दोस्तों अगर आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 (Bihar Board Intermediate Exam 2023) की तैयारी कर रहे हैं तथा अपना एडमिशन साइंस से केमिस्ट्री से करवाए हुए हैं और आप लोगों को केमिस्ट्री का सभी चैप्टर वाइज चैप्टर क्वेश्चन आंसर (Class 12 Chemistry Objective & Subjective Question Answer) की तलाश में है तो यहां पर हम आपके लिए लेकर के आए हैं कक्षा 12 रसायन विज्ञान का मोस्ट वीवीआइ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 12 Chemistry Most Objective Question Chapter By Chapter) जिसमें से यहां पर आपको चैप्टर 5 पृष्ठ रसायन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Prisht Rasayan Objective Question Answer) नीचे दिया गया है अगर आप लोग पृष्ठ रसायन का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो आप लोग लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं तथा सॉलि़ड स्टेट का पीडीएफ डाउनलोड (Prisht Rasayan Notes Pdf Download Class 12) करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
Class 12th Chemistry PDF Download Bihar Board |
12th Exam Chemistry पृष्ठ रसायन (Surface Chemistry) vvi Objective Question in Hindi
1. रासायनिक अधिशोषण में कितनी परतें होती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य
2. भौतिक अधिशोषण में लगभग ऊष्मा उत्सर्जित होती है (kJ/mol) में :
(A) 20-40
(B) 40-60
(C) 60-80
(D) 40-100
3. रासायनिक अधिशोषण अभिक्रिया है :
(A) उत्क्रमणीय
(B) अनुत्क्रमणीय
(C) बहलकीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
4. निम्न में से किसमें टिण्डल प्रभाव नहीं पाया जाता है ?
(A) चीनी के घोल
(B) सोने का कोलाइडी घोल
(C) सस्पेन्शन
(D) इमल्शन
5. ताजे अवच्छेप को colloid में बदला जा सकता है :
(A) Coagulation द्वारा
(B) Peptization द्वारा
(C) Diffusion द्वारा
(D) None of these
6. किस गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है ?
(A) CO
(B) NH₃
(C) NCl₃
(D) H₂
Class 12th Chemistry Prisht Rasayan Question Paper Pdf Download in Hindi For Inter Exam 2023 Bihar Board
7. P₂O₅ अच्छा है एक :
(A) अधिशोषक
(B) अवशोषक
(C) अवकारक
(D) रंग विनाशक
8. टॉइलिन नामक एन्जाइम का स्रोत है :
(A) आँत
(B) आमाशय
(C) जीभ की लार
(D) अग्न्याशय
9. निम्नलिखित में कौन लायोफिलिक कोलॉइड नहीं है ?
(A) दूध
(B) गोंद
(C) कुहासा
(D) खून
10. विलायक विरागी कोलॉइड कहलाता है :
(A) लायोफिलिक कोलॉइड
(B) लायोफोबिक कोलॉइड
(C) न लायोफिलिक और न लायोफोबिक कोलॉइड
(D) इनमें से कोई नहीं
11. विलायक स्नेही कोलॉइड कहलाता है :
(A) लायोफिलिक
(B) लायोफोबिक
(C) न लायोफोलिक और नं लायोफोबिक
(D) इनमें से कोई नहीं
12. दूध एक उदाहरण है :
(A) जैल का
(B) सॉल का
(C) निलम्बन का
(D) पायस का
Class 12th Chemistry ( पृष्ठ रसायन ) Objective Answer Type Question In Hindi Pdf Download
13. निम्नलिखित में किसके लिए हिमांक का अवनमन अधिकतम होगा ?
(A) K₂SO₄
(B) NaCl
(C) यूरिया
(D) ग्लुकोज
14. निम्न में कौन-सा अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है ?
(A) हिमांक का अवनमन
(B) प्रकाशीय क्रियाशीलता
(C) वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन
(D) क्वथनांक का उन्नयन
15. सामान्य तापं एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन है :
(A) 11.2 लीटर
(B) 22.4 लीटर
(C) 10.2 लीटर
(D) 22.8 लीटर
16. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है :
(A) BF₃
(B) BCl₃
(C) BBr₃
(D) BI₃
17. 234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है। घोल का मोलर सान्द्रण क्या है ?
(A) 0.1
(B) 0.5
(C) 5.5
(D) 55
18. 5% केन-सुगर (अणुभार = 342) आइसोटॉनिक है 1% घोल x के साथ । X का अणुभार कितना है ?
(A) 34.2
(B) 171.2
(C) 68.4
(D) 136.8
Class 12th रसायन विज्ञान पृष्ठ रसायन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
19. किसी विलयन के 200 ml में 2 ग्राम NaOH घुले है। विलयन की मोलरता है :
(A) 0.25
(B) 0.5
(C) 5
(D) 10
20. जांतव झिल्ली में छन जाने वाला विलयन कहलाता है :
(A) समांगी विलयन
(B) निलम्बन
(C) कोलॉइडी विलयन
(D) अवक्षेप का विलयन
21. निम्नलिखित में से कौन कोलॉइडल घोल नहीं है ?
