Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
[Class 12th Art's (Sociology)] संरचनात्मक परिवर्तन Objective Question Answer 2023 || Chapter-7 Sanrachanaatmak Parivartan VVI Important Question For Inter Exam 2023, Class 12th Art's NCERT Solution For Bihar Board, Class 12th Art's Sociology Question Answer, Class 12th Art's NCERT Solution For Bihar Board, Class 12th Art's All Subject Model Paper 2023 Pdf Download, Class 12th Sociology Chapter-7 Question Answer  संरचनात्मक परिवर्तन MCQ , संरचनात्मक परिवर्तन कक्षा 12 समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर , कक्षा 12 पाठ 7 संरचनात्मक परिवर्तन के नोट्स , संरचनात्मक परिवर्तन के प्रश्न उत्तर , कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण सवाल , sociology class 12 chapter 7 questions and answers in hindi, sociology class 12 chapter 7 questions and answers in english, sociology class 12 chapter 7 pdf in hindi, sociology class 12 notes pdf in hindi medium
Class 12th Sociology Objective Question

[Class 12th Art’s (Sociology)] संरचनात्मक परिवर्तन Objective Question Answer 2023 || Chapter-7 Sanrachanaatmak Parivartan VVI Important Question For Inter Exam 2023, Class 12th Art’s NCERT Solution For Bihar Board

Class 12th Art’s NCERT Solution For Bihar Board

दोस्तों यहां पर (Class 12th Art’s Sociology Question Answer) कक्षा ट्वेल्थ आर्ट्स का समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण चैप्टर वाइज चैप्टर ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है तथा जितने भी विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो क्लास ट्वेल्थ Art’s का सभी विषयों की तैयारी इस वेबसाइट पर करवाई जाती है तथा क्लास ट्वेल्थ आर्ट्स का सभी विषय का मॉडल पेपर का पीडीएफ (Class 12th Art’s All Subject Model Paper 2023 Pdf Download) भी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं,  संरचनात्मक परिवर्तन MCQ | संरचनात्मक परिवर्तन कक्षा 12 समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | कक्षा 12 पाठ 7 संरचनात्मक परिवर्तन के नोट्स | संरचनात्मक परिवर्तन के प्रश्न उत्तर | कक्षा 12 समाजशास्त्र महत्वपूर्ण सवाल 

Class 12th Sociology Chapter-7 Question Answer

1. श्रीनिवास द्वारा किस गाँव की सामाजिक संरचना का अध्ययन किया गया था ?

(a) किशनगढ़ी
(b) रामपुरा
(c) शमीरपेट
(d) यालंका

(b) रामपुरा


2. निम्न में कौन सामाजिक स्तरीकरण का आधार नहीं है ?

(a) सम्पत्ति
(b) शिक्षा
(c) व्यवसाय
(d) प्रतिस्पर्धा

(d) प्रतिस्पर्धा


3. किसने कहा, “भारतीय समाज में परिवर्तन को समझने के लिए इसकी परंपराओं का अध्ययन अनिवार्य है’ ?

(a) जी०एस० घुरिये
(b) डी०पी० मुखर्जी
(c) एन.के. बोस
(d) राधाकमल मुखर्जी

(b) डी०पी० मुखर्जी


4. निम्न में कौन सामाजिक परिवर्तन में अहम् भूमिका निभाते हैं ?

(a) समाचार पत्र
(b) सिनेमा
(c) कम्प्यूटर नेटवर्क
(d) संगोष्ठी

(a) समाचार पत्र


5. पश्चिमीकरण की अवधारणा श्रीनिवास ने किस वर्ष प्रतिपादित किया ?

(a) 1947 ई. में
(b) 1952 ई. में
(c) 1957 ई. में
(d) 1962 ई. में

(b) 1952 ई. में


6. निम्न में कौन आधुनिकीकरण की विशेषता नहीं है ?

