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,024 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना—चांदी सुस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। Comex पर सोना 2000.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2001.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1997.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.79 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.86 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 23.78 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
नई जानकारी
सोने चांदी की कारोबार करने वाले व्यक्तियों के लिए हमारे द्वारा प्रत्येक दिन सोने चांदी की नई जानकारी दी जाती है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को बेहद पसंद आ रही होगी ऐसे ही प्रत्येक दिन जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे धन्यवाद।