Milk Rate Today 2023 : नमस्कार मेरे प्यारे साथियों मैं आपको इस आर्टिकल के द्वारा दूध की नई रेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यदि आप दूध की कारोबार करते हैं या आपका खुद का डेहरी है तो आप इनके लेटेस्ट प्राइस को जानकर इसकी खरीदारी एवं बिक्री करें। क्योंकि प्रत्येक सप्ताह दूध की प्राइस में अपडेट किया जाता है। जो कि आपको जानना बहुत जरूरी है बिना जानकारी के आप दूध की बिक्री करते हैं तो आपको लाभ न होकर नुकसान हो सकता है। इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें और जानकारी ले।
अमूल के दूध के दाम में हुई बढ़ोतरी
अमूल दूध का उत्पादन करने वाले गुजरात कंपनी के द्वारा इसके मूल में कुछ रुपए की बढ़ोतरी की गई है उनका कहना है कि जानवरों को खाने वाले चार का दाम बढ़ गया है जिसको लेकर गुजरात कंपनी के द्वारा या निर्णय ली गई है। अमूल दूध के दाम में तीन रुपए प्रति लीटर वृद्धि किया गया है ताकि जानवरों को खाने वाले चारे की खरीदारी करने में सहूलियत मिल सके। इन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा जानकारी दी है कि अमूल गोल्ड की कीमत₹66 प्रति लीटर जबकि अमूल ताजा दूध की कीमत ₹54 प्रति लीटर एवं अमूल गाय का दूध 56 पर प्रति लीटर तथा अमूल भैंस की कीमत ₹70 प्रति लीटर हो गया है। पहले की कीमत से सभी प्रकार के दूध में ₹3 प्रति लीटर बढ़ा हुआ मिलेगा।
नंदिनी दूध की आज की प्राइस
कर्नाटक सरकार के द्वारा नंदिनी दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है यह दूध का प्रोडक्शन कर्नाटक राज्य में किया जाता है। इन्होंने मानना है कि किसानों को दुकानदार से चार महंगा मिल रहा है जिस की पहले की रेट में दूध को बेचने से किसानों को घटा आ रहा था किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए नंदिनी दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। अब आपको यह 45 रुपए से बढ़ाकर 46 पर प्रति लीटर कर दिया गया है। यदि आप नंदिनी के स्पेशल दूध खरीदने हैं तो 45 बढ़ाकर आपको 46 रुपया में मिलेगा।
मदर डेयरी की आज की नई कीमत
जिस प्रकार से सभी कंपनियों के द्वारा दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई है इस प्रकार मदर डेयरी के द्वारा भी अपने प्रोडक्ट के दाम में वृद्धि हुई है। मदर डेयरी का दूध कीमत₹2 से लेकर ₹3 तक बढ़ाया गया है यदि आप फुल क्रीम वाला 500 म का पैकेट की खरीदारी करते हैं तो आपको पहले के अपेक्षा ₹2 अधिक चुकाना पड़ेगा। इसके पहले आपको 500 मल वाला दूध 32 रुपए में मिलता था जो कि अब आपको ₹34 में मिलेगा। टोल्ड मिल्क 1 लीटर पैकेट का दूध 52 के बजाय 54 में मिल रहा है।
दूध के दाम में क्यों वृद्धि किया गया।
दूध के दामों में अचानक वृद्धि होने के कारण सभी ग्राहकों में हुं हुड़दंग मच गया है। दूध के सभी कंपनियां के मालिकों का मानना है कि पहले की कीमत पर किसी दूध को भेजा जा रहा था तो किसानों को घटा हो रहा था। जानवरों को खाने वाले सभी चार की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है जिसके कारण दूध की कीमत में भी वृद्धि की गई है ताकि दोनों का भाव संतुलन में रख सके। जानवर को खाने वाले चार जैसे पावल खाली भूसी चोकर यदि चीजों का दाम प्रति किलो ₹3 बढ़ा दिया गया है।
नोट : मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दूध की नई कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप प्रत्येक दिन दूध का सेवन करते हैं या दूध से बने प्रोडक्ट को बनाते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें और जानकारी ले। हमारे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस आर्टिकल के ऊपर इसका लिंक दिया गया है जिस पर आप क्लिक करें।
Also Read….
https://pragatishilclasses.com/cbse-board-latest-update/board-exam-2024-cbse-board/