JEE Mains & JEE Advance क्या है पूरी जानकारी ।
What is JEE Mains & JEE Advance With Full Information
अगर आप भी Future में Engineer बनने का सपना देख रहे हो तो यह जरूरी है कि आप को सही समय पर सही Knowledge मिले।
JEE Entrance Exam (JEE) | |
1. | JEE Entrance exam क्या होती है ? |
2. | JEE का Full Form क्या होता है ? |
3. | JEE Entrance exam कब देनी होती है ? |
4. | JEE के फायदे (Benefits) क्या होते हैं ? |
5. | JEE Entrance Exam के Rules क्या होते हैं ? |
6. | JEE Exam Pattern कैसा होता हैं ? |
7. | JEE Entrance Exam में JEE Mains & JEE Advance में क्या Difference होते हैं ? |
8. | ये Exam कब होने वाली है और इस Exam के Preparation को क्या करना पड़ेगा ? |
* JEE का Full Form क्या होता है ?
Join Entrance Exam
JEE Entrance exam क्या होती है ?
अगर आपको Future में Engineer बनना है तो उसके लिए आपको B.Tech या B.E की Degree करनी होती है।
और ये करने के लिए आपको Engineer का Collage चाहिए होगा।
Engineer Collage में Admission लेने के लिए National Level पर जो Exam दी जाती है उस Exam को कहते हैं JEE Entrance Exam। इस Exam के अंदर जितने भी आपको Marks मिलेंगे, उस Marks के ऊपर Decide होगा कि आपको कौन सा College मिलेगा। जिन Student को इस Exam में अच्छे Marks आते हैं उन Student को बड़े Collage मिलते है या फिर जिन Student को कम Marks आते है उनको उनके Marks के अनुसार अच्छा Collage में Admission मिल जाता हैं।
लेकिन JEE Exam देना हर वो Student को जरुरी है जिस Student को Future में Engineer बनना है।
JEE का Exam CBSE के द्वारा 1 साल में 2 बार Conduct की जाती हैं।
JEE Exam के 2 मुख्य प्रकार होते हैं।1. JEE Mains
2. JEE Advance
1. JEE Mains ⇒ JEE Mains में थोड़े से Normal Questions पुछे जाती हैं जो आपके 10th या 12th के Level पर Base होते हैं। जिसमें Physics, Chemistry और Maths इन तीन Subject होते हैं।
सभी के लिए 100-100 Marks होते हैं। Total JEE Mains के Exam 300 Marks कि होती हैं।
और इस Exam के Negative Marking होती हैं।
What is Negative Marking ?
Negative Marking क्या होती हैं ? अगर आपका कोई Question Wrong होगा तो उसके लिए आपको -1Marks मिलेगा। मतलब अगर 2 Question से 4-4 Marks के अगर अपने 1Question Right लिखा और दूसरा Question Wrong लिखा तो दोस्तों जो पहला Question आपने Right लिखा है, उसके आपको 4 Marks दिए जाएंगे। लेकिन से Second Question जो आपने Wrong लिखा है उसका -1 पकड़ा जाएगा यानि 8 में से आपको Total 3 Marks मिलेंगे।JEE Exam Pattern कैसा होता हैं ?
जो Student Engineer बनना चाहते हैं उनको सबसे पहले JEE Main देनी होती है।
जिस-जिस Student ने अपने Syllabus में Physics, Chemistry, Math Subject चुने हैं, वही Student Future में JEE Main के Exam दे सकते हैं।
JEE Mains के अन्दर आपके Marks 120 से ज्यादा होते हैं तो ही आप JEE Advance के लिए Select होते हैं।
अगर अपके 120 से कम Marks आए तो आप JEE Advance Exam नहीं दे सकते।
JEE Exam Offline होती है लेकिन करोना के वजह से अभी JEE Exam Online की जाएगी।
JEE Entrance Exam total 90 Question होती हैं। उनमें से 30 Questions Physics के लिए 30 Question Chemistry के लिए ओर 30 Question Math के Base पर रहेंगे, और ये सारे Question आपके 10th और 12th के Syllabus पर आधारित होते हैं।
लेकिन यह जो Question JEE Mains में पूछे जाते हैं वो थोड़े Advance Level के होते हैं यानि Question वही रहेगा लेकिन उसको थोड़ा घुमा फिरा के पूछा जाएगा।
अगर Student का Mind fresh रहेगा या फिर उसका Basic अच्छा होगा तो JEE Mains आराम से Clier कर लेगा।
JEE Exam, Objective Type Exam है इसके अंदर एक Question के लिए आपको 4 Option दिए जाएंगे और उन 4 Option में से एक Answer सही रहेगा।
तो आपको Only Tick करना है उस Answer के सामने जो Answer आपको सही लगता है। बाद में Result निकलेगा तो आपको पता चल जाएगा कि कौन सा Answer सही था और कौन आपने कौन सा Answer Select किया।
JEE के फायदे (Benefits) क्या होते हैं ?
JEE Mains entrance Exam देने के बाद एक Month के अंदर JEE का Result पता चलेगा। अगर आपके JEE Mains 120 Marks से ज्यादा आते हैं तो आप JEE Advance में जा सकते हो।
JEE Advance Exam देने के बाद जो Benefits आपको मिलेंगे वह काफी अच्छे होंगे।
2. JEE Advance ⇒ JEE Mains Exam Pass out कर लेने के बाद JEE Advance Exam देनी होती है।
JEE Advance Exam के अंदर अगर आपकी Entry होती है और वहां पर भी आप थोड़ा सा अच्छा Score कर लेते हैं, तो दोस्तों आपको Future में IIT College के अंदर Admission मिल जाएगा जो हर किसी का सपना होता है, तो उसके लिए आपको JEE Mains में Minimum 120 Marks से Pass out करना है, और JEE Advance के अंदर जितने अच्छे आप ला सकते हैं उतने अच्छे Marks लाने की कोशिश करो।
NOTE : एक बात ध्यान में रखो JEE Entrance Exam में जितने अच्छे Marks आप को मिलेंगे उतना अच्छा आपको Collage मिलेगा Future Study करने के लिए, एक अच्छा और Successfully Engineer बनने के लिए। अगर दोस्तों आपको JEE Mains मैं ज्यादा Marks नहीं है Normal Marks भी आ जाएं जैसे: 30, 50, 70, 80 भी दोस्तों आपको एक अच्छा और Average Collage में Admission मिल जाता है, जिसके जरिए भी आप अपना Future Bright बना सकते हैं।
Read More….
4. CID officer कैसे बनते हैं ? | 12th के बाद CID कैसे join करे। CID officer kaise bane
5. RAW क्या है ? RAW Agent कैसे बनते है | Raw agent salary in india per monthfull details in Hindi