BREAKING NEWS |
दोस्तों दूध के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गाय भैंस को लोग पालना नहीं चाहते हैं। लेकिन दूध की आवश्यकता आए दिन बढ़ती जा रही है इसको लेकर सरकार फिर से एक बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है जो कि आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी दी गई है, आप आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
गुजरात ऑपरेटिव मिल्क अपडेट
हमारे भारत वासियों को एक बार फिर से बहुत बड़ी झटका लगा है क्योंकि गुजरात के ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दूध का रेट एक बार फिर बढ़ा दिया गया है अमूल दूध का रेट ₹3 बढ़ा दिया गया है अब अमूल ताजा 500ml की कीमत ₹27 होगी जबकि अमूल ताजा 1 लीटर की कीमत ₹54 कर दी गई है अमूल ताजा 2 लीटर पैक की कीमत अब ₹108 हो गई है।
पिछले कुछ दिनों से दूध के रेट ₹9 तक बढ़ा चुके हैं बीते कुछ महीनों में दूध की कीमत जिस तेजी से बढ़ी है उस रफ्तार से पिछले 7 वर्षों में भी दूध के दाम नहीं बढ़े थे इससे पहले दूध की कीमत में ₹8 प्रति लीटर की बढ़त साल 2013 के अप्रैल और मई 2014 के बीच हुई थी।
यह होंगे रेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दावा किया है। कि अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत अब ₹224 की होगी साथ ही अमूल गोल्ड 500ml की कीमत अब ₹33 कर दी गई है। अमूल गोल्ड 1 लीटर के लिए अब आपको ₹66 देने होंगे इसी तरह अमूल के गाय का दूध आधा लीटर ₹28 और 1 लीटर दूध ₹55 मिलेगा वही अमूल 22 दूध ₹70 लीटर मिलेगा भैंस के 6 लीटर दूध वाला पैकिंग आपको ₹420 उसके लिए देने होंगे।
मार्च के बाद बेतहासा बढ़े रेट
साल 2022 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में अमूल फुल क्रीम वाला दूध का प्राइस ₹58 से ₹64 प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं मदर डेयरी का दाम 5 मार्च से 27 दिसंबर 2022 के बीच ₹57 से बढ़कर ₹66 प्रति लीटर हो चुका है। मदर डेयरी के टोंड दूध के दाम ₹6 प्रति लीटर तक बड़े हैं पिछले 8 वर्षों से दूध की कीमत में केवल ₹10 लीटर की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन पिछले 10 महीनों से दूध के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जिसमें ₹9 प्रति लीटर बढ़ गया है।
Amul Milk Price | Click Here |
Sudha Milk Price | Click Here |
Cow Milk Price | Click Here |
क्यों बढ़ रहे हैं दूध के दाम
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि दूध के दाम दो कारणों से बढ़ रहा है। पहली वजह पशु चारे और पशु आहार की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। और वही करोना के दौरे में दूध ना बिकने पर पशु पालकों द्वारा पशुओं की संख्या कम कर दी गई थी साल 2021 के मुकाबले साल 2022 में पशु आहार की लागत में 20 फ़ीसदी की वृद्धि हुई हुई है। खाली बिनौली चूरी और फील्ड के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यही नहीं सूखे और हरे चारे की कीमत में भी भारी इजाफा हुआ है। हरियाणा के इस समय गेहूं का भूसा ₹900 कुंटल तो राजस्थान में ₹1600 से ऊपर है।
आवश्यक सूचना
दोस्तों हमारे द्वारा इस आर्टिकल में लगातार दूध के बढ़ते दामों को जानकारी देने का काम किया हूं ऐसे ही यार बिलेटेड जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे, मैं देश-विदेश एवं सरकारी जॉब से रिलेटेड अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को के बीच खबर लाते रहता हूं। हमारे खबर को लगातार पढ़ने के लिए नीचे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप का लिंक दिया गया है। आप सभी लोग लिंक से जॉइन हो जाए।
Join Our Group For Latest Update ![]() |
|
![]() |
Click Here ![]() |
![]() |
Click Here ![]() |
Also read…
Breaking News : सोने चांदी के दाम में हुई भारी गिरावट | 10 ग्राम सोने का दाम 50,000 से कम