दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं और बिहार पॉलिटेक्निक (Polytechnic Entrance Exam) का तीनों विषय का क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic Math Objective Question) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे बिहार पॉलिटेक्निक मैथ का महत्तम समापवर्तक का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic H.C.F Question Answer in Hindi Pdf Download) नीचे दिया गया है नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें क्योंकि बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है Bihar Polytechnic Math Question Paper
Bihar Polytechnic Math H.C.F [ महत्तम समापवर्तक ] Objective Question 2022
1. वह बड़ी-से-बड़ी संख्या कौन-सी है जो 627 और 760 को पूर्णतः विभाजित करती है ?
(a) 19
(b) 21
(c) 91
(d) इनमें से कोई नहीं
2. वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करें जिससे यदि 4248 और 2322 में भाग दिया जाय तो शेष क्रमश: 23 और 47 रहे।
(a) 425
(b) 325
(c) 225
(d) 125
3. वह कौन-सी सबसे बड़ी संख्या है जिससे 215, 243 और 299 में भाग देने पर समान शेष बचे ?
(a) 38
(b) 28
(c) 48
(d) 59
4. तीन अभाज्य संख्याओं में प्रथम दो का गुणनफल 187 तथा अंतिम दो का गुणनफल 493 है, तो संख्याओं को ज्ञात करें –
(a) 11, 17, 29
(b) 13, 17, 29
(c) 11, 17, 21
(d) 11, 21, 35
Bihar Polytechnic H.C.F Question Answer in Hindi Pdf Download
5. एक आयताकार फर्श की लम्बाई 20 मीटर, 16 सेमी. तथा चौड़ाई 15 मीटर, 60 सेमी. है। फर्श के समान वर्गाकार सीमेंट के टुकड़े बिछाकर पक्का कराना है। बताएँ कि इस काम के लिए कम-से-कम कितने टुकड़े चाहिए?
(a) 4460
(b) 6460
(c) 5460
(d) इनमें से कोई नहीं
6. दो संख्याओं का म. स. 119 और ल. स. 11781 है। यदि उनमें से एक संख्या 1071 है, तो दूसरी संख्या मालूम करें –
(a) 1409
(b) 1506
(c) 1609
(d) 1309
7. 168, 189 तथा 231 के म. स. में से 8 घटाने पर प्राप्त होता है –
(a) 13
(b) 14
(c) 7
(d) 21
8. 3/4, 4/3 और 7/60 का म. स. क्या है ?
(a) 1/60
(b) 7/5
(c) 84
(d) 1
9. एक शिक्षक अपने कुछ छात्रों को 12, 15, 18 और 20 के पंक्ति में खड़ा करना चाहता है। यदि वह यह भी चाहता है कि छात्रों को एक ठोस वर्ग के रूप में भी खड़ा किया जा सके तो कम-से-कम कितने छात्र होने आवश्यक होगें ?
(a) 1440
(b) 180
(c) 360
(d) 900
Bihar Polytechnic Math H.C.F objective question
10. एक पेट्रोल के ऐजेंसी “पाम ट्री” के पास तीन प्रकार के तेल क्रमश: 403 लीटर, 434 लीटर तथा 465 लीटर है। यदि वह इनको समान धारिता वाले टिनों में अलग-अलग भरना चाहता है तो टिनों की कम-से-कम संख्या क्या होगी ?
(a) 21
(b) 84
(c) 42
(d) 7
11. 378 V.C.P. तथा 462 V.C.R. कुछ आदमी तथा औरतों में इस प्रकार बाँटने हैं कि एक आदमी को जितने V.C.P मिले उतने ही V.C.R एक औरत को मिले। बताएँ कि V.C.P तथा V.C.R.की अधिक-से-अधिक संख्या क्या होगी जो प्रत्येक आदमी अथवा औरतों को मिलेंगे –
(a) 7
(b) 14
(c) 42
(d) 21
12. A, B तथा C ने समान मूल्य वाली कुछ किताबें खरीदी। यदि उन्होंने क्रमशः 3 रुपया, 6.75 रुपया तथा 5.25 रुपया खरीदने में खर्च किए तो एक किताब का अधिक-से-अधिक मूल्य क्या होगा ?
