दोस्तों अगर आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आप लोग पढ़ने के लिए एक अच्छे वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं तो प्रगतिशील क्लासेस बिहार बोर्ड 10th एंड 12th का सभी विषय का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर लेकर के आया है और यहां पर कक्षा 12th का बायोलॉजी का चैप्टर नंबर 10 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Class 12th Biology Maanav Kalyaan Mein Sookshmajeev Objective Question) नीचे दिया गया है अगर आप लोग क्लास ट्वेल्थ का बायोलॉजी का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Class 12th Biology Maanav Kalyaan Mein Sookshmajeev Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा इंटर की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आप लोग क्लास ट्वेल्थ बायोलॉजी का ऑनलाइन टेस्ट दें तथा क्लास ट्वेल्थ बायोलॉजी का मॉडल पेपर का पीडीएफ भी इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं-
Manav Kalyan mein sukshm jeev Objective question Answer in Hindi
1. वैसी जीवाणुओं के समूह, जो फफूंदी के तंतुओं से जुड़कर जान जैसी संरचना बनाते हैं, कहलाते हैं :
(A) फ्लॉक्स
(B) मिथेनोजेन
(C) प्लाज्मिनोजेन
(D) इनमें से कोई नहीं
2. ‘प्रोबायोटिक्स’ क्या है?
(A) एक नई किस्म का भोजन एलर्जन
(B) सुरक्षित प्रति जैविक
(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन संपूरक
(D) कैंसर प्रेरित करने वाले सूक्ष्म जीव
3. पेनिसिलीन किससे प्राप्त होती है ?
(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस
(B) पेनीसिलियम नोटेरम
(C) पेनिसिलियम ग्रेसीफ्लबम
(D) स्ट्रेप्टोमाइसीज प्रेसियस
4. मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते है ?
(A) नील हरित बैक्टीरिया का
(B) प्रोटोजोआ का
(C) नेमाटोड्स का
(D) गेहूँ के पौधों का
5. मीथेनोजेन नामक जीव सर्वाधिक प्रचुर होते हैं :
(A) पशुओं के बाड़े में
(B) प्रदूषित धाराओं में
(C) गर्म झरनों में
(D) सल्फर चट्टानों में
6. यीस्ट किसका प्रमुख स्रोत है ?
(A) विटामिन-C
(B) राइबोफ्लेविन
(C) शर्करा
(D) प्रोटीन
7. ऐल्कोहॉल से सिरके का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
(A) बेसिलस सबटिलस
(B) क्लॉस्ट्रीडियम
(C) ऐसीटोबेक्टर एसीटी
(D) एजोटोबैक्टर
8. कौन-सा सर्वश्रेष्ठ उर्वरक है ?
(A) संश्लेषित उर्वरक
(B) बेसिलस यूरेन्जिएनसिस तथा लाइकेन
(C) एजोला तथा सायनोबैक्टीरिया
(D) उपर्युक्त सभी
9. शराब उद्योग में किस सूक्ष्म जीव का उपयोग होता है ?
(A) यीस्ट
(B) लेक्टो बेसिलस
(C) अमीबा
(D) टी. एम. व्ही.
Microorganisms in human welfare Class 12th biology
10. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है ?
(A) क्लास्ट्रिडियम
(B) लैक्टोबैसिलस
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) स्ट्रेप्टोकोकस
11. जैविक खाद का मुख्य स्रोत है :
(A) हरा शैवाल
(B) यीस्ट
(C) जीवाणु
(D) लाला शैवाल
12. दलहनी पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है ?
(A) राइजोबियम
(C) स्टेफाइलोकोक्कस
(B) एजोटोबैक्टर
(D) लैक्टोबैसिलस
13 . पाश्चराइजेशन में गर्म करते हैं :
(A) केवल दूध का
(B) किसी भी तरल को 70°C से ऊपर
(C) किसी भी तरल को 100°C पर
(D) किसी भी तरल को 70°C – 80°C पर गर्म कर उसे शीघ्रता से ठंडा किया जाता है।
14. T-लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है :
(A) अस्थिमज्जा से
(B) पेट से
(C) थाइमस से
(D) यकृत से
15. ब्रिवरी का सम्बन्ध किससे है ?