(a) लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास
(b) परंपरा का महत्व
(c) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विकास
(d) सामाजिक गतिशीलता

(b) परंपरा का महत्व


7. विश्व में आधुनिकीकरण की प्रवृत्ति कब प्रारंभ हुई ?

(a) 16वीं शताब्दी
(b) 17वीं शताब्दी
(c) 18वीं शताब्दी
(d) 15वीं शताब्दी

(a) 16वीं शताब्दी


8. किसने संस्कृतिकरण को प्रत्याशित समाजीकरण की प्रक्रिया कहा ?

(a) योगेन्द्र सिंह
(b) एस०सी०दूबे
(c) के० डेविस
(d) सी०एच०कले

(a) योगेन्द्र सिंह

Class 12th Art’s All Subject Model Paper 2023 Pdf Download


9. भारतीय समाज में जनाधिक्य का मूल कारण क्या है ?

(a) पर्यावरण
(b) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
(c) प्रजनन शक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक


10. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन-सी विशेषता है ?

(a) धर्म की प्रधानता
(b) कर्मफल में विश्वास
(c) आत्मा एवं पुनर्जन्म में विश्वास
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


11. निम्नांकित में सीमान्तीकरण को किस तरह की प्रक्रिया कहा जाएगा ?

(a) सकारात्मक प्रक्रिया
(b) नकारात्मक प्रक्रिया
(c) सांस्कृतिक प्रक्रिया
(d) आर्थिक प्रक्रिया

(b) नकारात्मक प्रक्रिया


12. भारत में निम्न में से किस राज्य में नगरीकरण की मात्रा सर्वाधिक है ?

(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश


13. 1995 ई० में भारत में मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की संख्या कितनी थी ?

(a) 250 लाख
(b) 450 लाख
(c) 300 लाख
(d) 500 लाख

(b) 450 लाख


14. वर्तमान स्थिति में किसी भी प्रकार के और किसी भी स्तर के बदलाव को कहते हैं ?

(a) परिवर्तन
(b) मौसमी प्रवसन
(c) नगरीकरण
(d) औद्योगिकीकरण

(a) परिवर्तन


15. यूरोप और अमेरिका की सभ्यताओं की संस्कृति से प्रभावित होकर होने वाले परिवर्तन को कहते हैं

(a) उपनिवेशवाद
(b) मौसमी प्रवसन
(c) पश्चिमीकरण
(d) मलिन बस्तियाँ

(c) पश्चिमीकरण


16. “सामाजिक परिवर्तन से तात्पर्य सामाजिक ढाँचे के परिवर्तन से है” यह कथन किसका था ?

(a) जॉनसन
(b) गिलिन तथा गिलिन
(c) डॉ० मजूमदार
(d) मैकाइवर तथा पेज

(a) जॉनसन

कक्षा 12 पाठ 7 संरचनात्मक परिवर्तन के नोट्स


17. भारत में औद्योगिकीकरण लगभग कितना वर्ष पुराना है ?

(a) 200 वर्ष
(b) 300 वर्ष
(c) 400 वर्ष
(d) 100 वर्ष

(d) 100 वर्ष


18. “ज्ञान उपयोगी और व्यावहारिक होना चाहिए।” यह कथन किसका है ?

(a) एडम स्मिथ
(b) आई०बी० शर्मा
(c) स्टीबेन्सन
(d) बेलार्ड

(b) एडम स्मिथ


19. प्रोजेक्ट वास्तविक जीवन पर एक भाग है जिसका प्रयोग विद्यालय में किया जाता है। यह कथन है ?

(a) बेलार्ड
(b) किलपैट्रिक
(c) स्टीबेन्सन
(d) रॉबर्ट बीरस्टीक

(a) बेलार्ड


20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है ?

(a) धारा-16
(b) धारा-29
(c) धारा-42
(d) धारा-46

(b) धारा-29


21. प्रोजेक्ट एक समस्यामूलक कार्य है जो अपनी स्वाभाविक परिस्थितियों में पूर्णता को प्राप्त करता है ?