(a) 0.75 रुपया
(b) 1.50 रुपया
(c) 1.75 रुपया
(d) 0.50 रुपया
13. तीन संख्याओं का म. स. 12 है। यदि ये संख्याएँ 1 : 2 : 3 के अनुपात में हों, तो ये संख्यायें हैं –
(a) 4, 8, 12
(b) 12, 24, 36
(c) 10, 20, 30
(d) 5, 10, 15
14. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः 44 तथा 264 है। प्रथम संख्या को 2 से भाग देने पर भागफल 44 प्राप्त होता है। बताएँ, दूसरी संख्या क्या है ?
(a) 264
(b) 132
(c) 66
(d) 33
Bihar Polytechnic Math Important Question Answer 2022
15. 28,56 तथा 40 का म. स. होगा –
(a) 14
(b) 10
(c) 8
(d) 4
16. यदि दो प्राकृत संख्याओं m तथा n का म. स. a हो, तो a को लिखा जा सकता है –
(a) uvm/n, जहाँ u तथा v प्राकृत संख्याएँ हैं
(b) um/nv, जहाँ u तथा v पूर्णांक है
(c) um + Vn, जहाँ u तथा v पूर्णांक है
(d) um + Vn, जहाँ u तथा v प्राकृत संख्याएँ हैं
17. यदि दो संख्याओं का म. स. तथा ल. स. क्रमशः 12 और 360 हो तो दोनों संख्याएँ हैं –
(a) 60, 72
(b) 24, 120
(c) 24, 72
(d) 24, 60
18. दो संख्याओं 18 और 16 के लघुतम समापवर्त्य तथा महतम समापर्वतक का गुणनफल है –
(a) 288
(b) 144
(c) 48
(d) 2
19. वह बड़ी-से-बड़ी संख्या क्या है जिससे यदि 147 तथा 47 में भाग दें तो प्रत्येक दशा में 3 की कमी पड़ती है ?
(a) 150
(b) 250
(c) 50
(d) इनमें से कोई नहीं
hcf questions for competitive exams
20. वह बड़ी-से-बड़ी संख्या क्या है जिससे यदि 2274, 2061 तथा 1054 को भाग दिया जाए तो क्रमशः 6, 3 तथा 4 शेष बचता है ?
(a) 17
(b) 42
(c) 60
(d) 30
21.4 अंकों की वह छोटी-से-छोटी संख्या कौन है जिसमें यदि 5, 8, 10 और 15 से भाग दें तो प्रत्येक दशा में 2 शेष बचे ?
(a) 1082
(b) 1198
(c) 1202
(d) 1078
22. चार घंटियाँ क्रमशः 6, 8, 12 और 18 सेकण्ड के अन्तर पर बजती है। यदि 12 बजे वे एक साथ बजना प्रारम्भ करती है तो कम-से-कम कितने समय बाद वे फिर एक साथ बजेंगी ?
(a) 1 मिनट 40 सेकण्ड
(b) 1 मिनट 20 सेकेण्ड
(c) 1 मिनट 12 सेकण्ड
(d) 1 मिनट 15 सेकण्ड
2/5 .3/10 .4/15 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात करें –
(a) 1
(b) 21
(c) 31
(d) 32
24. चार अंकों की बड़ी-से-बड़ी संख्या ज्ञात करें जिसको 6, 9, 12, 15 या 18 में से किसी एक से भाग देने से 1 शेष रहे।
(a) 1098
(b) 8901
(c) 9901
(d) 9801
25. सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करें जिसमें 729 व 901 से भाग देने से क्रमश: 9 व 5 शेष बचे।
(a) 19
(b) 18
(c) 17
(d) 16
गणित ( Math ) | |
➤ अंकगणित (Arithmetic) | |
✧ | संख्या पद्धति (Number system) |
✧ | लघुत्तम समापवर्त्य (L.C.M.) |
✧ | महत्तम समापवर्तक (H.C.F) |
✧ | वर्गमूल और घनमूल |
✧ | सरलीकरण (Simplification) |
✧ | औसत (Average) |
✧ | अनुपात तथा समानुपात |
Bihar Polytechnic Math H.C.F objective question, Bihar Polytechnic H.C.F Question Answer in Hindi Pdf Download, बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर, महत्तम समापवर्तक का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर,hcf questions, hcf questions for class 5, hcf questions for class 6, hcf questions for class 8, hcf questions for class 4, hcf questions class 10, hcf question answer, hcf questions for class 7, hcf questions division method, hcf questions for competitive exams, l.c.m and hcf problems with solutions pdf download in tamil, tnpsc lcm and hcf questions and answers, h.c.f. and l.c.m. questions and answers pdf, hcf and lcm – aptitude tricks