(A) जल
(B) दूध
(C) गोंद
(D) धुआँ
22. टिन्डल प्रभाव प्रदर्शित होता है :
(A) वास्तविक घोल द्वारा
(B) घोल द्वारा
(C) कोलॉइड द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
23. अपमार्जक को कहा जाता है :
(A) पृष्ठ सक्रियण
(B) कोलॉइड
(C) निलम्बन
(D) इनमें से कोई नहीं
24. तेल तथा पानी के संयोग से बना कोलॉइडी विलयन कहलाता है :
(A) जिओलाइट
(B) मिसेल
(C) पायस
(D) इमल्शन
Inter Exam 2022 Chemistry Chapter-5 पृष्ठ रसायन [Surface Chemistry] Objective Question Answer Bihar Board
25. यूरियेज उदाहरण है :
(A) अम्ल-क्षार-उत्प्रेरक का
(B) एक कोलॉइड का
(C) एक इन्जाइम का
(D) एक अपमार्जक का
26. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव स्नेही कोलॉइड हैं ?
(A) दूध
(B) गौंद
(C) कोहरा
(D) रक्त
27. निम्न में से किसमें टिन्डल प्रभाव सम्भव नहीं है ?
(A) निलम्बन
(B) पायस
(C) शर्करा विलयन
(D) स्वर्ण सॉल
28. रक्त पर आवेश पाया जाता है :
(A) शून्य
(B) ऋणात्मक
(C) धनात्मक
(D) गैस में द्रव
29. द्रव स्नेही कोलॉइडों के स्थायित्व का प्रमुख कारण है :
(A) आकार
(B) आवेश
(C) घनत्व
(D) द्रव्यीकरण
30. एन्जाइम का मुख्य अवयव होता है :
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) हॉर्मोन्स
31. ‘शीत कक्ष’ प्रक्रम में प्रयुक्त उत्प्रेरक होता है :
(A) N₂O
(B) MnO₂
(C) H₂SO₄
(D) HNO₃
Prisht Rasayan Objective Question Answer
32. कोलॉइडी कणों का आकार निम्नलिखित में किसके बीच होता है ?
(A) 10-⁷ – 10-⁹ cm
(B) 10-⁹ – 10-¹¹ cm
(C) 10-⁵ – 10-⁷ cm
(D) 10-² – 10-³ cm
33. स्टार्च के जल अपघटन में निम्नलिखित में किस इंजाइम का उपयोग होता है ?
(A) माल्टेज
(B) जाइमेज
(C) इनवर्टेज
(D) डायस्टेज
34. भौतिक अधिशोषण की क्रिया होती है :
(A) कक्ष ताप पर
(B) उच्च ताप पर
(C) किसी भी ताप पर
(D) अति निम्न ताप पर
35. निम्न में से द्रव स्नेही कोलॉइड का उदाहरण है :
(A) स्वर्ण
(B) गंधक
(C) कोयला
(D) जिलेटिन
36. x/m तथा p के मध्य वक्र कहलाता है :
(A) अधिशोषण समतापी वक्र
(B) अधिशोषण समदाबी वक्र
(C) भौतिक अधिशोषण वक्र
(D) परासरणी वक्र
37. रासायनिक अधिशोषण की दर :
(A) दाब बढ़ने से घटती है
(B) दाब पर निर्भर नहीं करती है
(C) एक वायुमंडलीय दाब पर अधिकतम होती है
(D) दाब बढ़ने से बढ़ती है
38. कोलॉइडी सॉल है :
(A) वास्तविक विलयन
(B) निलम्बन
(C) विषमांगी सॉल
(D) समांगी सॉल
Prisht Rasayan Objective Class 12th Chemistry 2023
39. साबुन ग्रीस को किसके द्वारा निकालता है :
(A) अधिशोषण
(B) इमल्सीकरण
(C) स्कन्दन
(D) किसी से नहीं
40. उत्प्रेरक एक वस्तु है, जो :
(A) उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है।
(B) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है
(C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है
(D) प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है
41. निम्नलिखित में ठोस-ठोस समुदाय कौन है ?
(A) धुम्र
(B) केक
(C) संश्लेषित जेम
(D) प्यूमिस पत्थर
42. ठोस सतह पर गैस के अधिशोषण के लिए log x/m और log P – के बीच ग्राफ रेखीय होता है। ग्राफ की ढलान (स्लोप) बराबर है :
(A) K
(B) log K
(C) In K
(D) l/n
Inter Exam 2023 Chemistry Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए रसायन विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।
CLASS 12TH CHEMISTRY OBJECTIVE QUESTION
⚫ | INTER EAXM CHEMISTRY QUESTION ANSWER |
S.N | CHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) Objective in Hindi |
1. | ठोस अवस्था |
2. | विलयन |
3. | वैधुत रसायन |
4. | रसायन बलगतिकी |
5. | पृष्ठ रसायन |
6. | तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत |
7. | p-ब्लॉक के तत्व |
8. | d एवं ƒ-ब्लॉक के तत्व |
9. | उप-सहसंयोजक यौगिक |
10. | हैलोएलकेन्स तथा हैलोऐरिन्स |
11. | ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर |
12. | ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल |
13. | ऐमीन |
14. | बहुलक |
15. | जैव अणु |
16. | दैनिक जीवन में रसायन |