(A) सेक्रोमाइसिस से
(B) प्रोटोजोआ से
(C) टेरिडोफाइट्स से
(D) मारसूपियल्स से
16. स्ट्रैप्टोकोकस का प्रयोग तैयार करने के लिए किया जाता है :
(A) वाइन
(B) इडली
(C) पनीर
(D) ब्रेड
17. एंटीबायोटिक शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया :
(A) फ्लेमिंग ने
(B) पाश्चर ने
(C) वाक्समैन ने
(D) लिस्टर ने
18. B-लिम्फोसाइट का निर्माण कहा होता है ?
(A) अस्थि मज्जा में
(B) थाइमस में
(C) रक्त में
(D) लिम्फ/लसीका में
19. नॉस्टोक में नाइट्रोजिनेज एन्जाइम पाया जाता है :
(A) वर्धी कोशिकाओं में
(B) हिटरोसिस्ट में
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) केवल हॉर्मोगोन्स में
Class 12th biology important objective Question 2023
20. सायनोबैक्टीरिया का प्रयोग जैव-उर्वरक के रूप में किया जाता है :
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) धान
(D) गन्ना
21. गोबर गैस प्लांट में कौन-सा जीवाणु प्रयुक्त होता है ?
(A) नाइट्रीफाइंग जीवाणु
(B) अमोनीफाइंग जीवाणु
(C) डीनाइट्रीफाइंग जीवाणु
(D) मीथैनोजेन्स
22. प्रतिजैविक है :
(A) औषधियाँ
(B) टॉक्सिन
(C) पादप
(D) सीरप
23. जल में ई. कोलाई की अधिकता किसकी सूचक है ?
(A) पानी का खारापन
(B) औद्योगिक प्रदूषण
(C) वाहित मल-जल प्रदूषण
(D) इनमें से सभी
24. जैव नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाले विषाणु कहलाते हैं :
(A) बैकुलोवाइरस
(B) ऑन्कोवाइरस
(C) रेट्रोवाइरस
(D) पैरामिक्सोवाइरस
25. कवकमूल एक सहजीवी संघ है :
(A) शैवाल तथा पौधों की जड़ों के बीच
(B) कवक तथा पौधों की जड़ों के बीच
(C) शैवाल तथा कवक के बीच
(D) जीवाणु तथा विषाणु के बीच
26. स्ट्रेप्टोकोकस को तैयार किया जाता है :
(A) वाइन में
(B) इडली में
(C) पनीर में
(D) ब्रेड में
27. एजोला का सहजीवी सम्बन्ध किसके साथ है ?
(A) क्लोरेला
(B) एनाबीना
(C) नोस्टॉक
(D) टोलीपोथिक्स
28. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक हैं :
(A) काटनाशक
(B) जैविक खाद
(C) यीस्ट
(D) इनमें सभी
29. इडली और डोसा का आटा किस सूक्ष्मजीव के प्रयोग से बनाया जाता है ?
(A) जीवाणु
(B) लैक्टोवैसीलस
(C) विषाणु
(D) यीस्ट
30. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मुख्य भूमिका कौन निभाते हैं ?
(A) नोस्टॉक
(B) एनाबेना
(C) नील-हरित शैवाल
(D) इनमें से सभी
मानव कल्याण में सूक्ष्म जीव Class 12th Biology Chapter 10
31. किण्वन द्वारा प्राप्त किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक अम्ल है :
(A) प्रोपिओनिक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) सिटिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
32. प्रथम सूक्ष्म जीवाणुविक कीटनाशक है :
(A) बैसिलस पॉलीमिक्सा
(B) बैसिलय सबलाइटिस
(C) बैसिलस थरीजिएसिस
(D) बैसिलस ब्रेविस
33. नील-हरित शैवाल तथा राइजोबियम जीवाणु किस कुल के पौधों की जड़ों में पाए जाते है ?
(A) एपोसाइनेसी
(B) एस्टेरेसी
(C) लेग्यूमिनोसी
(D) पोऐसी
34. ECORI निम्नांकित में से किससे उत्पन्न किया जाता है ?
(A) हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा
(B) इश्चेरिचिया कोलाई
(C) बेसिलस एमाइलोलिक्वीफेसिएन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
35. नील-हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव-उर्वरक है ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) ईख
(D) चावल
36. नीफ (nif) जीन पाया जाता है :
(A) पेनीसीलियम में
(B) राइजोबियम में
(C) एस्परजिलस में
(D) स्ट्रैप्टोकोकस में
37. किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है ?
