Bihar Polytechnic Chemistry Objective Question Answer 2022 :- दोस्तों अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गये Bihar Polytechnic Question Paper In Hindi को अवश्य पढ़े। इस क्वेश्चन पेपर ( Question Paper ) में Bihar Polytechnic Important Question दिया गया है जो Bihar Polytechnic Exam के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। Bihar Polytechnic Chemistry Question
Bihar polytechnic (बिहार पॉलिटेक्निक) ka objective question 2022
1.किस नियम के अनुसार, द्रव्य को न तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है ?
【A】 निश्चित अनुपात का नियम
【B】 द्रव्यमान संरक्षण का नियम
【C】 गुणित अनुपात का नियम
【D】 आवोगाद्रो का नियम
2. निम्न में से किस नियम के अनुसार, यदिदो यौगिक संयोग करके एक से अधिक यौगिक बनाते हैं, तब एक तत्व का द्रव्यमान, जो दूसरे तत्व के स्थिर द्रव्यमान से संयोग करता है, छोटी पूर्ण संख्या अनुपात के रूप में होता है ?
【A】 आवोगाद्रो का नियम
【B】 स्थिर अनुपात का नियम
【C】 गुणित अनुपात का नियम
【D】 गे-लुसैक का गैसीय आयतनों का नियम
3. एक गैस का सूत्र (CO)x है तथा इसका वाष्प घनत्व 70 हो, तब x का मान होगा –
【A】 7
【B】 4
【C】 5
【D】 6
4. एक तत्व का तुल्यांकी भार 4 है। इसके क्लोराइड का वाष्प घनत्व 59.25 है, तो तत्व की संयोजकता होगी –
【A】 4
【B】 3
【C】 2
【D】 1
5. किसी कार्बनिक यौगिक का मूलानुपाती सूत्र CH2O है तथा इसका वाष्प घनत्व 45 हो, तब यौगिक का आण्विक सूत्र होगा –
【A】 CH2O
【B】 C2H5O
【C】 C2H2
【D】 C3H6O3
बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर
6. निम्न में से कौन-सी घटना टेलीविजन चित्र के लिए उत्तरदायी होती है ?
【A】 रासायनिक संदीप्त
【B】 प्रतिदीप्ति
【C】 संदीप्ति
【D】 स्फुरदीप्ति
7. रदरफोर्ड मॉडल व्याख्या नहीं करता है –
【A】 किसी परमाणु की इलेक्ट्रॉनिक संरचना की
【B】 किसी परमाणु के स्थायित्व की
【C】 विकल्प 【A】 तथा 【B】 दोनों
【D】 उपरोक्त में से कोई नहीं
8. शुद्ध जल का pH मान होता है –
【A】 0
【B】 1
【C】 7
【D】 14
9.एक विलयन का pH मान 3 है। विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सान्द्रता क्या होगी ?
【A】 10-3 मोल/लीटर
【B】 10-6 मोल/लीटर
【C】 103 मोल/लीटर
【D】 10-9 मोल/लीटर
10. निम्न में से कौन-सा माइक्रोकॉस्मिक लवण है ?
【A】 NaK SO4
【B】 CaCl (OCL)
【C】 Na2CO3
【D】 Na• (NH4) HPO4
बिहार पॉलिटेक्निक Entrance Exam 2022
11.अयस्कों के सान्द्रण के लिए फेन प्लवन विधि निम्न में से किस एक का व्यावहारिक अनुप्रयोग है ?
【A】 शोषण का
【B】 अधिशोषण का
【C】 अवसादन का
【D】 स्कन्दन का
12. जंगरोधी इस्पात जंगरोधक होते हैं, क्योंकि ।
【A】 इसमें क्रोमियम ऑक्साइड की एक परत को सुरक्षित रखता है
【B】 एक रससमीकरणमितीय यौगिक बन जाता है
【C】 Cr और Fe के बीच अन्तराकाशी यौगिक बन जाता है
【D】 लोहे का गैल्वेनीकरण हो जाता है
13.निम्न धातुओं में से कौन-सी संक्रमण धातु है ?
