दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं और बिहार पॉलिटेक्निक (Polytechnic Entrance Exam) का तीनों विषय का क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic Math Objective Question) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे बिहार पॉलिटेक्निक मैथ का वर्गमूल और घनमूल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic Square Root and Cube Root Question Answer in Hindi Pdf Download) नीचे दिया गया है नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें क्योंकि बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है Bihar Polytechnic Math Question Paper
1. = √?
(a) 81
(b) 9
(c) 64
(d) इनमें से कोई नहीं
2. 12√? + 600 का 2/5 = 796 – 388
(a) 256
(b) 196
(c) 14
(d) 144
3, √0.9 x √12.1 = ?
(a) 3.3
(b) 3.03
(c) 0.34
(d) इनमें से कोई नहीं
4. दो संख्याओं का गुणनफल 120 और उनके वर्गों का योग 289 है। इन दोनों संख्याओं का योग कितना है ?
(a) 153
(b) 23
(c) 43
(d) 501
5. वह छोटी-से-छोटी संख्या जो पूर्ण वर्ग हो तथा 3, 4, 5, 6, 8 में से प्रत्येक से पूर्णतया विभक्त हो, क्या होगी ?
(a) 3600
(b) 2500
(c) 1200
(d) 900
6. √M + √N = 17 तथा √M -√N = 1 तो √MN का मान ज्ञात करें –
(a) 72
(b) 105
(c) 491
(d) 395
Bihar Polytechnic Square Root and Cube Root Question Answer in Hindi Pdf Download
7. रश्मि अपने बाग में 625 पेड़ लगाती है, यदि एक कतार में वह उतने ही पेड़ लगाती है, जितनी कुल कतारें है, तो एक कतार में कितने पेड़ हैं ?
(a) 100
(b) 75
(c) 50
(d) 25
8. ³√512X8 का मान क्या है ?
(a) 16
(b) 46
(c) 34
(d) इनमें से कोई नहीं
9. दो संख्याओं के वर्गों का योग 80 है और उनके अन्तर का वर्ग 36 है। इन दोनों संख्याओं का गुणनफल होगा –
(a) 116
(b) 22
(c) 44
(d) 58
10. नीचे दी गई संख्याओं में कुछ अंक मिट गये हैं, जिन्हें क्रास (x) द्वारा दिखाया गया है। इनमें से ऐसी संभावित संख्या कौन-सी है, जो तीन अंकों की संख्या का पूर्ण वर्ग हो ?
(a) 9 X X1
(b) 9 X X X X X X 5
(c) 65 X X X 1
(d) 10 X X X 4
11.
(a) 6
(b) 6 से अधिक
(c) 3
(d) 4
12. एक घनाकार टेबुल का आयतन 32.768 घन सेमी. है। इस टेबुल की प्रत्येक भुजा की लम्बाई क्या होगी ?
(a) 4.2 सेमी
(b) 3.2 सेमी
(c) 2.2 सेमी
(d) 1.2 सेमी
13. 21600 को छोटी-से-छोटी किस संख्या से गुणा किया जाये कि इस प्रकार प्राप्त गुणनफल पूर्ण घन हो ?
इस संख्या का घनमूल भी ज्ञात करें।
(a) 2 x 5 तथा 60
(b) 4 x 3 तथा 40
(c) 5 x 6 तथा 50
(d) इनमें से कोई नहीं
14. यदि √3 = 1.732 हो, तो 2/√3 = का मान क्या होगा ?
(a) 1.154
(b) 2.254
(c) 3.452
(d) इनमें से कोई नहीं
वर्गमूल और घनमूल निकालना सीखें
15. ⁶√0.000064 का मान क्या है ?
(a) 0.2
(b) 0.02
(c) 0.4
(d) 0.8
16. यदि √6 = 2.45 हो, तो का मान होगा –
(a) 0.42
(b) 4.20
(c) 0.41
(d) 4.10
17. यदि √x + √49 = 8.2 हो, तोx का मान होगा –
(a) 1.40
(b) 1.44
(c) 1.20
(d) इनमें से कोई नहीं
18. बराबर है –
(a) 5/6
(b) 1/6
(c)
(d) इनमें से कोई नहीं
19. यदि √5 = 2.2360 हो तो √180 -√80 का मान है –
(a) 4.472
(b) 4.462
(c) 16.124
(d) 10
20. का मान है –
(a) 3200
(b) 6400
(c) 1/3200
(d) 1/6400
गणित ( Math ) | |
➤ अंकगणित (Arithmetic) | |
✧ | संख्या पद्धति (Number system) |
✧ | लघुत्तम समापवर्त्य (L.C.M.) |
✧ | महत्तम समापवर्तक (H.C.F) |
✧ | वर्गमूल और घनमूल |
✧ | सरलीकरण (Simplification) |
✧ | औसत (Average) |
✧ | अनुपात तथा समानुपात |
वर्गमूल और घनमूल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर, वर्गमूल और घनमूल, वर्गमूल और घनमूल निकालने की ट्रिक, वर्गमूल और घनमूल rs aggarwal, वर्गमूल और घनमूल निकालने की विधि, वर्गमूल और घनमूल कैसे निकालते हैं, वर्गमूल और घनमूल कैसे निकाले, वर्गमूल और घनमूल के सवाल, वर्गमूल और घनमूल sd yadav, वर्गमूल और घनमूल निकालना सीखें, वर्गमूल और घनमूल निकालना, square root and cube root question, square root and cube root questions for competitive exams, square root and cube root questions in hindi, square root and cube root questions and answers, square root and cube root questions bankers adda, square root and cube root questions class 8, square root and cube root questions for class 6, square root and cube root questions for ssc, square root and cube root questions pdf in hindi, square root and cube root previous questions