Amul Milk Price Hike News
आम लोगों को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। अमूल ने फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार आधा लीटर दूध की कीमतों में 1 रूपये और और 1 लीटर दूध की कीमत में 3 रुपया की बढ़ोतरी की गई है। 1 साल की अवधि के दौरान अमूल गोल्ड दूध की कीमत में 8 रुपया की बढ़ोतरी हुई है।
और बढ़ी हुई दरे 3 नंबर से लागू होगा। कंपनी ने इससे पहले 2022 में तीन बार अक्टूबर अगस्त और मार्च में दाम बढ़ाए थे जुलाई 2021 के बाद अमूल कंपनी ने पांचवीं बार दूध दूध की कीमत बढ़ाई गई है। इस बार का झटका तगड़ा है। क्योंकि 1 लीटर दूध की पैकेट पर जो 1 रुपया की रिबेट मिलती थे।
वह खत्म कर दी गई है। मतलब अब आधा लीटर दूध का पैकेट में जितने में मिलेंगे। एक लीटर दूध का पाउच की कीमत उससे दोगुनी कर दी गई है। और पहले 500ml वाले 2 पैकेट की जगह 1 लीटर का पैकेट लेने पर 1 रुपया कम लगता था। अब उस 1 रूपये की बचत भी नहीं हो सकेगी। अभी झटका और लग सकता है। क्योंकि दिल्ली -NCR में सबसे अधिक पैकेज दूध की सप्लाई करने वाले मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
Amul Milk Price Hike News
अमूल ने शुक्रवार को मुंबई, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के बाजारों में दूध के नए रेट जारी किए हैं। इस इजाफे से गुजरात को दूर रखा गया है। अमूल कंपनी दिल्ली एनसीआर में 5 किस्म का पैकेज दूध सप्लाई करती है। अमूल भैंस के दूध के दाम में सबसे अधिक की इजाफा हुआ है।
इसका आधे लीटर का पैकेट दूध 33 रूपये से 35 रूपये रुपया कर दिया गया है। इसी तरह 1 लीटर अमूल भैंस दूध नया रेट अब 70 रूपये लीटर है। अमूल जितने भी किस्म के पैकेज दूध सप्लाई करता है। उसमें आधे लीटर दूध के दाम में 1 रुपया और 1 लीटर दूध के दाम में 3 रुपया की बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली में अमूल दूध के नए रेट देखिए
♦ अमूल ताजा 500ml 27 रुपया
♦ अमूल ताजा 1 लीटर 54 रुपया
♦ अमूल ताजा 2 लीटर 108 रुपया
♦ अमूल ताजा 6 लीटर 324 रुपया
♦ अमूल ताजा 180ml 10 रुपया
♦ अमूल गोल्ड 500ml 33 रुपया
♦ अमूल गोल्ड 1 लीटर 66 रुपया
♦ अमूल गोल्ड 6 लीटर 396 रुपया
♦अमूल काउ मिल्क 500ml 28 रुपया
♦ अमूल काउ मिल्क 1 लीटर 56 रुपया
♦ अमूल A2 बफैलो मिल्क 500ml 35 रुपया
♦ अमूल A2 बफैलो मिल्क 1 लीटर 70 रुपया
♦ अमूल A2 बफैलो मिल्क 6 लीटर 420 रुपया
लेटेस्ट न्यूज
मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि हमारा आर्टिकल में आज अमूल दूध की कीमत से संबंधित जानकारी अपडेट किया गया है और मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आप लोग पाकर बहुत ज्यादा खुश हुए होंगे। अगर आप लोग ऐसे ही प्रत्येक दिन सही और सटीक जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारा वेबसाइट में दिया गया व्हाट्सएप यूट्यूब और टेलीग्राम ग्रुप के लिंक पर क्लिक करके जुड़ जाएं।
Also Read………
School Holiday: सरकार द्वारा स्कूल कॉलेज में छुट्टी घोषित। जाने कब तक रहेगा अवकाश