(a) आई०बी० वर्मा
(b) स्टीबेन्सन
(c) किल पैट्रिक
(d) बेवार्ड

(c) किल पैट्रिक


22. यह कथन किसका है कि “प्रोजेक्ट वह उद्देश्यपूर्ण कार्य है जो पूर्ण संलग्नता में सामाजिक वातावरण में किया जाता है।”

(a) किल मैट्रिक
(b) सी०एच० कूले
(c) एस०बी० केतकर
(d) मजूमदार और मान

(a) किल मैट्रिक


23. शहरीकरण का लक्षण है –

(a) व्यापार में विकास
(b) एक शहर के चारों ओर केंद्रों का विकास
(c) ग्रामीण से शहरी प्रवसन
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी


24. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है ?

(a) गुमनामिता
(b) भीड़
(c) प्रदूषण
(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी

संरचनात्मक परिवर्तन कक्षा 12 समाजशास्त्र का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर


25. निम्न में से कौन सी जनजाति उत्तरी-पूर्वी भारत की नहीं है?

(a) नागा
(b) कूकी
(c) बोडा
(d) खस

(d) खस


26. ‘सोशल चेंज इन मॉडर्न इंडिया’ नाम पुस्तक के लेखक हैं ?

(a) मजूमदार एवं मदान
(b) आर०के० मुखर्जी
(c) एम०एन० श्रीनिवास
(d) मैकाइवर एवं पेज

(c) एम०एन० श्रीनिवास


27. “आधुनिकीकरण एक प्रक्रिया है, जो परंपरागत समाज से प्रौद्योगिकी पर आधारित समाज की ओर अग्रसर होती है।” उक्त परिभाषा दी है ?

(a) रिटजर
(b) एस०सी० दुबे
(c) एम०एस० गोरे
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) एस०सी० दुबे


28. निम्न में से आधुनिकीकरण का लक्षण है

(a) औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन
(b) नवीन तकनीकी का प्रयोग
(c) संचार व यातायात के साधनों में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी


29. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य के नागरिकों के साथ जाति, धर्म, वंश अथवा जन्मस्थान आदि के आधार पर विभेद नहीं किया जायेगा ?

(a) अनुच्छेद-14
(b) अनुच्छेद-38
(c) अनुच्छेद-9
(d) अनुच्छेद-15

(d) अनुच्छेद-1


30. “आधुनिकता एक ऐसा बेलगाम घोड़ा है। जिसे किसी भी तरह नियंत्रण में रखना कठिन है” ऐसा किसने कहा ?

(a) रिटजर
(b) गोरे
(c) श्याम चरण दूबे
(d) बी०पी० शाह

(a) रिटजर


31. वह कौन-सी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत कोई भी जाति, जनजाति या समूह अपने से उच्च जाति (प्रायः द्विज जाति) के रीति-रिवाजों, कर्मकाण्ड, विचारधारा और मूल्यों को अपनाकर समाज में अपनी जातीय स्थिति को ऊपर उठाने का प्रयास करती है ?

(a) आधुनिकीकरण
(b) संस्कृतीकरण
(c) धर्मनिरपेक्षीकरण
(d) पश्चिमीकरण

(b) संस्कृतीकरण


32. निम्नलिखित में से धर्मनिरपेक्षीकरण की प्रक्रिया का प्रमुख तत्व है ?

(a) विभेदीकरण में वृद्धि
(b) धार्मिकता का ह्रास
(c) तार्किकता में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी

(d) उपर्युक्त सभी

sociology class 12 chapter 7 questions and answers in hindi


33. “परिवर्तन की वह प्रक्रिया जो भारतीय जनजीवन, समाज व संस्कृति के विभिन्न पक्षों में उस पश्चिमी संस्कृति के सम्पर्क में आने के कारण उत्पन्न हुई, जिसे ब्रिटिश शासक अपने साथ लाये थे।” यह प्रक्रिया कहलाती है ?