【A】 जिंक
【B】 कैडमियम
【C】 पारा
【D】 स्कैंडियम
14. लोहा और इस्पात किस उत्पादन पर आधारित है ?
【A】 लोहा ऑक्साइड के अपचयन पर
【B】 अशुद्धियों के निष्कासन पर
【C】 कार्बन तथा मिश्रधातु, जैसे Cr, Mn और Ni के योग पर
【D】 उपरोक्त सभी
15. यौगिक बैटरी उद्योगों में उपयोगी होते हैं ।
【A】 MnO2
【B】 Zn
【C】 Ni/Cd
【D】 ये सभी
Bihar Polytechnic Question Paper 2022 PDF Download
16. भारी जल का सही निरूपण है ।
【A】 H2O
【B】 D2O
【C】 DO2
【D】 4°C पर H2O
17.निम्न में से कौन-सा तत्व मानव हड्डी एवं दाँत में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
【A】 सोडियम
【B】 पौटेशियम
【C】 कैल्शियम
【D】 कार्बन
18. वे यौगिक जिनमें कार्बन परमाणु बन्द श्रृंखला बनाते हैं, कहलाते हैं ।
【A】 ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन
【B】 साइक्लोऐल्केन
【C】 ऐल्केन
【D】 ऐल्कीन
19. हाइड्रोकार्बन में कार्बन परमाणु चतुर्थ संयोजी होता है। अतः हाइड्रोजन होगा –
【A】 द्वि-संयोजी
【B】 त्रि-संयोजी
【C】 एकल-संयोजी
【D】 चतुर्थ-संयोजी
20.हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है ।
【A】 ऐसीटिलीन
【B】 एथिलीन
【C】 एथेन
【D】 कार्बन डाइऑक्साइड
Bihar Polytechnic Question Answer 2022
21. साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त होने वाला एल्कोहॉल है ।
【A】 एथिल ऐल्कोहॉल
【B】 मेथिल ऐल्कोहॉल
【C】 काष्ठ स्प्रिट
【D】 ग्लिसरॉल
22. कॉस्मेटिक पाउडर किससे बनाए जाते हैं ?
【A】 एस्बेस्टॉस
【B】 टैल्क
【C】 जिप्सम
【D】 सर्पेनटाइन
23.दी गई अभिक्रिया, 2Na + S + Na2S में, सल्फर होता है।
【A】ऑक्सीकृत
【B】 अपचयित
【C】 अपचायक
【D】 इनमें से कोई नहीं
24 . CO एवं H2 के मिश्रण को जाना जाता है ।
【A】 संश्लेषित गैस
【B】 वाटर गैस
【C】 प्रोड्यूसर गैस
【D】 विकल्प 【A】 एवं 【B】 दोनों
25. नेफ्थैलीन को सरलता से शोधित किया जा सकता है ।
【A】 ऊर्ध्वपातन द्वारा
【B】 क्रिस्टलन द्वारा
【C】 आसवन द्वारा
【D】 वाष्पीकरण द्वारा
Bihar polytechnic previous year question paper 2022
26. कार्बनिक यौगिकों के शोधन, पृथक्करण व शुद्धता की जाँच के लिए आधुनिक विधि है ।
【A】 वर्णलेखन
【B】 भाप आसवन
【C】विभेदी क्रिस्टलन
【D】 ऊर्ध्वपातन
बिहार पॉलिटेक्निक रसायन विज्ञान
S.N | Bihar Polytechnic Chemistry Objective Question 2022 |
1. | Bihar Polytechnic Chemistry Set – 1 |
2. | Bihar Polytechnic Chemistry Set – 2 |
3. | Bihar Polytechnic Chemistry Set – 3 |
4. | Bihar Polytechnic Chemistry Set – 4 |
5. | Bihar Polytechnic Chemistry Set – 5 |