(A) एजोटोबैक्टर
(B) क्लॉस्ट्रिडियम
(C) फ्रांकिया
(D) इनमें से कोई नहीं
38. निम्नांकित में कौन सा फफूंदी ‘साइक्लोरोस्पोरिन ए’ बनाता है जो अंग प्रत्यारोपित मरीजों में प्रतिरक्षा निरोधक कारक के रूप में प्रयुक्त
होता है ?
(A) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पर्मा
(B) एरीसाइफी
(C) पक्सीनिया ग्रामिनिस
(D) पेजाइजा
39. वैसे बैक्टीरिया का समूह जो सेलूलोज पदार्थों पर अवायवीय वृद्धि करते हैं तथा अवायवीय आंजक संपाचित्र तथा पशुओं के प्रथम आमाशय में पाये जाते हैं, कहलाते हैं :
(A) मीथैनोजेन
(B) प्लाज्मालोजेन
(C) इम्यूनोजेन
(D) इनमें से कोई नहीं
40. एगारोज किससे प्राप्त किया जाता है ?
(A) मक्का
(B) समुद्री घास
(C) साईकस
(D) इनमें से कोई नहीं
12th मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव Biology Class 12th Important Objective Question In Hindi 2023
41. निम्नलिखित में किसका संबंध माइक्रोबॉयोलोजी से नहीं है?
(A) लुईस पाश्चर
(B) जे. डी. वाटसन
(C) स्टेफेन हेल्स
(D) राबर्ट कॉख
42. क्लोरेला निम्न में से क्या है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) एकल कोशिका प्रोटीन
43. निम्नलिखित में से कौन मीथेन उत्सर्जन करता है?
(A) धान का खेत
(B) पशु
(C) दीपक
(D) इनमें से सभी
44. किया है एक :
(A) जैव उर्वरक
(B) प्रतिजैविक
(C) जीवाणु समुदाय
(D) B और C दोनों
45. निम्नलिखित में कौन नाइट्रोजन स्थिरीकरण करता है ?
(A) राइजोबियम
(B) स्यूडोमोनास
(C) A और B दोनों
(D) यीस्ट
Inter Exam 2023 Biology Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए जिव विज्ञान का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।
CLASS 12TH BIOLOGY OBJECTIVE QUESTION
⚫ | INTER EAXM BIOLOGY QUESTION ANSWER |
S.N | Biology ( जिव विज्ञान ) Objective in Hindi |
1. | जीवो में जनन |
2. | पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन |
3. | मानव प्रजनन |
4. | जनन स्वास्थ्य |
5. | वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत |
6. | वंशागति का आणिवक आधार |
7. | विकास |
8. | मानव स्वास्थ्य एवं रोग |
9. | खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय |
10. | मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव |
11. | जैव प्रोधोगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएं |
12. | जैव प्रोधोगिकी एवं इसके अनुप्रयोग |
13. | जीव एवं समष्टियँ |
14. | पारिस्थितिकी तंत्र |
15. | जैव विविधता एवं संरक्षण |
16. | पर्यावरणीय मुद्दे |
मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव Biology class 12 Chapter 10, manav kalyan mein sukshm jeev objective, Manav Kalyan mein sukshm jeev Objective question Answer in Hindi, Microorganisms in human welfare Class 12th biology, Top 40 Objective question And Answer 12 biology in Hindi, NCERT Class 12 Biology Chapter 10 मानव कल्याण में सूक्ष्म जीव ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 12वीं, Biology vvi objectiveपाठ-10 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव manav kalyaan me sukshmjiv vvi objective 2023, Microbes in human welfare (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव) vvi objective question 12th biology, Class 12th जीव विज्ञान Chapter 10 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव objective , Class 12th जीव विज्ञान chapter 10 VVI objective, Class 12th biology objective By Pramod Sir, 12th class biology objective chapter 10 Class 12 biology मानव कल्याण में शुक्ष्मजीव, Class 12th जीव विज्ञान मानव कल्याण में शुक्ष्मजीव, कक्षा 12वीं जीव विज्ञान chapter 10 objective