Milk Price Hike October 2023 :- दूध उत्पादक कंपनी के तरफ से आने वाले त्योहार के पहले इसके दामों में कुछ रुपया की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। त्योहारों से पहले आम जनता के जेब पर कटौती की गई है। या आप यदि दूध का कारोबार या दूध से बनने वाले मिठाई की खरीद बिक्री कर जाते हैं या आपके पास होटल है तो आपके जेब पर कुछ असर पढ़ने वाला है क्योंकि सभी दूध उत्पादक कंपनी के तरफ से एक बैठक बुलाई गई है जिसमें निर्णय लिया गया है कि त्यौहारों तक सभी दूध में कुछ रुपए की बढ़ोतरी की जाए ताकि किसानों को फायदा हो सके क्योंकि चारे के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है जिसके चलते दूध का दाम दूध उत्पादक कंपनी की तरफ से बढ़ने का निर्णय लिया गया है।
त्योहारों से पहले सभी दूध कंपनी की तरफ से दूध के दाम बढ़ने का लिया गया फैसला।
जी हां दोस्तों आने वाले त्यौहार में काफी मिठाइयां का खर्च होता है जिससे कि दूध की मांग बढ़ जाती है। दूध की मांग को पूर्ति करने के लिए सभी दूध उत्पादक कंपनी के तरफ से एक अक्टूबर को हम बैठक बुलाई गई थी जिस बैठक में दूध की कीमतों पर चर्चा किया गया था। इस बैठक से आम लोगों को ध्यान में रखते हुए दूध की कीमत में ज्यादा मात्रा में धोती ना करके कुछ ही मात्रा में बढ़ोतरी की गई है। अब आपको मार्केट में सभी कंपनियों के दूध के मूल्य में थोड़ा फेर बदल किया गया है। जो कि मैं नीचे की पैराग्राफ में सारी डिटेल आपको समझने वाले हैं ।
दूध के दाम में अचानक हुई वृद्धि।
सभी दूध उत्पादन कंपनी के तरफ से ₹3 प्रति लीटर के दर से इसके मूल्य में वृद्धि की गई है। अब आपको 1 लीटर दूध वाले की कीमत ₹3 वृद्धि की गई जबकि 500 ML दूध वाला पैकेट का दाम ₹2 बढ़ाई गई है। पहले अमूल दूध प्रति लीटर₹64 मिलती थी जो कि अब आपको ₹67 रुपए प्रति लीटर मिलेगा जबकि 500 मल वाला पैकेट की कीमत 32 रुपया था जिसे बढ़ाकर ₹35 कर दिया गया है।
दूध के दाम अचानक क्यों वृद्धि हो जाती है ?
दूध के दाम बढ़ने का मुख्य कारण है कि इसके मांग में वृद्धि हो जाना। हमारे भारत में जब-जब कोई ऐसी बड़े पर्व के रूप में त्योहार आते हैं जब-जब हमारे भारत में दूध की मांग अचानक बढ़ जाती है जो की उत्पादन के तरफ से पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिससे कि उन्हें लागत अधिक लग जाता है सभी दूध उत्पादक कंपनियों को मुनाफा पाने के लिए इन्हें अचानक दाम में वृद्धि करना पड़ता है। ताकि उनको भी मुनाफा हो सके। इसके अलावा और भी कारण हो सकते हैं जैसे की पशु के आहार में भी मूल्य की वृद्धि हो जाती है जिसके वजह से पशु का आहार खरीदने में ज्यादा लागत लग जाता है इसके चलते दूध के दाम भी बढ़ाई जाती है।
हमारे भारत में कौन-कौन से कंपनी के दूध मार्केट में उपलब्ध है।
हमारे भारत में दूध के उत्पादन करने के लिए बहुत सारे डेहरी उपलब्ध हैं जैसे की अमूल, नंदिनी, मदर, सुधा, आदि नाम के डेहरी भारत में पाई जाती है। इन सभी डेहरी के द्वारा हमारे पूरे भारतवर्ष में दूध की खपत को पूरा किया जाता है। हमारे भारत के ही नहीं पूर्ति करता है बल्कि विदेशों में भी हमारे भारत के दूध को पहुंचाया जाता है। भारत को दूध उत्पादन करने वाला सबसे पहला देश माना गया है।
नीचे विभिन्न कंपनियों के दूध के रेट दी जा रही है जिससे आप देखकर खरीदारी कर सकते हैं।
अमूल काउ मिल्क 500ml ₹28
अमूल काउ मिल्क 1 लीटर ₹56
अमूल A2 बफैलो मिल्क 500ml ₹35
अमूल A2 बफैलो मिल्क 1 लीटर ₹70
सुधा फुल क्रीम दूध पैकेट अब 59 रुपये की जगह 62 रुपये का मिलेगा टोंड मिल की कीमत 49 रुपए प्रति लीटर है।
मदर डेयरी ने टोंड दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर
मदर डेयरी डबल टोंड की कीमत 48 रुपये है।
नंदनी टोन्ड मिल्क 42 रुपए प्रति लीटर है।
नंदनी गाय का दूध 46 रुपए प्रति लीटर है।
नोट : मेरे द्वारा इस आर्टिकल में दूध की साड़ी प्राइस आपको हर एक कंपनी के बारे में बताई गई है जिसे बढ़ाकर आप जान सकते हैं कि कौन सी कंपनी का दूध क्या रेट मार्केट में चल रहा है। यदि आप हमारे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं इस आर्टिकल के ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Read More…