(a) पश्चिमीकरण
(b) औद्योगीकरण
(c) नगरीकरण
(d) आधुनिकीकरण

(a) पश्चिमीकरण


34. आधुनिक भारत में प्रौद्योगिक उन्नति के साथ-साथ नगरों का विभाजन होता जा रहा है, ऐसा कौन कहा ?

(a) श्रीनिवास
(b) डॉ० श्यामचरण दूबे
(c) योगेन्द्र सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) श्रीनिवास


35. द टेक्नोलॉजीकल सोसायटी नामक पुसतक किसने लिखा था ?

(a) श्रिनिवासन
(b) योगेन्द्र सिंह
(c) जेक्यूल ईल्लल
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) जेक्यूल ईल्लल


36. आधुनिकीकरण संबंधित है ?

(a) परंपरागत मूल्य से
(b) बन्द सामाजिक व्यवस्था से
(c) अर्जित प्रस्थिति से
(d) प्रथा से

(c) अर्जित प्रस्थिति से


37. पश्चिमीकरण की अवधारणा किसके द्वारा दी गई है?

(a) आगबर्न
(b) एम०एन० श्रीनिवास
(c) मैकाइवर
(d) आर०के० मुखर्जी

(b) एम०एन० श्रीनिवास


38. ब्राह्मणीकरण की अवधारणा किसने विकसित की ?

(a) एम०एन० श्रीनिवास
(b) ए० आर० देसाई
(c) एस०सी० दबे
(d) जी०एस० घरिये

(a) एम०एन० श्रीनिवास


39. संस्कृतीकरण की प्रक्रिया के अनुसार निम्न जातियाँ किस जाति के व्यवहारों का अनुसरण करती है ?

(a) ब्राह्मण जाति
(b) द्विज जाति
(c) प्रभु जाति
(d) उच्च जाति

(d) उच्च जाति


40. परंसंस्कृति का संबंध है ?

(a) स्वास्थ्य से
(b) अर्थव्यवस्था से
(c) संस्कृति से
(d) कृषि से

(c) संस्कृति से


41. निम्न में से कौन भारत में सामाजिक परिवर्तन का कारक नहीं है ?

(a) संस्कृतिकरण
(b) पश्चिमीकरण
(c) परंपरा
(d) औद्योगीकरण एवं नगरीकरण

(c) परंपरा


Inter Exam 2023 Sociology Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए समाज शास्त्र  का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं । 

CLASS 12TH SOCIOLOGY OBJECTIVE QUESTION

INTER EAXM SOCIOLOGY QUESTION ANSWER
S.N Sociology ( समाज शास्त्र ) Objective in Hindi 
1. भारतीय समाज एक परिचय
2. भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचन
3. सामाजिक संस्थाएँ निरंतरता एवं परिवर्तन
4. बाजार एक सामाजिक संस्था के रूप में
5. सामाजिक विषमता एवं बहिष्कार का स्वरूप
6. सांस्कृतिक विविधता की चुनौतियाँ
7. संरचनात्मक परिवर्तन
8. सांस्कृतिक परिवर्तन
9. भारतीय लोकतंत्र की कहानियाँ
10. ग्रामीण समाज में विकास एवं परिवर्तन
11. औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास
12. भूमंडलीय और सामाजिक परिवर्तन
13. जनसम्पर्क साधन और जनसंचार
14. सामाजिक आंदोलन
Indrajeet Kumar
मैं इंद्रजीत कुमार हूं. मैं Pragatishilclasses.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव है जिसमें सरकारी नौकरियों के अपडेट, नवीनतम समाचार अपडेट, खेल, सरकारी योजनाएं, गेमिंग, राजनीति, तकनीकी रुझान, वित्त, सरकारी नीतियां आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाएं शामिल हैं।
https://pragatishilclasses.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *